टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण आयोजकों ने छह बार के उप विजेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष और पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने कहा, 'भारतीस सेना के नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमला करने के बाद राज्य में स्थिति को देखते हुए 3 से 17 नंवबर तक होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित करना सही नहीं होगा.'
कबड्डी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 'नो एंट्री'
भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों को कबड्डी के मैदान पर भारत और पाकिस्ता के बीच भिड़ंत देखने को नहीं मिलेगी. उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. जिसके चलते वर्ल्ड कप के आयोजकों ने पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट नहीं बुलाने का फैसला लिया है. ये टूर्नामेंट में पंजाब में तीन नवंबर से शुरू होगा.
टूर्नामेंट में 11 टीमें हिस्सा लेंगी
पाकिस्तान की 'नो एंट्री' के बाद टूर्नामेंट में अब 12 की जगह 11 टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान भारत के अलावा जो दूसरे देश इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं.