अगर आपको आपके फोन में मौजूदा 4G नेटवर्क से 20 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिले तो क्या होगा? ये बात अभी चौंकाने वाली जरूर लग सकती है लेकिन चीन, जापान और साउथ कोरिया जैसे देश इसे सच करने में जुटे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं 5जी नेटवर्क की. आगे जानिए 5G नेटवर्क के बारे में ये बातें…

– 5G यूजर्स को 4G नेटवर्क से 20 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. इस स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं एक पूरी एचडी फिल्म सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड की जा सकेगी.

– 5G यूजर्स को भीड़ में भी अपने मोबाइल प्रोवाइडर से कनेक्ट होने में 3G और 4G नेटवर्क्स के मुकाबले कोई दिक्कत नहीं होगी.

– एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक डेटा का एक पैकेट पहुंचने में जितना समय लगता है उसे लेटेंसी कहते हैं. 5G के केस में, लेटेंसी रेट 1 मिलिसेकंड होगा जबकि 4G नेटवर्क में यह रेट 10 मिलिसेकंड होता है.

– 5G नेटवर्क के अडवांस्ड ऐप्लीकेशन के रूप में आप स्व:चलित गाड़ियों को नियंत्रित कर सकेंगे. ये गाड़ियां 5G नेटवर्क के जरिए नियंत्रित की जा सकेंगी.

– 5G का कमर्शल इस्तेमाल 2020 से होने की संभावना है. हालांकि, साउथ कोरिया ने 2018 के विंटर ओलिंपिक्स तक इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...