Download App

अब मोबाईल पर ओटीपी से खुलेगा बैंक अकाउंट

आरबीआई ने अपने नो योर कस्टमर (केवाईसी) नियमों में बदलाव किए हैं. इससे बैंक मोबाइल फोन पर वन टाइम पिन (ओटीपी) का इस्तेमाल करके नए अकाउंट खोल सकेंगे. आरबीआई के इस कदम से बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक अपने केवाईसी प्रोसिजर को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पूरा करने के लिए ओटीपी मुहैया करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें ग्राहकों की सहमति लेनी होगी.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन अकाउंट्स में कुल एक लाख रुपये से ज्यादा रकम नहीं रखी जा सकेगी. आरबीआई के मुताबिक, ऐसे खातों में किसी एक फाइनैंशल ईयर में कुल 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम क्रेडिट नहीं होनी चाहिए.

लोन अकाउंट्स के मामले में केवल टर्म लोन ही इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी का इस्तेमाल करते हुए मंजूर किए जा सकते हैं और मंजूर किए जाने वाले टर्म लोन की मात्रा किसी एक साल में 60,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरबीआई ने कहा कि बैंकों को ये खाते खोलने के सालभर के भीतर इनसे जुड़े कस्टमर्स के बारे में जांच-पड़ताल करनी होगी और ऐसा न करने पर इन खातों को बंद कर दिया जाएगा.

 

बिग बैंग के साथ रिलीज हुआ ‘रईस’ का ट्रेलर

‘रईस’ फिल्म के ट्रेलर लौंच के अवसर पर अभिनेता शाहरुख खान अपने अलग अंदाज में अपनी टीम से सबसे पहले स्टेज पर नज़र आये और उत्साहित होकर शाहरुख़ खान ने कहा कि 25 साल से मैं इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं, हमेशा एक अलग और नई फिल्म देने की कोशिश करता हूं. मैं अपने आप को रईस तब महसूस करता हूं जब मेरे बच्चे मेरी फिल्म की तारीफ करते है या फिर मैं उनके साथ समय बिताता हूं. इसके अलावा जो प्यार बिना शर्तों के मिलता है फिर चाहे वह दोस्त या परिवार मैं रईसी का अनुभव करता हूं. इसमें मैं ‘बेड बॉय’ की भूमिका कर रहा हूं पर रियल लाइफ में ऐसा नहीं हूं.

फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शाहरुख़ खान के साथ पहली बार पुलिस की भूमिका में हैं और उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस ट्रेलर में भी दिखी. शाहरुख़ खान के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिर खान हैं. लैला ओ लैला…सांग के रीमिक्स वर्जन में सनी लिओनी का शाहरुख़ खान के साथ अच्छा तालमेल दिखा. शाहरुख़ को फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितनी सफल होगी ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

आपके हुक्म फरमाते ही हो जाएंगे ये सारे काम

तकनीक के इस दौर में कुछ भी असंभव नहीं रह गया है, कुछ साल पहले तक हम जिसकी कल्पना तक नहीं कर सकते थे आज वो हमारे सामने हाजिर है. क्या आपने कभी सोचा था कि आप कुछ बोलें और वो चीज आपके सामने हाजिर हो जाए. नहीं न! पर वॉइस असिस्टेंट्स के जरिए ये मुमकिन हो सका है.

कुछ साल पहले के मुकाबले वॉइस असिस्टेंट्स काफी बेहतर हुए हैं. रिकॉग्निशन, मल्टीपल लैंग्वेज, नॉलेज ग्राफ और नैचरल लैंग्वेज एनालिसिस इसकी सफलता की वजहें हैं. आप बोलकर ही Siri या Google सर्च की मदद से अपने स्मार्टफोन पर बहुत कुछ कर सकते हैं. हम बता रहे हैं कि आप अपने फोन के वॉइस असिस्टेंट का किन-किन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं…

सर्च

वॉइस असिस्टेंट का फोन के कॉन्टेंट तक ऐक्सेस रहता है. इसका कंट्रोल इंटरनेट पर भी होता है. आप कोई कीवर्ड बोलकर किसी ईमेल को सर्च कर सकते हैं, ब्राउजर में वेबसाइट ओपन कर सकते हैं और यहां तक कि वॉइस के जरिए आप सोशल नेटवर्क पर किसी पोस्ट को सर्च भी कर सकते हैं. इसके अलावा, आप परिभाषाएं, पर्यायवाची शब्द, मैथ की प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसे काम भी इसके जरिए कर सकते हैं.

अपना फोन कंट्रोल कीजिए

वॉइस असिस्टेंट का बेसिक इस्तेमाल किसी इंस्टॉल्ड ऐप को ओपन करना है. वॉइस असिस्टेंट को बोलिए 'ओपन' और इसके बाद ऐप का नाम बताइए. आप वाईफाई, डेटा, एयरप्लेन मोड और अन्य सेटिंग्स को भी असिस्टेंट की मदद से बदल सकते हैं. कुछ डिवाइसेज में तो फोटो खींचने या वीडियो रिकॉर्ड करने का काम भी वॉइस असिस्टेंट से करवाया जा सकता है.

वेदर चेक करना

वेदर अपडेट्स के लिए आप कई अलग-अलग चीजें वॉइस असिस्टेंट से पूछ सकते हैं. आप आउटसाइड टेंपरेचर (आज का तापमान) और किसी खास इलाके के लिए किसी खास दिन का वेदर फोरकास्ट भी हासिल कर सकते हैं. मसलन, आप पूछ सकते हैं कि गुरुवार को पुणे में क्या तापमान रहेगा?

टाइमर्स और अलार्म सेट करना     

कई लोग रोज अलार्म सेट करते हैं. वॉइस असिस्टेंट से आप अलार्म सेट करने और इसे कैंसल करने या अलार्म का टाइम चेंज करने जैसे काम कर सकते हैं.

