Download App

सैफ अली खान ने की गर्ल गैंग के साथ मस्ती

बौलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा 40 साल की हो गई हैं. 31 जनवरी, 1981 को जन्मी अमृता एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. अमृता के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उनके 40वें जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उनके इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की पत्नी डौली सिधवानी समेत कई लोग प्राइवेट प्लेन से मुंबई से गोवा पहुंचे और बीती रात उनके जन्मदिन का जश्न मनाया.

पार्टी में शामिल हुए सभी सेलेब्स के साथ अमृता के पति शकील लड़क ने उनके जन्मदिन को बेहद खास बनाया.

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

करिश्मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में अमृता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह अमृता को किस कर रही हैं. करिश्मा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- ”40 साल के क्लब में आपका स्वागत है अमृता..!”

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

देखें, बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें…

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

एक और तस्वीर में आप देख सकते हैं पार्टी के लिए सभी ने स्पेशल आउटफिट बनवाया है. यह देखना भी दिलचस्प है कि सभी ने माथे पर विग जैसा कुछ पहन रखा है. इस फोटो में अमृता के साथ मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर एक साथ अपने पूरे टशन में नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर अमृता अरोड़ा के जन्मदन के फोटो के साथ ही सैफ अली खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस फोटो में पत्‍नी करीना कपूर, साली करिश्‍मा और उनके पूरे गर्ल गैंग के साथ सैफ अकेले नजर आ रहे हैं. अमृता अरोड़ा के जन्‍मदिन के लिए गोवा रवाना हुई इन सारी लड़कियों के बीच सैफ अकेले मुस्‍कुराते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा में जन्मदिन का जश्न मना रहे सेलेब्स ने ये तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा.

बता दें, अमृता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से की थी. अवारा पागल दीवाना (2002), रक्त (2003), स्पीड (2007), गोलमाल रिटर्न्स (2008), कमबख्त इश्क (2009) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अमृता ने साल 2009 में बिजनेसमैन शकील लड़क से शादी की थी. अमृता और शकील के दो बेटे हैं अजान और रियान.

बजट 2018 : डायरेक्ट टैक्स में मिल सकती है छूट

1 फरवरी 2018 को दिन में 11 बजे आम बजट पेश किया जाएगा. सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली किसके लिए क्या घोषणा करने वाले हैं.

यह बजट इसलिए भी खास है कि जीएसटी लागू होने के बाद यह मोदी सरकार का पहला बजट है. सैलरी पाने वालों को मोदी सरकार एक फरवरी की बड़ा तोहफा दे सकती है.

सरकार सैलरी पाने वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट दे सकती है. इसका मतलब है कि इनवेस्टमेंट पर टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है. अभी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत केवल 1.5 लाख रुपए तक की ही टैक्स में छूट ली जा सकती है.

business

आम बजट में सरकार टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने के साथ-साथ टैक्स स्लैब में भी बदलाव कर सकती है. अभी 2.5 लाख रुपए सालाना कमाने वालों से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. अब सरकार इसे 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर सकती है. पांच से दस लाख रुपए की सालाना आय को दस प्रतिशत टैक्स दायरे में लाया जा सकता है, जबकि 10 से 20 लाख रुपए की आय पर 20 प्रतिशत और 20 लाख रुपए से अधिक की सालाना आय पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाए जाने की उम्मीद है.

वर्तमान में टैक्स स्लैब के मुताबिक, 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स लागू नहीं है. वहीं 2.5 से लेकर 5 लाख रुपए तक की सालाना आय पर 5 प्रतिशत टैक्स, 5 से 10 लाख रुपए तक की सालाना आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपए से ज्यादा की सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है.

केंद्र सरकार टैक्स स्लैब के साथ ही प्रत्यक्ष कर (डायरेक्ट टैक्स) में भी बदलाव कर सकती है. आय के लिए सरकार के पास प्रत्यक्ष कर बड़ा स्रोत है. जीएसटी के पहले प्रत्यक्ष कर का योगदान कुल टैक्स कलेक्शन में 52% था. नोटबंदी के बाद लोगों में टैक्स भरने की जागरुकता बढ़ी है और 15 जनवरी तक साल 2017-18 का कुल टैक्स कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 18.7% बढ़कर 6.89 लाख करोड़ पहुंच गया है. डायरेक्ट टैक्स वह टैक्स होता है, जो सीधा व्यक्ति से ही वसूला जाता है. प्रत्यक्ष कर में आम जनता से लेकर कौरपोरेट दोनों शामिल होते हैं. प्रत्यक्ष कर में इनकम टैक्स, बिजनेस से इनकम पर लगने वाला टैक्स, शेयर या फिर दूसरी संपत्तियों से आय पर लगने वाला टैक्स, प्रौपर्टी टैक्स आदि शामिल होते हैं.

आपके फोन से खो गए हैं कौन्टैक्ट्स, तो ऐसे पाएं वापस

हमारे दोस्तों और प्रौफेशनल कौन्टैक्ट्स के बारे में जानकारी जमा करने और उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने में गूगल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व अन्य के नंबर अपने फोन में सेव करके रखते हैं लेकिन, कई बार हम छोटी-मोटी गलतियों से सालों से जमा की अपनी सारी मेहनत खो देते हैं और इन कौन्टैक्ट्स को डिलीट कर बैठते हैं. फिर हमें समझ नहीं आता कि क्या करें, कैसे अपने कौन्टोक्ट को वापस लाएं और कैसे उनसे संपर्क करें. मोबाइल नंबर डिलीट हो जाने की वजह से हमें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है.

अगर आपके साथ भी गलती से कुछ ऐसा हो जाए तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बेहद ही आसान तरीकों से आप अपने खोए हुए गूगल कौन्टैक्ट्स को वापस पा सकते हैं.

अपने गूगल कौन्टैक्ट्स को वापस पाने के लिए बस आपको इन तीन आसान स्टेप्स को अपनाना पड़ेगा-

स्टेप 1 : कौन्टैक्ट्स को वापस पाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कौन्टैक्ट्स वेबसाइट खोलें. ध्यान रखें कि यह आपको उसी अकाउंट से खोलना है जिसके कौन्टैक्ट्स आप वापस पाना चाहते हैं.

स्टेप 2 : वेबसाइट खोलने के बाद बाईं तरफ मेन्यू पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको रिस्टोर कौन्टैक्ट्स क्लिक करना होगा.

स्टेप 3 : अब आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किए गए कौन्टैक्ट आप रिस्टोर करना चाहते हैं. इसके बाद रिस्टोर बटन पर क्लिक कर दें.

ये स्टेप पूरे करने के बाद आपके सभी खोए हुए कौन्टैक्ट्स बेहद ही आसानी से रिस्टोर हो जाएंगे. लेकिन आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप कौन्टैक्ट्स खोने के सिर्फ 30 दिनों के भीतर ही रिस्टोरेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से सामना हुआ. भारत ने टौस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया जो उसके लिए फलदायी साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. शुभमन गिल ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान पृथ्वी शा ने 41 और मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए. भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 69 रन पर औलआउट हो गई. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला 203 रनों से अपने नाम कर लिया. अब वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और औस्ट्रलिया के बीच रोमांचक टक्कर होगी.

पाकिस्तानी पारी

पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तान का पहला विकेट 10 रन के स्‍कोर पर गिरा. ईशान पोरेल की गेंद पर मोहम्मद आलम 7 रन बनाकर पवेलियन चलते नजर आये. शिवम मावी ने बाउंड्री लाइन पर उनका शानदार कैच लिया. इसके बाद इमरान शाह महज दो रन बनाकर आउट हुए इनका विकेट भी ईशान पोरेल ने लिया. वहीं अली जरयाब मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये. पाकिस्‍तान को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका भारत ने दिया. पाकिस्तान के मोहम्मद तहा चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहिल नाजिर महज 18 रन जोड़ सके. इसके बाद हसन खान केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. आठवां विकेट में शाहीन शाह ने बल्लेबाजा की और बौल सीधा गेंदबाज शिवा के हाथ में आकर गिरी. वे खाता भी नहीं खोल पाये. पाकिस्तान का नौंवा विकेट भी सस्ते में गिरा, साद खान 15 रन बनाकर आउट हो गये. अभिषेक ने अरशद को आउट कर विरोधी टीम का 10वां विकेट झटका.

भारत की पारी

भारत का पहला विकेट 89 रन के स्‍कोर पर गिरा. भारतीय अंडर 19 टीम के कप्‍तान पृथ्वी शा 41 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 ओवर में लगा जब मनजोत कालरा अर्धशतक लगाने से चूक गये और 47 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. वह मोहम्‍मद मूसा का शिकार बने. भारत की तरफ से हार्विक देसाई 20 रन, रियान पराग 2 रन, अभिषेक शर्मा 5 रन, अनुकूल राय 33 रन, कमलेश नागरकोटी 1 रन, शिवम मावी 10 रन और शिवा सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ईशान पोरेल 1 रन बनाकर नौट आउट रहे. भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर शतक लगाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर औफ द मैच मिला. उन्होंने 102 रनों की पारी खेली थी. मैच जीतकर गिल ने अपने परिवार और साथियों का शुक्रिया किया. गिल ने कहा कि औस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.

टीमें

भारतीय टीम : पृथ्वी शा ( कप्तान ), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

पाकिस्तान टीम : हसन खान ( कप्तान ), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत.

‘बियांड द क्लाउड’ के ट्रेलर से हुआ फिल्म की कहानी का खुलासा

मशहूर ईरानियन फिल्मकार मजीद मजीदी ने पहली बार अपने देश ईरान को छोड़कर भारत और वह भी मुंबई में भारतीय कलाकारों व तकनीशियनों के संग फिल्म ‘‘बियांड द क्लाउड’’ का निर्माण व निर्देशन किया है. इस फिल्म से पहली बार ईशान खट्टर सिनेमा में और मालविका मोहन पहली बार बौलीवुड में कदम रख रही हैं.

मुंबई की झोपड़पट्टियों में फिल्मायी गयी फिल्म ‘‘बियांड द कलाउड’’ की कहानी के केंद्र में बचपन में ही अनाथ हो चुके एक उन्नीस वर्ष के लड़के आमीर (ईशान खट्टर) और उसकी बहन तारा (मालविका मोहन) है. आमीर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है क्योंकि उसे रातों रात बहुत बड़ा इंसान बनना है.

तारा अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है. पर एक दिन पुलिस तारा को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है. कुछ दिन में ही तारा को अहसास हो जाता है कि वह जेल की काल कोठरी में मरना नहीं चाहती. पर उनकी जिंदगी की रोशनी पर तो बादल छाए हुए हैं.

इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में 28 जनवरी को रिलीज किया गया. इस खास अवसर पर फिल्म के निर्देशक मजीद मजीदी, संगीतकार ए आर रहमान के साथ ही फिल्म के कलाकार ईशान खट्टर, मालविका मोहन और गौतम घोष भी मौजूद थे.

किंग्स इलेवन पंजाब में आते ही पंजाबी अंदाज में दिखे क्रिस गेल

इस साल आईपीएल में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे. नीलामी के दूसरे दिन अंतिम समय में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को 2 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिस गेल की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में क्रिस गेल पंजाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में क्रिस गेल पगड़ी में काफी जच रहे हैं.

नीलामी के दौरान तो ऐसा लग रहा था कि इस साल आईपीएल क्रिस गेल के बगैर ही खेला जाएगा. पहले दो दिन क्रिस गेल के अनसोल्ड जाने के बाद उनके फैंस भी निराश हो गए थे, लेकिन अंतिम समय में उन्हें बेस प्राइज पर पंजाब द्वारा खरीद लिया गया. पंजाब की टीम ने गेल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”पंजाब आने के लिए क्रिस गेल तो बहुत पहले से ही तैयार बैठे हैं”.

गेल की इस तस्वीर पर फैंस ने भी जमकर कमेंट किए. कुछ फैंस ने गेल को नया पंजाबी नाम दिया तो वहीं कुछ ने उनसे पंजाब की तरफ से भी धमाकेदार बल्लेबाजी करने की गुजारिश की. क्रिस गेल आईपीएल ही नहीं टी-20 क्रिकेट के भी सबसे बड़े एंटरटेनर माने जाते हैं. वेस्टइंडीज के साथ-साथ पूरी दुनिया में क्रिस गेल की फैन फौलोइंग मौजूद है. कुछ क्रिकेट फैंस तो बस उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम आते हैं.

क्रिस गेल अगर इस साल अनसोल्ड रह जाते तो जरूर आईपीएल का रोमांच पहले के मुकाबले में फीका पड़ जाता. क्रिकेट फैंस भी उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते हैं. क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कई दमदार पारियां खेली हैं. ऐसे में पंजाब के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि गेल इस साल पंजाब की तरफ से भी कुछ यादगार पारी खेलें.

व्हाट्सऐप पर भूलकर भी ना खोलें ऐसे लिंक वाले मैसेज

अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. सोशल मीडिया के इस प्लेटफौर्म को भी ठगों ने अब निशाने पर लिया है. फर्जी मैसेज भेजकर ठगी का धंधा चल रहा है. व्हाट्सऐप पर फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड करते ही डिवाइस में वायरस की घुसपैठ होती है और डेटा औनलाइन ठगी का धंधा करने वाले गिरोह को आपका डाटा हासिल हो जाता है.

व्हाट्सऐप ने भी इस बाबत यूजर्स को आगाह किया है. तमाम शिकायतें मिलने के बाद व्हाट्सऐप ने यूजर्स को आगाह किया है. इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप पीड़ितों को लिंक से संदेश भेजा जाता है ‘Your subscription has expired. To verify your account and purchase a lifetime subscription for just 0.99 GBP simply tap on this link ।.

यूजर्स से कहा जाता है कि उनका व्हाट्सऐप सब्सक्रिप्शन समाप्त हो गया है, लाइफटाइम के लिए अमुक धनराशि अदा कीजिए. नहीं तो व्हाट्सऐप की सर्विस बंद हो जाएगी. यह धनराशि देखने में बहुत कम होती है जिससे तमाम लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने लगते हैं. लिंक ओपेन करते ही गिरोह तक डिवाइस का डेटा पहुंच जाता है. गिरोह का मुख्य निशाना लिंक के जरिए यूजर्स के बैंक एकाउंट तक पहुंचने का होता है. जैसे ही आप लिंक ओपेन करते हैं तो आपके मोबाइल की सूचनाएं स्कैमर्स स्कैन कर लेते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक यदि आप ऐसे लिंक देखें तो उसे खोलने की जगह तत्काल डिलीट कर दें. दरअसल शुरुआत में व्हाट्सऐप ने सेवा के लिए चार्ज की व्यवस्था की थी मगर बाद में इसे नि:शुक्ल कर दिया. इस नाते जान लें कि ऐसे कोई मैसेज कंपनी की ओर से नहीं भेजे जाते. बता दें कि इससे पहले एंड्रायड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप गोल्ड नामक फेक अपग्रेड वर्जन डाउनलोड करने का झांसा दिया गया था. इस ऐप को डाउनलोड करने पर डिवाइस मैलवेयर वायरस से ग्रसित हो जाती थी.

‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’ में कटरीना करेंगी पहाड़ी डांस

कासगंज के ठग लौट रहे हैं, अपनी उन्हीं शातिराना चालों के साथ, जिनसे उन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था. आने वाली फिल्म ‘‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’’ के जरिए कासगंज देश दुनिया पर छा जाने वाला है, क्योंकि इसमें कासगंज के ठगों के चरित्र से प्रेरणा लेकर फिल्म के व्यक्तित्वों को गढ़ा गया है.

‘‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’’ जिस उपन्यास कन्फेशन औफ ए ठग पर बनाई जा रही है, उसके लेखक फिलिप मेडोज टेलर कासगंज आए थे. उनका उपन्यास बताता है कि इन ठगों ने ब्रिटिश हुकूमत की नाक में दम कर रखा था. इस फिल्म में पहली बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं.

फिलिप मेडोज टेलर की कासगंज यात्रा के बारे में जो जानकारी मिलती है , वो भी कम रोचक नहीं है. फिलिप बैलगाड़ी से यहां आए थे और उन्होंने यहां ब्रिटिश शासन की बनाई छावनी का भ्रमण किया था. छावनी गांव ब्रिटिश साम्राज्य की गतिविधियों का बड़ा केंद्र था. यहां बाकायदा कमांडर के रूप कर्नल विलियम लिनिअस गार्डनर तैनात थे. इनके क्षेत्र में फर्रुखाबाद, एटा, बरेली और इटावा का भी हिस्सा आता था. ब्रिटिश हुकूमत ने कर्नल गार्डनर को भी ठगों से निपटने की जिम्मेदारी दी थी. कर्नल गार्डनर के वंशज आज भी कासगंज में ही रहते हैं.

bollywood

यहां के इतिहासकार बताते हैं कि कासगंज समेत आसपास के इलाके में भी ठगों की गतिविधियां चलती थीं और ये ठग काली देवी की पूजा करते थे. कासगंज के किला शंकरगढ़  के राजा राव मुकुल मान सिंह कहते हैं कि कासगंज इलाके में बड़े ठग हुआ करते थे और उनका सामना अंग्रेजों से होता रहता था. ठग अंग्रेजों को भी अपना निशाना बनाते थे और मौका लगते ही लूट लेते थे.

इस फिल्म में अमिताभ और आमिर के साथ कटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं, बात अगर कटरीना की हो तो उनका शानदार अभिनय शायद ही किसी को पसंद न आता हो. कटरीना कैफ ने अपना हिंदी उच्चारण भले ही पूरी तरह से न सुधारा हो, मगर बौलीवुड में उनकी गिनती एक उत्कृष्ट अदाकारा और नृत्यांगना के रूप में होने लगी है. यही वजह है कि ‘यशराज फिल्मस’ अब अपनी फिल्म ‘‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’’ में कटरीना कैफ पर एक खास पहाड़ी गाना फिल्माने जा रहा है.

सूत्रों की माने तो यह नृत्य उत्तराखंड के एक फोकगीत व नृत्य से प्रेरित है. इस पहाड़ी गीत पर पहाड़ी नृत्य करते हुए कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं, जबकि इस गाने का निर्देशन मशहूर नृत्य निर्देशक प्रभुदेवा करेंगे. पहाड़ी नृत्यांगना के रूप में बेहतर परफार्मेंस देने के लिए कटरीना कैफ पिछले एक सप्ताह से हर दिन पांच घंटे रिहर्सल कर रही हैं.

‘गुस्ताख इश्क फेक फेस’ में पति व पत्नी के बीच ‘वो’ का तड़का

विवाहित पुरुष और उसके जीवन में दूसरी औरत, इस विषय पर बौलीवुड में सैकड़ों फिल्में बन चुकी हैं, मगर ‘जाएं कहां’ , और ‘तुम देना साथ मेरा’ जैसे धारावाहिकों का निर्देशन करने के बाद स्वतंत्र रूप से बतौर निर्माता निर्देशक फिल्म ‘‘गुस्ताख इश्क फेक फेस’’ का निर्माण कर रहे राज सहगल का दावा है कि उनकी फिल्म अपने आप में अनूठी है, अब तक इस तरह की कोई फिल्म नहीं बनी है.

bollywood

राज सहगल के अनुसार फिल्म ‘‘गुस्ताख इश्क फेक फेस’’ की कहानी एक ऐसे अमीर पुरुष के ईर्द गिर्द घूमती है जो कि अपनी पत्नी के पैसे पर अय्याशी कर रहा है, पर जब एक अन्य लड़की इस पुरुष की जिंदगी में आती है,तब कहानी एकदम अलग रूप ले लेती है.

bollywood

राज सहगल इस फिल्म को मुंबई से दूर खूबसूरत पेड़ पैधों के बीच तत्वा लाइफ कैंपस में फिल्मा रहे हैं.

bollywood

फिल्म में नीरज भारद्वाज, प्रिया सचान, दिव्यरत्न सिंह, तोरल शाह, अंकुर शर्मा, प्रीति शर्मा, सौमेंद्र, अंगद शेट्टी की अहम भूमिकाएं हैं. फिल्म के कैमरामैन अनिल ढांडा और संगीतकार विजय भावे हैं.

श्रेयसी सिंह : शूटिंग में लहराया परचम

बिहार की श्रेयसी सिंह ने 61वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर एिक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया है. 21 नवंबर, 2017 को दिल्ली में महिलाओं के डबल ट्रैप इवैंट में श्रेयसी सिंह ने मध्य प्रदेश की वर्षा बर्मन को 92-87 पौइंट से हराया.

बिहार के जमुई जिले के छोटे से कसबे गिद्धौर से निकल कर नैशनल और इंटरनैशनल शूटिंग इवैंट में जलवा दिखाने वाली 25 साला श्रेयसी सिंह ने साबित कर दिया है कि अगर लगन और मेहनत हो तो हर मंजिल को फतेह किया जा सकता है.

‘बिहार की बेटी’ के नाम से मशहूर हो चुकी श्रेयसी सिंह साल 2014 में ग्लास्गो में हुए कौमनवैल्थ गैम्स में वुमन डबल ट्रैप इवैंट में सिल्वर मैडल जीत कर दमखम दिखा चुकी हैं. वे कौमनवैल्थ गेम्स में मैडल जीतने वाली बिहार की अकेली खिलाड़ी हैं.

श्रेयसी सिंह ने वुमन डबल ट्रैप इवैंट के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया था. इंगलैंड की चार्टेल केरवुड ने 94 अंक ले कर गोल्ड मैडल जीता था.

श्रेयसी सिंह का कहना है कि कौमनवैल्थ गेम्स से कुछ समय पहले उन्होंने इटली में ट्रेनिंग ली थी, जिस में निशाना लगाने की जम कर प्रैक्टिस की और खुद पर भरोसा भी बढ़ाया.

श्रेयसी सिंह आगे कहती हैं कि उन की मेहनत और लगन के साथ उन के कोच और मैंटर परमजीत सिंह सोढ़ी ने उन के खेल को निखारने और संवारने में कड़ी मेहनत की है.

बिहार के बांका की सांसद रह चुकी पुतुल देवी श्रेयसी सिंह की मां हैं और केंद्रीय मंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह उन के पिता. निशानेबाजी तो मानो श्रेयसी के खून में रचीबसी है, क्योंकि उन के पिता भारतीय निशानेबाजी संघ में अध्यक्ष थे और दादा सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रह चुके थे.

घर में खेलखिलाड़ी दोनों का माहौल होने का श्रेयसी सिंह को खूब फायदा मिला और उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के साथ निशानेबाजी में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

श्रेयसी सिंह बताती हैं कि एथेंस ओलिंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से प्रभावित हो कर उन्होंने क्ले इवैंट (ट्रैप ऐंड डबल ट्रैप) को चुना था.

साल 2010 में दिल्ली में हुए कौमनवैल्थ गेम्स में भी श्रेयसी सिंह ने हिस्सा लिया था और शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता था. इस के अलावा वे सिंगल ट्रैप में छठे और डबल्स ट्रैप इवैंट में 5वें नंबर पर रही थीं.

श्रेयसी सिंह पिछले दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि साल 2009 में जब निशानेबाजी स्कौलरशिप के लिए उन का चयन हुआ था तो लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पिता के रसूख का बेजा इस्तेमाल किया. तब से अब तक दर्जनों इवैंट में गोल्ड, सिल्वर और ब्रौंज मैडल जीत कर श्रेयसी सिंह ने तमाम आरोपों को गलत साबित कर दिया है.

शुरुआती पढ़ाई बिहार से करने के बाद श्रेयसी सिंह ने दिल्ली के हंसराज कालेज से ग्रेजुएशन की. उन्होंने 12वीं क्लास तक की पढ़ाई आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी.

पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2007 में दिल्ली की तुगलकाबाद शूटिंग रेंज से निशानेबाजी की ट्रेनिंग लेने की शुरुआत करने के बाद श्रेयसी सिंह ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार प्रैक्टिस कर खुद को परफैक्ट शूटर बना लिया.

साल 2008 में हुई नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप के जूनियर सिंगल ट्रैप इवैंट में गोल्ड मैडल जीत कर उन्होंने अपने इरादे जता दिए थे. उस के बाद तो उन पर मैडल की बरसात ही होने लगी थी.

साल 2009 में फिनलैंड में हुए सिंगल ट्रैप इवैंट में उन्होंने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया और साल 2012 व 2013 के नैशनल गेम्स में गोल्ड मैडल अपनी झोली में कर लिया था.

अपनी कामयाबी से खुश श्रेयसी सिंह कहती हैं कि आज भी भारतीय समाज में लड़कियों को खेलनेकूदने के लिए ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया जाता है. लड़कियों को सही ट्रेनिंग और मौका दिया जाए तो वे किसी भी मामले में लड़कों से कमतर नहीं हैं.

फिलहाल श्रेयसी सिंह अपने गांव गिद्धौर में राइफल रेंज की शुरुआत करने के सपने को जमीन पर उतारने की कोशिशों में लगी हुई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें