आरबीआई ने अपने नो योर कस्टमर (केवाईसी) नियमों में बदलाव किए हैं. इससे बैंक मोबाइल फोन पर वन टाइम पिन (ओटीपी) का इस्तेमाल करके नए अकाउंट खोल सकेंगे. आरबीआई के इस कदम से बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक अपने केवाईसी प्रोसिजर को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पूरा करने के लिए ओटीपी मुहैया करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें ग्राहकों की सहमति लेनी होगी.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन अकाउंट्स में कुल एक लाख रुपये से ज्यादा रकम नहीं रखी जा सकेगी. आरबीआई के मुताबिक, ऐसे खातों में किसी एक फाइनैंशल ईयर में कुल 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम क्रेडिट नहीं होनी चाहिए.

लोन अकाउंट्स के मामले में केवल टर्म लोन ही इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी का इस्तेमाल करते हुए मंजूर किए जा सकते हैं और मंजूर किए जाने वाले टर्म लोन की मात्रा किसी एक साल में 60,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरबीआई ने कहा कि बैंकों को ये खाते खोलने के सालभर के भीतर इनसे जुड़े कस्टमर्स के बारे में जांच-पड़ताल करनी होगी और ऐसा न करने पर इन खातों को बंद कर दिया जाएगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...