लिस्टेड कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना

किसी नाम के लिए अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को सर्च करने की अब जरूरत नहीं है. केवल वॉयस असिस्टेंट को बोलिए 'कॉल' और इसके बाद कॉन्टैक्ट नाम बताइए, असिस्टेंट तुरंत एक वॉइस कॉल शुरू करेगा. अगर एक नाम वाले कई लोग हैं तो यह आपसे पूछेगा कि आपको इनमें से किसे फोन करना चाहते हैं. आप किसी रिलेशनशिप से भी कॉन्टैक्ट को सेट कर सकते हैं और असिस्टेंट से इन्हें कॉल करने के लिए कह सकते हैं.

हैंड्स फ्री म्यूजिक कंट्रोल

आप वॉइस असिस्टेंट्स के जरिए मल्टीमीडिया प्लेबैक को भी कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए डिफॉल्ट या कंपैटिबल ऐप्स का इस्तेमाल जरूरी है. आप प्ले, पॉज, स्टॉप, स्किप, नेक्स्ट ट्रैक जैसे बेसिक टास्क भी कर सकते हैं और साथ ही किसी खास ट्रैक को भी बजा सकते हैं.

ट्रैवल के दौरान

वॉक, ड्राइविंग करते वक्त आप असिस्टेंट से डायरेक्शन पूछ सकते हैं. पास के रेस्तरां, बैंक या दूसरे स्टोर्स के बारे में भी उससे जानकारी मांगी जा सकती है. वॉइस असिस्टेंट से आप अपने फ्लाइट स्टेटस के बारे में भी जान सकते हैं.

आनंद एल राय की फिल्म ‘मनमर्जिया’ नहीं बनेगी

शायद अब चर्चित फिल्म निर्देशक आनंद एल राय उस दिन को कोस रहे हैं, जब उन्होंने फिल्म निर्माता बनकर दूसरे प्रतिभाशाली निर्देशकों को एक मंच देने का निर्णय लिया था. आनंद एल राय ने समीर शर्मा के निर्देशन में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर को लेकर फिल्म ‘‘मनमर्जिया’’ बनाने का निर्णय लिया था. लेकिन यह फिल्म दो साल से नहीं बन पायी. समीर शर्मा के निर्देशन में इस फिल्म के कुछ हिस्से दो बार फिल्माए जा चुके हैं. जिससे असंतुष्ट होने पर आनंद एल राय ने समीर शर्मा को हटाकर अश्विनी अय्यर तिवारी को ‘मनर्जिया’ का निर्देशक बनाया. मगर अश्विनी अय्यर तिवारी कुछ समय यूं ही टरकाती रही.

फिर वह ‘मनमर्जिया’ की बजाय लखनऊ जाकर ‘‘जंगली पिक्चर्स’’ की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग करने लगी और उन्होंने कह दिया कि वह अब ‘मनमर्जिया’ का निर्देशन नहीं करेंगी. तब आनंद एल राय ने इस फिल्म के निर्देशन के लिए अनुराग कश्यप से बात की. अनुराग तैयार भी हुए. मगर सूत्रों के अनुसार फिर अनुराग कश्यप ने कुछ ऐसी शर्तें रख दी, जो कि आनंद एल राय को पसंद नही आयी. इसलिए मामला लटक गया. उधर आयुष्मान खुराना ‘बरेली की बर्फी’ में व्यस्त हैं. जबकि भूमि पेडणेकर ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ में व्यस्त हैं.

तो दूसरी तरफ कोई दूसरा निर्देशक ‘मनमर्जिया’ निर्देशित करने के लिए तैयार नहीं है. जबकि खुद आनंद एल राय अपनी शाहरुख खान के साथ वाली फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं. इसलिए सूत्र दावा कर रहे हैं कि अब ‘‘मनमर्जिया’’ नहीं बनने वाली है.

गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

गुजरात के मोटेरा स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम पुनर्निर्माण के बाद दर्शकों की क्षमता के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा. गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) ने इसकी जिम्मेदारी लार्सन ऐंड टर्बो (एलऐंडटी) को सौंपी है. जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने एलऐंडटी को स्वीकृति पत्र सौंपा.

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीसीए चीफ अमित शाह का ड्रीम प्रॉजेक्ट है. स्टेडियम का पुराना ढांचा पहले से मौजूद है, यहीं नया स्टेडियम तैयार किया जाएगा, जिसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. अभी तक सर्वाधिक दर्शक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की है, यहां 100,0024 दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं.

जीसीए ने बयान जारी कर कहा है, 'ग्राउंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के हवाले किए जाने को तैयार है. जब काम पूरा होगा तो यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. यह लेटेस्ट और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का होगा.' नए स्टेडियम में दर्शकों के लिए बेहतर ढांचागत सुविधाएं होंगी और एसी बॉक्सेस की संख्या बढ़ाई जाएगी. पार्किंग की भी बेहतर सुविधा होगी.

जीसीए के सचिव राजेश पटेल ने बताया, 'स्टेडियम के अंदर आने और बाहर निकलने के रास्ते को और सुगम बनाया जाएगा. खाने पीने, फैन जोन्स के अलावा अच्छे वॉशरूम की भी सुविधा मिलेगी. नया स्टेडियम अगले दो साल में तैयार हो जाएगा.' फिलहाल इस स्टेडियम में 6 पविलियन हैं और 54,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

कैसी होगी ‘बुनियाद’ और ‘चंद्रकांता’ की वापसी

लगता है कि बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कहानियों और अच्छे लेखकों का वास्तव में अकाल पड़ गया है. तभी तो बौलीवुड में पुरानी सफल फिल्मों के रीमेक या उनके सिक्वअल बन रहे हैं. तो दूसरी तरफ अब टीवी इंडस्ट्री से जुड़े निर्माता निर्देशक पुराने सफलतम सीरियलों को पुनः नए ढंग से लेकर आने जा रहे हैं.

फिलहाल खबर यह है कि दूरदर्शन पर नब्बे के दशक में प्रसारित अति लोकप्रिय सीरियल ‘‘चंद्रकांता’’ पर दो सीरियल बन रहे हैं, एक सीरियल ‘‘लाइफ ओ के’’ चैनल पर प्रसारित होगा, तो दूसरा सीरियल ‘‘कलर्स’’ चैनल पर प्रसारित होगा. वहीं दूरदर्शन के ही अति लोकप्रिय सीरियल ‘बुनियाद’ की नए रंग में वापसी दूरदर्शन पर ही होने वाली है.

1986 में दूरदर्शन पर रमेश सिप्पी निर्देशित देश के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल ‘‘बुनियाद’’ प्रसारित हुआ था. अब पूरे 30 वर्ष बाद इस सीरियल की वापसी दूरदर्शन पर ‘‘बुनियाद 2’’ के नाम से होगी. जिसे रमेश सिप्पी ही निर्देशित कर रहे हैं. मगर इसकी कहानी वर्तमान समय की होगी.

इस संबंध में प्रसार भारती बोर्ड की कंटेंट कमेटी के चेअरमैन अनूप जलोटा कहते हैं- ‘‘हम दूरदर्शन को चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. बहुत जल्द कई बदलाव नजर आएंगे. कई नए कार्यक्रम आएंगे. रमेश सिप्पी निर्देशित सीरियल को हम ‘बुनियाद 2’ के नाम से लेकर आ रहे हैं. जिसमें आजकल के जमाने की कहानी होगी. पूरी नई कहानी होगी.’’

जबकि दूरदर्शन पर मशहूर उपन्यास ‘‘चंद्रकांता संतति’’ पर आधरित सीरियल ‘‘चंद्रकांता’’ प्रसारित हुआ था. इसी उपन्यास पर आधारित सीरियल ‘‘चंद्रकांता’’ का निर्माण निखिल सिन्हा कर रहे हैं, जिसका प्रसारण ‘‘लाइफ ओ के’’ चैनल पर होगा. निखिल सिन्हा इससे पहले ‘‘स्टार प्लस’’ के लिए ‘‘सिया के राम’’ जैसा सीरियल बना चुके हैं. जबकि इसी उपन्यास पर ‘‘चंद्रकांता’’ नाम से ही नया सीरियल एकता कपूर की कंपनी ‘‘बालाजी टेलीफिल्मस’’ कर रही है. यानी कि एक बार फिर एक ही विषय पर दो सीरियल दो प्रतिद्वंदी चैनलों पर प्रसरित होंगे. जिसके चलते चैनल की प्रतिद्वंदिता साफ नजर आ रही है.

मगर निखिल सिन्हा किसी भी तरह की प्रतिद्वंदिता से इंकार करते हुए कहते हैं-‘‘कहीं कोई प्रतिद्वंदिता नही है. हमारे सीरियल का ट्रेलर ‘लाइफ ओ के’ पर प्रसारित होने लगा है. हम पायलट एपीसोड भी फिल्मा चुके हैं. हम पहले फरवरी माह में इस सीरियल को लेकर आने वाले थे. लेकिन हमारे सीरियल का ट्रेलर प्रोमा आने के बाद ‘कलर्स’ पर भी इसी तरह के सीरियल का प्रोमो आया है, तो अब ‘लाइफ ओ के’ चैनल प्रसारण की तारीख को लेकर नए सिरे से सोच रहा है.’’

मेरा करियर हमेशा चुनौतियों से भरा रहा है : सुरेंद्र पाल

बौलीवुड में बतौर हीरो अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल के पास उपलब्धियों की कमी नहीं है. वह सौ से अधिक फिल्मों के अलावा छोटे परदे पर ग्यारह हजार से अधिक एपीसोडों में अभिनय कर चुके हैं. टीवी सीरियलों में वह गुरु द्रोणाचार्य, अमात्य राक्षस, रावण, रावण के पिता, राजा दक्ष प्रजापति सहित कई पौराणिक व एैतिहासिक किरदार निभा चुके हैं. तो वहीं उन्होंने कुछ सामाजिक सीरियलों मे भी बेहतरीन किरदार निभाए. इन दिनों वह ‘‘स्टार प्लस’’ पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘जाना ना दिल से दूर’’ में आर्मी के अवकाशप्राप्त ब्रिगेडियर वशिष्ठ के किरदार में नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि सुरेंद्र पाल द्वारा निभाए गए किरदारों में से यह सबसे कमजोर किरदार है. तो क्या अब सुरेंद पाल को भी असुरक्षा का डर सताने लगा है?

लगता है कि आप खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, इसी के चलते आपने ‘‘जाना ना दिल से दूर’’ में एक कमजोर किरदार निभाना स्वीकार कर लिया?

– ऐसा न कहें. मैं खुद को असुरक्षित कलाकार नहीं मानता. आज से अट्ठाइस वर्ष पहले जब मैने बौलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त भी मैंने अपने आपको असुरक्षित नहीं महसूस किया था और आज भी असुरक्षित महसूस नही करता. मेरा मानना है कि मेरे अंदर अभिनय क्षमता व योग्यता न होती, तो मैं इतनी लंबी पारी नहीं खेल सकता था. मैं तो सचिन तेंदुलकर की तरह हूं. सचिन तेंदुलकर एक अच्छे खिलाड़ी हैं. 16 साल की उम्र से दसवीं फेल होने के बावजूद वह एक अच्छे क्रिकेटर की तरह खेलते रहे. पिच पर डटे रहे. वही उनकी योग्यता व क्षमता थी. उन्होंने कई रिकार्ड भी बनाए. पर यह नहीं कह सकते कि उन्होंने हर मैच में रिकार्ड बनाया. सुरेंद्र पाल भी ही कहते हैं कि मैं हर सीरियल में रिकार्ड नहीं बना सकता हूं. लेकिन जहां जहां मेरी प्रतिभा व क्षमता को दर्शाया जाएगा, वहां वहां मैं अपना सिक्का जमाकर ही रहूंगा. अपनी छाप छोड़कर जाउंगा, जो कि अभी तक बहुत कम कलाकार कर पाए हैं. मैं यह मानता हूं कि ‘‘जाना ना दिल से दूर’’ जैसे सीरियलों में एक अच्छे कलाकार को जोड़कर उसे जाया किया जाता है.

हमने इस बारे में प्रोडक्शन हाउस से बात की है. उन्होंने हमें असश्वस्त किया है कि आगे कहानी विकसित होने वाली है. कई नई शाखाएं विकसित होंगी. तो हम इसी उम्मीद में काम कर रहे हैं कि आगे हमारे किरदार को कुछ करने का अवसर मिलेगा. फिर मैं तो यह भी मानता हूं कि जैसा देश वैसा भेष पकड़ लेना चाहिए. अगर हम समय के साथ नहीं चलेंगे, तो समय हमें कहीं न कहीं छोड़ देगा.

तो फिर आपने ‘‘जाना ना दिल से दूर’’ में अभिनय करना क्यों स्वीकार किया?

– जब हमारे पास किसी भी सीरियल का आफर आता है, तो वह हमसे यही दावा करता है कि मेरा किरदार सीरियल में बहुत अहमियत वाला है. मेरे अपने जो अनुभव हैं, उसके अनुसार शुरुआत में पता नहीं होता है कि वह किरदार आगे किस तरह से बढ़ेगा, उसका क्या रूप होगा. कहानी किस करवट बैठेगी. टीआरपी के नाम पर चैनल व सीरियल के निर्माता कभी भी सीरियल की कहानी को मोड़ देते हैं. वह ऐसा इसलिए करते रहते हैं क्योंकि अच्छे लेखकों की कमी है.

आप कहना क्या चाहते हैं?

– मैं खुलकर यह बात कह रहा हूं कि रमेश सिप्पी के सीरियल ‘‘बुनियाद’’ या बी आर चोपड़ा के सीरियल ‘‘महाभारत’’ या डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी के सीरियल ‘‘चाणक्य’’ का लेखन करने वाले लोग अब रहे नहीं. आज की तारीख में डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और डॉ. राही मासूम रजा जैसे लेखकों की कमी हो गयी है. मैं तो यह कहूंगा कि इससे अच्छा सीरियल तो ‘‘शक्तिमान’’ था. कम से कम उसमें यह कह कर तो दिखाया गया कि यह फैंटसी है. जबकि अब जो सीरियल आ रहे हैं, वह सब चूंचूं का मुरब्बा हैं. देसी घी के डिब्बे में केमीकल भरे होने जैसे हालात हैं.

28 वर्ष के करियर में फिल्म व टीवी इंडस्ट्री में जो बदलाव आए, उन्हें आप किस तरह से देखते हैं?

– मैं हमेशा समय के साथ चलता रहा हूं. समय के साथ जिस तरह से से नई नई तकनीक आती गयी, उसका मैंने भी उपयोग करना शुरू किया. पहले मोबाइल नहीं थे. फिर कम्प्यूटर आया. अब तो लोग घर से बाहर हाथ में छोटा सा लैपटाप लेकर घूमते हैं और कहीं किसी काफी शॉप में बैठकर भी काम कर लेते हैं. यह वैज्ञानिक प्रगति का दौर है. इसी तरह टीवी इंडस्ट्री में भी बदलाव आ रहा है. दर्शकों का भी मूड़ बदल रहा है. हमारे माता पिता भारतीय संस्कृति को अहमियत देते थे. जिसके चलते उन दिनों ‘महाभारत’, ‘रामायण’, ‘चाणक्य’, ‘चंद्रकांता’, जैसे सीरियलों को काफी लोकप्रियता मिली, दर्शक मिले. उन दिनों एकमात्र दूरदर्शन था. दर्शकों के पास भी ज्यादा चुनने के अवसर नहीं थे. अब सैकड़ो चैनल हो गए हैं. इसके चलते दर्शक बंट गया है. दर्शक भी तय कर लेता है कि हमें यही सीरियल देखना है, फिर चाहे चैनल व सीरियल निर्माता उस सीरियल को किसी भी अनुपात इधर उधर खींचता रहे. इसके चलते भी कई सीरियल कहानी से भटक कर कुछ भी परोसने लगते हैं.

हर दिन छह सौ सीरियल प्रसारित होते हैं. ऐसे में दर्शक इन सभी सीरियलों को तो वैसे भी नहीं देख सकता. इसी के चलते कलाकारों में बदलाव आ रहा है. पहले के कलाकार अपनी अभिनय क्षमता के बल पर परदे पर जमे या टिके रहते थे. पर अब टिके रहने वाली बात कम नजर आती है. कलाकार तभी तक याद किया जाता है, जब तक वह सीरियल हिट होता है. सीरियल का प्रसारण खत्म होते ही उससे जुड़ा कलाकार गुमनामी की जिंदगी जीने लगता है. आज यह कलाकार खुद को असुरक्षित मानने लगे हैं. मेरे साथ या मेरे बाद आए 99 प्रतिशत कलाकार आज की तारीख में कहीं नहीं हैं. यह कलाकार यदा कदा ही नजर आते हैं अन्यथा गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. पर मैं यह नही मानता कि इसकी वजह उनके अंदर योग्यता या अभिनय क्षमता की कमी है. उनके अंदर क्षमता आज भी उतनी ही है, जितनी तब थी, जब वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बने थे. पर समय बदला और वह इस समय के बदलाव के साथ खुद के अंदर बदलाव नहीं ला सके.

चैनल कहता है कि हम नए चेहरे लाना चाहते हैं. जिससे हम नई सोच विकसित करते रहें. मगर वह भूल जाते हैं कि नई सोच व नई कहानी होती है, महज नए चेहरों से नई सोच नहीं पैदा की जा सकती. चैनल को चेहरे बदलने की बजाय कहानियां बदलनी चाहिए. हर सीरियल की कहानियां कमोबेश एक जैसी ही लगती है. उनमें नएपन का घोर अभाव नजर आता है.

पर आपने जितने भी पौराणिक या ऐतिहासिक पात्र निभाए, वह लोगों के दिलो दिमाग में छा गए?

– मैं किरदारों को आत्मसात कर लेता हूं. एक समय में एक ही सीरियल करता हूं. यही वजह है कि मेरे निभाए हुए किरदार लोग ज्यादा पसंद करते हैं. भगवान शिव पर कई सीरियल बने हैं, जिसमें राजा दक्ष प्रजापति रहे हैं. मगर किसी भी सीरियल में वह अपनी पहचान नहीं बना पाए, अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. मगर जब मैने सीरियल ‘‘देवों के देव महादेव’’ में राजा दक्ष प्रजापति का किरदार निभाया, तो वह लोगों के दिलोदिमाग में बस गया. ‘महाभारत’ में द्रोणाचार्य भी मेरे अलावा दस लोग निभा चुके हैं, मगर वह भी अपनी पहचान नहीं बना पाए. मगर रावण के पिता को लोगों ने पहली बार सीरियल ‘‘सिया के राम’’ में देखा.

पर इस तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के मौके दूसरे कलाकारों को मिले भी नहीं?

– मेरी जिंदगी कुछ ऐसी रही है कि मुझे मेरे करियर के पहले सीरियल ‘‘महाभारत’’ से आज तक चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं ही मिलती आ रही हैं. जब मैं मात्र 24 वर्ष का था, तब मैंने द्रोणाचार्य का किरदार निभाया था. कहने का अर्थ यह कि मेरा करियर हमेशा चुनौतियों से भरा रहा. मैंने हमेशा चुनौतियों को स्वीकार किया. मैंने हर किरदार को उतनी ही संजीदगी के साथ जिया. दर्शकों ने भी मेरे काम को सराहा और अपने सिर आंखों पर बैठाया.

इसके बाद क्या कर रहे हैं?

– फिलहाल हर माह के 25 दिन ‘‘जाना ना दिल से दूर’’ ही ले जा रहा है. एक बार में मैं दो सीरियल नहीं करना चाहता.

मुंबई टेस्ट: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट की मैच की एक खास बात यह है कि ऐसा पहली बार है, जब कोई टेस्ट मुंबई में खेला जा रहा है और टीम इंडिया में मुंबई का ही कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं है.

मुंबई से ही शुरू हुए थे टेस्ट मैच

आपको बता दें कि 1933 में पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेला गया था और इसकी मेजबानी मुंबई को ही मिली थी. यह मैच बॉम्बे जिमखाना मैदान पर 15 से 18 दिसंबर तक खेला गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता था. 1933 में हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट में मुंबई के 4 प्लेयर लक्ष्मीदास जय, विजय मर्चेंट, सोराबजी कोलाह और रुस्तमजी जमशेदजी प्लेइंग इलेवन में शामिल थे.

 लेकिन यह सिलसिला तब टूटा जब इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम में मुंबई का कोई प्लेयर नहीं था.

मुंबई के 43 मैचों में कभी नहीं हुआ ऐसा

भारत-इंग्लैंड के चौथे मैच से पहले मुंबई में 43 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन मैचों में मुंबई का कोई न कोई खिलाड़ी जरूर खेला था. इस मैच में मुंबई के अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया के लिए खेलना था, पर उंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण वह इस मैच से बाहर हो गए. चोटिल मोहम्मद शमी की जगह मुंबई के पेसर शर्दुल ठाकुर को बतौर बैकअप बुलाया गया है, पर उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली. शमी की जगह उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार को मैच खेलने का मौका मिला.

कैशलेस ट्रांजैक्शन करने से होंगे ये फायदे

सरकार के नोटबंदी के फैसले की घोषणा को 1 महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन पर बात करते हुए देश को कैशलेस समाज बनाने पर जोर दिया. डेबिट, क्रेडिट कार्ड अथवा ऐसे ही किसी अन्य डिजिटल तरीके से आप यदि पेट्रोल, डीजल खरीदते हैं या फिर रेलवे टिकट के लिए भुगतान करते हैं तो आपको कुछ छूट दी जायेगी.

सरकार ने 2,000 रुपये के लेनदेन का भुगतान कार्ड के जरिये करने पर सर्विस टैक्स समाप्त कर दिया है. इसी प्रकार पेट्रोल, डीजल खरीदने पर भुगतान यदि क्रेडिट, डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट अथवा मोबाइल वॉलेट से किया जाता है तो 0.75% की छूट मिलेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नकदीरहित आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को कई प्रकार की खरीद-फरोख्त पर डिजिटल भुगतान करने पर रियायत और सेवा कर में छूट के सरकार के 11 निर्णयों की घोषणा की.

सार्वजनिक कंपनियों की वेबसाइट के जरिये जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने या प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करने पर 8 प्रतिशत छूट दी जायेगी. इसी प्रकार साधारण बीमा पॉलिसी लेने या फिर प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

वित्त मंत्री जेटली ने डिजिटल तरीके से भुगतान को बढ़ावा देने के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि उपनगरीय रेलवे यात्रा का मासिक अथवा सीजन टिकट खरीदने पर एक जनवरी से 0.5 प्रतिशत रियायत दी जायेगी. रेल यात्रा का टिकट ऑनलाइन खरीदने पर 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. जो लोग रेलवे कैटरिंग, ठहरने के स्थान, विश्रामगृह के लिये भुगतान डिजिटल तरीकों के जरिये करेंगे उन्हें उसमें 5 प्रतिशत छूट मिलेगी.

जेटली ने कहा कि सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के साथ सार्वजनिक लेनदेन में डिजिटल तरीकों से भुगतान करने पर लेनदेन शुल्क और एमडीआर शुल्क नहीं लिया जायेगा. 

ये फायदे होंगे ऑनलाइन पेमेंट से:

– डिजिटल पेमेंट करने पर पेट्रोल-डीजल 0.75 प्रतिशत सस्ता मिलेगा.

– हर 10,000 की आबादी वाले गांव में दो प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें उपलब्ध करायी जाएंगी. इसके लिए एक लाख गांव चुने जाएंगे.

– रेलवे के मासिक टिकटों की खरीद डिजिटल तरीके से करने पर एक जनवरी से 0.5 प्रतिशत की छूट.

– मुंबई लोकल के यात्रियों को भी टिकट में छूट दी जाएगी.

– ऑनलाइन टिकट खरीदने पर मुफ्त बीमा का प्रावधान होगा.

– रेलवे की खानपान, विश्राम गृह, रिटायरिंग रूम के लिए डिजिटल भुगतान पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

– किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

– ई-पेमेंट करने पर जीवन बीमा में 8 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

– ई-पेमेंट करने पर सामान्य बीमा पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

– नई पॉलिसी खरीदने वालों को भी छूट मिलेगी.

– टोल नाकों पर ई-पेमेंट पर 10 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान है.

खुल गया रानी का राज

27 सितंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव फरीदपुर के नजदीक स्ड्डिथत अंडरपास से जरा सी दूरी पर एक युवक की लाश पड़ी मिली. सुबह सुबह लोग जब अपने खेतों पर जा रहे थे, तभी उन की नजर हाईवे के नीचे कच्ची रोड पर चली गई थी. लाश वहीं पड़ी थी. किसी ने फोन कर के इस की सूचना थाना मैनाठेर को दे दी. थानाप्रभारी राजेश सोलंकी उसी समय थाने पहुंचे थे. मामला मर्डर का था, इसलिए सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने देखा, मृतक 25-26 साल का था और उस की लाश लहूलुहान थी.

थानाप्रभारी ने लाश का बारीकी से निरीक्षण किया. मृतक के गले व सिर पर किसी तेजधार हथियार के गहरे घाव थे. उस की लाश के पास ही शराब की खाली बोतल और 2 गिलास पड़े मिले. इस से अनुमान लगाया गया कि हत्या से पहले हत्यारे ने मृतक के साथ शराब पी होगी. घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी.

थानाप्रभारी ने भीड़ से मृतक की शिनाख्त कराई तो किसी ने उस का नाम हरि सिंह बताते हुए कहा कि यह मुरादाबाद-संभल रोड पर स्थित गांव लालपुर हमीर का रहने वाला है. थानाप्रभारी ने एक सिपाही को हरि सिंह के घर भेज कर उस की हत्या की खबर भिजवा दी. उस की पत्नी रानी उस समय अपने मायके वारीपुर भमरौआ में थी. जैसे ही उसे पति की हत्या की खबर मिली, उस का रोरो कर बुरा हाल हो रहा था.

मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. पुलिस ने उन से संक्षिप्त पूछताछ कर के घटनास्थल की काररवाई पूरी की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया.

मृतक हरि सिंह के चाचा ओमप्रकाश की तरफ से पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. एसएसपी नितिन तिवारी ने थानाप्रभारी राजेश सोलंकी को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए. थानाप्रभारी ने सब से पहले हरि सिंह के गांव लालपुर हमीर जा कर उस के घर वालों से पूछताछ की. घर वालों ने बताया कि उन की किसी से कोई रंजिश नहीं है. वैसे भी हरि सिंह बहुत सीधासादा था.

26 सितंबर, 2016 की शाम को उस के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. फोन पर बात करने के बाद वह यह कह कर घर से गया था कि जरूरी काम है, थोड़ी देर में लौट आएगा. लेकिन वह वापस नहीं आया. सुबह उस की हत्या की जानकारी मिली.

राजेश सोलंकी ने हरि सिंह की पत्नी रानी से भी बात की. उस ने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है. पता नहीं यह सब कैसे हो गया. रानी से बातचीत करते समय राजेश सोलंकी की नजर उस की बौडी लैंग्वेज पर टिकी हुई थी.

पति के मरने का जो गम होना चाहिए, वह उस के चेहरे पर दिखाई नहीं दे रहा था. वह बात करने में डर रही थी और उन से निगाहें चुरा रही थी. थानाप्रभारी ने अपने अनुभव से अनुमान लगाया कि कहीं न कहीं दाल में काला जरूर है. लेकिन बिना ठोस सबूत के उस पर हाथ डालना ठीक नहीं था. लिहाजा वह उस से यह कह कर लौट आए कि अगर किसी पर शक हो तो फोन कर के बता देगी.

इस के बाद पुलिस ने हरि सिंह के मोबाइल नंबर की काल डिटेल्स निकलवाई. काल डिटेल्स से पता चला कि हरि सिंह के मोबाइल पर जो आखिरी काल आई थी, वह संभल जिले के थाना नरवासा के गांव बारीपुर भमरौआ के ओंकार सिंह की थी. पुलिस ने दबिश दे कर उसे पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे थाना मैनाठेर ले आई.

थाने में उस से हरि सिंह की हत्या के बारे में गहनता से पूछताछ की गई तो पहले तो वह खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन जब उस से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उस ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि हरि सिंह की हत्या उस ने ही की थी. उस ने उस की हत्या की जो कहानी बताई, वह अवैध संबंधों पर आधारित थी.

हरि सिंह मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव लालपुर हमीर के रहने वाले रामकिशोर की पहली पत्नी का बेटा था. दरअसल, रामकिशोर ने अपनी पत्नी शांति देवी की मृत्यु के बाद मुरादाबाद के मोहल्ला बंगला गांव की चंद्रकला से शादी कर ली थी. हरि सिंह शांति देवी से पैदा हुआ था. रामकिशोर दूसरी पत्नी चंद्रकला के साथ मुरादाबाद में ही रहने लगा था. करीब 5 साल बाद रामकिशोर की भी मृत्यु हो गई तो हरि सिंह की परवरिश उस की दादी हरदेई ने की थी.

हरि सिंह जवान हो गया तो राजमिस्त्री का काम करने लगा. बाद में उस की शादी संभल जिले के थाना नरवासा के अंतर्गत आने वाले गांव बारीपुर भमरौआ की रानी से हो गई. यह 7 साल पहले की बात है. शादी के 4 साल बाद उन के यहां एक बेटा हुआ, जिस का नाम जितिन रखा गया. यह शादी हरि सिंह के दूर के रिश्ते के बहनोई रोहताश ने करवाई थी. शादी के बाद रोहताश सिंह और उन के बच्चों का हरि सिंह के यहां आनाजाना बढ़ गया.

रोहताश का एक बेटा था ओमकार सिंह. वह इंटरमीडिएट तक पढ़ा था और बनठन कर रहता था. वह भी हरि सिंह के घर खूब आता जाता था. उस की रानी से बहुत पटती थी. रानी रिश्ते में उस की मामी लगती थी, इस नाते वह उस से हंसीमजाक कर लेता था.

हरि सिंह राजमिस्त्री था. दिन भर काम करने के कारण शाम को थकामांदा घर आता तो वह पत्नी को ज्यादा समय नहीं दे पाता. खाना खाने के बाद वह जल्द ही सो जाता. यह बात रानी को अखरती थी. पति की इस उदासीनता की वजह से रानी का झुकाव ओमकार की तरफ हो गया.

मामी के इस आमंत्रण को ओमकार समझ गया. हरि सिंह के घर से निकलते ही वह उस के घर पहुंच जाता और अपनी लच्छेदार बातों से उस ने मामी का दिल जीत लिया. लिहाजा एक दिन ऐसा आया, जब दोनों ने अपनी सीमाएं लांघ कर अपनी हसरतें पूरी कर लीं. यानी दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए.

घर में हरि सिंह की दादी हरदेई और पत्नी रानी ही रहती थीं. दादी मोहल्ले में औरतों से बतियाने चली जाती तो रानी घर में अकेली रह जाती. ओमकार इसी का फायदा उठा कर उस के घर पहुंच जाता. इस तरह काफी दिनों तक दोनों मौजमस्ती करते रहे.

जाहिर है, अवैध संबंध छिपाए नहीं छिपते. मोहल्ले की औरतों को इस बात का शक हो गया कि ओमकार हरि सिंह की गैरमौजूदगी में ही उस के घर क्यों आता है, किसी तरह यह बात हरि सिंह के कानों तक पहुंच गई. इस से हरि सिंह का भी माथा ठनका. उस ने पत्नी से साफ कह दिया कि वह ओमकार से कह दे कि उस की गैरमौजूदगी में यहां कतई ना आए.

इस के बाद भी ओमकार ने हरि सिंह के घर आना बंद नहीं किया. यह जानकर हरि सिंह ने ओमकार से साफ कह दिया कि वह उस के घर न आया करे. इस के अलावा उस ने पत्नी को भी खूब खरीखोटी सुनाई. आखिर ओमकार ने हरि सिंह के यहां आनाजाना बंद कर दिया.

हरि सिंह की सख्ती के बाद रानी और ओमकार की मुलाकातें नहीं हो पा रही थीं. दोनों ही बहुत परेशान थे. ऐसे में दोनों को हरि सिंह अपनी राह का कांटा दिखाई देने लगा.

एक दिन किसी तरह मौका मिलने पर रानी ने ओमकार से मुलाकात की. उस ने ओमकार से कहा, ‘‘हरि को हमारे संबंधों की जानकारी हो चुकी है. उस ने मेरे ऊपर जो सख्ती की है, उस हालत में मैं नहीं रह सकती. मुझे तुम इस तनावभरी जिंदगी से निकालो. किसी तरह हरि को ठिकाने लगा दो. इस के बाद ही हम लोग चैन से रह सकते हैं.’’

उस की बातों में आ कर ओमकार हरि सिंह की हत्या करने के लिए तैयार हो गया.

26 सितंबर, 2016 को हरि सिंह की दादी हरदेई ने शाम का खाना बनाने के बाद उस से खाने को कहा. हरि सिंह की पत्नी रानी 2 दिन पहले अपने मायके चली गई थी, इसलिए खाना दादी ने बनाया था. हरि सिंह खाना खाने के लिए बैठा ही था कि उस के मोबाइल पर ओमकार का फोन आया. वह ओमकार की काल रिसीव करना नहीं चाह रहा था, लेकिन उस ने सोचा कि हो सकता है, कोई खास बात हो जो वह फोन कर रहा हो.

यही सोच कर उस ने फोन उठाया तो ओमकार बोला, ‘‘मामा, तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है. मेरे एक मिलने वाले का मकान बनना है. बड़ी पार्टी है. ऐसा करते हैं, दोनों मिल कर मकान का ठेका ले लेते हैं. पैसे मैं लगाऊंगा. पार्टी से आज ही बात करनी है. अगर आज बात नहीं हुई तो वह पार्टी किसी दूसरे ठेकेदार के पास चली जाएगी. तुम जल्दी चले आओ, मैं बाहर सड़क पर इंतजार कर रहा हूं. अगर बात बन गई तो पार्टी से आज ही थोड़ाबहुत एडवांस ले लेंगे.’’

हरि सिंह लालच में आ गया. वह दादी से यह कह कर घर से निकल गया कि थोड़ी देर में लौट कर खाना खाएगा. जब वह सड़क पर आया तो वहां मोटरसाइकिल लिए ओमकार खड़ा था. हरि सिंह को देखते ही वह बोला, ‘‘मामा, जल्दी से कस्बा सिरसी चलो.’’

हरि सिंह इस के लिए राजी हो गया. वह ओमकार सिंह की मोटरसाइकिल पर बैठ गया. रास्ते में ओमकार सिंह ने बताया कि जिस पार्टी से बात करनी है, वह सिरसी कस्बे की पुलिस चौकी के सामने खड़ी है. थोड़ी देर में दोनों सिरसी पहुंच गए. वहां जा कर देखा तो पार्टी नहीं मिली. ओमकार सिंह ने किसी को फोन किया, फिर बताया कि पार्टी किसी जरूरी काम से संभल चली गई है. उस ने यहीं इंतजार करने को कहा है.

सिरसी से संभल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है. कुछ देर दोनों वहीं खड़े इंतजार करते रहे. तभी ओमकार ने हरि सिंह से कहा कि तुम अपने घर फोन कर लो कि देर से लौटोगे. इस पर हरि सिंह ने बताया कि घर पर फोन नहीं है. फोन तो उसी के पास है.

जब वहां खड़ेखड़े काफी देर हो गई और संभल से पार्टी भी नहीं आई तो हरि सिंह बोला, ‘‘चलो, कल बात कर लेंगे.’’

ओमकार ने कहा कि चलो जब यहां तक आए हैं तो एकदो पैग लगा लें. हो सकता है जब तक हम यह काम करें, तब तक पार्टी आ जाए. इतना कहने के बाद ओमकार शराब की दुकान से एक बोतल खरीद लाया. पास ही अंडे के ठेले से गिलास ले कर दोनों ने शराब पी. जो थोड़ी शराब बोतल में बची थी, वह ओमकार ने अपनी बाइक की डिक्की में रख ली और गिलास भी रख लिए.

शराब पीने के बाद ओमकार ने कहा, ‘‘देखो मामाजी, तुम्हारे घर वाले इंतजार कर रहे होंगे और मेरे भी. हो सकता है पार्टी को कोई जरूरी काम आ गया हो, इसलिए अब सुबह उस से बात कर लेंगे. मैं ऐसा करता हूं कि पहले तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ देता हूं, उस के बाद अपने घर चला जाऊंगा.’’

इस के बाद हरि सिंह उस की बाइक के पीछे बैठ गया. कुछ दूर चल कर ओमकार ने सड़क किनारे बसे राजस्थानी खानाबदोशों की झुग्गी के पास अपनी बाइक रोक दी.  खानाबदोश लोहे के सामान बना कर बेचते थे. उन से उस ने 80 रुपए में एक गंडासा खरीदा. हरि सिंह ने उस से पूछा कि वह इस का क्या करेगा तो उस ने बताया कि घर के आसपास काफी जंगली पौधे उग आए हैं, उन्हें काटेगा. वह गंडासा उस ने बाइक की डिक्की में रख लिया.

हरि सिंह उस की योजना से अनभिज्ञ था. उसे क्या पता था कि वह गंडासा जंगली पौधे काटने के लिए नहीं, बल्कि उस की हत्या के लिए खरीदा है. बाइक जब हरि सिंह के गांव के नजदीक पहुंची तो ओमकार ने कहा, ‘‘मामा, अभी थोड़ी शराब बची है. अगर मैं इसे घर ले जाऊंगा तो घर वाले फेंक देंगे. क्योंकि वे लोग शराब से बहुत नफरत करते हैं और जब यह फेंकी जाएगी तो मुझे बहुत दुख होगा. ऐसा करते हैं कि एकएक पैग और ले लेते हैं.’’

हरि सिंह ओमकार की बात को टाल नहीं सका. दोनों जिस जगह खड़े हो कर बातें कर रहे थे, उन्होंने वहां बैठ कर शराब पीना ठीक नहीं समझा. लिहाजा वे वहां से कुछ दूर चले गए. फिर सड़क की साइड में बैठ कर उन्होंने शराब पी.

हरि सिंह एक तो पहले से ही ज्यादा पिए हुए था. 2 पैग और लगाने के बाद उसे ज्यादा नशा हो गया, जिस से वह लड़खड़ाने लगा. तभी ओमकार ने बाइक संभालते हुए कहा कि यह स्टार्ट नहीं हो रही है, थोड़ा धक्का लगा दे. बाइक गियर में थी, इसलिए आगे नहीं बढ़ सकी. इस पर ओमकार ने गाड़ी स्टैंड पर खड़ी कर के हरि सिंह से कहा कि वह ब्रेक दबाए. नशे में झूमते हुए हरि सिंह ने झुक कर दोनों हाथों से ब्रेक दबाए, ठीक उसी समय ओमकार ने बाइक की डिक्की से गंडासा निकाल कर उस की गरदन पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए.

नशे की हालत में हरि सिंह को संभलने तक का मौका नहीं मिला. वह निढाल हो कर नीचे गिर पड़ा. कुछ ही देर में उस की मौत हो गई. ओमकार सिंह ने उसे हिलाडुला कर देखा तो वह मर चुका था. वह वहां से अपने घर चला गया. उस ने गांव बारी भमरौआ पहुंच कर रानी को हरि सिंह की हत्या की खबर दे दी. उस ने उस से कह दिया कि जब उसे हरि सिंह की हत्या की खबर मिले तो वह रोने का नाटक करे, जिस से किसी को शक न हो.

पुलिस ने ओमकार से पूछताछ के बाद रानी को भी गिरफ्तार कर लिया. उस ने भी स्वीकार कर लिया कि पति की हत्या की साजिश में वह भी शामिल थी. ओमकार की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गंडासा भी बरामद कर लिया. इस के बाद दोनों को 28 सितंबर, 2016 को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस मामले की तफ्तीश थानाप्रभारी राजेश सोलंकी कर रहे हैं.

लेखक : आर. के. राजू

– कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें