Download App

Movies : काम नहीं आया फिल्म ‘KILL’ का वौयलेंस

फिल्म किल को क्रिटिक से तारीफ़ तो मिली पर दर्शकों को पच नहीं पाई. अपने पहले हफ्ते में फिल्म औंधे मुंह गिर गई है.

बौलीवुड में हौलीवुड और कोरियाई फिल्मों की नकल करते हुए हिंसा प्रधान फिल्मों का निर्माण जितनी तेजी से बढ़ा है. उतनी ही तेजी से दर्शकों ने उन सभी हिंसा प्रधान फिल्मों को नकारना शुरू कर दिया है, जिस में कहानी और हिंसा के औचित्य की बात न हो. इस के बावजूद फिल्मकार सुधरने को तैयार नहीं हैं.

पिछले लंबे समय से लगातार असफलता का दंश झेल रहे फिल्म निर्माता करण जोहर ने अपनी सोच व कार्यशैली को बदलते हुए एक अति हिंसा प्रधान फिल्म ‘किल’ का निर्माण किया, जिसे टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी पसंद किया गया. राघव जुयाल, लक्ष्य लालानी, अभिषेक चौहाण और तान्या मनकाटा के अभिनय से सजी करण जोहर निर्मित तथा निखिल नागेश भट निर्देशित फिल्म ‘किल’ जुलाई माह के पहले सप्ताह, पांच जुलाई को बिना किसी प्रचार के सिनेमाघरों में पहुंची.

फिल्म देख कर अहसास होता है कि इस फिल्म की लागत काफी है, पर निर्माता अपनी इस फिल्म की लागत बताने को तैयार नहीं हैं. 5 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंचते ही पहले दिन ‘किल’ बौक्स औफिस पर महज सवा करोड़ रूपए ही कमा सकी और पूरे सप्ताह में यह फिल्म 11 करोड़ 89 लाख रूपए ही कमा पाई. इस में से निर्माता की जेब में केवल साढ़े चार करोड़ रूपए ही जाएंगे. इस तरह यह फिल्म बौक्स औफिस पर पूर्णतः डिजास्टर हो चुकी है और इस की मूल वजह यह है कि फिल्मकार ने फिल्म में हिंसा और खूनखराबा तो बहुत भर दिया, मगर कहानी पर ध्यान नहीं दिया.

फिल्म ‘किल’ की बौक्स औफिस पर जिस तरह से दुर्गति हुई है, उस से एक बात साफ हो गई कि जब तक फिल्मकार अपने समाज, अपने देश से नहीं जुड़ेगा, तब तक वह सफलता से दूर रहेगा. ‘किल’ के डूबने की सब से बड़ी वजह यह भी रही कि निर्माता व निर्देशक ने अपनी फिल्म से दर्शकों को परिचित कराने के लिए फिल्म का शून्य प्रचार किया. वह तो सोसहजल मीडिया पर चिल्लाते रहे कि इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘किल’ ने झंडे गाड़े है.

इस तरह का प्रचार करते समय निर्माता यह भूल गए कि हर देश की संस्कृति, वहां का समाज अलग है. आप भारतीय दर्शक की तुलना अमरीका के दर्शकों से नहीं कर सकते. करण जोहर ने अपने चहेते तथाकथित समोसा क्रिटिक्स से फिल्म को चार स्टार दिलवा दिए, पर अफसोस दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया. पहले दिन शुक्रवार को ‘किल’ ने बौक्स औफिस पर महज एक करोड़़ 25 लाख रूपए ही एकत्र किए. फिर शनीवार को दो करोड़ 15 लाख, रविवार को 2 करोड़ 70 लाख तथा चौथे दिन सोमवार को केवल एक करोड़ तीस लाख ही कमा सकी. इस तरह पूरे एक सप्ताह में ‘किल’ ने बौक्स औफिस पर केवल 11 करोड़ 89 लाख रूपए ही कमाए.

फिल्म ‘किल’ के बौक्स औफिस पर डूबने के लिए फिल्म का सही प्रचार न किए जाने के अलावा कहानी का आधार गलत होना ही है. फिल्म में एक ही परिवार के 40 लोग लूटपाट करने के लिए ट्रेन के एसी डिब्बे में चढ़ते हैं और बेवजह एक पुलिस हवलदार की हत्या कर देते हैं. जबकि हर इंसान जानता है कि लूटपाट करने वाला गिरोह हत्या व हिंसा करने से बचने का पूरा प्रयास करता है.

इस के अलावा एक तरफ फिल्मकार बता रहा है कि नायिका तुलिका के पिता बलदेव बहुत ही ज्यादा खूंखार है. उन का नाम सुन कर लूट गैंग भी डरा दिखा दिया. फिर भी वह हिंसा करने से बाज नहीं आता तो वहीं बलदेव के पैसे की भी कमी नहीं है. इस के बावजूद वह पूरे परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा है और निहत्था. देखिए हिंसा तब जायज लगती है जब हिंसा करने वाला इंसान ताकतवर हो और जिन पर हिंसा हो रही है, वह कमजोर हो मगर ‘किल’ में ऐसा नहीं है. ‘किल’ में हिंसा करने वाले ताकतवर हैं, तो अब उन का विरोध करने वाले दो एनएसजी कमांडो हैं. इस वजह से भी इस फिल्म से दर्शक का मोहभंग हो जाता है.

फिल्म में हिंसा के दृष्य जरुर हैं, मगर एक भी दृष्य ऐसा नहीं है जिसे देख दर्शक के अंदर विलेन या उस के गिरोह के प्रति गुस्से का भाव पैदा हो. फिल्मकार ने अपनी फिल्म में लूटपाट करने के लिए 40 लोगों के गिरोह को ट्रेन में सवार करा दिया और यह सभी एक ही परिवार से हैं. मतलब आपस मे रिश्तेदार हैं. दर्शक सवाल पूछता है कि हमारे देश में ऐसा कौन सा परिवार है, जिस के सभी रिश्तेदार एक साथ मिल कर सिर्फ ट्रेन में डकैटी डालते हैं.

आखिर फिल्मकार किस समाज की रचना करना चाहते हैं. हिंसा या एक्शन दिखाने के लिए एक ऐसी कहानी गढ़ी जानी चाहिए थी, जिस से दर्शक रिलेट कर पाता. पर फिल्मकार बुरी तरह से मात खा गए. वास्तव में लेखक व निर्देशक ने अति हिंसक फिल्म बनाने की सोची फिर नयापन लाने के लिए ट्रेन के अंदर एक्शन दृष्यों को रखना तय किया. उस के बाद एक ही परिवार से जुड़े 40 लोगों को लुटेरे बना हाथ में कुछ हथियार दे कर ट्रेन में सवार कर दिया. लेकिन कहानी गायब…?

फिल्मकार ने यह भी नहीं सोचा कि इन 40 लोगों के बीच भी आपस में रिश्तों के कई पहलू हो सकते हैं. जी नहीं. निर्माता व निर्देशक ने तो सिर्फ यह सोचा कि उन्हे हिंसा दिखानी है तो दिखा दी. जिस के चलते पूरी फिल्म अतार्किक और आकर्षण हीन हो गई. फिल्मकार इसी तरह अपना और सिनेमा का लगतार नुकसान कर रहा है, पर वह चेतना नहीं चाहता.

अंबानी की शादी : पर्दा कब गिरेगा, कब तमाशा खत्म होगा

सरिता हमेशा ही अपने लेखों के जरिए पैसों के दिखावे और फिजूलखर्ची के खिलाफ रहते पाठकों को इस के नुकसानों से आगाह करती रही हैं . लेकिन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के बारे में क्या कहें … यही कि अंबानीज के पास अथाह दौलत है . बिलकुल समुद्र के पानी जैसी जिस में से बेटे की शाही शादी के लिए 5 हजार करोड़ बूंदे निकाल लेने से जल राशि कम नहीं होने वाली और न ही समुद्र सूख जाने वाला .

इसलिए आलोचना ईर्ष्या और नसीहत छोड़ते सदी की इस भव्य और खर्चीली शादी का लुत्फ ही उठाएं. किसी सर्कस के मानिंद जिस ने शो अनवरत चलता रहता है. किरदार आतेजाते रहते हैं अपनेअपने करतब दिखाते हैं . हम देखने वालों के हिस्से में हाथ से जुड़ी जो दो हथेलियां हैं उन से ताली बजाएं और अपनीअपनी रनिंग कमेंट्री देते रहें , अपनी संतानों की शादी में 5 हजार करोड़ फूंकना तो सपना है क्योंकि 50 लाख जुटाने में 25 लाख का कर्ज हो जाता है जिसे अगले 10 साल मय ब्याज के किश्तों में चुकाते रहते हैं .

उम्मीद थी कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी न्यूज़ चैनल्स पर पूरी दिखाई जाएगी . लेकिन निराशा उस वक्त हाथ लगी जब खासखास चैनलों को थोड़ीथोड़ी वीडियो क्लिप्स मंदिर के प्रसाद की तरह बांट दी गईं कि लो इन्हें ही दिखा कर टीआरपी बढ़ा लो .

इन्हें खास चैनलों ने दिखाया भी .दान की गईं क्लिप्स की मियाद पूरे आधे घंटे की भी नहीं थी जिसे चैनलों ने एक एक घंटे तक घसीटघसीट कर दिखाया. टीवी वालों के पास यह सहूलियत है कि वे एक ही चीज को 3 – 4 बार दिखा सकते हैं . कभी स्लो मोशन में तो तो कभी फास्ट मोशन में. उन्होंने यही किया. जिओ वर्ल्ड सेंटर जहां यह राम विवाह सा हो रहा है वहां अंदर जाने की इजाजत एंकरों को नही थी. सो वे बाहर के नजारे ज्यादा दिखाते रहे कि देखो अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत और संजय दत्त सरीखे फिल्म स्टार दूल्हे अनंत के साथ नाच रहे हैं.

ये क्लिपिंग्स स्टूडियो पहुंची तो वहां मौजूद एंकरों को ही बताना पड़ा कि अब बच्चन साहब अपनी फैमिली के साथ पधार चुके हैं लेकिन उन के साथ बहू ऐश्वर्या राय नहीं है पर दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या के साथ नजर आ रही थी. कुछ क्रिकेटर भी आए हैं और लालू राबड़ी यादव भी आए हैं. देखिए अब किंग खान भी अपनी पत्नी गौरी खान के साथ आ चुके हैं जिन्हें देख कर अंबानी परिवार के सदस्यों का चेहरा और खिल उठा है. वे फलां रंग का सूट पहने हुए खूब जंच रहे हैं तो अनुपम खेर ने भी काला सूट पहना हुआ है.
तमाम मेहमानों ने एक खास जगह खड़े हो कर पोज दिए फिर हाथ हिलाते कहां गुम हो गए पता ही नहीं चला. क्योंकि इस के बाद कैमरों की रेंज खत्म होती जा रही थी.
इधर लोगों के मुंह में पानी आ रहा था कि वे ढाई हजार डिश क्यों नहीं दिखाई जा रही जिन्हें अल्प भोजी मेहमान उदरस्थ करेंगे. एक सीन में बनारस की चाट दिखा दी गई कि यह बनारस की मशहूर चाट है जिसे नीता अंबानी ने बनारस में चखा था और अच्छी लगने पर इन 50 कारीगरों को मुंबई बुला लिया था . इस चाट की खूबी यह है कि यह कुल्हड़ में परोसी जाती है.लोग खुश हुए कि चलो एक दिखी तो अब मुमकिन है कि बाकी 2499 भी दिखेंगी लेकिन उन की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हुई . क्योंकि मीडिया वालों की हदें यानी लक्ष्मण रेखा पहले ही खींची जा चुकी थीं कि आप खाने वाली जगह नहीं जाओगे जो भी करना है, यहीं कर लो.
करने के नाम पर वहां एबीपी का ही एंकर कोई जैन ज्यादा दिख रहा था. लेकिन बेचारा बुरी हालत में था उसे लगता है कि 2 फुट जगह ही एलौट की गई थी. जहां वह कसमसाता सा खड़ाखड़ा क्रिकेट मैच सरीखी कमेंट्री करता जा रहा था. जब वह कमजोर पड़ता था तो बात स्टूडियो में बैठी मैडम संभाले ले रहीं थीं जिन की ड्रैस तो चमक रही थी लेकिन सुंदर चेहरा मुरझाया हुआ था शायद उन्हें जिओ वर्ल्ड न जा पाने का गम साले जा रहा था.

सारे न्यूज चैनल को शायद हिदायत थी कि ये किसी चुनिंदा क्लिपिंग्स रात 10 से 11 बजे के बीच ही दिखाई जाए. सो वे बारीबारी से अनंत राधिका के विवाह का यह हजारवा हिस्सा दिखा रहे थे और शीर्षकों में तुकबंदी गढ़ रहे थे.मेहमानों और मेजबानो की ड्रैस जूते ज्वैलरी के बारे में बता रहे थे. इतनी दयनीयता की उम्मीद मीडिया से हमेशा से ही रही है कि वे कोई तुक या मुद्दे की खबरें न दिखाएं और जो दिखाए उस में भी मनोरंजन और नाटकीयता में खुशामद का तड़का जरूर होना चाहिए क्योंकि चैनल्स आम लोगों के सब्सक्रिप्शन से कम अंबानी अडानी और रामदेवो जैसे कारोबारियों के इश्तिहारों से ज्यादा चलते हैं.
इधर देश दुनिया में जो हो रहा था उसे आधे घंटे के लिए विश्राम दे दिया गया था. क्योंकि इस खबर के आगे उन की हैसियत वही थी जो रेलवे के स्लीपर डब्बे की फर्स्ट एसी के आगे होती है. दुनिया का विरला ही कोना होगा जहां से गोरेकाले सांवले मेहमान न आए होंगे अब यह और बात कि इन के नाम भी अपने चैनल वाले नहीं जानते थे सो देखिए, विदेशी मेहमान भी पगड़ी पहन कर आ रहे हैं जैसी बातें कर वे अपनी अज्ञानता छिपा ले गए.

इधर कुछ लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्ताना निभाने आएंगे. लेकिन वे नहीं आए तो भी लोग निराश नहीं हुए उन्होंने अपने आप को यह कहते तसल्ली दे ली कि वे 13 जुलाई को आएंगे क्योंकि उन के मुंबई में कई सरकारी कार्यक्रम भी हैं. अब भला कुबेर के यहां पुत्र का विवाह हो और साक्षात प्रभु फूल बरसानें न आएं यह तो ज्यादती और एक अपौराणिक बात है . इसलिए बिना किसी अधिकृत सूचना के यह मान लिया गया कि मोदीजी आशीर्वाद समारोह में आएंगे और आए भी. क्योंकि वरवधू सहित पूरे अंबानी परिवार को राजा के आशीर्वाद की सख्त जरूरत है. तोहफे तो वे ठेकों और लाइसैंसों की शक्ल में देते ही रहते हैं. कभीकभी तो सस्ते में हवाईअड्डे तक बेच देते हैं .

इधर देश के ड्राइंग रूमों में भी हताशा का माहौल था जो पूरी शादी देखने के मूड और तैयारियों से बैठे थे. इन आम नागरिकों को फिल्म के नाम पर उस का टीजर दिखा कर अगली खबर एक एनकाउंटर की देखने मिली तो वे टीवी बंद कर अपनेअपने मोबाइल फोन में व्यस्त हो गए.न्यूज चैनल वाले इसी में खुश थे कि चलो इतने बड़े भंडारे के प्रसाद से आधे घंटे में ही टीआरपी बढ़ गई. मुमकिन है अंबानी साहब आशीर्वाद समारोह का पूरा कवरेज करने की इजाजत दे दें तो मजा आ जाएगा.
मजा कितना आएगा यह आज शाम पता चलेगा लेकिन इधर देश भर के लोग पैसों की इस नुमाइश पर किलपते रहे क्योंकि उन के पास इतना पैसा नहीं है और न कभी होगा तो मान यह लिया जाए कि ज्यादा पैसे वालों से कम पैसे वाले चिढ़ते ही हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इस शादी जो 1 मार्च से किश्तों में चल रही है पर लोगों ने अपनी भड़ास और कुंठा भी तरहतरह से निकाली कि जियो के रिचार्ज की दरें बढ़ा कर हमारे पैसे से मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी कर रहे हैं. इस से तो अच्छा था हमें भी बुला लेते तो हम तो जिंदगी भर का रिचार्ज करा लेते.

उम्मीद की जानी चाहिए कि 15 जुलाई को यह तमाशा खत्म हो जाएगा और अंबानीज अपने कामधंधे से लग जाएंगे और सब से पहले आम बजट में हमे क्या मिला इस का अध्यन करेंगे. हालांकि बजट का ब्लू प्रिंट हो सकता है पहले ही उन्हें उपलब्ध करा दिया गया हो कि लो भैया देख लो कुछ फेरबदल करना हो तो बता देना
अब इकलौती जिज्ञासा यह रह गई है कि राहुल सोनिया गांधी के इनकार के बाद मोदी जी आएंगे या नहीं. तो आइए आज रात तक और इंतजार करते हैं.और अगर मोदी जी आए तो तय है कि मोदी परिवार के कई और छोटेबड़े नेता भी शिरकत कर भव्यता के साक्षी बनेंगे और ढाई हजार व्यंजनों में से अपने पसंदीदा व्यंजन चखेंगे.
.

प्रधानमन्त्री का रूस दौरा : खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना

भारत का रूस पर भरोसा करना चीन पर भरोसा करने से कम नहीं इसके बाद भी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी वहां गए तो इसकी तुक किसी को समझ नहीं आ रही . इस दौरे से भारत को हासिल क्या हुआ इस सवाल का जबाब भी शायद ही कोई दे पाए . तो फिर क्यों गये थे मोदी रूस और दुनिया इसे किस निगाह से देखती है जानें इस रिपोर्ट में

यह एक बड़ी निराशा है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का मास्को में दुनिया के सबसे खुनी अपराधी को गले लगाना शांति प्रयासों के लिए झटका है . यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की के इस एक ट्वीट ने एक झटके में न केवल प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को भी कटघरे में खड़ा करने में सफलता पा ली थी कि वे किस मुंह से शांति , अहिंसा और विश्व गुरु बन जाने का राग अलापा करते हैं .

नरेन्द्र मोदी 2 दिनी दौरे पर 8 और 9 जुलाई को रूस में थे . यह आयोजन था 22 वे भारत रूस वार्षिक सम्मेलन का जिस पर दुनिया भर की खासतौर से पश्चिम की निगाहें थीं . इसमें क्या क्या हुआ और भविष्य में इसके क्या और कैसे फर्क पड़ेंगे , इसके पहले जेलेंस्की के ट्वीट की वजह जान लेना अहम है . जैसे ही मोदी दिल्ली से मास्को के लिए उड़े थे उसके कुछ घंटों बाद ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के ओखमडित चिल्ड्रन अस्पताल पर हमला कर दिया था . जिसमें में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी . इस मिसाइली हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तकरीबन सौ इमारतों को नुकसान पहुंचा और मलबे में सैकड़ों लोग दब गये . कोई 36 लोगों के मरने की खबर भी सामने आई . .
रूस यूक्रेन युद्ध में भारत की तटस्थ भूमिका पर हर किसी को हैरानी है कि भारत इस हिंसा का परोक्ष रूप से समर्थन क्यों कर रहा है जबकि उसकी इमेज और दावे एक अहिंसक और शांति प्रिय देश के हैं ..हर कोई इस शांति प्रिय देश के मुखिया से यह उम्मीद लगाए बैठा था कि वे इस हमले के विरोध में अपना दौरा रद्द भले ही करें न करें लेकिन इसकी निंदा जरुर करेंगे .
लेकिन नरेन्द्र मोदी शांति का उपदेश देते रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमोर पुतिन का आलीशान निवास निहारते प्रवचन से करते रहे कि युद्ध के मैदान से शांति का रास्ता नहीं निकलता . इसके लिए वार्ता जरुरी है . जवाव में पुतिन ने भी टरकाऊ सा जवाव यह दे दिया कि हम आपकी कोशिशों का सम्मान करते हैं .लेकिन साथ ही सम्मान के नाम पर उन्होंने मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान आर्डर आफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से नवाज दिया . इससे कहाँ की शांति स्थापित हो गई और रूस यूक्रेन की 28 महीनों से चल रही जंग का क्या हल निकला या भगवान जाने .

औपचारिक स्वागत और आभार यानी मौसम के हालचाल के आदान प्रदान के बाद मोदी जी ने मास्को में रह रहे भारतीयों को संबोधित किया . उनका भाषण सुनकर साफ़ लगा कि वे 4 जून के नतीजे के सदमे से अभी पूरी तरह उबरे नहीं हैं . पहले हमेशा की तरह उन्होंने बताया कि वे तीसरी बार चुनकर आए हैं . बस प्रचंड बहुमत से चुनकर आए हैं और भारत में अब शुद्ध भाजपा की नही बल्कि गठबंधन बाली मिलीजुली सरकार जिसमें सेक्यूलर दल भी शामिल है , यह वे नहीं कह पाए . इस भाषण को सुनकर लगा ऐसा कि मोदी जी भारत में हो रही किसी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं . जिसमे गरीबो के कथित उत्थान से लेकर 2014 के पहले की कथित दुर्दशा का चित्रण ज्यादा है . अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों की बात न के बराबर है . एक दर्जन बार उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जो गैरजरूरी और उबाऊ ही था . रूस वह देश है जहाँ जाना भारतीयों की पहली तो क्या आखिरी पसंद भी नही होती इसीलिए इने गिने भारतीय ही मोदी की सभा में थे .

तो क्या हमारे प्रधानमन्त्री आबादी का आंकड़ा गिनाने मिटटी की महक ले जाने और तफरीह करने या पुतिन का अस्तबल देखने रूस गए थे , ऐसा भी नहीं है बल्कि कुछ काम की बातें भी हुईं . पर असल काम की बात थी रुसी सेना में जबरन भर्ती किए गए भारतीयों की रिहाई जिन्हें रूस ने बंधक बना रखा है . यह एक बेहद गंभीर और चिंतनीय मुद्दा है जिसके सामने सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी जैसी राजकपूर छाप फ़िल्मी दोस्ताना बातों के साथ साथ भारत के शेर होने , ,घर में घुस कर मारने और मोदी जी के 56 इंची सीने की भी कलई खुल गई .

9 जुलाई की शाम को ही खबर आई कि रूस अपनी सेना में कार्यरत सभी भारतीयों की भारत वापसी में मदद करने पर सहमत हो गया है . दौरे के पहले ही दिन जब पुतिन ने मोदी को अपने घर चाय पर बुलाया था सम्भवत तभी या उसी रात डिनर पर मोदी ने रूस की सेना में भारतीयों के फंसे होने का मुद्दा उठाया था . पुतिन की सहमति को भले ही भक्त मीडिया इसे कूटनीतिक जीत बताता रहे लेकिन कहानी कुछ और है .
दरअसल में पिछले कई महीनों से ऐसे मामले सामने आ रहे थे जिनमे रूस यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से लड़ते भारतीयों के मरने की खबरें थीं . ये वे भारतीय थे जो रोजगार और शिक्षा के लिए बहला फुसलाकर रूस ले जाये गये थे . तकरीबन 2 महीने पहले ही यानी मई में सीबीआई ने मानव तस्करों के एक गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था . पूछताछ में इस गिरोह के लोगी ने कुबूला था कि वे युवाओं को रूस में आकर्षक तगड़ी पगार बाली नौकरी का लालच देकर रूस ले जाते थे और वहां पहुँचने के बाद उन्हें यूक्रेन के खिलाफ लड़ने मजबूर करते थे . इतना ही नहीं इन युवकों को सेना में नौकरी के एवज में दूसरे तरह तरह के लालच भी दिए जाते थे . तगड़ी सेलरी के अलावा रूस की नागरिकता दिलाने के साथ साथ दूसरे फायदे भी उन्हें बतौर दाना चुगाए जाते थे .

अकेले भारत ही नही बल्कि नेपाल और श्रीलंका सहित दूसरे गरीब देशों से भी युवकों को इसी तरह लालच देकर रूस ले जाया जाता था और जंग में झोंक दिया जाता था .

जब कुछ भारतीयों की मौतों की खबरें सामने आइ तो भारत सरकार को चिंता हुई . चिंता इस बात की नही कि 140 करोड़ की भारी भरकम आबादी बाले देश के 4 – 6 नौजवान मारे गये बल्कि चिंता इस बात की कि उसकी बदनामी और थू थू होने लगी थी . क्योंकि यह वही सरकार थी जिसकी एक धौंस या आवाज पर सैकड़ों भारतीयों को यूक्रेन से भारत वापसी हो गई थी . लेकिन हकीकत यह थी कि आपरेशन गंगा जिसके तहत कोई 16 हजार भारतीयों की यूक्रेन से वापसी हुई थी को सरकार ने शुरू तभी किया था जब यूक्रेन में रह रहे भारतीय अपनी दुर्दशा के वीडियों शेयर करते सरकार को कोसने लगे थे जिसका राग भक्त मीडिया और सरकार ने भजन कीर्तन की तरह गाते मोदी को हीरो साबित कर दिया था .रूस में फंसे कुछ भारतीयों ने भी वीडियो शेयर कर ही बताया था कि वहां ले जाकर उन्हें युद्ध में जबरिया झोंक दिया गया है . ये वीडियो बहुत आम नही हो पाए थे और सरकार और मीडिया ने भी इन्हें गंभीरता से नहीं लिया था .थोडा हल्ला लगभग एक महीने पहले 11 जून को मचा था जब 2 भारतीयों के मरने की खबर आई थी . इस पर विदेश मंत्रालय ने फौरी तौर पर कहने भर की सख्ती दिखाई थी लेकिन हकीकत में इसे अमल में नहीं ला पाई थी .

मोदी के रूस जाने के ठीक पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने जरुर प्रधानमन्त्री से 3 सवाल पूछे थे व्यापार असंतुलन और रूस से गरमाहट खोते रिश्तों के अलावा तीसरा सवाल उन्होंने यही किया था कि क्या मोदी भारतीयों की भारत वापसी सुनिश्चित करेंगे . नरेंद्र मोदी ने यह कर तो दिखाया लेकिन इसके लिए उन्हें पुतिन के सामने लगभग गिडगिडाना पड़ा वे दहाड़ नहीं पाए . रूस में फंसे भारतीय गुलामों की तरह बंधक क्यों रखे गए थे यह सवाल भी वे पुतिन से नही पूछ पाए .
इसकी वजह यह है कि दुनिया भर से दक्षिणपंथी ख़ारिज किये जा रहे हैं और न्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मोदी की इमेज भी लगभग तानाशाह की ही है हालाँकि 4 जून के बाद उनके कसबल ढीले पड़े हैं . हर कोई जानता है कि अमेरिका और तमाम पश्चिमी देश युद्ध के लिए पुतिन को दोषी मानते उनका हर स्तर पर उनका बहिष्कार कर चुके हैं . उनकी नजर में पुतिन एक निरंकुश तानाशाह हैं और यह नजरिया गलत कहीं से नहीं है

. पुतिन की यूक्रेन से लम्बी लड़ाई की सनक में लाखों की जान गई है और अरबों खरबों की सम्पत्ति नष्ट हो चुकी है . यह सनक कब खत्म होगी यह कोई नही जानता लेकिन पश्चिम के लोग नरेंद्र मोदी के इस तटस्थ रूख को रूस का समर्थन ही मानते हैं . उनकी नजर में कुछ अफ्रीकी तानाशाहों के अलावा रूस के नजदीकी सम्बन्ध चीन और ईरान सहित हंगरी से ही हैं . हंगरी पहला इकलौता देश है जिसने पश्चिमी देशो को नजरंदाज किया है . दिलचस्प इत्तफाक यह है कि 10 जुलाई को नरेंद्र मोदी के रूस के दौरे के ठीक पहले हंगरी के प्रधानमन्त्री विक्टर ओरबान मास्को में पुतिन से मिले थे लेकिन मोदी की तरह गले नहीं मिले थे .
हालाँकि हंगरी की स्थिति भी यूरोप में अलग थलग जैसी है और ओरबान की इमेज भी एक तानाशाह सरीखी है . जिनके इस दावे के यूरोप में कोई माने नहीं कि हंगरी इकलौता देश है जो रूस और यूक्रेन दोनों से शांति की बात कर सकता है . यह और बात है कि उनके इस बयान से यूरोपीय संघ और नाटो सहयोगियों में निराशा और नाराजी दोनों बढ़े हैं .
लगभग यही हालत मोदी के दौरे को लेकर रही जिस पर खुलकर प्रतिक्रिया किसी देश ने नहीं दी . अमेरिका ने बेहद शिष्ट और नपीतुली भाषा का इस्तेमाल किया . लेकिन भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपने देश की मंशा इन शब्दों में जाहिर कर ही दी कि अमेरिका युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने के लिए मिलकर काम करने के बारे में भारत के साथ लगातार सम्पर्क में है .
लेकिन मोदी कभी रूस को जंग का जिम्मेदार मानेंगे या ठहराएंगे ऐसा लग नही रहा . क्योंकि भारत रूस से लगातार हथियार और तेल खरीद कर उसे आर्थिक मजबूती ही दे रहा है . भारत में हालाँकि इस बाबत कोई सवाल नहीं करता इसके बाद भी सरकार यह जताती रही है कि रूस से हमे सस्ते दामों में तेल मिल रहा है तो हम यहाँ वहां से महंगा क्यों खरीदें . आम जनता को इस बात से मतलब नहीं कि कितना सस्ता लेकिन यह जरुर हर कोई सोचता है कि तो फिर पेट्रोल डीजल महंगे क्यों .
रूस पर नरेंद्र मोदी की मेहरबानी का आलम तो यह है कि यूक्रेन पर हमले के बाद के समय से भारत कोई 13 गुना ज्यादा तेल आयात कर रहा है . ये आंकड़े कुछ दिन पहले ही सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने जारी किये हैं . लेकिन यह सस्ता कितना महंगा पड़ रहा है आंकड़े इसकी गवाही भी देते हैं कि भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार साल 2023 – 24 में 64 अरब डालर तक बढ़ा . लेकिन इसमें भारत का निर्यात केवल 4 अरब डालर का है . अर्थशास्त्र का अ ना जानने बाला भी आँख बंद कर कह सकता है कि यह तो निहायत ही घाटे का सौदा है .

आए दिन पश्चिमी मीडिया यह बताया करता है कि यूक्रेन पर हमले से पहले के मुकाबले रूस आज ज्यादा समृद्ध है क्योंकि भारत और चीन दोनों ही रूस के कच्चे तेल के बड़े खरीददार हैं . यानी वे अप्रत्यक्ष रूप से रूस की आर्थिक मदद ही कर रहे हैं . उलट इसके पूरा यूरोप और पश्चिम खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े है खासतौर से अमेरिका जो यूक्रेन को पैसे और हथियार दोनों दे रहा है .
मोदी के रूस दौरे के बाद ही 10 जुलाई को अमेरिका में शुरू हुए नेटो शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाईडैन ने साफ़ तौर पर एलान किया था कि युद्ध समाप्त हो जायेगा और यूक्रेन एक स्वतंत्र और आजाद देश बना रहेगा . इस युद्ध में रूस नहीं यूक्रेन जीतेगा .
कोई वजह नहीं कि इस एलान को नरेंद्र मोदी और विक्टर ओरबान के रूस दौरे की तात्कालिक प्रतिक्रिया का एक हिस्सा न समझा जाए . अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव सर पर हैं जिसमे डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाईडैन का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प से है .हालाकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर है जिसमे बाईडैन जीत भी सकते हैं जिसकी एक बड़ी वजह दुनिया के अधिकतर देशों से दक्षिणपंथियों को जनता द्वारा नकारा जाना है . भारत इसका आंशिक अपवाद है जहाँ की जनता ने दक्षिणपंथियों के सर से अश्वास्थामा की तरह मणि निकाल ली है या फिर कर्ण की तरह उसके कवच कुंडल छीन लिए हैं कुछ भी कह लें बात एक ही है .

ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक भी अपनी धार्मिक सनक के चलते बेरहमी से ख़ारिज कर दिए गए हैं . ( आप इस विषय पर इसी वेब साईट पर रिपोर्ट पढ़ सकते हैं जिसका शीर्षक है , धर्मकर्म की राजनीति के चलते हार गए ऋषि सुनक ) . 6 जुलाई को आए ईरान के नतीजों ने भी मेसेज दिया है कि लोग अब कट्टरवाद और धार्मिक घुटन से आजिज आ चुके हैं . वहां रिफार्मिस्ट यानी सुधारवादी नेता पेशे से हार्ट सर्जन मसूद पेजेशाकियाँ ने कट्टरपंथी सईद जलीली को हराया है उनकी इस जीत में बहुत सी वजहों के साथ यह वजह भी शामिल है कि उन्होंने ईरान को पश्चिमी देशों से जोड़ने का वादा किया था

वैश्विक स्तर पर जुलाई का महीना एक बार फिर 8 तारीख को चौंका गया जहाँ तमाम पूर्वानुमानो , सर्वेक्षणों और सियासी पंडितों के गुणा भाग को धता बताते वामपंथी दलों के गठबंधन एनपीऍफ़ यानी न्यू पापुलर फ्रंट ने बाजी उलट दी .सत्ता की तगड़ी दावेदार मानी जाने बाली दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली बाला गठबंधन 577 में से महज 143 सीटें ही जीत पाया एक महीने पहले ही बना नया नवेला एनपीऍफ़ 182 सीटों पर जीता जबकि 168 सीटें राष्ट्रपति इमेनुअल मैंक्रो की पार्टी एनसम्बल के खाते में गईं .अब फ़्रांस में भी हालाँकि गैरदक्षिणपंथियों की गठबंधन बाली सरकार बनेगी लेकिन दक्षिणपंथियों का बुरा हाल जनता ने कर दिया है . इस नतीजे की तुलना उत्तरप्रदेश के नतीजों से गलत नहीं की जा रही . फ़्रांस के इन अप्रत्याशित नतीजों से यूरोप ने राहत की सांस ली है क्योंकि यूक्रेन को फ़्रांस का समर्थन पहले की तरह जारी रहेगा मैंक्रो , बाईडैन की तरह ही खुलेतौर पर उसका समर्थन करते रहे हैं .

इन चार प्रमुख देशों के चुनावी परिणाम इस तरफ तो इशारा करते हैं कि लोगों का भरोसा उदारवाद की तरफ बढ़ रहा है और यही ट्रेंड कायम रहा तो अमेरिका में भी इसका दोहराब देखने मिल सकता है . हालाँकि वहां अस्वस्थता के चलते बाईडैन पर पीछे हटने का दबाब बढ़ रहा है डेमोक्रेट्स की दूसरी पसंद भारतीय मूल की कमला हैरिस हैं . बाईडैन उम्मीदवार रहें या कमला हैरिस रहें या कोई और लड़े लेकिन यह तय है कि डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में रही तो रूस की मुश्किलें और बढ़ेंगी .
ऐसे में नरेंद्र मोदी के रूस प्रेम का खामियाजा भारत को भी भुगतना पड़ सकता है . क्योंकि यूरोप और तमाम पश्चिमी देश पुतिन के दोस्तों को भी अच्छी निगाह से नही देखते हैं . पुतिन और रूस कभी किसी के सगे नहीं रहे इसे अतीत के कई उदाहरनो सहित महज 4 साल पहले के एक उदाहरण से भी समझा जा सकता है . जब गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झडप हुई थी तब अमेरिका ने तो खुलकर भारत का साथ दिया था लेकिन रूस यह कहते कन्नी काट गया था कि दोनों देशों को बातचीत के जरिये समाधान निकालना चाहिए

जाहिर है पुतिन भारत के लिए चीन को खोना नहीं चाहेंगे जो सीमा पर पाकिस्तान के बराबर ही खतरा है और तो और भारत के बेरोजगार युवाओं को गिरमिटिया गुलामों की तरह बंधक रखता है और छोड़ने का आश्वासन भी तभी देता है जब खुद प्रधानमन्त्री वहां जाकर नाक रगड़ते हैं . यह कोई कूटनीतिक जीत नहीं जैसा कि मोदी भक्त मीडिया प्रचारित कर रहा है बल्कि कूटनीतिक हार है . भले ही रूस मृतक भारतीयों के परिजनों को भारीभरकम मुआवजा देने की भी बात कर रहा हो लेकिन इस सौदेवाजी में भी मुनाफा नहीं बल्कि घाटा ही है .भारत को इस दौरे से कुछ हासिल नहीं हुआ है हाँ पुतिन और मोदी ने एक दूसरे को गले लगाकर खुद को तसल्ली दे ली है कि हम या तुम अकेले और अलग थलग नहीं हैं .

पेरैंट्स बने छोटे बच्चों के लिए रोल मौडल

बच्चों की पहली पाठशाला उस का अपना परिवार होता है. वह अपने घर में जो देखता है वही सीखता है. इसलिए अपना व्यवहार वैसा ही न रखें जैसा आप बच्चों आप अपने बच्चों में नहीं देखना चाहते.

अगर एक पिता सड़क के बीचोबीच अपनी बाइक खड़ी कर दी, तो आप बच्चों को क्या शिक्षा दे रहे हैं. साथ ही अगर सड़क से उठा कर आपने पानी की बोतल डस्टबिन में डाली है तो आप का बच्चा भी वही करेगा. लेकिन अगर आपने सड़क पर फेंक दी तो बच्चा घर में भी वही करेगा. ये छोटीछोटी बातें बच्चे के मन में बहुत बड़ी बन जाती है. बच्चे के इर्दगिर्द जो घटनाएं हो रही हैं वह उसी से सीखता है, उसे ये नहीं मालूम कि आज मोदीजी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से क्यों बात की. लेकिन उस के मांबाप जो उस के आसपास कर रहे हैं वह उस के लिए काफी है. मां घर आते ही पर्स फेंक कर, टीवी, एसी खोल कर पसर जाएंगी, तो बच्चों को लगेगा की पसरना घर के काम से जरूरी काम है. इस तरह आप बच्चों को गलत शिक्षा दे रहें हैं. इस के लिए जिम्मेदार मांबाप का अपना व्यवहार है. यही वजह है कि बच्‍चों की परवरिश में पेरैंट्स को बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है. इसलिए बच्चों को अनुशासित बनाने से पहले खुद अनुशासित बनिए.

सुबह जल्दी उठें और व्यायाम करें

अपनी सुबह की शुरुआत जल्दी सो कर उठने से करें. यह नियम बना लें कि रोज सुबह जल्दी उठ कर आप वाक पर जाएंगे या फिर घर पर ही एक्सरसाइज आदि करेंगे और छुट्टी वाले दिन बच्चों को भी साथ ले कर जाएं. इस से यह चीज बच्चों के रूटीन में आ जाएगी. जब बच्चे आप को रोज एक्सरसाइज करते हुए देखेंगे तो उन्हें पता होगा के यह करना अनिवार्य है.

मेहमानों के आने पर उन का स्वागत करें : कई बार देखने में आता है कि किसी मेहमान के आने पर आप के लाख कहने पर भी बच्चे कमरे से बाहर नहीं आते और आप सब के सामने शर्मिंदा हो जाते हैं और मेहमानों के जाने के बाद बच्चों को खूब डांट पड़ती है पर क्या आपने कभी सोचा है के वे ऐसा क्यों करते हैं. दरअसल, जब मेहमान आते हैं तो आप ही उन के जाने के बाद बच्चों के सामने उन की बुराइयां करते हैं. कई बार तो बच्चों से झूठ बुलवा देते हैं कि पापा घर पर नहीं हैं. जब आप ही ऐसा करेंगे तो बच्चें उन की इज्जत क्यों करेंगे. इसलिए मेहमानों के आने पर उन से अच्छे से पेश आएं तभी आप बच्चों से ऐसे व्यवहार की अपेक्षा रखें.

पेड़ पौधों की महत्व समझें फिर समझाएं : कहीं पौधें पर कोई फूल अच्छा देखा और नजर बचा कर तोड़ लेना आप की आदत तो नहीं? अगर ऐसा है तो बच्चे को भी प्रकृति से लगाव नहीं होगा. आपने घर में पौधें लगाएं, उन की बच्चों की मदद लें इस से वह भी समझेंगे की पौधें लगाना अच्छी बात है. इस से होने वाले फायदे भी उन्हें समझाएं.

 

बच्चों पर बेवजह गुस्सा न करें : अगर आप बच्चों से प्यार से बात करेंगे उन्हें गलती होने पर डांटने के बजाय प्यार से समझाएंगे तो बच्चों का स्वभाव भी ऐसा ही बन जाएगा. वह भी ज़िद्दी नहीं बनेंगे और मातापिता की बात सुन कर समझेंगे भी. बच्चों पर हाथ न उठाएं वरना बच्चे भी हिसंक बन जाएंगे.

कानून का पालन करें : रोड पर चलते समय अगर आप खुद नियमों और कानूनों का पालन नहीं करेंगे तो बच्चों का क्या सिखाएंगे. इसलिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि बच्चों को भी इस की आदत हो.

संवेदनशील बनें : दूसरों की मदद करना, सब की मुश्किल में साथ देना, दूसरों के दुख में दुखी होना ये सब मानवीय गुण जब आप में होंगे. बच्चा आप को यह सब करते हुए देखेगा तो खुद ब खुद आप से सीखेगा और उस का व्यवहार भी ऐसा ही हो जाएगा.

सोशल मीडिया से दूर बनाएं: अपने औफिस से आने के बाद या फिर छुट्टी वाले दिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही न लगे रहें. याद रखें आप का जितना स्क्रीनिंग टाइम होगा उस से डबल बच्चों का मान कर चलें. अगर आप को उन का स्क्रीन देखना पसंद नहीं तो पहले खुद पर कंट्रोल करें क्योंकि वे आप को देख कर ही सीखते हैं.

अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं: बच्चे घर में हर वक्त इसलिए घुसे रहते हैं क्योंकि वे आप को ऐसा ही करते हुए देखते हैं. अपना फ्रैंड सर्कल बनाएं उन्हें और उन के बच्चों को घर बुलाएं और साथ में एन्जोए करें. चाहें तो वीकेंड्स पर बाहर घूमने जाएं. इस का फायदा यह होगा की बच्चे भी आपस में दोस्त बन जाएंगे और आप के साथसाथ उन का भी कोई सोशल सर्कल होगा.

बच्चों के साथ गेम खेलें : हर वक्त यह रोना न रोएं कि बच्चे तो सारा दिन मोबाइल में लगे रहते हैं. आप पहले खुद को देखें. आप भी तो मोबाइल में ही लगे हैं तो बच्चें भी वही सीखेंगे. बच्चों के साथ घर पर गेम खेलने की आदत डालें या फिर बाहर उन के साथ बैडमिंटन, क्रिकेट आदि गेम खेलें. इस से बच्चे मोबाइल से दूर रहेंगे और इसे बहाने सब साथ में टाइम स्पेंड कर पाएंगे.

घर के कुछ नियम बनाएं और उन का पालन करें बच्चों को बताएं के आप घर से बहार गए हैं तो खेल कर समय से घर आना है क्योंकि डिनर सब लोग साथ में ही करते हैं और सब एक दूसरे का इंतजार करते हैं इसलिए आप खुद भी इस नियम का पालन करें तभी बच्चे भी इस बात का ख्याल रखेंगे. ये नियम उन्हें समय का पाबंद और परिवार के नजदीक लाने में मदद करते हैं. साथ ही उन्हें अनुशासन भी सिखाता है.

खेलीखाई औरत : 5 सौ रुपए ले लो, पर मैडम से मत कहना

रधिया का पति बिकाऊ एक बड़े शहर में दिहाड़ी मजदूर था. रधिया पहले गांव में ही रहती थी, पर कुछ महीने पहले बिकाऊ उसे शहर में ले आया था. वे दोनों एक झुग्गी बस्ती में किराए की कोठरी ले कर रहते थे.

रधिया को खाना बनाने से ले कर हर काम उसी कोठरी में ही करना पड़ता था. सुबहशाम निबटने के लिए उसे बोतल ले कर सड़क के किनारे जाना पड़ता था. उसे शुरू में खुले में नहाने में बड़ी शर्म आती थी. पता नहीं कौन देख ले, पर धीरेधीरे वह इस की आदी हो गई.

बिकाऊ 2 रोटी खा कर और 4-6 टिफिन में ले कर सुबह 7 बजे निकलता, तो फिर रात के 9 बजे से पहले नहीं आता था. उस की 12 घंटे की ड्यूटी थी.

जब बिकाऊ को महीने की तनख्वाह मिलती, तो रधिया बिना बताए ही समझ जाती थी, क्योंकि उस दिन वह दारू पी कर आता था. रधिया के लिए वह दोने में जलेबी लाता और रात को उस का कचूमर निकाल देता.

बिकाऊ रधिया से बहुत प्यार करता था, पर उस की तनख्वाह ही इतनी कम थी कि वह रधिया के लिए कभी साड़ी या कोई दूसरी चीज नहीं ला पाता था.

एक दिन दोपहर में रधिया अपनी कोठरी में लेटी थी कि दरवाजे पर कुछ आहट हुई. वह बाहर निकली, तो सामने एक जवान औरत को देखा.

उस औरत ने मुसकरा कर कहा, ‘‘मेरा नाम मालती है. मैं बगल की झुग्गी में ही रहती हूं. तुम जब से आई हो, कभी तुम्हें बाहर निकलते नहीं देखा. मर्द तो काम पर चले जाते हैं. बाहर निकलोगी, तभी तो जानपहचान बढ़ेगी. अकेले पड़ेपड़े तो तुम परेशान हो जाओगी. चलो, मेरे कमरे पर, वहां चल कर बातें करते हैं.’’

रधिया ने कहा, ‘‘मैं यहां नई आई हूं. किसी को जानती तक नहीं.’’

‘‘अरे, कोठरी से निकलोगी, तब तो किसी को जानोगी.’’

रधिया ने अपनी कोठरी में ताला लगाया और मालती के साथ चल पड़ी.

जब वह मालती की झुग्गी में घुसी, तो दंग रह गई. उस की झुग्गी में 2 कोठरी थी. रंगीन टैलीविजन, फ्रिज, जिस में से पानी निकाल कर उस ने रधिया को पिलाया.

रधिया ने कभी फ्रिज नहीं देखा था, न ही उस के बारे में सुना था.

रधिया ने पूछा, ‘‘बहन, यह कैसी अलमारी है?’’

इस पर मालती मन ही मन मुसकरा दी. उस ने कहा, ‘‘यह अलमारी नहीं, फ्रिज है. इस में रखने पर खानेपीने की कोई चीज हफ्तों तक खराब नहीं होती. पानी ठंडा रहता है. बर्फ जमा सकते हैं. पिछले महीने ही तो पूरे 10 हजार रुपए में लिया है.’’

रधिया ने हैरानी से पूछा, ‘‘बहन, तुम्हारे आदमी क्या काम करते हैं?’’

मालती ने कहा, ‘‘वही जो तुम्हारे आदमी करते हैं. बगल वाली कैमिकल फैक्टरी में मजदूर हैं. पर उन की कमाई से यह सब नहीं है. मैं भी तो काम करती हूं. यहां रहने वाली ज्यादातर औरतें काम करती हैं, नहीं तो घर नहीं चले.

‘‘बहन, मैं तो कहती हूं कि तुम भी कहीं काम पकड़ लो. काम करोगी, तो मन भी बहला रहेगा और हाथ में दो पैसे भी आएंगे.’’

‘‘पर मुझे क्या काम मिलेगा? मैं तो अनपढ़ हूं.’’

‘‘तो मैं कौन सी पढ़ीलिखी हूं. किसी तरह दस्तखत कर लेती हूं. यहां अनपढ़ों के लिए भी काम की कमी नहीं है. तुम चौकाबरतन तो कर सकती हो? कपड़े तो साफ कर सकती हो? चायनाश्ता तो बना सकती हो? ऐसे काम कोठियों में खूब मिलते हैं और पैसे भी अच्छे मिलते हैं. नाश्ताचाय तो हर रोज मिलता ही है, त्योहारों पर नए कपड़े और दीवाली पर गिफ्ट.’’

‘‘आज मैं अपनी कमाई में से ही 2 बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही हूं. इन की कमाई तो झुग्गी के किराए, राशन और दारू में ही खर्च हो जाती है.’’

‘‘क्या मुझे काम मिलेगा?’’ रधिया ने जल्दी से पूछा.

‘‘करना चाहोगी, तो कल से ही काम मिलेगा. जहां मैं काम करती हूं, उस के बगल में रहने वाली कोठी की मालकिन कामवाली के बारे में पूछ रही थीं. वे एक बड़े स्कूल में पढ़ाती हैं. उन के मर्द वकील हैं. 2 बच्चे हैं, जो मां के साथ ही स्कूल जाते हैं.

‘‘मैं आज शाम को ही पूछ लूंगी और पैसे की बात भी कर लूंगी. मालिकमालकिन अगर तुम्हारे काम से खुश हुए, तो तनख्वाह के अलावा ऊपरी कमाई भी हो जाती है.’’

इस बीच मालती ने प्लेट में बिसकुट और नमकीन सजा कर उस के सामने रख दिए. गैस पर चाय चढ़ा रखी थी.

चाय पीने के बाद मालती ने रधिया से कहा कि वह चाहे, तो अभी उस के साथ चली चले. मैडम 2 बजे घर आ जाती हैं. आज ही बात पक्की कर ले और कल से काम पर लग जा.

मालती ने यह भी बताया कि हर काम के अलग से पैसे मिलते हैं. अगर सफाई करानी हो, तो उस के 3 सौ रुपए. कपड़े भी धुलवाने हों, तो उस के अलग से 3 सौ रुपए. अगर सारे काम कराने हों, तो कम से कम 2 हजार रुपए.

मालती कपड़े बदलने लगी. उस ने रधिया से कहा, ‘‘चल, तू भी कपड़े बदल ले. पैसे की बात मैं करूंगी. चायनाश्ता तो बनाना जानती होगी?’’

‘‘हां दीदी, मैं सब जानती हूं. मीटमछली भी बना लेती हूं,’’ रधिया ने कहा. उस का दिल बल्लियों उछल रहा था. अगर वह महीने में 2 हजार रुपए कमाएगी, तो उस की सारी परेशानी दूर हो जाएंगी.

रधिया तेजी से अपनी झुग्गी में आई. नई साड़ी पहनी और नया ब्लाउज भी. पैरों में वही प्लास्टिक की लाल चप्पल थी. उस ने आंखों में काजल लगाया और मालती के साथ चल पड़ी.

रधिया थी तो सांवली, पर जोबन उस का गदराया हुआ था और नैननक्श बड़े तीखे थे. गांव में न जाने कितने मर्द उस पर मरते थे, पर उस ने किसी को हाथ नहीं लगाने दिया. इस मामले में वह बड़ी पक्की थी.

रास्ते में मालती ने कहा, ‘‘बहन, अगर तुम्हारा काम बन गया, तो मैं महीने की पहली पगार का आधा हिस्सा लूंगी. यहां यही रिवाज है.’’

मालती एक कोठी के आगे रुकी. उस ने घंटी बजाई, तो मालकिन ने दरवाजा खोला.

मालती ने उन्हें नमस्ते किया. रधिया ने भी हाथ जोड़ कर नमस्ते किया. मालती 2 साल पहले उन के घर भी काम कर चुकी थी.

गेट खोल कर अंदर जाते ही मालती ने कहा, ‘‘मैडमजी, मैं आप के लिए बाई ले कर आई हूं.’’

‘‘अच्छा, बाई तो बड़ी खूबसूरत है. पहले कहीं काम किया है?’’ मैडम ने रधिया से पूछा.

मालती ने जवाब दिया, ‘‘अभी गांव से आई है, पर हर काम जानती है. मीटमछली तो ऐसी बनाती है कि खाओ तो उंगलियां चाटती रह जाओ. मेरे इलाके की ही है, इसीलिए मैं आप के पास ले कर आई हूं. अब आप बताओ कि कितने काम कराने हैं?’’

मैडम ने कहा, ‘‘देख मालती, काम तो सारे ही कराने हैं. सुबह का नाश्ता और दिन में लंच तैयार करना होगा. रात का डिनर मैं खुद तैयार कर लूंगी. कपड़े धोने ही पड़ेंगे, साफसफाई, बरतनपोंछा… यही सारे काम हैं. सुबह जल्दी आना होगा. मैं साढ़े 7 बजे तक घर से निकल जाती हूं.’’

इस के बाद मैडम ने मोलभाव किया और पूछा, ‘‘कल से काम करोगी?’’

‘‘मैं कल से ही आ जाऊंगी. जब काम करना ही है, तो कल क्या और परसों क्या?’’ रधिया ने कहा.

रात में जब बिकाऊ घर लौटा, तो रधिया ने उसे सारी रामकहानी सुनाई.

बिकाऊ ने कहा, ‘‘यह तो ठीक है कि तू काम पर जाएगी, पर कोठियों में रहने वाले लोग बड़े घटिया होते हैं. कामवालियों पर बुरी नजर रखते हैं. यह मालती बड़ी खेलीखाई औरत है. जिन कोठियों में काम करती है, वहां मर्दों को फांस कर वह खूब पैसे ऐंठती है. ऐसे ही नहीं, इस के पास फ्रिज और महंगीमहंगी चीजें हैं.’’

इस पर रधिया ने कहा, ‘‘मुझ पर कोई हाथ ऐसे ही नहीं लगा सकता. गांव में भी मेरे पीछे कुछ छिछोरे लगे थे, पर मैं ने किसी को घास नहीं डाली.

‘‘एक दिन दोपहर में मैं कुएं से पानी भरने गई थी. जेठ की दोपहरी, रास्ता एकदम सुनसान था. तभी न जाने कहां से बाबू साहब का बड़ा लड़का आ टपका और अचानक उस ने मेरा हाथ पकड़ लिया. मैं ने उसे ऐसा धक्का दिया कि कुएं में गिरतेगिरते बचा और फिर भाग ही खड़ा हुआ.

‘‘मैं दबने वाली नहीं हूं. पर मैं ने बात कर ली है. दुनिया में बुरेभले हर तरह के लोग हैं.’’

बिकाऊ ने कहा, ‘‘तू जैसा ठीक समझ. मुझे तुझ पर पूरा भरोसा है.’’

दूसरे दिन रधिया सुबह जल्दी उठी और मालती को साथ ले कर 6 बजे तक कोठी पर पहुंच गई. मालकिन ने उसे सारा काम समझाया.

रधिया ने जल्दी से पोंछा लगा दिया, गैस जला कर चाय भी बना दी.

‘‘तू भी समय से नाश्ता कर लेना. चाहो तो बाथरूम में नहा भी सकती हो. साहब निकल जाएं, तो कुछ कपड़े हैं, उन्हें धो लेना.’’

थोड़ी देर में रधिया साहब के लिए चाय बनाने चली गई. ‘ठक’ की आवाज कर वह कमरे में आ गई और बैड के पास रखी छोटी मेज पर ट्रे को रख दिया.

साहब ने रधिया को गौर से देखा और कहा, ‘‘देखना, बाहर अखबार डाल गया होगा. जरा लेती आना.’’

रधिया बाहर से अखबार ले कर आ गई और साहब की तरफ बढ़ा दिया. इसी बीच साहब ने 5 सौ का एक नोट उस की तरफ बढ़ाया.

रधिया ने कहा, ‘‘यह क्या?’’

‘‘यह रख ले. मालती ने तुझ से 5 सौ रुपए ले लिए होंगे. पहले वह यहां काम कर चुकी है.

‘‘तुम ये 5 सौ रुपए ले लो, पर मैडम से मत कहना. तनख्वाह मिलने पर मैं अलग से 5 सौ तुझे फिर दे दूंगा. यह मुआवजा समझना.’’

लेकिन रधिया ने अपना हाथ नहीं बढ़ाया. इस पर साहब ने उसे 5 सौ के 2 नोट लेने को कहा.

रधिया ने साहब के बारबार कहने पर पैसे ले लिए और कपड़े धोने में लग गई. कपड़े धो कर जब तक उन्हें छत पर सुखाने डाला, तब तक साहब नहाधो कर तैयार थे. उस ने उन के नाश्ते के लिए आमलेट और ब्रैड तैयार किया, फिर चाय बनाई.

नाश्ता करने के बाद साहब बोले, ‘‘तू ने तो अच्छा नाश्ता तैयार किया. पर नाश्ते से ज्यादा तू अच्छी लगी.’’

चाय देते समय उस ने जानबूझ कर ब्लाउज का बटन ढीला कर दिया और ओढ़नी किनारे रख दी.

‘‘अब मैं चलता हूं. किसी चीज की जरूरत हो, तो मुझ से कहना. संकोच करने की जरूरत नहीं है.’’

साहब ने उसे टैलीविजन खोलना और बंद कर के दिखाया और अपना बैग रधिया को पकड़ा दिया.

बैग ले कर रधिया उन के पीछेपीछे कार तक गई. साहब ने उस के हाथों से बैग लिया. न जाने कैसे साहब की उंगलियां उस के हाथों से छू गईं.

रधिया भी 2 सैकंड के लिए रोमांचित हो उठी. साहब के जाने के बाद रधिया ने गेट बंद किया. फिर वह कोठी के अंदर आई और दरवाजा बंद कर लिया.

वह नहाने के लिए बाथरूम में गई. ऐसा बाथरूम उस ने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा था. तरहतरह के साबुन, तेल की शीशियां और शैंपू की शीशी, आदमकद आईना.

रधिया को लगा कि वह किसी दूसरी दुनिया में आ गई है. कपड़े उतार कर पहली बार जब से वह गांव से आई थी, उस ने जम कर साबुन लगा कर नहाया और फिर बाथरूम में टंगे तौलिए से देह पोंछ कर मैडम का दिया पुराना सूट पहन कर अपनेआप को आदमकद आईने में निहारा. उसे लगा कि वह रधिया नहीं, कोई और ही औरत है.

अपने कपड़े धो कर रधिया उन्हें भी छत पर डाल आई. फिर बचे हुए परांठे खा लिए. थोड़ी चाय बच गई थी. उसे गरम कर पी लिया, नहीं तो बरबाद ही होती.

धीरेधीरे रधिया ने उस घर के सारे तौरतरीके सीख लिए. वह सारा काम जल्दीजल्दी निबटा देती और किसी को शिकायत का मौका नहीं देती. मैडम उस के काम से काफी खुश थीं. एक महीना कब बीत गया, उसे पता ही नहीं चला. महीना पूरा होते ही मैडम ने उसे बकाया पगार दे दी.

उस दिन वह काफी खुश थी. शाम तक जब वह अपनी झुग्गी में लौटी, तो उस ने सब से पहले एक हजार रुपए जा कर मालती को दे दिए.

मालती ने उसे चाय पिलाई और हालचाल पूछा. उस ने इशारों में ही पूछा कि साहब से कोई दिक्कत तो नहीं.

रधिया ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है.’’

मालती ने कहा, ‘‘अगर तू चाहे, तो शाम को किसी और घर में लग जा. और कुछ नहीं, तो हजार रुपए वहां से भी मिल जाएंगे.’’

इस पर रधिया ने कहा, ‘‘सोचूंगी… अपने घर का भी तो काम है.’’

साहब तो अपनी चाय उसी से लेते. जब मैडम आसपास न हों, तो उसे ही देखते रहते और रधिया मजे लेती रहती.

रधिया समझ गई थी कि मालिक की निगाह उस की जवानी पर है. वे उसे पैसे देते, तो वह पहले लेने से मना करती, पर वे जबरन उसे दे ही डालते और कहते, ‘‘देख रधिया, अपने पास पैसों की कमी नहीं है. फिर हजार रुपए की आज कीमत ही क्या है? तेरे काम ने मेरा दिल जीत लिया है. कई औरतों ने इस घर में काम किया, पर तेरी सुघड़ता उन में नहीं थी.’’

रधिया चुप रह जाती. साहब कुछ हाथ मारना चाहते थे, पर समझ ही नहीं आता था.

एक दिन मैडम ने उस से कहा, ‘‘रधिया, हमारे स्कूल से टूर जा रहा है. मैं भी जा रही हूं और बच्चे भी, घर में सिर्फ साहब रहेंगे. हमें टूर से लौटने में 10 दिन लगेंगे.

‘‘आनेजाने के टाइम का तुम समझ लेना. साहब को कोई दिक्कत न हो.

‘‘पहले आमलेट बना दे… और तू ऐसा करना, लंच के साथ डिनर भी तैयार कर फ्रिज में रख देना. साहब रात में गरम कर के खा लेंगे.’’

‘‘ठीक है,’’ रधिया ने कहा और अपने काम में लग गई.

मैडम की गए 10वां दिन था. रधिया जब ठीक समय पर चाय और पानी का गिलास ले कर साहब के कमरे में पहुंची, तो उन्होंने कहा, ‘‘आज कोर्ट नहीं जाना है. वकीलों ने हड़ताल कर दी है. फ्रिज में एक बोतल पड़ी होगी, वह ले आ. मैं थोड़ी ब्रांडी लूंगा, मुझे ठंड लग गई है.’’

रधिया रसोई में आमलेट बनाने चली गई. आमलेट बना कर उसे प्लेट में रख कर वह साहब के कमरे में गई, तो वे वहां नहीं थे. उस ने सोचा कि शायद बाथरूम गए होंगे. साहब तब तक वहां आ गए थे.

‘‘वाह रधिया, वाह, तू ने तो फटाफट काम कर दिया. तू बड़ी अच्छी है. आ चाय पी.

‘‘ये ले हजार रुपए. मनपसंद साड़ी खरीद लेना.’’

‘‘किस बात के पैसे साहब? पगार तो मैं लेती ही हूं,’’ रधिया ने कहा.

‘‘अरे, लेले. पैसे बड़े काम आते हैं. मना मत कर,’’ कहतेकहते साहब ने उस का हाथ पकड़ लिया और पैसे उस के ब्लाउज में डाल दिए.

रधिया पीछे हटी. तब तक साहब ने उस के ब्लाउज में हाथ डाल दिया था और उस के ब्लाउज के बटन टूट गए थे.

रधिया ने एक जोर का धक्का दिया. साहब बिस्तर पर गिर पड़े. इस बीच रधिया भी उन पर गिर गई.

रधिया ने एक जोरदार चुम्मा गाल पर लगाया और बोली, ‘‘साहब, 5 हजार और दो. देखो, मैडम बच्चों के साथ चली आ रही हैं.’’

साहब ने कहा, ‘‘रधिया, तू जल्दी यहां से निकल,’’ और अपना पूरा पर्स उसे पकड़ा दिया.

विधवा सही रखैल नहीं

लखिया ठीक ढंग से खिली भी न थी कि मुरझा गई. उसे क्या पता था कि 2 साल पहले जिस ने अग्नि को साक्षी मान कर जिंदगीभर साथ निभाने का वादा किया था, वह इतनी जल्दी साथ छोड़ देगा.

शादी के बाद लखिया कितनी खुश थी. उस का पति कलुआ उसे जीजान से प्यार करता था. वह उसे खुश रखने की पूरी कोशिश करता. वह खुद तो दिनभर हाड़तोड़ मेहनत करता था, लेकिन लखिया पर खरोंच भी नहीं आने देता था. महल्ले वाले लखिया की एक झलक पाने को तरसते थे.

पर लखिया की यह खुशी ज्यादा टिक न सकी. कलुआ खेत में काम कर रहा था. वहीं उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिस से उस की मौत हो गई.

बेचारी लखिया विधवा की जिंदगी जीने को मजबूर हो गई, क्योंकि कलुआ तोहफे के रूप में अपना एक वारिस छोड़ गया था.

किसी तरह कर्ज ले कर लखिया ने पति का अंतिम संस्कार तो कर दिया, लेकिन कर्ज चुकाने की बात सोच कर वह सिहर उठती थी. उसे भूख की तड़प का भी एहसास होने लगा था.

जब भूख से बिलखते बच्चे के रोने की आवाज लखिया के कानों से टकराती, तो उस के सीने में हूक सी उठती. पर वह करती भी तो क्या करती?

जिस लखिया की एक झलक देखने के लिए महल्ले वाले तरसते थे, वही लखिया ब मजदूरों के झुंड में काम करने लगी थी. गांव के मनचले लड़के छींटाकशी भी करते थे, लेकिन उन की अनदेखी कर लखिया अपने को कोस कर चुप रह जाती थी.

एक दिन गांव के सरपंच ने कहा, ‘‘बेटी लखिया, बीडीओ दफ्तर से कलुआ के मरने पर तुम्हें 10 हजार रुपए मिलेंगे. मैं ने सारा काम करा दिया है. तुम कल बीडीओ साहब से मिल लेना.’’

अगले दिन लखिया ने बीडीओ दफ्तर जा कर बीडीओ साहब को अपना सारा दुखड़ा सुना डाला.

बीडीओ साहब ने पहले तो लखिया को ऊपर से नीचे तक घूरा, उस के बाद अपनापन दिखाते हुए उन्होंने खुद ही फार्म भरा. उस पर लखिया के अंगूठे का निशान लगवाया और एक हफ्ते बाद दोबारा मिलने को कहा.

लखिया बहुत खुश थी और मन ही मन सरपंच और बीडीओ साहब को धन्यवाद दे रही थी. एक हफ्ते बाद लखिया फिर बीडीओ दफ्तर पहुंच गई. बीडीओ साहब ने लखिया को अदब से कुरसी पर बैठने को कहा.

लखिया ने शरमाते हुए कहा, ‘‘नहीं साहब, मैं कुरसी पर नहीं बैठूंगी. ऐसे ही ठीक हूं.’’

बीडीओ साहब ने लखिया का हाथ पकड़ कर कुरसी पर बैठाते हुए कहा, ‘‘तुम्हें मालूम नहीं है कि अब सामाजिक न्याय की सरकार चल रही है. अब केवल गरीब ही ‘कुरसी’ पर बैठेंगे. मेरी तरफ देखो न, मैं भी तुम्हारी तरह गरीब ही हूं.’’

कुरसी पर बैठी लखिया के चेहरे पर चमक थी. वह यह सोच रही थी कि आज उसे रुपए मिल जाएंगे.

उधर बीडीओ साहब काम में उलझे होने का नाटक करते हुए तिरछी नजरों से लखिया का गठा हुआ बदन देख कर मन ही मन खुश हो रहे थे.

तकरीबन एक घंटे बाद बीडीओ साहब बोले, ‘‘तुम्हारा सब काम हो गया है. बैंक से चैक भी आ गया है, लेकिन यहां का विधायक एक नंबर का घूसखोर है. वह कमीशन मांग रहा था. तुम चिंता मत करो. मैं कल तुम्हारे घर आऊंगा और वहीं पर अकेले में रुपए दे दूंगा.’’

लखिया थोड़ी नाउम्मीद तो जरूर हुई, फिर भी बोली, ‘‘ठीक है साहब, कल जरूर आइएगा.’’

इतना कह कर लखिया मुसकराते हुए बाहर निकल गई.

आज लखिया ने अपने घर की अच्छी तरह से साफसफाई कर रखी थी. अपने टूटेफूटे कमरे को भी सलीके से सजा रखा था. वह सोच रही थी कि इतने बड़े हाकिम आज उस के घर आने वाले हैं, इसलिए चायनाश्ते का भी इंतजाम करना जरूरी है.

ठंड का मौसम था. लोग खेतों में काम कर रहे थे. चारों तरफ सन्नाटा था. बीडीओ साहब दोपहर ठीक 12 बजे लखिया के घर पहुंच गए.

लखिया ने बड़े अदब से बीडीओ साहब को बैठाया. आज उस ने साफसुथरे कपड़े पहन रखे थे, जिस से वह काफी खूबसूरत लग रही थी.

‘‘आप बैठिए साहब, मैं अभी चाय बना कर लाती हूं,’’ लखिया ने मुसकराते हुए कहा.

‘‘अरे नहीं, चाय की कोई जरूरत नहीं है. मैं अभी खाना खा कर आ रहा हूं,’’ बीडीओ साहब ने कहा.

मना करने के बावजूद लखिया चाय बनाने अंदर चली गई. उधर लखिया को देखते ही बीडीओ साहब अपने होशोहवास खो बैठे थे. अब वे इसी ताक में थे कि कब लखिया को अपनी बांहों में समेट लें. तभी उन्होंने उठ कर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.

जल्दी ही लखिया चाय ले कर आ गई. लेकिन बीडीओ साहब ने चाय का प्याला ले कर मेज पर रख दिया और लखिया को अपनी बांहों में ऐसे जकड़ा कि लाख कोशिशों के बावजूद वह उन की पकड़ से छूट न सकी.

बीडीओ साहब ने प्यार से उस के बाल सहलाते हुए कहा, ‘‘देख लखिया, अगर इनकार करेगी, तो बदनामी तेरी ही होगी. लोग यही कहेंगे कि लखिया ने विधवा होने का नाजायज फायदा उठाने के लिए बीडीओ साहब को फंसाया है. अगर चुप रही, तो तुझे रानी बना दूंगा.’’

लेकिन लखिया बिफर गई और बीडीओ साहब के चंगुल से छूटते हुए बोली, ‘‘तुम अपनेआप को समझते क्या हो? मैं 10 हजार रुपए में बिक जाऊंगी? इस से तो अच्छा है कि मैं भीख मांग कर कलुआ की विधवा कहलाना पसंद करूंगी, लेकिन रानी बन कर तुम्हारी रखैल नहीं बनूंगी.’’

लखिया के इस रूखे बरताव से बीडीओ साहब का सारा नशा काफूर हो गया. उन्होंने सोचा भी न था कि लखिया इतना हंगामा खड़ा करेगी. अब वे हाथ जोड़ कर लखिया से चुप होने की प्रार्थना करने लगे.

लखिया चिल्लाचिल्ला कर कहने लगी, ‘‘तुम जल्दी यहां से भाग जाओ, नहीं तो मैं शोर मचा कर पूरे गांव वालों को इकट्ठा कर लूंगी.’’

घबराए बीडीओ साहब ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी.

घोर कलयुग है, घोर कलयुग

एक दिन सुबहसुबह पंडितजी दरवाजे पर आ धमके. उन के हाथ में पोथीपत्रा था. मैं डर गया. दरवाजा खुलते ही उन्होंने तकरीबन डांटते हुए कहा, ‘‘जानते नहीं आज पंचमी है?’’

‘‘पंचमी,’’ यह सुन कर मैं हक्काबक्का रह गया था, ‘‘पंचमी है, तो क्या हुआ?’’

‘‘इसीलिए मैं कहता हूं घोर कलयुग है, घोर कलयुग. लोगों को अपने पितरों की फिक्र ही नहीं. एक मैं हूं, जो सब को याद दिलाता रहता हूं,’’ वे मुझे घूर रहे थे. मैं कुछ बोलता, इस से पहले ही वे दोबारा बरस पड़े, ‘‘यह पितर पक्ष है. आज ही के दिन तुम्हारे पिता का ‘स्वर्गवास’ हुआ था, इसलिए आज के दिन तुम्हें श्राद्ध कराना चाहिए.’’

अपनी बात के सुबूत में उन्होंने मुझे पत्रा में वह दिन भी दिखाया, जिस दिन मेरे पिताजी का स्वर्गवास हुआ था. उन के रहने की जगह स्वर्ग में है या नरक में, यह मैं नहीं जानता, पर पंडितजी के पत्रे के पन्ने में पंचमी की तिथि जरूर लिखी थी. 2 महीने पहले ही तो पिताजी की मौत हुई थी. मैं ने पंडितजी को इज्जत से अंदर बिठाया. सब से पहले उन्हें गरमागरम चाय पिलाई, फिर पूछा, ‘‘पंडितजी, आप तो बड़े ज्ञानीध्यानी हैं, कृपा कर के यह बताइए कि यह श्राद्ध क्यों जरूरी है?’’ ‘‘तुम क्या वाकई कुछ नहीं जानते, इस बारे में. पितर की आत्मा इस पखवारे अपने प्रियजनों से भोजनपानी लेने के लिए बेचैन रहती है. पितर पक्ष में श्राद्ध करने से उन्हें शांति मिलती है,’’ पंडितजी ने हाथ नचाते हुए जवाब दिया, जैसे मेरे पितर उन के सामने हवा में दिखाई दे रहे थे.

मैं ने सुन रखा था कि ‘आत्मा’ कभी नष्ट न होने वाली चीज है. यह सभी चीजों से परे है. यह न जलती है, न गलती है, न सूखती है. इस पर किसी चीज का कोई असर नहीं पड़ता. फिर इसे भूखप्यास कैसे लगती है? इसे भोजनपानी की जरूरत क्यों है? यह मैं समझ नहीं पा रहा था. पर पंडितजी से बहस कर के उन्हें और गुस्सा करना नहीं चाहता था.

‘‘तो फिर मुझे क्या करना होगा, पंडितजी?’’ मैं ने पूछा.

‘‘कुछ खास नहीं. पास ही किसी बहती हुई नदी में पितरों की शांति के लिए तर्पण करना होगा. उस के बाद कुछ ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथसाथ दान देना होगा,’’ उन्होंने ऐसे कहा, जैसे यह कुछ भी नहीं है.

‘‘तर्पण के लिए क्या करना होगा?’’

‘‘थोड़ा सा जौ, तिल, दूध, शहद वगैरह ले लो. कुछ सामान मेरे पास है. एक लोटा ले लो और मेरे साथ चलो.’’

मैं ने उन के द्वारा बताई हुई चीजों को आननफानन इकट्ठा किया. तर्पण न कर के मैं पितरों का कोपभाजन नहीं बनना चाहता था. पता नहीं, कोई पितर कुछ नुकसान न कर डाले. जीतेजी तो पिताजी ने मुझे डांटा तक नहीं, पर अब तो उन की ‘आत्मा’ है. ‘आत्मा’ का क्या भरोसा? खैर, मैं पंडितजी के साथ सामान को लिए नदी की ओर चल पड़ा. नदी तट पर जा कर पंडितजी ने मुझ से कहा, ‘‘सब से पहले तुम नहा लो, उस के बाद तर्पण का काम करेंगे.’’ नदी का पानी काफी गंदा था. उस में नहाना भले ही मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, पर तर्पण के लिए नहाना जरूरी था. किसी तरह आंख, कान और नाक मूंद कर मैं ने डुबकी लगा ही ली.

पानी पर कूड़ाकचरा, गंदगी तैरते हुए मेरे करीब से गुजर रहे थे. पर मैं मजबूर था, नाक भी मूंद नहीं सकता था. इस के बाद पंडितजी ने पानी में मिट्टी घोल कर मेरे बदन पर यहांवहां लेप दी. ऐसा करते समय वह कुछ बुदबुदा भी रहे थे.

‘चलो, अब इधर आओ,’’ नदी किनारे बैठते हुए पंडितजी ने कहा. मेरे वहां आ जाने पर उन्होंने मेरी उंगली में घास की एक अंगूठी पहना दी और कहा, ‘‘यह कुश है. इसे पहनने से मन साफ होता है. इसे पहन कर किए गए वादे जान दे कर भी पूरे करने चाहिए.’’ लोग तो न वादों को निभाते हैं, न ही उन्हें सही फैसला मिलता है. पर लोग एक घास के लिए अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार रहते हैं. वाह रे घास.

खैर, आगे उन्होंने मुझे जौ के आटे में दूध, शहद और तिल मिला कर लड्डू बनाने को कहा. मैं ने लड्डू बनाते हुए पूछा, ‘‘पंडितजी, इस का क्या होगा?’’

‘‘इन्हीं से तो तर्पण होगा. तुम्हारे पितरों को ये लड्डू ही मिलेंगे. सब के नाम पर एकएक लड्डू संकल्प कर बालू पर रखने होंगे.’’

ये लड्डू बालू पर ही लुढ़कते रहेंगे या मेरे पितरों के मुंह में जाएंगे, यह मैं नहीं जानता, पर इतना तो कह सकता हूं कि जीतेजी उन्होंने कभी जौ का कच्चा आटा क्या, पका आटा भी नहीं खाया. और यह भी कोई खाना था. अगर मैं जानता कि ये मेरे पितरों के भोजन हैं, तो मैं दालचावल, सब्जी पका कर न ले आता. अब उन प्यासों को पानी पिलाना था. पंडितजी बोले, ‘‘नदी में कमर भर जल में उतर कर अंजली में भरभर कर पितरों को पानी पिलाओ.’’ यह गंदा पानी पितरों के पीने के लिए है? मुझे संकोच हो रहा था. ऐसे गंदे पानी को पी कर क्या उन्हें हैजा नहीं हो जाएगा? तब उन के लिए डाक्टर कहां मिलेगा? पहले जानता, तो घर से साफ पानी ले आता.

किसी तरह इन सारे कामों से निबटा. पंडितजी ने आगे का कार्यक्रम बताया, ‘‘अब घर जा कर आटा, घी, चीनी, दूध, सब्जी का इंतजाम करो. कुछ रसगुल्ले भी लेते आना. मैं ब्राह्मणों को ले कर दोपहर को तुम्हारे घर पहुंच जाऊंगा.

‘‘याद रखना, तुम जिनजिन पकवानों का भोग लगाओगे, तुम्हारे पितरों को वे ही पकवान वहां यानी स्वर्ग में प्राप्त होंगे.’’

आदेश दे कर पंडितजी चले गए. अब यह गाज गिरी सो गिरी, ऊपर से मनों का मूसल सिर पर झुला दिया. दोपहर को 10 ब्राह्मणों के साथ पंडितजी पधारे. नाक के नथुनों को फुलाफुला कर उन्होंने चारों दिशाओं की हवाओं को समेटा. जब उन की नाक में मन की इच्छानुसार सुगंध न भरी, तो वे कुछ सशंकित हो गए. मुझे एक कोने में खींच कर ले गए और बोले, ‘‘सबकुछ मंगवा लिया है न? देखो, ब्राह्मणों के भोजन में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए. तुम यहां इन्हें जो खिलाओगे, तुम्हारे पितरों को स्वर्ग में वही सब मिलेगा.’’

‘‘पंडितजी, आप चिंता क्यों करते हैं? मैं ने सारा इंतजाम कर लिया है. आप निश्चिंत रहें,’’ मैं ने उन्हें भरोसा दे कर शांत किया.

थोड़ी देर बाद उन्हें आसन पर बिठा कर पत्तल परोसी गई. मैं वहीं सामने ही खड़ा था. सभी 11 ब्राह्मण बैठ चुके थे. मेरा बेटा एक परात में सूखी रोटियां ले कर उन्हें परोसने लगा और बेटी भी पीछे से आलू और सायोबीन की सब्जी परोस रही थी. पंडितजी यह सब देख कर आगबबूला हो गए. कहां वे तर माल उड़ाने के लिए अपनी लपलपाती जीभ बारबार होंठों पर फेर रहे थे, और कहां यहां की सूखी रोटी और आलू और सोयाबीन की सब्जी. वे पैर पटकते हुए उठ खड़े हुए.

पंडितजी चिल्ला कर बोले, ‘‘यह क्या मजाक है? यह तो घोर अपमान है हम ब्राह्मणों का. तुम्हारी यह हिम्मत कैसे हुई?’’ मैं ने हाथ जोड़ कर निवेदन किया, ‘‘शांत पंडितजी, शांत, शांत हो जाइए. मैं ने कोई गलती नहीं की है. जरा मेरी बात तो सुनिए.

‘‘आप ने ही तो कहा था कि ब्राह्मणों को जो भोजन खिलाओगे, वही मेरे पितरों को मिलेगा.

‘‘पंडितजी, मेरे पिताजी का हाजमा हमेशा कमजोर रहा. वे कभी भी घी पचा नहीं पाए. जिंदगीभर सूखी रोटी ही चबाते रहे. आलू और सोयाबीन की सब्जी उन की पसंद की सब्जी थी. इसलिए मैं ने वही सब्जी बनाई है, ताकि मेरे पिताजी को उन की पसंद का खाना मिल सके.

‘‘अब इस में मेरी गलती कहां है, पंडितजी? यह श्राद्धतर्पण तो मैं अपने पिता के लिए ही कर रहा हूं न. फिर उन की सुविधाअसुविधा का खयाल तो रखना ही पड़ेगा.’’ पंडितजी यह बात सुन कर चुप हो गए. उन्होंने मुझे घूर कर देखा, फिर मजबूरन पत्तल को हाथ लगाया. मन ही मन वे मुझे हजारों गालियां दे रहे होंगे. मुझे बेवकूफ कह रहे होंगे. न जाने शाप ही दे रहे होंगे. क्योंकि उन की जूती उन्हीं के सिर पर जो पड़ गई थी. भोजन खत्म होने के बाद वे जो भाग खड़े हुए, सो आज तक मेरे दरवाजे पर नहीं आए. वे अपनी दक्षिणा मांगते कैसे? मेरे पितरों को पैसों की जरूरत तो थी ही नहीं.

सिंगल हैं, तो खुश रहने के अपने फॉर्मूले बनाएं

आजकल की पीढ़ी खुद से प्यार करती है। लड़कियां खुद अपनी खुशियों को पूरा करना जान गई हैं। लड़का हो या लड़की वह इस बात को समझ गए हैं कि बुरे रिश्ते में रहना मानसिक और शारीरिक तौर पर बीमार बना देता है. इसलिए आजकल के युवा शादी जैसे बंधन में बंधने के बजाए सिंगल रहना ज्यादा पसंद करते है. लेकिन सिंगल का मतलब यह नहीं है कि वे दुःखी है. बल्कि सिंगल लोग अपनी लाइफ में खुश रहने के अपने तरीके ढूंढ लेते हैं.

आइये जाने क्या हैं खुश रहने के वअमेजिंग फॉर्मूले

सिंगल रहने के  कई सारे रीजन्स होते हैं. किसी को उसका मनपसंद साथी नहीं मिल पता वो इसलिए सिंगल रह जाता है और कुछ लोग अपनी मर्जी से सिंगल रहना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें किसी के साथ रहकर उसके हिसाब से चलना पसंद नहीं होता है.  वह अपनी लाइफ अपनी मर्जी से अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं. जहां किसी की भी रोकटोक न हो. लेकिन कई बार सामने वाला सिंगल को बेचारे या बेचारी की नज़र से देखता है पर अब लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी . सिंगल लोग बेचारे नहीं है बल्कि उनके लाइफ को देखने और जीने के फंडे ही अलग हैं. उन्होंने खुश रहने के अपने कुछ अलग ही फार्मूले बना रखे हैं.

सेल्फ लव करेंगे

आपके पास खुद के साथ एक प्यार भरा रिश्ता बनाने का मौका है.  एक अच्छा जीवन सेेल्फ लव  से शुरू होता है. जब तक आप खुद से प्यार नहीं करते, तब तक आपको सब कुछ बेकार ही लगेगा, और आप अक्सर खुद को कोसते रहेंगे. अगर आप खुद से प्यार करेंगे तो अपना ध्यान भी रखेंगे और खुद खुश रहने के तरीके भी खोजेंगे.

सोशल नेटवर्किंग के लिए समय ही समय है अपने पास

आपके पास अपने घर में करने को चीजें थोड़ी कम है, तो ऐसे में आपके पास लोगों पर से नेटवर्क बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त समय होता है. इससे जीवन में बेहतर रिश्ते बनते हैं जो न केवल आपके साथी और परिवार से संबंधित होते हैं, बल्कि उससे परे भी होते हैं.

फ्लर्टिंग करना तो बनता है यार

अगर सिंगल है और किसी के साथ कोई कमिटमेंट नहीं है तो फिर किसी पर भी लाइन मारने के लिए आज़ाद हैं. ऐसे में सोचना क्या कुछ मिंटो या दिनों तक फ़्लर्ट करके अगर आपके होठों पर दिल से मुस्कान आ जाएं तो कहना ही क्या. हां, मामले को ज्यादा लम्बा इतना लम्बा ना चलाएं की सामने वाला गंभीर ही हो जाएँ. इससे आपको लोगों को जानने में मदद भी मिलेगी और बिना डरे एन्जॉय भी करने को मिलेगा.

सिंगल मतलब अकेला होना नहीं है इस माइंडसेट को चेंज करें


हॉबी को बना लिया है पैशन :
आप काम चाहे जो भी करें लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से अलग हॉबी के लिए टाइम जरूर निकाले। वैसे भी  घर आने पर कोई नहीं है जिसे आपको समय देना हो तो ये  और भी अच्छा है अपने मन मुताबिक जो चाहे करें।

किसी ग्रुप से कनेक्टेड रहें : अब यह ग्रुप सोसाइटी के लोगों का हो सकता है, किसी क्लब के मेंबर हो सकते हैं, कोई किट्टी जॉइन कर सकते हैं. ऐसा कुछ भी करने पर अकेलापन नहीं लगेगा और चार लोगों से मिलकर मन खुश हो जाएगा .

सिंगल लोग सेक्स को ज्यादा एन्जॉय करते हैं : अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे पॉसिबल है. जी हाँ , जरुरी नहीं सेक्स के लिए हमेशा ही किसी पार्टनर की जरुरत हो बल्कि अब तो कई ऐसे तरीके है. जिनमे साथी की जरूरत  है ही नहीं बल्कि मन हो या ना हो फिर भी दूसरे की ख़ुशी के लिए हफ्ते में 4 बार सेक्स करने के झंझट से भी झुटकारा है.

सिंगल होने के फायदे

पहले खुद को महत्व देते है : मैरेड लोग अक्सर दूसरो में या अपने पार्टनर में अपनी खुशी ढूंढते हैं. हालाँकि एक समय ऐसा आता है जब वही उनके दुःख का कारण बन जाता है. लेकिन सिंगल लोग सबसे पहले खुद को महत्व देते हैं इसलिए वह खुद से ज्यादा संतुष्ट रहते हैं और खुश भी रहते हैं.

समझौता नहीं करते :  सिंगल लोग अकेले रह लेंगे लेकिन वह कम पर समझौता नहीं करतें। उन्हें जैसा पार्टनर चाहिए मिला तो ठीक पर न मिला तो समझौता करना उनकी मज़बूरी नहीं है.

मेन्टल हेल्थ के तो क्या कहने : सिंगल लोगों की मेन्टल हेल्थ मैरिड लोगों से तो काफी बेहतर होती है क्यूंकि थकाने और टॉर्चर करने के लिए उनके पास कोई नहीं होता.

 फाइनेंशियल बेनिफिट्स सिर्फ अपने हैं : अब जो आप आप कमाते हैं वह सिर्फ आपका है. इसके लिए आप किसी को भी जवाबदेह नहीं है. आपने ही पैसा खर्चने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरुरत नहीं है. दूसरे शब्दों में कहें तो आपके तो बल्ले बल्ले हैं जनाबे आली.

 

 

‘सरफिरा’ : सरकार परस्त सिनेमा में अक्षय कुमार के डूबते कैरियर पर फिर दांव

रेटिंगः एक स्टार
जब से अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया है,तब से वह सरकार परस्त सिनेमा को ही प्रधानता दे रहे हैं. ऐसा करने के कारण अपने कैरियर को खात्मे की ओर ही ले जा रहे हैं. एक एक्टर के रूप में अक्षय कुमार को पौलिटिक्स की बजाय ऐक्टिंग और एंटरटेनमेंट पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन वे फिल्मों के लिए ऐसे सब्जेक्ट को चुन रहे हैं, जिस में वह बीजेपी की वाहवाही और कांग्रेस की गलतियों का बखान कर सकें.

मजेदार बात यह है कि अक्षय कुमार की यह सारी सरकार परस्त फिल्में बौक्स औफिस पर धराशायी हो रही हैं क्योंकि ऐसा करते समय उन की फिल्मों के साथ फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की जाती हैं.
देश में जब काैंग्रेस की सरकार रही है, उस वक्त हर बिजनेसमैन को सरकार के अंदर की लालफीताशाही और भ्रष्टाचार की शिकायत रही है. अब 12 जुलाई को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हुई. इस में कैप्टन गोपीनाथ की कहानी को बैकग्राउंड बना कर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया गया है.

फिल्म बारबार इस बात का जिक्र करती है कि रतन टाटा को भी अपनी हवाई सेवा शुरू करने से पहले इस लालफीताशाही का सामना करना पड़ा. इसी के चलते फिल्म देखते समय मन में सवाल उठता है कि पिछली सरकार के समय बिजनेसमैन को होने वाली दिक्कतों को जनता के सामने लाने के मकसद से तो इस फिल्म का निर्माण हिंदी में नहीं किया गया? कला/सिनेमा में जब भी इस तरह के प्रयास किए जाते हैं तो क्रिएटिवटी जस्टिफाई नहीं हो पाती है.
अगस्त, 2003 में कैप्टन गोपीनाथ ने सामान्य लोगों को एक रुपए में हवाई यात्रा कराने के मकसद से ‘डेक्कन एयरलाइंस’ की शुरू की थी. उस के बाद उन्होंने अपनी बायोपिक बुक ‘सिम्पली फ्लाई ए डेक्कन ओडिसी’ में इस एअरलाइंस को शुरू करने को ले कर आनेवाली प्रौब्लम्स का जिक्र किया है. इसी में साउथ इंडियन ऐक्टर सूर्या ने 2020 में तमिल फिल्म ‘सुराराई पोटरु’ बनाई थी. इस फिल्म को कई नैशनल अवार्ड मिले. सूर्या को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवार्ड मिला.
सुधा कोंगरा निर्देशित यह मूवी हिंदी में डब हो कर ‘उड़ान’ नाम से आई, जो ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर है. इसी पर फिल्म ‘सरफिरा’ बनी है, जिस का निर्देशन मूल तमिल फिल्म को डायरेक्टर सुधा कोंगारा ने ही किया है लेकिन अक्षय कुमार की हिंदी फिल्म ‘सरफिरा’ में कई झूठ हैं. पहली बात तो ‘सरफिरा’ यह नहीं कहती कि यह तमिल फिल्म ‘सुराराई पोटरु’ का रीमेक है. इस की वजह है कि ‘सरफिरा’ में सिनेमाई छूट के नाम पर काफी बदलाव किए गए हैं.

‘सरफिरा’ यह भी नहीं कहती कि यह कैप्टन गोपीचंद की बायोपिक फिल्म है. हां! फिल्म ‘सरफिरा’ में यह बताया गया है कि सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म ‘सिम्पली फ्लाई ए डेक्कन ओडिसी’ से प्रेरित है.
लंबे समय से बौक्स आफिस पर लगातार असफलता का दंश झेलते आ रहे अक्षय कुमार ने इस फिल्म के रिलीज से पहले ही अपनी पीआर एजेंसी को बदला. लेकिन अफसोस यह नई पीआर एजेंसी भी अक्षय कुमार के कैरियर को संवारेगी, ऐसा नहीं लगता क्योंकि इस की कार्यशैली अच्छी तो नहीं कही सकती. यह एजेंसी फिल्म ‘सरफिरा’ के फोटोग्राफ तक देने में यह रिव्यू लिखे जाने तक असमर्थता प्रकट करती रही. अक्षय कुमार ने दूसरी गलती यह कि इस फिल्म में भी अक्षय कुमार अपरोक्ष रूप से एक एजेंडे को ही पेश कर रहे हैं. एक्टर को नहीं भूलना चाहिए कि देश की सरकारों के कामकाज पर अब जनता अपनी पैनी नजर रखती है.

‘डेक्कन एयरलाइंस’ की पहली उड़ान अगस्त, 2023 को शुरू हुई थी. देश में 1999 से 2004 के बीच एनडीए की सरकार थी और भाजपा के अटल बिहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री थे लेकिन फिल्म में नौकराशाह की लालफीताशाही व भ्रष्टाचार को ही विशेष रूप से दिखाया गया जैसे कि यह सब कांग्रेस की सरकार में हो रहा हो.
असल जिंदगी में कैप्टन गोपीनाथ सरकारी सैनिक स्कूल में पढ़े, एनडीए की परीक्षा पास कर देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी में पढ़े और भारत-बांग्लादेश की लड़ाई के समय भारतीय फौज में रहे. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने दुनिया भर के काम किए और अंत में आ कर वियतनाम युद्ध के बाद वहां की एक युवती के कम पैसों वाली हैलीकौप्टर सेवा शुरू करने की कहानी से प्रेरित हो कर एयर डेक्कन शुरू करने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने में वह सफल हुए थे पर अब डेक्कन एअर बंद हो चुकी है.

कैप्टन गोपीनाथ वह इंसान हैं, जिन्होने भारत के आम इंसानों को एक रुपए में ‘एअर डेक्कन’ से हवाई यात्रा करने का अवसर दिया. बेशक हर उड़ान में ऐसी सुविधा कुछ सीमित लोगों को ही उपलब्ध कराना संभव था. स्वयं एक गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले गोपीनाथ का लक्ष्य गरीबों के लिए हवाई यात्रा को संभव बना कर वर्ग और जाति विभाजन को पाटना था. वह वर्ग और जाति की बाधाओं को तोड़ते हुए एक सच्चे सामाजिक उद्यमी की पहचान और सीएसआर (कौर्पाेरेट सामाजिक जिम्मेदारी) का एक चमकदार उदाहरण बने. पर व्यावसायिक रूप से एक रूपए में हवाई यात्रा की सोच के चलते कई विमामन विशेषज्ञ कैप्टन गोपीनाथ को हीरो नहीं मानते.

फिल्म की कहानी के केंद्र में वीर म्हात्रे व उन के सपनों की उड़ान है. फिल्म शुरू होने पर पता चलता है कि पर्याप्त ईंधन न होने के चलते डेक्कन एयर का एक विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरना चाहता था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उसे अनुमति नहीं दी गई. तब डेक्कन एअर के मालिक वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) विचित्र तरीके से एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर में घुस कर फोन छीन लेता है और अपने पायलट को पास के एक सैन्य रनवे पर उतरने का निर्देश देता है. पायलट के पास भी इस के अलावा कोई विकल्प नहीं है. वह एक कठिन लैंडिंग के लिए परेड अधिकारियों के ऊपर से उड़ता हुआ रनवे पर उतरता है,तब तक प्लेन के एक पहिये में आग लग चुकी होती है. दोनों पायलट बुरी तरह से घायल हो चुके हैं लेकिन बिना अनुमति के सैन्य पट्टी पर उतरने के लिए वीर म्हात्रे को भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

इस सीन के बाद कहानी 1998 में महाराष्ट्र के एक साधारण गांव जरांदेश्वर पहुंच जाती है जहां ट्रेन से रानी (राधिका मदान) का परिवार वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) के घर इस उम्मीद के साथ पहुंचता है कि उन की घमंडी बेटी रानी को वीर म्हात्रे पसंद आ जाए, जिसे अब तक 20 लड़के नापसंद कर चुके हैं. वीर म्हात्रे, रानी के परिवार से अधिक गरीब है और उन का घर खेतों के बीच अस्थायी आवास है. वीर को 24 लड़कियां ठुकरा चुकी हैं. वीर, रानी को बताता है कि घर में शौचालय, उस की नौकरी, अच्छा आवास या पारिवारिक संपत्ति कुछ नहीं है पर वह पहली कम लागत वाली एयरलाइन शुरू करने के सपने को पूरा करना चाहता है. रानी के परिवार के लोग रवि म्हात्रे के साथ रिश्ता करने को तैयार नहीं लेकिन वीर,रानी को पसंद कर लेता है. पर रानी कहती है कि जब वीर की सस्ती एयरलाइंस का सपना पूरा हो जाएगा, तब वह शादी के लिए सोचेगी. इस बीच वह अपना बेकरी का व्यवसाय शुरू कर देती है.

वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) बचपन से ही क्रांतिकारी सोच का है. वह समाज में शोषितों और वंचितों के लिए कुछ करना चाहता है. इसी सोच के साथ वह इंडियन एयरफोर्स जौइन करता है, हालांकि इसी बीच एक घटना घटती है. वीर के पिता की तबीयत बहुत खराब हो जाती है. वह अंतिम वक्त पर अपने बेटे को बस एक नजर देखना चाहते हैं. वीर जैसेतैसे कर के आर्मी कैंप से दोस्तों से कुछ पैसे उधार ले कर वहां से एअरपोर्ट के लिए निकलता है, जिस से जल्दी घर पहुंच सके, लेकिन एयरलाइंस की महंगी टिकट के चलते वह अपने घर पिता की मौत हो जाने के बाद पहुंचता है.
इस घटना के बाद वीर प्रण लेता है कि वह ऐसी एयरलाइन शुरू करेगा जिस में लोग कम दाम में भी हवाई सफर कर सकें. उस के इस काम में काफी बाधाएं और खलल पैदा की जाती हैं. लोकप्रिय जैज एअरलाइन के मालिक परेश गोस्वामी (परेश रावल), वीर के रास्ते में सब से बड़ा रोड़ा बनते हैं. परेश की सोच है कि निचला तबका या मध्यम वर्गीय लोग प्लेन में ट्रैवल नहीं कर सकते, इस में सफर करने का अधिकार सिर्फ पैसे वालों को है. वीर को असफल करने के लिए परेश सारे हथकंडे अख्तियार करते हैं पर वीर को उस के परिवार के साथ ही पूरे गांव वालों का सहयोग मिलता है. तमाम बाधाओं के बावजूद अंततः  अगस्त 2003 में एअर डेक्कन की पहली उड़ान शुरू होती है.
फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है,मगर कई जगह कमजोर स्क्रिप्ट और एजेंडे को ले कर चलने की वजह से कुछ मार खा जाती है. फिल्मकार ने जातिगत भेदभाव के अलावा अमीरों की छोटी जाति के प्रति सोच को बहुत ही बेहतर तरीके से उकेरा है. फिल्म में जैज एयरलांइस के मालिक परेश का व्यवहार अमीर व गरीब के बीच की खाई को दिखाता है. परेश को पसंद नहीं कि सफाई कर्मी वही वाशरूम यूज करे या उन के अगलबगल में बैठे.

हर इंसान को अपने सपने को पूरा करने के लिए कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है. पर कैप्टन गोपीनाथ की बाधाओं में सरकारी व्यवस्था के काम करने के तरीके के साथसाथ व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता भी अहम रही. कई बार इंसान हताश भी होता है. रवि म्हात्रे भी हताश होते हैं, मगर फिल्मकार उस हताशा को ठीक से बयां नहीं कर पाए.
कहानी को तमिलनाडु से महाराष्ट्र के परिवेश में बदला गया है. यह किस की सलाह पर हुआ पता नहीं. लेकिन अक्षय कुमार और राधिका मदान अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से ढल नहीं पाए. फिल्म में कुछ सवालों को हवा में छोड़ दिया गया है. रवि म्हात्रे ने कब और क्यों एअरफोर्स की नौकरी छोड़ी या रानी का बेकरी का व्यवसाय किस तरह शुरू हआ,आखिर डेक्कन एअर क्यों बंद हुई, इस पर फिल्म खामोश रहती है. ट्रेन में परिवार के साथ यात्रा करते हुए रानी के मांसाहारी भोजन करने का सीन व बातचीत को रखने की वजह समझ से परे है. यह भी किसी एजेंडे के तहत ही रखा गया क्या?

कुछ संवाद अच्छे बन पड़े हैं,मगर जैज एयरलाइंस के मालिक परेश के संवाद फिल्म ‘हेरा फेरी’ से चुराए हुए लगते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि निर्देशक को यह भी नहीं पता कि मोटर साइकिल सवार के लिए पूरे देश में हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
लंबे समय से बौक्स औफिस पर अक्षय कुमार फिल्में बुरी तरह से असफल होती रही हैं. ‘सरफिरा’ में कहानी तो जबरदस्त है, मगर रवि म्हात्रे के किरदार को परदे पर साकार करने में अक्षय कुमार मता खा गए हैं. उन के हंसने व रोने का एक जैसा मैनेरिजम हम पिछले 15 वर्षों से उन की हर फिल्म के हर किरदार में देखते आ रहे हैं. उन की चालढाल, हाथ हिलाने के अंदाज में भी कहीं कोई बदलाव नहीं आया. अक्षय कुमार का अभिनय पूरी तरह से मशीन जैसा हो गया है. यही वजह है अक्षय कुमार ने अब तक ‘मिशन रानीगंज’ या ‘सम्राट पृथ्वीराज’ सहित जितनी भी बायोपिक फिल्मों में अभिनय किया, यह सभी असफल ही रहीं.
अक्षय कुमार के अभिनय की सब से बड़ी कमजोरी यह है कि वह किसी भी किरदार में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का प्रयास ही नहीं करते. शायद उनके अभिनय को निखार सके, ऐसा निर्देशक उन्हें नहीं मिला. घमंडी, खड़ूस,सख्त व आत्मविश्वासी मराठी लड़की रानी के किरदार में राधिका मदान जरुर अपनी छाप छोड़ती हैं, मगर मराठी भाषा के संवाद भी उन के जबान से अटपटे ही लगते हैं. फिल्म में एक संवाद के माध्यम से यह साफ किया जा चुका है कि रवि म्हात्रे,रानी से उम्र में काफी बड़े हैं इसलिए इन की कैमिस्ट्री को ले कर कोई सवाल नहीं उठता.
कैप्टन चैतन्य राव के किरदार में अभिनेता कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम ठीक ठाक हैं. जैज़ एयरलाइंस के मालिक परेश गोस्वामी की भूमिका में परेश रावल को देख कर ‘हेरा फेरी’ का उन का किरदार याद आ जाता है. रवि म्हात्रे के दोस्त के किरदार में प्रकाश बेलवाडी अपने अभिनय की छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. रवि म्हात्रे की मां के किरदार में सीमा बिस्वास सुखद एहसास देता है.

बहू की गुफ्तगू

डा. जाकिर अली लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे. इस शहर से जुड़ी उन की पुरानी यादें हवाई जहाज की रफ्तार से भी तेजी से उन के दिमाग में घूम रही थीं. वे 8-10 दिनों बाद गांव से दिल्ली लौटे तो खुद के कमरे की खिड़कियों की पत्थर की नक्काशीदार जालियों पर लोहे के फ्रेम में बारीक तारों की एक और जाली लगी देख कर असमंजस में पड़ गए. उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. उन्होंने बड़े बेटे शाहिद से जानना चाहा, तो वह बोला, ‘‘जी अब्बू, खिड़की की पुरानी जाली के बड़ेबड़े सूराखों से धूल, मच्छर, कीड़े वगैरा आते थे, इसलिए इस कमरे के अंदर की तरफ से यह जाली लगवा दी. कुल 3 हजार रुपए लगे और अब्बू, खिड़की की जाली के पत्थर पर पुराना शानदार नक्काशी का काम तो बाहर से आने वालों को पहले की तरह ही नजर आता है. और…और…इस के बाद कुछ तो नवाबी खानदान की घुट्टी में मिली तहजीब से पिता के प्रति सम्मान और कुछ कोई ठोस वजह वाले शब्द नहीं मिलने से वह हकलाते हुए चुप हो गया.

तभी उस के कमरे से उस की बीबी की आवाज सुनाई पड़ी, ‘‘और  लोगों की नजरों पर एक मोहूम सा परदा भी पड़ा रहेगा.’’ इस के बाद उस की बेशरम हंसी की आवाज आई तो डा. जाकिर अली बौखला गए. उन की मौजूदगी में उन की पुत्रवधू का इस तरह गुफ्तगू करना और ठहाका लगा कर हंसना उन के खानदानी आचरण में नहीं था. उन्होंने सवालिया नजरों से शाहिद को देखा तो वह शर्मिंदगी से नजर झुकाए पीछे मुड़ा और अपने कमरे में चला गया.

मोहूम से परदे का जुमला डा. जाकिर के दिल में नश्तर की तरह चुभ गया था. सो, शाहिद के चले जाने के बाद वे काफी देर गुमसुम खड़े रहे. फिर बोझिल कदमों से धीरेधीरे चल कर अपने कमरे में जा कर आरामकुरसी पर गिर से पडे़. डा. जाकिर अली की आंखों के सामने यह जुमला सिनेमा की रील की तरह चालू हो गया…

डा. जाकिर अली नवाबी खानदान से संबंध रखते थे. महानगर से 50 किलोमीटर दूर गांव में उन की 5 मंजिली पुश्तैनी हवेली, आम के कई बाग और काफी सारी खेती की जमीन थी. उर्दू उन के खून में थी. सो, गांव के मदरसे से शुरू हुई शिक्षा राज्य की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से उर्दू और फारसी में एमए, पीएचडी कर के पूरी हुई. फिर उसी यूनिवर्सिटी में वे उर्दू के लेक्चरर बने और हैड औफ द डिपार्टमैंट के पद से रिटायर हुए. यह कोई 30-35 साल पहले की बात है जब डा. जाकिर ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाना शुरू किया. जब भी किसी शायर का कलाम पढ़ाते तो क्लास का माहौल ऐसा उर्दूमय और शायराना बना देते थे कि दूसरी क्लासों के लड़के उन की क्लास में आ कर बैठ जाया करते थे. ऐसे ही एक दिन वे किसी सूफी शायर की कोई कविता पढ़ा रहे थे और उस की तुलना भारतीय विशिष्ट अद्वैत से करने के लिए वे एक संस्कृत का श्लोक उद्धृत करना चाह रहे थे लेकिन नफीस उर्दू जबान पर संस्कृत का श्लोक बारबार फिसल जाता था. तभी उधर से संस्कृत विभाग की लेक्चरर डा. मंजरी निकलीं. डा. मंजरी ने उन्हें नमस्कार किया और बतलाया कि संस्कृत के कठिन शब्दों को 2 टुकड़ों में बांट कर बोलें तो वे बिलकुल सरल हो जाएंगे. डा. जाकिर अली की मुश्किल हल हो गई.

डा. मंजरी डा. जाकिर की हमउम्र थीं. उस दिन से संस्कृत के कठिन शब्दों की गांठ खोलने का जो सिलसिला शुरू हुआ उस के चलते वे न जाने कब एकदूसरे के सामने अपने मन की गांठें खोलने लगे और धीरेधीरे एकदूसरे के मन में इतने गहरे उतर गए कि अब अगर एक दिन भी आपस में नहीं मिलते थे तो दोनों ही बेचैन हो जाते. दूसरे दिन मिलने पर दोनों की आंखें गवाही देती थीं कि रातभर नींद का इंतजार करते दुख गई हैं.

ऐसे ही एक रतजगे के बाद दोनों मिले तो डा. जाकिर ने डा. मंजरी का हाथ अपने हाथ में थाम कर बेताबी से कहा, देखो, मंजरीजी, अब इस तरह गुजारा नहीं होगा. मैं क्या कहना चाह रहा हूं आप समझ रही हैं न.’ मंजरी ने जवाब दिया था, ‘जाकिर साहब, पिताजी तो खुले विचारों के हैं, इसलिए उन्हें तो करीबकरीब मना लिया है मगर मां को मनाने में थोड़ा वक्त लगेगा, थोड़ा इंतजार करिए, सब्र का फल मीठा होता है.’ तब वह जमाना था जब देश की गंगाजमुनी संस्कृति में राजनीति विष सी  बन कर नहीं घुली थी. वोटों की खातिर सत्ता के दलालों ने 2 संस्कृतियों को अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का सांप्रदायिक लिबास नहीं पहनाया था. लवजिहाद या घरवापसी के नारे नहीं गूंजे थे. संस्कृत विभाग के प्रोफैसर डा. रामकिंकर खुद डा. जाकिर के बड़े बन कर उन की तरफ से पैगाम ले कर मंजरी के घर गए थे और पहली बार उन की मां की गालियां खा कर चुपचाप लौट आए. मगर दूसरे दिन ही फिर पहुंच गए. फिर लगातार समझाइश के बाद आखिर उन्होंने खुद डा. जाकिर का बड़ा भाई बन कर  जिम्मेदारी ली कि विवाह के बाद न  तो मंजरी का नाम बदला जाएगा, न धर्म. फिर 2-4 पढ़ेलिखे और समाज के प्रतिष्ठित व प्रगतिवादी लोगों की मध्यस्थता से उन्होंने अपनी मुंहबोली भांजी डा. मंजरी का विवाह डा. जाकिर से करा दिया था.

डा. मंजरी विवाह के बाद भी मंजरी ही रहीं. शादी के 3 सालों बाद जब पहली संतान हुई तो मंजरी ने ही जाकिर अली से कहा, ‘जाकिर साहब, औलाद की पहचान बाप के नाम से होती है, आप बच्चे का नाम अपने खानदानी रिवायत के मुताबिक ही रखें.’ और बच्चे का नाम शाहिद तय हुआ था. इस के 3 सालों बाद जब दूसरा पुत्र हुआ तो उस का नाम साजिद रखा गया. डा. जाकिर अली की शादी को 10 साल बीत गए थे. सबकुछ बेहद खुशगवार था. तभी उस साल चेचक महामारी बन कर फैली और पता नहीं कैसे डा. मंजरी उस की चपेट में आ गईं. बहुत दवा, कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.  डा. जाकिर अली की तो दुनिया ही उजड़ गई. वे एकदम टूट गए थे. अब न तो उन्हें पढ़ाने में वह दिलचस्पी रही थी न क्लास लेने में. घरगृहस्थी की परेशानी थी, सो अलग. पता नहीं मंजरी ने पिछले 10 सालों में उन्हें और उन के घर को कैसे संभाला था कि आज उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि उन्हें बनियान कितने नंबर की आती है.

रिश्तेदारी और परिवार में कोई ऐसी महिला थी नहीं, जिसे वे घर ला कर बच्चों की परवरिश व घर की जिम्मेदारी दे कर निश्ंिचत हो जाते. घर जैसेतैसे पुराने बावर्ची और माली की मदद से चलता रहा. एक साल बीत गया तो उन्होंने शाहिद और साजिद को होस्टल में भेजने का निर्णय किया. यह पता चलने पर बूढ़े बावर्ची ने रोते हुए साजिद को कलेजे से लगा कर फरियाद की, ‘नवाब साहब, नमक खाया है इस घर का और आप के पिता ने हमें चाकर नहीं समझा. आज उन्हीं की याद दिला कर आप से कहता हूं कि बच्चों को हमारी नजरों से दूर नहीं करें.’ हार कर उन्होंने एक पढ़ीलिखी आया की जरूरत का इश्तिहार दे दिया. इंटरव्यू के लिए राबिया बानो उन के घर आईं तो डा. जाकिर को लगा कि शायद वे यों ही आई होंगी. राबिया यूनिवर्सिटी में म्यूजिक डिपार्टमैंट में ट्यूटर थीं और गजलों के संगीत की धुन बनाने के लिए उर्दू गजलों में अरबी या फारसी के कुछ कठिन शब्दों का सीधीसादी भाषा में अर्थ समझने के लिए अकसर उन से मिलती रहती थीं. उन के बारे में बताया गया था कि उन के शौहर मेकैनिकल इंजीनियर थे. कंपनी के कौंट्रेक्ट पर दुबई गए थे. वहां किसी विदेशी महिला की मुहब्बत के जाल में फंस गए और उस से निकाह कर के टैलीफोन पर 3 बार तलाक बोल कर राबिया बानो को तलाक दे दिया.

थोड़ी देर इधरउधर की बातें होती रहीं. मगर जब दूसरी महिला उम्मीदवार आने लगी तो राबिया खुद उन से बोलीं, ‘डाक्टर साहब, आप ने 2 बच्चों की परवरिश करने लायक एक पढ़ीलिखी आया की जरूरत का इश्तिहार दिया है न?’ ‘जी हां, क्या आप की नजरों में कोई है, या आप किसी की सिफारिश कर रही हैं,’ डा. जाकिर ने अधीरता से पूछा तो राबिया ने बड़ी दृढ़ता से जवाब दिया, ‘न तो मेरी नजर में कोई है, न मैं किसी की सिफारिश कर रही हूं. डाक्टर साहब, मैं खुद हाजिर हुई हूं.’

जवाब सुन कर वे ऐसे चौंके थे जैसे कोई करंट का जोरदार झटका लगा हो. मगर बोले, ‘आप यह क्या कह रही हैं राबियाजी, आप, आप.’ आगे कोई उपयुक्त शब्द नहीं मिलने के कारण वे खुद को बेहद असहज महसूस करते हुए चुप हो गए.

उन की स्थिति को समझते हुए राबिया ने बड़ी संजीदगी से जवाब दिया, ‘डाक्टर साहब, मैं पूरे होशोहवास में आप के सामने यह प्रस्ताव रख रही हूं. पिछले 4 सालों से मैं अकेली इस समाज के भेड़ की खाल ओढ़े भेडि़यों से अपने को महफूज रखने की जंग लड़तेजूझते पस्त हो गई हूं. तलाकशुदा अकेली औरत को हर कोई मिठाई का टुकड़ा समझ कर निगल जाना चाहता है. पहले वर्किंग वुमेन होस्टल में रहती थी. वहां की वार्डन महोदया देखने में तो हमजैसी अकेली औरतों की बड़ी हमदर्द थीं, मगर वास्तव में वे भड़वागीरी करती थीं. वहां से निकल कर यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में रहने लगी तो कुछ दिनों बाद ही वहां के वार्डन महोदय को उर्दू सीखने का शौक चर्राया और वे इस बहाने देर रात गए मेरे कमरे में जमने लगे. फिर उर्दू की सस्ती किताबों में बाजारू लेखकों के द्विअर्थी इशारों को समझने के बहाने घटिया हरकतें करने लगे. तो एक दिन मैं ने उन्हें सख्ती से डांट दिया. बस, 2 सप्ताह में ही उन्होंने मुझे वहां से यह कह कर हटवा दिया कि मेरे रहने पर गर्ल्स स्टूडैंट्स को एतराज है. अब जिस सोसाइटी के फ्लैट में रह रही हूं वहां के सैके्रटरी साहब, वैसे तो छोटी बहन कहते हैं, मगर बातबात में गले लगाने और देररात को, खासतौर पर उन की नर्स पत्नी की नाइट ड्यूटी होने पर, मेरी खैरियत के बहाने मेरे घर का दरवाजा थपथपाने के पीछे छिपे उन के मकसद, उन की नीयत को मैं समझ रही हूं. ‘आप भले ही इसे मेरी बेहयाई कहें या फिलहाल मुझे किसी लालच से प्रेरित समझें, मगर मैं आप के पास यह ख्वाहिश ले कर आई हूं कि मुझे आया नहीं, इन बच्चों की मां बन कर इन की परवरिश करने का मौका दें. मैं वादा करती हूं कि आप की दौलत और जमीनजायदाद से मेरा कोई संबंध नहीं रहेगा. सिर्फ आप की और इन बच्चों की खिदमत में जिंदगी गुजार दूंगी. बस, आप से सिर्फ यह गुजारिश करूंगी कि अगर मुझ से कभी कोई खता हो जाए तो इसी घर के किसी कोने में नौकरानी बन कर पड़े रहने की इजाजत दे दीजिएगा. उस सूरत में मुझे तलाक की सजा मत दीजिएगा’, कहतेकहते राबिया की आवाज रुंध गई और आंखों से आंसू टपकने लगे.

उन की बात सुन कर डा. जाकिर बेहद उलझन में पड़ गए थे. वे राबिया को पिछले 4 सालों से जानते थे. उन के बारे में कभी कोई इधरउधर की बात नहीं सुनी थी. मगर ऐसा कैसे मुमकिन होगा, सोचते हुए बेहद असमंजस में वे इधरउधर टहलने लगे. तो बूढ़े बावर्ची चाय ले कर पेश हुए और बोले, ‘नवाब साहब, छोटे मुंह बड़ी बात कहने की गुस्ताखी कर रहा हूं. मेरी आप से अपील है कि इन की बातों पर गौर फरमाएं. हमें इन की बातों में सचाई नजर आती है, मालिक.’ बूढ़े बावर्ची की समझाइश में कुछ ऐसा असर था कि एक सप्ताह बाद ही एक साधारण से समारोह में राबिया बानो, बेगम जाकिर अली बन गईं. इस के 2 सप्ताह बाद ही जब राबिया ने यूनिवर्सिटी की सेवा से अपना त्यागपत्र देने की घोषणा की तो डा. जाकिर ने ही कहा था, ‘राबिया, अभी तुम ट्यूटर हो, जल्द ही तुम्हारा प्रमोशन होने वाला है. और जहां तक मैं समझता हूं, तुम्हें संगीत से लगाव महज प्रोफैशनल नहीं है, वरना किसी गजल को बिलकुल अक्षरश: सही समझ कर उस की धुन तैयार हो, यह जनून प्रोफैशनल में नहीं, डिवोशनल में ही हो सकता है जो संगीत को एक इबादत का दरजा देता हो. तुम्हें यूनिवर्सिटी की नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए.’

उन की लंबी तकरीर सुन कर राबिया बेगम ने सिर्फ इतना कहा था, ‘जनाब, बच्चों की सही परवरिश और घरगृहस्थी की देखभाल भी एक इबादत है. संगीत की इबादत के लिए यूनिवर्सिटी की नौकरी की नहीं, रियाज की जरूरत होती है. मैं वक्त निकाल कर रियाज करती रहूंगी’ और उन्होंने इस्तीफा भेज दिया था. बीते दिन फिर से लौटने लगे. राबिया की प्यारभरी देखभाल से बच्चे बेहद खुश रहते. डा. जाकिर बारबार राबिया बेगम से संगीत का रियाज जारी रखने की अपील करते. राबिया बेगम को इतने बड़े घर की देखभाल और बच्चों की परवरिश से बहुत कम समय मिलता था. फिर भी जब भी समय मिलता, वे रियाज करतीं. उन की आवाज में वह कशिश थी कि जब वे कोई गजल गाती थीं तो किसी खास भावुक पंक्ति की रवानगी पर वे इस कद्र भावुक हो जाती थीं कि शब्द आंसू बन कर उन की आंखों से बहने लगते थे और जाकिर साहब खुद की शायराना भावुकता से उन के आंसुओं को गजल के खयाल मान कर अपने होंठों से चूम लेते थे.

ऐसे ही 20-22 साल कब बीत गए, पता ही नहीं चला. जाकिर साहब रिटायर हो गए. बच्चे अच्छे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई पूरी कर के अच्छी नौकरियों में लग गए. जाकिर साहब अब पूरी तरह किताबों में डूबे रहते. शाम को वे राबिया बेगम से कोई गजल सुनाने के बहाने रियाज के लिए प्रेरित करते थे. उस दिन राबिया बेगम फैज साहब की गजल के अशआर लय में गा रही थीं.

‘गरचे मिल बैठे जो हम तुम, वो मुलाकात के बाद,

अपना एहसासे जियां जानिए कितना होगा.

हम सुखन होंगे जो हम तुम तो हर इक बात के बीच,

अनकही बात का मोहूम सा परदा होगा.’

अशआर के आखिरी मिसरे को गाते हुए राबिया इतनी भावुक हो गईं कि शब्द उन की आंखों से बहने लगे तो हमेशा की तरह जाकिर अली अपनी कुरसी से उठे और उन्होंने राबिया बेगम का चेहरा अपने हाथों में थाम कर उन के आसुओं को होंठों में समा लिया.

संयोग से उसी समय शाहिद की बेगम खरीदारी कर के लौटी थी. कई सारे बैग्स के बोझ को हाथों में बदलने के लिए वह उन के कमरे की इस आदमकद खिड़की के बाहर रुकी थी. तभी उस ने इस भावनात्मक दृश्य को देखा और अपने पति से शिकायत लगाई, ‘इस उम्र में यह आशनाई-तौबातौबा. अगर कोई बाहर का आदमी देख लेता तो, आप इन आदमकद खिड़कियों पर परदा लगवाने के लिए तो कहिए.’

दरअसल बात यह थी कि इस हवेलीनुमा मकान के आखिरी कोने पर बने इस आदमकद खिड़कियों वाले कमरे पर शाहिद की बीवी की मुद्दत से नजर थी. कमरे के बाहर फलदार पेड़ों की कतार, और फूलों की क्यारियां थीं. शरद की मादक चांदनी रातों में और वसंत के मौसम में कमरे से बाहर निकले बिना इस खिड़की के सामने बैठ कर ही फूलों व आमों के बौर की खुशबू के साथ उस शायराना माहौल को महसूस किया जा सकता था. शाहिद की बीवी की तालीम बीए तक थी. शायरी और उर्दू

की तहजीब तो उसे नहीं थी, हां, उस का मिजाज आशिकाना जरूर था. वह पहले भी कई मौकों पर यह इच्छा जाहिर कर चुकी थी कि अब्बू और अम्मी अगर गांव में जा कर रहें तो बेहतर होगा. वरना आधी से ज्यादा हवेली में अम्मी ने जो लड़कियों के लिए स्कूल खुलवा दिया है, स्कूल वाले धीरेधीरे पूरी हवेली पर ही काबिज जो जाएंगे. जमीनजायदाद की फसल वगैरा भी अभी कारिंदों की ईमानदारी पर ही मिल रही है. तब जमीनजायदाद की भी बेहतर देखभाल हो सकेगी.

इस के अलावा, वह, एक बार डा. जाकिर द्वारा आम के बागों का ठेका उस के एक रिश्तेदार को देने से इनकार कर देने की वजह राबिया बेगम को मानती थी, इसलिए उन से मन ही मन बेहद नाराज थी. सो, वह किसी भी तरह उन्हें इस घर से अलग कर देना चाहती थी.

इस वाकए के 2 दिनों बाद जाकिर अली अपने कमरे में बैठे किसी पत्रिका के लिए एक शायर के बारे में लेख लिख रहे थे कि राबिया बेगम उन के पास आ कर बोलीं, ‘‘आप को जनाब रामकिंकर साहब याद हैं न? अरे वही रामकिंकर साहब, जो संस्कृत के प्रोफैसर थे और बाद में किसी फैलोशिप के तहत लंदन चले गए थे. फिर वहीं बस गए.’’

‘‘अरे, आप ऐसे कैसे कह रही हैं, हम ऐसे एहसानफरामोश तो नहीं कि रामकिंकर साहब को भूल जाएं. हां, बताइए क्या हुआ रामकिंकर साहब को?’’ जाकिर अली ने कलम रोक कर उत्सुकता से पूछा.

‘‘अरे, उन्हें कुछ नहीं हुआ, कुछ दिनों पहले उन का फोन आया था. हमें लंदन आने का न्योता दिया है. कह रहे थे कि उन की ही एक संस्था भारतीय शास्त्रीय संगीत का कोई बड़ा कार्यक्रम करवा रही है, सो शास्त्रीय संगीत संबंधित कुछ साजों की संगत देने वालों की उन्हें काफी जरूरत है. वे तो कह रहे थे कि अब भी मेरे इल्म और हमारे फन की वहां बेहतर कदर हो सकेगी. क्या कहते हैं आप?’’ राबिया बेगम ने उन से मानो कुछ आश्वासन पाने की मुद्रा में प्रश्न किया. राबिया बेगम की इंगलैंड जाने की पेशकश सुन कर उन के दिमाग में 2 दिनों पहले बहू का बेहूदा डायलौग, ‘और लोगों की नजरों पर मोहूम सा परदा भी पड़ा रहेगा,’ और उस के बाद उस की बेहया हंसी की याद उन्हें करंट का सा झटका दे गई. वे समझ गए कि बात राबिया बेगम तक पहुंच गई है, और उन्हें गहरे चुभ गई है. सोच कर वे बेहद मायूस हो गए. मगर बोले, ‘‘बेगम, अपने पासपोर्ट पता नहीं कब से रिन्यू नहीं हुए, शायद नए ही बनवाने पड़ें. अब इस उम्र में यह सब झंझट कहां होगा.’’

‘‘अरे, ऐसे कौन से बूढ़े हो गए हैं आप. और ये पासपोर्ट सिर्फ एक टर्म ही तो रिन्यू नहीं हुए हैं. ब्रिटिश एंबैसी के कल्चरल सैंटर में मेरी एक शार्गिद है, शायद वह कुछ मदद कर सके. कोशिश कर के देखते हैं, कह कर राबिया बेगम ने दोनों पासपोर्ट उन के आगे रख दिए और एक गहरी सांस ले कर बेबस निगाहों से डा. जाकिर की तरफ देखा तो वे फैसला करने को मजबूर हो गए.’’ जाकिर साहब की जानपहचान और व्यवहारकुशलता से एक महीने में दोनों के पासपोर्ट बन गए. अभी तक घर में उन्होंने इस बारे में खुल कर किसी से बात नहीं की थी. अब जब उन्होंने अपने दोनों के लंदन जाने की बात कही तो अजीब सी प्रतिक्रिया मिली. राबिया बेगम के लंदन जाने पर किसी को एतराज नहीं था. पर लड़के और बहुएं जाकिर साहब को जाने नहीं देना चाहते थे. राबिया बेगम से सिर्फ उन के पोते आमिर और समद ने नहीं जाने की मनुहार की थी. बहरहाल, कुछ समझाइश के बाद दोनों लंदन रवाना हो गए.

3 महीने बीत गए. एक दिन शाहिद ने उन को फोन किया और बोला, ‘‘अब्बू, आमों के बाग को ठेके पर देने का मौसम आ गया है,आप हिंदुस्तान कब आ रहे हैं, बहुत दिन हो गए, आ जाइए न.’’

फोन सुन कर उन्होंने संक्षिप्त सा जवाब दिया, ‘‘साहबजादे, अगर आमों के बाग का ठेका देने के लिए ही मुझे आना है तो बेहतर है कि तुम अभी से इन सभी कामों को और दुनियादारी को समझ लो. भई, आगे भी तुम्हें ही सबकुछ देखना है.’’

‘‘अरे नहीं, अब्बू. बात यह है कि हम सब आप को बहुत याद कर रहे हैं,’’ अब की बहू की आवाज थी, ‘‘अब्बू, आमिर और समद भी आप को बहुत याद करते हैं.’’

‘‘वे सिर्फ  मुझे ही याद कर रहे हैं या…’’

‘‘अरे नहीं अब्बू, याद तो अम्मी को भी करते हैं, मगर वह क्या है कि वे तो अपनी संगीत की महफिलों वगैरा में व्यस्त रहती होंगी. इसलिए… इसलिए,’’ कहते हुए बहू अपनी बात जारी रखने के लिए शब्द नहीं मिलने से हकलाने लगी तो, ‘‘देखता हूं, 1-2 हफ्ते  बाद आने की कोशिश करूंगा,’’ कह कर जाकिर साहब ने फोन काट दिया.

कुछ दिनों बाद वे लौट आए तो देखा कि राबिया बेगम के सब से प्यारे सितार को कागज के कफन में लपेट कर कमरे के ताख पर रख दिया गया था. उन की गैर मौजूदगी में दोनों के कमरों का इस्तेमाल किया गया था. मगर उन की किताबों और राबिया बेगम के साजों की देखभाल कतई नहीं की गई थी. यह मंजर देख कर उन का मन खिन्न हो गया. उस दिन रात को डाइनिंग टेबल पर उन्होंने शाहिद से कहा कि वह कल उन के साथ गांव चल कर आम के बाग को ठेके पर देने के संबंध में सारी बातें समझ ले. 3-4 रोज में वे लंदन वापस लौट जाएंगे तो शाहिद बोला, ‘‘अब्बू, आप वहां जा कर क्या करेंगे. अम्मी तो अपनी महफिलों में व्यस्त रहती होंगी, आप अकेले के अकेले…’’ बात अधूरी छोड़ कर वह पता नहीं क्यों रुक गया.

शाहिद की बात सुन कर आज पहली दफा उन को लगा कि उन के बेटे जवान और समझदार ही नहीं, दुनियादार भी हो गए हैं. अब उन की नजरों में राबिया बेगम का दरजा उन की मां का नहीं, बल्कि शायद अपने बाप की दूसरी बीवी का हो गया है. मगर उन की रगों में नवाबी खानदान का खून तथा तबीयत में अदब बसा हुआ था. इसलिए गुस्से को पी कर बोले, ‘‘शाहिद, अदब से बात करो, वे तुम्हारी मां हैं. उन्होंने तुम लोगों की परवरिश के लिए अपने कैरियर को ही कुरबान नहीं किया, एक इतनी बड़ी कुरबानी दी है जिसे तुम लोग जानते भी नहीं हो और न ही उस की अहमियत को समझते हो. जानना चाहोगे?’’ उन्होंने शाहिद को घूर कर देखते हुए कहा.

‘‘चलिए, उस कुरबानी को भी आज बता ही दीजिए,’’ शाहिद की आवाज में अब भी तल्खी थी. ‘‘शाहिद, हर औरत में मां बनने की अहम ख्वाहिश होती है. उस की जिंदगी का यह एक अहम मकसद होता है. मगर राबिया बेगम ने हम से निकाह के वक्त वादा किया था कि वह तुम दोनों को ही अपनी औलाद मान कर पालेगी. अपना वचन निभाने के लिए उस ने बिना कोई अपनी औलाद पैदा किए स्टर्लाइजेशन करा लिया, जिस से उस की अपनी औलाद पैदा होने की सूरत ही न बने. यह कोई

मामूली बात नहीं है और तुम, तुम…’’ कहतेकहते दबाए गुस्से के कारण उन की आवाज कांप गई. ‘‘अब्बू, मैं आप की बहुत इज्जत करता हूं. मगर कुछ बातों पर मोहूम सा परदा ही रहे तो बेहतर है. वैसे, खुदकुशी को कुरबानी का दरजा दिया जाना भी सही नहीं है,’’ शाहिद की जबान में अब भी तल्खी कायम थी.

‘‘तुम कहना क्या चाहते हो, साफसाफ बोलो,’’ वे बोले तो उन की आवाज में अब की बार सख्ती थी. ‘‘बात यह है अब्बू, सभी चीजें उतनी खुशगवार और बेहतर नहीं थीं जितनी आप समझते रहे हैं. आप से निकाह करते वक्त मोहतरमा राबिया बेगम की नजरों में इस महानगर में एक बड़ी जमीन में बने हमारे इस आलीशान मकान और हमारी खानदानी जमीनजायदाद का खयाल बिलकुल नहीं था, यह बात कहना बिलकुल लफ्फाजी होगी. आप से निकाह के वक्त वे तलाकशुदा थीं तो उन्हें भी एक महफूज पनाह की जरूरत थी. रही बात स्टर्लाइजेशन कराने की, तो इस की वजह कोई पेचीदा जनाना मर्ज और यह खयाल भी हो सकता है कि इस निकाह का अंजाम भी अगर तलाक हुआ तो उस हाल में उन की अपनी औलाद उन की परेशानी की वजह बन सकती है. रही हमारी परवरिश की बात, वह तो आप अगर एक आया भी रख लेते तो यह काम तो वह भी करती ही. मगर उस हालत में आप की जिंदगी तनहा कटती.’’ शाहिद का संवाद और उस के मुंह से राबिया बेगम का नाम सुन कर जाकिर अली सन्न रह गए. यह वही शाहिद है जो डाइनिंग टेबल पर आने से पहले यह पूछता था कि अम्मी ने आज क्या पकाया है. 8वें दरजे में आने तक वह रात को अकसर अपने कमरे में से निकल आता और अपनी इसी अम्मी के पास सोने की जिद करता तो राबिया उसे अपने साथ सुला लेती थीं तो उसे मेहमानखाने में रात बितानी पड़ती थी.

उस समय शाहिद अपनी इन्हीं अम्मी के ही बेहद करीब था. आईआईटी में ऐडमिशन हो जाने पर वह अपनी इन्हीं अम्मी के गले में बांहें डाल कर लिपट कर रोया था-‘अम्मी आप साथ चलो, प्लीज अम्मी, कुछ दिनों के लिए चलो. आप नहीं चलोगी तो मैं भी नहीं जाऊंगा.’ और वह तभी गया था जब राबिया बेगम उस के साथ गई थीं और उस के पास से कुछ दिनों बाद नहीं, पूरे 3 महीने बाद अपना 4 किलो वजन खो कर लौटी थीं.

शाहिद की जिद सुन कर इन्हीं अम्मी के मां की मुहब्बत से लबरेज दिल और अनुभवी आंखों ने ताड़ लिया कि वह आईआईटी में नए लड़कों की रैगिंग की बातें सुन कर बेहद घबराया हुआ है और अगर वे साथ नहीं गईं तो कुछ अप्रिय हो सकता है. वे एक बड़ी यूनिवर्सिटी से छात्र और अध्यापक दोनों रूप से लंबे अरसे तक जुड़ी रही थीं. सो वे यह बात जानती थीं कि यह रैगिंग जैसा परपीड़न का घिनौना आपराधिक काम करने वाले चंद वे स्टूडैंट होते हैं जो मांबाप की प्यारभरी तवज्जुह न मिलने से उपजे आक्रोश के साथ किसी न किसी तरह के अन्य मानसिक तनाव का शिकार होते हैं. बहुत सोचसमझ कर राबिया बेगम ने एक योजना बनाई. जिस के तहत आईआईटी में पहुंच कर वे वहां के कोऔडिनेटर से मिलीं. उन्हें अपना पूरा परिचय दिया और आने का मकसद बताया तो वे अपने स्तर पर उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हो गए.

राबिया बेगम ने सब से पहले उन से उन संभावित लड़कों की जानकारी प्राप्त की जो उस साल के नवागंतुकों की रैगिंग करना अपना अधिकार समझते थे. फिर उन्होंने उन लड़कों से अलगअलग मुलाकात की. उन लड़कों से राबिया बेगम की ममताभरी लंबी बातचीत में यह बात निकल कर आई कि उन्हें कभी भी मांबाप की निकटता, उन की प्यारभरी देखभाल, स्नेहभरी डांटफटकार मिली ही नहीं थी. ज्यादातर लड़कों को तो यह भी याद नहीं था कि उन्हें मां ने कभी अपने हाथ से परोस कर खाना खिलाया था. वे तो मां के उस स्वरूप से परिचित ही नहीं थे जो गुस्सा होने पर बच्चे को मार तो देती है, मगर बाद में उस के रोने पर उस के साथ खुद भी रो लेती है. पिता के बारे में उन का परिचय सिर्फ जरूरत पर पैसे मांगने पर पैसे देते हुए यह घुड़की, ‘अभी उस दिन तो इतने पैसे दिए थे. तुम्हारे खर्चे दिनपरदिन बढ़ते जा रहे हैं,’ देने वाले व्यक्ति के रूप में था. बच्चे इस बात से भी आक्रोशित थे कि उन के मांबाप उन पर जो खर्चा करते हैं उस का ढिंढोरा भी खूब पीटते हैं. इस के साथ, ये लड़के रैगिंग की पीड़ा झेलने के दमित आक्रोश का भी शिकार थे.

जब राबिया ने पहली बार उन 15-12 लड़कों को अपने घर पर खाने को कहा तो वे भौचक्के रह गए. मगर राबिया बेगम का ममताभरा अनुरोध टाल भी नहीं सके. उन के आ जाने पर राबिया बेगम ने अपने हाथ से बना खाना परोस कर मां की तरह मनुहार कर के खिलाया तो खाना खत्म होने पर एक लड़का गुनगुनाने लगा, ‘तू प्यार का सागर है…’ लड़के की आवाज में सोज था मगर उसे आरोह और अवरोह का सही ज्ञान नहीं था. यह समझते हुए राबिया ने उसे गाने को प्रोत्साहित किया और बड़ी सावधानी से थोड़ी सी समझाइश के साथ उस से पूरा गाना गवाया.

लड़के समझ गए कि उन्हें संगीत की अच्छी जानकारी है और वे बच्चों की तरह उन से गाना सुनाने की जिद करने लगे तो उन्होंने, ‘करोगे याद तो हर बात याद आएगी…’ गजल सुनाई. राबिया बेगम की सुरीली आवाज में पेश की गई गजल जब खत्म हुई तो संगीत की जानकारी रखने वाले ही नहीं, सभी लड़के बेहद भावुक हो गए और एक तो उन से ‘हाय अम्मी, आप इतना अच्छा गा भी सकती हो,’ कह कर उन से बच्चे की तरह लिपट गया.

इस के बाद तो राबिया बेगम ने अपना प्रोग्राम तय कर लिया था. वे रोज उन लड़कों को घर पर बुला लेती थीं, बल्कि कुछ दिन बीतते तो ज्यादातर लड़के उन्हें शरारती बच्चों की तरह घेरे रहने लगे थे. अब इन्हीं दमित आक्रोश के शिकार लड़कों ने घर की सफाई वगैरा से ले कर खाना बनाने और बरतन साफ करने तक में सामूहिक सहयोग करना शुरू कर दिया था. सब मिल कर खाना बनाते, फिर सहभोज होता था.

राबिया बेगम की ममता और व्यवहारमाधुर्य ने उन्हें रिश्तों की अहमियत सिखा दी थी. शुरू में जब लड़कों ने उन्हें मैडम कहा तो वे बोली थीं, ‘भई, मैं तुम्हारी टीचर थोड़े ही हूं.’ तब कुछ लड़कों ने उन्हें ‘आंटी’ कहा तो वे बोलीं, ‘यह आंटी कौन सा रिश्ता होता है. हमारी समझ में नहीं आया और अपन तो पूरी तरह देसी लोग हैं न. तो भई, हम किसी की आंटी तो नहीं बनेंगे.’ फिर लड़कों की दुविधा भांपते हुए उन्होंने कहा था, ‘देखो भई, मेरी उम्र तुम्हारी मां के बराबर है. मगर मां तो मां ही होती है.’ परिवार में मां के बाद काकी, ताई, मौसी का भी मां जैसा ही रिश्ता होता है, इसलिए मेरी उम्र के लिहाज से तुम मुझे काकी, ताई, मौसी वगैरा में से जो भी अच्छा लगे, कह सकते हो. वरना मेरा नाम राबिया है, इस नाम से भी बुला सकते हो, मगर आंटी मत कहना. पता नहीं क्यों यह आंटी मुझे अजीब लिजलिजी सी लगती है, जिस में न जाने कौनकौन छिपी बैठी हैं.’ उन की बात सुन कर लड़के एक बार तो हंस पड़े, फिर कुछ लड़कों ने उन्हें जिद कर के अम्मी, मम्मी कहना शुरू कर दिया और बाकी काकी, मौसी वगैरा कहने लगे थे तो उन्हें अम्मी कहने वाले लड़कों से शाहिद के मुंह से बेअख्तियार निकल गया, ‘जनाब, आप हमारी अम्मी के प्यार में हमारे रकीब बन रहे हैं.’ यह सारा वाकेआ पहली छुट्टियों में घर आने पर इसी शाहिद ने खुद अपने मुंह से सुनाया था.

राबिया बेगम के व्यवहार से लड़कों की संख्या में रोज इजाफा हो जाता था. अब ज्यादातर नवागंतुक भी सीनियर्स का सामीप्य राबिया बेगम की देखभाल में पाने के लिए आने लगे थे. राबिया बेगम तो सभी को अपने बच्चों के बड़े कुटुंब में शामिल कर लेती थीं, मगर 2 महीने लगातार इतने सारे लड़कों के बनाए परिवार के लिए खाने की व्यवस्था कराने, सब को एकजुट बनाए रख कर शाहिद की सुरक्षा के लिए रैगिंग विरोधी अभियान चलाए रखने की कोशिश में रातदिन मेहनत करने से राबिया बेगम का स्वास्थ्य काफी गिर गया. फिर भी उन्हें इस बात की तसल्ली थी कि इस अवधि में उन्होंने शाहिद के लिए जो दोस्ताना माहौल बना दिया है उस से शाहिद अब इस संस्थान से डिगरी लेने तक रैगिंग वगैरा से महफूज रहेगा.

इस तरह 8-10 सप्ताह बीत गए. वह दिन आ गया जब नए छात्रों को पुरानों के साथ सामंजस्य बिठाने वाला फ्रैशर्स डे मनाया जाता है. पुराने यानी सीनियर्स और जूनियर्स का सहभोज होता है और रैगिंग पर घोषित विराम लग जाता है. अब की बार फ्रैशर्स डे राबिया बेगम ने इस तरह आयोजित किया कि वह मात्र मस्तीभरा सहभोज न रह कर एक विराट सांस्कृतिक कार्यक्रम बन गया. फ्रैशर्स डे के इस जबरदस्त कारनामे का पता संस्थान के प्रिंसिपल के पत्र से हुआ, जिस में उन्हें बधाई और धन्यवाद देते हुए लिखा था कि यह साल उन के संस्थान के पिछले कई दशकों के इतिहास में यादगार बन गया है क्योंकि इस साल इस संस्थान में रैगिंग की कोई घटना नहीं हुई और फ्रैशर्स डे के अभूतपूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राबियाजी को आगे भी आना होगा.

उन दिनों के शाहिद और आज के शाहिद की तुलना करते हुए जाकिर साहब डाइनिंग टेबल पर खामोश बैठे थे, सभी इंतजार में थे कि वे खाना शुरू करें तो खाना खाएं. मगर जाकिर साहब यह कह कर उठ गए, ‘‘शुक्रिया साहबजादे, आज आप ने हमें खुदकुशी और कुरबानी में फर्क का इल्म करा दिया.’’ और उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. काफी सोचविचार कर उन्होंने एक फैसला कर लिया. घर के लोगों ने सुबह उठ कर देखा कि जाकिर साहब और राबिया बेगम के कमरों के दरवाजों पर ताला लगा हुआ है और जाकिर साहब घर में नहीं हैं. ऐसा तो कभी नहीं हुआ. जाकिर साहब और राबिया बेगम घर के बाहर भी जाते थे तब भी कमरों के दरवाजे हमेशा खुले रहते थे. एक दफा जाकिर साहब ने बेगम से कहा था, ‘बेगम, कम से कम दरवाजा बंद कर के कुंडी तो लगा दिया करो’ तो राबिया बेगम ने जवाब दिया था, ‘हमारे कमरों में ऐसा क्या रखा है जिसे अपने ही बच्चों की नजरों से परदा कराया जाए.’

‘अब्बू इतनी सुबह गए कहां’, इस प्रश्न पर सोचतेसोचते दोनों लड़के आपस में उलझ गए. साजिद ने साफ कह दिया, ‘‘गलती शाहिद भाई की है. अम्मी ने हमारे साथ कभी कोई बदसलूकी नहीं की. बल्कि हमेशा प्यार से हमारी परवरिश की. फिर शाहिद भाई के मन में ऐसे खयालात कैसे पैदा हुए जिन की वजह से कल उस ने अब्बू के सामने अम्मी के खिलाफ ऐसी बेहूदा बातें कीं. अगर किसी वजह से उन को निजी तौर पर अम्मी के खिलाफ कुछ शिकायत थी तो उसे मोहूम से परदे में ही रहने देते. इस तरह अब्बू के सामने उन्हें पेश कर के क्या हासिल हुआ. अरे, कुछ हासिल होना तो दूर, मुझे तो ऐसा लगता है कि हम कहीं अब्बू को खो न दें.’’ इतना कह कर साजिद चुप हो गया.

थोड़ी देर खामोशी पसरी रही, फिर साजिद ही बोला, ‘‘चलो, अब चल कर ढूंढ़ो तो सही, अब्बू गए कहां हैं, आखिरकार,’’ दोनों भाई चलने को तैयार हुए ही थे कि दरवाजे की घंटी बजी. गेट पर एक आटो चालक को खड़ा देख कर शाहिद भिनभिनाया, ‘‘अब यह कौन है, एक नई मुसीबत सुबह ही सुबह?’’

‘‘अरे चुप रहिए, देखिए, कहीं अब्बू ही न हों,’’ शाहिद की बीवी ने डांटते हुए कहा.

आटोरिक्शा वाला घर के लोगों को बाहर आया देख कर गेट खोल कर अंदर आ गया और बोला, ‘‘हजरात, आप जनाब डा. साहब के साहबजादे ही हैं न?’’

‘‘हां, मगर आप कौन हैं. और डाक्टर साहब यानी हमारे अब्बू कहां हैं?’’

दोनों के सवाल के जवाब में आटोचालक बोला, ‘‘साहबान, हमारा नाम रमजानी है, हम आप के पास की कच्ची बस्ती में ही रहते हैं. पहले यूनिवर्सिटी की डिलीवरी वैन चलाते थे. 3 साल से रिटायर हो गए. रिटायर होने से गुजरबसर में परेशानी होने लगी तो डाक्टर साहब ने हमें यह आटोरिक्शा अपनी जमानत पर फाइनैंस करा दिया. आज सवेरे 4 बजे के करीब डाक्टर साहब हमारे घर आए और बोले, ‘रमजानी, तुम्हें बेवक्त जगा कर तकलीफ दे रहे हैं लेकिन अगर तुम हमें अभी एअरपोर्ट छोड़ दोगे तो हमें सुबह 6 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट मिल जाएगी और वहां से शाम को हमें लंदन की फ्लाइट मिल जाएगी. तुम्हारी भाभी को वहां अपने इस पुराने सितार की बड़ी जरूरत है. अगर यह मेहरबानी कर दो तो काम बन जाएगा.’

‘‘हजरात, डाक्टर साहब के ये शब्द सुन कर हम तो शर्म से ऐसे गड़़ गए कि उन्हें सलाम करना तक भूल गए. जल्दी से कपड़े पहने, आटो निकाला और उन्हें बिठा कर चल दिए. एअरपोर्ट पहुंच कर वे आटो से उतरे, सितार निकाला और हजार का एक नोट हमारे हाथ में थमा कर बोले, ‘रमजानी, मेरे पास छुट्टा नहीं हैं, तुम्हारी बोहनी का समय है, रख लो. देखो, मना मत करना.’ यह कह कर हमारी मुट्ठी बंद कर के तेजी से एअरपोर्ट की बिल्ंिडग में दाखिल हो गए. हम तो बोडम की तरह देखते ही रह गए. भैया, हम डाक्टर साहब की बहुत इज्जत करते हैं. सो, एअरपोर्ट तक का किराया 120 रुपए रख लिया है. बाकी के यह 880 रुपए आप हजरात रखें.’’ कह कर उस ने कुछ नोट शाहिद के हाथ पर रख दिए. फिर बोला, ‘‘हां, यह खत भी दिया था. घर पर देने को,’’ कह कर कमीज की जेब से एक लिफाफा निकाल कर शाहिद के हाथ में थमा कर सलाम कर के वह चला गया.

आटोचालक के जाते ही साजिद ने शाहिद से तल्ख आवाज में कहा, ‘‘अब जनाब लिफाफा खोल कर खत पढ़ कर बताने की जहमत फरमाएं कि अब्बा हुजूर आप की तकरीर से खुश हो कर क्या पैगाम दे गए हैं.’’ शाहिद ने कांपते हाथों से लिफाफा खोला, कौपी के एक पन्ने पर शायद चलते वक्त कांपते हाथों से लिखा था, ‘‘शाहिद साहब, राबिया बेगम के बारे में आप ने अपने खयालात को आज तक मोहूम से परदे में रखा. उस के लिए शुक्रिया. अगर आप के खयालात उन की मौजूदगी में रोशन होते तो शायद वे तो शर्म और दुख से जीतेजी ही मर जातीं. हम कोशिश करेंगे कि अब इस घर में कभी वापस आना न हो. हमारे पास इल्म और फन के साथ आपसी प्यारमुहब्बत और विश्वास की जो अकूत दौलत है उस के सहारे

हम मजे से जिंदा रह लेंगे. तुम सब खुश रहो.’’ खत के अंत में उन्होंने हमेशा

की तरह ‘तुम्हारा अब्बू’ नहीं लिख कर लिखा था, ‘‘किसी का कोई नहीं,

जाकिर अली.’’

खत का मजमून सुन कर घर के सभी लोग थोड़ी देर गुमसुम खड़े रहे और शाहिद को तनहा छोड़ कर कोठी के अंदर चले गए.

पता नहीं कितना समय गुजर गया. अचानक अजब तरह के शोर से शाहिद चौंका. उस ने देखा एक मादा लंगूर कोठी के बाग के एक पुराने पेड़ की सब से ऊंची शाखा पर चढ़ कर वहां से हवेली की छत पर पहुंच कर महफूज पनाह पाने के जनून में पेड़ों के बीच में से निकल रहे बिजली के तारों की चपेट में आ कर शायद मर गई है. हाइटैंशन पावर के तार होने से उस का शरीर फट गया था. मगर पता नहीं कैसे उस की गोद में चिपका उस का छोटा सा बच्चा उस की गोद से गिर कर नीचे जमीन पर आ पड़ा था. मादा लंगूर को तारों में लटकता देख कर सारे लंगूर पेड़ पर चढ़ कर हूपहूप की आवाज में चिल्ला कर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे.

उधर, मां की गोद से छिटक कर जमीन पर पड़ा छोटा सा बेसहारा बच्चा अपनी भाषा में अपनी मां को पुकार रहा था और रक्षा की गुहार लगा रहा था. लंगूर के बच्चे को जमीन पर पड़ा देख कर लंगूरों का जानी दुश्मन उन का पालतू शेफर्ड जाति का खूंखार कुत्ता उस की तरफ लपका. वह उस के करीब पहुंच ही गया था कि अचानक पेड़ की डाल से एक मादा लंगूर कूदी. उस ने झपट कर बच्चे को गोदी में चिपकाया और कुत्ते के ऊपर से छलांग लगा कर खिड़की के छज्जे पर बैठ गई. बच्चा, एक मां की गोद में आ कर, अब बेहद आश्वस्त हो गया था. उस ने चीखना बंद कर दिया था. यह दृश्य देख कर शाहिद को अपने खुद के अंदर कुछ पिघलता हुआ लगा. उस की मां की मौत के बाद से राबिया बेगम के उन की मां बनने और उन के द्वारा की गई परवरिश के बाद अब कल उस के मुंह से उन्हें राबिया बेगम कहे जाने तक का सारा माही कुछ लमहों में उस की आंखों के सामने एक फिल्म की रील के दृश्यों की तरह तेजी से गुजर गया. उस की आंखों से आंसू बहने लगे. तभी उस की बीवी हाथ में मोबाइल फोन लिए लपकती हुए आई और बोली, लंदन से आप की अम्मी का फोन, वे अब्बू को पूछ रही हैं, क्या कहना है.’’

उस ने जलती नजरों से बीवी को देखा. मोबाइल फोन उस के हाथ से छीना और रुंधे स्वर में बोला, ‘‘अम्मी आदाब, अम्मी, मैं शाहिद, आप का बेटा शाहिद. अम्मी आप हमें किस बात की सजा दे रही हैं जो हमें एकदम तनहा छोड़ कर चली गई हो. आ जाओ, अम्मी. आप को हमारी…अपने बच्चों की खुशियों के लिए वापस आ जाओ, अम्मी. मैं आप के बिना अपने को बिलकुल तनहा महसूस कर रहा हूं. एक हफ्ते में आ जाइए.’’ कहतेकहते शाहिद की हिचकिया बंध गईं तो साजिद ने फोन ले कर अम्मी की मानमनौवल शुरू कर दी.

साजिद की अम्मी से मानमनौवल पूरी हो गई थी. वह बोला, ‘‘भाईजान, आप ने रात को भी कुछ नहीं खाया, आप कुछ नाश्ता कर लीजिए. मैं ने रहमत चाचा से कार निकालने के कह दिया है. अभी निकलेंगे तो अब्बू की फ्लाइट के लिए सिक्योरिटी चैकइन के लिए एअरपोर्ट पहुंचने तक हम भी

वहां पहुंच जाएंगे. उन्हें मना कर ले कर आएंगे.’’

‘‘साजिद, मैं ने रात को खाना नहीं खाया तो तुम ने कौन सा खाया था. तुम नाश्ता कर लो, मैं तो जब तक अब्बू से मिल कर माफी नहीं मांग लेता, नहीं खाऊंगा. तुम सब यही मनाओ कि अब्बू मिल जाएं और मुझे माफ कर दें.’’ इतना कह कर उस ने सिर झुका लिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें