Download App

रामू व मनोज का 15 वर्ष बाद मिलन

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा पिछले काफी समय से असफलता का स्वाद चखते आ रहे हैं. पर अब वह हर हाल में सफलता के पायदान को छूना चाहते हैं. इसीलिए अब वह अपनी सफलतम फिल्म ‘‘सरकार’’ फ्रेंचाईजी का तीसरा सिक्वल ‘‘सरकार 3’’ बनाने जा रहे हैं.

‘‘सरकार 3’’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए राम गोपाल वर्मा ने ‘सरकार’ के सरकार यानी कि अमिताभ बच्चन को अनुबंधित किया है. मगर वह ‘सरकार 3’ को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने के हर तिकड़म भिड़ा रहे हैं.

इसी के चलते राम गोपाल वर्मा ने अपनी 1998 की सफलतम फिल्म ‘‘सत्या’’ के भीखू म्हात्रे यानी कि मनोज बाजपेयी को भी अमिताभ बच्चन के  साथ काम करने के लिए ‘‘सरकार 3’’ से जोड़ा है.

राम गोपाल वर्मा के इस कदम पर बौलीवुड के सूत्रों का मानना है कि राम गोपाल वर्मा ने मजबूरी में दुश्मन के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.

राम गोपाल वर्मा को लग रहा है कि अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी की जोड़ी उनके लिए लक्की साबित होगी. इससे पहले अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी ‘अक्स’,‘आरक्षण’ और ‘सत्याग्रह’ जैसी सफल फिल्में एक साथ कर चुके हैं.

मनोज बाजपेयी को बौलीवुड में पहचान दिलाने का श्रेय भी राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘‘सत्या’’ को ही जाता है. मनोज बाजपेयी ने उसके बाद राम गोपाल वर्मा के साथ ‘कौन’ व ‘शूल’ की थी.

मगर राम गोपाल वर्मा के साथ मनोज बाजपेयी के संबंध 2002 में उस वक्त खराब हो गए थे, जब मनोज बाजपेयी ने रजत मुखर्जी के निर्देशन में ‘रोड’ फिल्म की थी. इस फिल्म के राम गोपाल वर्मा केवल निर्माता थे.

सूत्रों की माने तो ‘रोड’ के बाद राम गोपाल वर्मा ने कई फिल्मों का निर्माण व निर्देशन किया, मगर उन्होने मनोज बाजपेयी से दूरी बनाकर रखा. यदि ‘सरकार’को छोड़ दें, तो राम गोपाल वर्मा की ज्यादातर फिल्में बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल रहीं.

बहरहाल,अब पूरे 15 वर्ष बाद राम गोपाल वर्मा ने मनोज बाजपेयी के साथ हाथ मिलाने का निर्णय लिया है. अब लोग इसे मजबूरी में दुश्मन को गले लगाना कहें या फिर ‘प्यार व व्यापार में सब जायज’ कहें.

आशुतोष गोवारीकर को अब अभिनय का सहारा

आशुतोष गोवारीकर ने बौलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 1984 में केतन मेहता की फिल्म ‘होली’ में बतौर अभिनेता की थी. उसके बाद उन्होंने ‘सर्कस’, ‘सीआईडी’ सीरियलों के अलावा ‘नाम’, ‘चमत्कार’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया. पर अभिनय की गाड़ी को रफ्तार न पकड़ते देख आशुतोष गोवारीकर ने 1993 में ‘पहला नशा’ फिल्म निर्देशित कर निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया.

फिल्म ‘लगान’ ने उन्हें निर्देशक के तौर पर एक पहचान दिलायी. लेकिन अफसोस की बात यह रही कि ‘लगान’ के बाद उनकी किसी भी फिल्म ने सफलता नहीं बटोरी. हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ ने तो उनको काफी नुकसान  पहुंचाया. सूत्रों की माने तो फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ की असफलता ने आशुतोष गोवारीकर को पुनः अभिनय की तरफ मोड़ दिया.

मजेदार बात यह है कि एक वक्त वह था जब आशुतोष गोवारीकर ने प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘व्हाट इज योर राशि’ में अभिनय करने का अवसर दिया था, और अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होमप्रोडक्षन की मराठी भाषा की फिल्म ‘वेंटीलेटर’ में अभिनय करेन का अवसर दिया है, जिसका निर्देशन ‘सफारी की सवारी’ जैसी सफलतम हिंदी फिल्म के निर्देशक राजेश मपुस्कर ने निदेर्शित किया है.

यह एक अलग बात है कि फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के निर्देशक राजेश मपुस्कर का दावा है कि उन्होंने ही आशुतोष गोवारीकर को अपनी फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार किया. वह कहते हैं, ‘‘आशुतोष के पास समय नहीं था. वह तो अपनी फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ में व्यस्त थे. पर मुझे अपनी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के एक किरदार के लिए वही चाहिए थे. इसलिए मैंने उनसे कई बार निवेदन किया. जब वह तैयार हुए, तो मैं खुश हो गया. अब जबकि फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है, तो मैं कह सकता हूं कि आशुतोष गोवारीकर ने जबरदस्त परफार्मेंस दी है.’’

वैसे यह कोई नई बात नहीं है. कई असफल फिल्में निर्देशित करने के बाद अनुराग कश्यप भी फिल्म ‘अकीरा’ में विलेन के किरदार को निभाते हुए यानी कि अभिनय करते हुए नजर आए हैं. फिलहाल बतौर निर्देशक आशुतोष गोवारीकर कुछ कर भी नहीं रहे हैं, तो अभिनय ही सही.

5G नेटवर्क के बारे में ये बाते जानते हैं आप?

अगर आपको आपके फोन में मौजूदा 4G नेटवर्क से 20 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिले तो क्या होगा? ये बात अभी चौंकाने वाली जरूर लग सकती है लेकिन चीन, जापान और साउथ कोरिया जैसे देश इसे सच करने में जुटे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं 5जी नेटवर्क की. आगे जानिए 5G नेटवर्क के बारे में ये बातें…

– 5G यूजर्स को 4G नेटवर्क से 20 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. इस स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं एक पूरी एचडी फिल्म सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड की जा सकेगी.

– 5G यूजर्स को भीड़ में भी अपने मोबाइल प्रोवाइडर से कनेक्ट होने में 3G और 4G नेटवर्क्स के मुकाबले कोई दिक्कत नहीं होगी.

– एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक डेटा का एक पैकेट पहुंचने में जितना समय लगता है उसे लेटेंसी कहते हैं. 5G के केस में, लेटेंसी रेट 1 मिलिसेकंड होगा जबकि 4G नेटवर्क में यह रेट 10 मिलिसेकंड होता है.

– 5G नेटवर्क के अडवांस्ड ऐप्लीकेशन के रूप में आप स्व:चलित गाड़ियों को नियंत्रित कर सकेंगे. ये गाड़ियां 5G नेटवर्क के जरिए नियंत्रित की जा सकेंगी.

– 5G का कमर्शल इस्तेमाल 2020 से होने की संभावना है. हालांकि, साउथ कोरिया ने 2018 के विंटर ओलिंपिक्स तक इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

Jio हॉटस्पॉट या JioFi से आ सकता है Virus

जिन यूजर्स को रिलायंस जिओ 4G सिम नहीं मिल रही है, उनके लिए JioFi भी एक ऑप्शन है. JioFi के इस्तेमाल के लिए यूजर को किसी 4G हैंडसेट की जरूरत भी नहीं होगी. ये एक वाईफाई डिवाइस है, जो जिओ सिम की तरह 4G स्पीड देती है. इतना ही नहीं, इसके साथ एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं. हालांकि, वाईफाई शेयरिंग के दौरान स्मार्टफोन में वायरस अटैक हो सकता है. साथ ही, डाटा भी चोरी किया जा सकता है.

ऐसे में JioFi या Jio सिम से वाईफाई शेयरिंग के दौरान ये बातें ध्यान रखें.

मल्टी यूजर्स न करें कनेक्ट

आप अपने Jio हॉटस्पॉट और JioFi नेटवर्क पर ज्यादा यूजर्स को वाईफाई चलाने की परमिशन नहीं दें. रिलायंस भले ही JioFi पर 10 डिवाइस को कनेक्ट करने की बात कह रही है, लेकिन जितने ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होंगे वाईफाई की स्पीड उतनी ही स्लो हो जाएगी. ठीक इसी तरह Jio हॉटस्पॉट पर भी 4G की स्पीड स्लो हो जाएगी.

सिलेक्टेड डाटा शेयर करें:

वाईफाई नेटवर्क पर हमेशा ही सिलेक्टेड डाटा शेयर करना चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि डाटा शेयर करने से वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में Jio हॉटस्पॉट और JioFi नेटवर्क पर यदि आप किसी के साथ डाटा शेयर कर रहे हैं या फिर डाटा ले रहे हैं, तो जरा सावधानी दिखाना चाहिए. गूगल ऐप पर ऐसे कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से यूजर्स वाईफाई नेटवर्क पर किसी दूसरे के स्मार्टफोन का डाटा अपने फोन से चुराया जा सकता है.

फोल्डर शेयरिंग से बचें :

वाईफाई नेटवर्क पर जब आप डाटा शेयर कर रहे हैं, तब फोल्डर शेयरिंग से बचना चाहिए. दरअसल, किसी फोल्डर में कुछ ऐसी फाइल भी हो सकती हैं जो आपको स्मार्टफोन का डाटा करप्ट कर सकती हैं. इनमें कुछ हिडन वायरस हो सकते हैं.

JioFi को प्रोटेक्शन दें:

यदि आपके पास JioFi डिवाइस है तो उसे प्रोटेक्शन जरूर दें. डिवाइस प्रोटेक्ट नहीं होगी तो कोई भी वाईफाई यूज कर सकता है. इस डिवाइस में WPS (Wi-Fi प्रोटेक्ट सेटअप) का बटन दिया है. यहां से यूजर अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकता है. इतना ही नहीं, डिवाइस का एक IP ऐड्रेस भी होता है. जिसका लॉगइन यूजर के पास होता है. यहां से इसे प्रोटेक्ट किया जा सकता है.

पासवर्ड शेयर नहीं करें:

Jio हॉटस्पॉट और JioFi का पासवर्ड कभी भी किसी से शेयर नहीं करें. इस पासवर्ड का अन्य यूजर्स मिसयूज कर सकते हैं. 31 दिसंबर तक जिओ की सभी सर्विसेज फ्री हैं, ऐसे में कई यूजर्स पासवर्ड शेयर कर देते हैं. हो सके तो पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए.

मल्टी टैक्स्ट का पासवर्ड:

यूजर को हमेशा Jio हॉटस्पॉट और JioFi के पासवर्ड में मल्टी टैक्स्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. पासवर्ड में अल्फावेट, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए. यानी 'A to Z', '0 to 9' और '!,@,#,$,%,&,*' का यूज किया गया हो. इस तरह के कॉम्बिनेशन से तैयार पासवर्ड का क्रैक करना आसान नहीं होता.

पार्टनर पर है शक, ट्रैक करने में एप करेगी मदद

क्या आपको अपने पार्टनर पर शक है? अगर हां, तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे तरीके जिसके जरिए आप अपने पार्टनर के सारे मैसेजेस और कॉल्स को ट्रैक कर सकते हैं. कैसे? तो चलिए आपको इन तरीकों से अवगत करवाते हैं. इसके लिए आपको ये एप्स डाउनलोड करनी होंगी.

MSpy:

MSpy एक ऐसा एप है जिससे आप अपने पार्टनर की सभी एक्टिविटीज पर नजर रख सकते हैं. ये एप आपके पार्टनर की सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मॉनिटर करता है. टेक्स्ट, फोटोज और ई-मेल पर नजर रखता है. इंटरनेट, एप्स और प्रोग्राम्स मॉनिटर करता है. इसके अलावा ये आपका GPS लोकेशन भी ट्रैक करता है. इसे 'The stalking app' भी कहते हैं.

Touch My life:

ये एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप अपने पार्टनर की सारी बातें ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने पार्टनर के फोन में इस एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप अपने फोन में भी इस एप को डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद आप जो जानकारी चाहेंगे वो आपको मिल जाएगी. जैसे इस एप से आप अपने पार्टनर को एक मैसेज कीजिए SENDPHOTO youremail@gmail.com इससे ये एप आपके पार्टनर की current location की फोटो खींचकर आपकी मेल आईडी पर भेज देगी. ध्यान रहे कि आपके मैसेज में अपना ईमेल आईडी डालना है.

WWE रेसलिंग के लिए 129 किलो का हुआ यह फुटबॉलर

जर्मनी के पूर्व इंटरनैशनल गोलकीपर टिम वीसे 3 नवंबर को WWE में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जर्मनी की नैशनल टीम की ओर से 6 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके टिम अपने 15 साल के फुटबॉल करियर में 386 मैच खेल चुके हैं. अब वह प्रफोशनल बॉक्सर की तरह नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.

34 साल के टिम अब फुटबॉल में गोलकीपिंग करते हुए नहीं बल्कि रेसलिंग रिंग के अंदर अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. उन्होंने WWE की तैयारी के लिए 38 किलो वजन भी बढ़ाया है.

129 किलो वजन वाले वीसे ने कहा कि ‘मैं जर्मनी के खेलप्रेमियों के सामने अपना पहला डेब्यू करने जा रहा हूं. इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है.’

टिम ने इस मुकाबले के लिए बहुत मेहनत की है. टिम कहते हैं कि मैं WWE रिंग के अंदर जाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने कहा जर्मनी में जिस रात टिम रेसलिंग रिंग के अंदर सिजेरो और शिमस के साथ प्रवेश करेंगे, वह एक ऐतिहासिक रात होगी.

टिम कहते हैं कि जर्मनी से ही अपने प्रफेशनल बॉक्सिंग करियर की शुरुआत कर रहा हूं, यह बहुत खुशी की बात है. ट्रिपल एच ने कहा, टिम पहले भी प्रफेशनल खेल से जुड़े हुए हैं. वह जानते हैं कि उन्हें किस तरह अपना लक्ष्य निर्धारित करना है.

2020 तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा भारत!

कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भारत के लिए एक अच्छी खबर है. भारत कोयला उत्पादन के मामले में जल्द ही अमेरिका को पछाड़ देगा. बाजार विश्लेषक बीएमआई की एक रिसर्च बताती है कि साल 2020 तक भारत अमेरिका को पछाड़ कोयला उत्पादन के मामले में चीन के बाद नंबर दो देश बन जाएगा.

दुनिया के कोयला उत्पादन में अगर भारत की हिस्सेदारी को देखा जाए तो मौजूदा समय में यह 9.8 फीसदी है. साल 2020 तक इस आंकड़े के 12.7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, बीएमआई ने यह चेतावनी भी दी है कि कोयला खनन के द्वार निजी क्षेत्रों के खनिकों के लिए खोलने में देरी की वजह से भारत अपने उत्पादन लक्ष्य से भी चूक सकता है.

रिश्तों में खटास का असर भारत-पाक व्यापार पर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच का कपास व्यापार घट गया है. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 822 मिलियन डॉलर का कपास व्यापार हर साल होता है जिसमें कमी देखने को मिली है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए उड़ी हमले और भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के कारण हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं.

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद 822 मिलियन डॉलर के सालाना होने वाले कपास के व्यापार में कमी देखने को मिली है. पाकिस्तान कॉटन डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया, “फिलहाल दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का कपास का व्यापार नहीं हो रहा है और यहां ठहराव की स्थिति है. यहां इस बात को लेकर अनिश्चितता जारी है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो क्या होगा.”

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच भारी मात्रा में कपास का व्यापार होता है और सितंबर 30 को खत्म हुए फसल वर्ष के हिसाब से पाकिस्तान भारत के कपास का सबसे बड़ा खरीदार था.

जियो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जोड़े 1.6 करोड़ ग्राहक

रिलायंस जियो अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक सुर्खियों में बना हुआ है. जियो ने अपने ऑपरेशन के पहले ही महीने में ही 1.6 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं. रिलायंस के मुताबिक यह आंकड़ा अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि यह उपलब्धि अब तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने हासिल नहीं की है. दुनिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने भी इतनी बड़ी सफलता इतने कम समय में हासिल नहीं की थी.

पांच सितंबर को शुरू हुआ था रिलायंस जियो का ऑपरेशन:

आपको बता दें कि रिलायंस जियो का ऑपरेशन बीते 5 सितंबर को ही शुरू हुआ था. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो देशभर में अपनी 4जी सेवाओं का तेजी से विस्तार करने में प्रयासरत है. कंपनी का दावा है कि उसने शुरुआत के 26 दिनों में ही 1.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं. अंबानी ने नई कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी भी जताई है. गौरतलब है कि कंपनी जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक जोड़ना चाहती है.

दिसंबर तक फ्री सर्विस दे रही है जियो:

रिलायंस आउटलेट के बाहर जियो के सिम के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह सिम न सिर्फ फ्री दिया जा रहा है बल्कि इसमें सारी सेवाएं इस दिसंबर तक बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही हैं.

आईफोन दीवानों को भी जियो की सौगात:

वहीं आईफोन दीवानों को भी जियो ने शानदार सौगात दी है. जियो के हालिया ऑफर के मुताबिक अब नया आईफोन खरीदने वाले उन ग्राहकों को जो जियो की सिम चलाना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से अगले 15 महीने तक सभी सेवाएं फ्री में दिए जाने का वादा किया गया है.

पारी शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को मिले 5 रन

इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर पारी शुरू हुए बिना ही पांच रन था. ऐसा रविंद्र जाडेजा पर लगे जुर्माने की वजह से हुआ.

ऐसा शायद क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिला होगा जब किसी टीम को पांच रन की पैनल्टी मिली हुई हो. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के रवींद्र जाडेजा को अंपायर द्वारा पिच के बीच में दौड़ने की चेतावनी दी गई. जब जाडेजा दूसरी बार वॉर्निंग दी गई तब न्यूजीलैंड को पांच रन का 'तोहफा' दिया गया.

इतना ही नहीं भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा को पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और तीन डिमेरिट अंक भी उनके नाम हो गए.

भारत को यह जुर्माना उनकी पारी के 168वें ओवर में लगा. भारत ने अपनी पारी 169 ओवर में पांच विकेट पर 557 रनों पर घोषित कर दी.

जाडेजा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना कर रहे थे. वह पिच के बींचोबीच भागे. इसी के चलते उन्हें अंपायर ब्रूस ऑक्सफर्ड की ओर से दूसरी वॉर्निंग भी दी गई.

नतीजतन न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत होने से पहले ही उनके स्कोर में पांच रन जुड़ चुके थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें