Download App

कश्मीर पहुंचते ही अवसाद से क्यों भर जाता है जेन खान दुर्रानी का मन

16 फरवरी को प्रदर्शित हो रही ओनीर निर्देशित फिल्म ‘‘कुछ भीगे अल्फाज’’ से बौलीवुड में बतौर अभिनेता कदम रख रहे अभिनेता जेन खान दुर्रानी मूलतः श्रीनगर के रहने वाले उर्दू भाषी पंजाबी हैं. श्रीनगर में जेन खान दुर्रानी के परिवार के सदस्य प्रशासन व कानून व्यवस्था से भी जुड़े रहे हैं, पर जेन भी आज तक कश्मीर के हालात व उसकी वजह को समझ नहीं पाए.

हाल ही में जब जेन खान दुर्रानी से कश्मीर को लेकर हमारी बातचीत हुई, तो जेन खान ने कहा- ‘‘मेरे नाना जी पुलिस विभाग से अवकाश प्राप्त कर चुके हैं. मेरे दादाजी जज थे. मेरे दूसरे दादाजी आगा खान दुर्रानी वहां पर गर्वनर/राज्यपाल रहे हैं. मेरे एक दादाजी वहां की सर्विस कमीशन के चेयरमैन रहे हैं. मगर वहां पर जो मसले हैं, उसे कौन समझ पाया? मसला चाहे जो हो, मगर नुकसान तो युवा पीढ़ी का हो रहा है. आवाम को नुकसान हो रहा है. सुविधाएं होते हुए भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

मैं किसी पर दोषारोपण नहीं कर रहा हूं. फिर भी जिस वजह से भी यह हालात रहे हों, वह कीमती समय तो कश्मीरी आवाम व कश्मीरी युवा पीढ़ी के हाथ से चला गया. पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. कश्मीर बहुत खूबसूरत जगह है, पर जब मैं वहां जाता हूं, वहां के युवा वर्ग से मिलता हूं, अपने दोस्तों से मिलता हूं, जो हालात देखता हूं, तो मेरा मन अवसाद से भर जाता है. मुझे अपनी उम्र के लोगों की हालत देखकर तकलीफ होती है. कश्मीर के लोगों को काम करने के लिए कश्मीर से बाहर जाना पड़ता है. आलम ऐसा है कि सुबह से शाम हो जाएगी बात करते हुए पर समझ में नही आएगा कि असली मसला क्या है?’’

कवि हृदय होते हुए जेन खान दुर्रानी कश्मीर के हालात पर कुछ न लिखें, ऐसा तो नही हो सकता. जेन खान दुर्रानी ने कश्मीर को लेकर कुछ कविताएं लिखी हैं. खुद वह बताते हैं- ‘‘मैने कश्मीर को लेकर लिखा है. उर्दू में कश्मीरी पंडितों की स्थिति पर एक कविता लिखी है. मेरी एक ‘मजबूरी’ नामक कविता है. जिसकी कुछ पंक्तियां हैं ‘चाहता तो हूं, तेरे साथ रहना, पर…चाहता तो हूं तुम्हारे दामन में सिर रखकर सोना..’ मुझे पता है कि हर दिन लिखा जा रहा है. जिसे पढ़कर हर इंसान का दिल अवसाद से भर जाता है. ऐेसे मे मैं रोमांस की बातें लिखकर उन्हें अलग सुकून दिलाने की बात सोचता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी कविताएं पढ़कर रोमांस के बारे में सोचें और कुछ वक्त के लिए अपने दर्द को भूल जाएं.’’

VIDEO : ये 9 विंटर टिप्स बना देंगी आपको एक पल में जवां…नीचे देखिए ये वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

केपटाउन में फिर फहराया गया उल्टा तिरंगा, पहले भी हुई थी गलती

न्यूलैंड में तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी है, लेकिन मैच से पहले यहां पर देश की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ हुआ. दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड में मैच शुरू होने से पहले तिरंगा को उल्टा फहराया गया था. इस दौरान तिरंगे में हरी पट्टी ऊपर की ओर थी. कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत इस मुद्दे को उठाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रशासन ने इस बाबत कार्रवाई की मांग की.

आपको यह जानकार हैरानी होगी की टेस्ट मैच के दौरान भी इसी मैदान पर यही गलती दुहराई गई थी. दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले टेस्ट में न्यूलैंड में भी यही गलती की गई थी. बावजूद इसके न्यूलैंड के अधिकारियों द्वारा फिर से इसी गलती को दुहराया जाना काफी आश्चर्यजनक है.

एक ही गलती बार-बार दुहराये जाने को खेल प्रेमियों ने लापरवाही से जोड़कर देखा है. भारतीय खेल प्रेमियों ने न्यूलैंड के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

हालांकि टीम इंडिया ने बुधवार (7 फरवरी) को मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे. मेजबान टीम के बल्लेबाजों का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा और पूरी टीम 40 ओवरों में 179 रनों पर पवेलियन लौट कर लगातार तीसरी हार को मजबूर हो गई. कुलदीप और चहल ने चार-चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं मिलीं.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ज्यां पौल ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को बुमराह ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही बड़ा झटका दे दिया. हाशिम अमला (1) एक के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. हालांकि उनके जाने के बाद कप्तान एडिन मार्कराम (32) और ड्यूमिनी ने टीम को बखूबी संभाला. यह जोड़ी अच्छे से टीम के स्कोर बोर्ड को चला रही थी. स्कोर 79 था और तभी यह साझेदारी टूट गई.

इस मैच में भारतीय कप्तान कोहली ने बल्ले से अपने शानदार फौर्म को जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का 34वां शतक जड़ा. उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की. धवन के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट लगातार खो दिए और लग रहा था कि मेहमान टीम बड़े स्कोर से महरूम रह जाएगी, लेकिन कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और एक छोर पर खड़े रहते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया.

कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलाव दो छक्के लगाए. कोहली ने धवन के जाने के बाद अपना शतक पूरा किया. यह कप्तान के तौर पर उनका 12वां शतक है. इसी के साथ वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली ने साथ ही इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए.

VIDEO : ये 9 विंटर टिप्स बना देंगी आपको एक पल में जवां…नीचे देखिए ये वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

मैं जब खांसती हूं या जब किसी कारण पेट पर दबाव पड़ता है, तो मेरा यूरिन लीक हो जाता है. बताएं क्या करूं?

सवाल
मैं 45 वर्षीय और 2 बच्चों की मां हूं. मैं जब खांसती हूं या जब किसी कारण पेट पर दबाव पड़ता है, तो मेरा यूरिन लीक हो जाता है. मैं बहुत परेशान हूं. बताएं क्या करूं?

जवाब
इस समस्या को प्रैस इन्कौंटीनैंस कहते हैं. जब किसी कारण से पेट पर दबाव पड़ता है तो यूरिन निकल जाता है. ऐसा इसलिए होता है कि जो मांसपेशियां यूरिन होल्ड करती हैं वे लूज हो जाती हैं. यूरिन लीक होने की समस्या उन महिलाओं में अधिक होती है जिन की सामान्य डिलिवरी होती है. इस से राहत पाने के लिए आप नियमित ऐक्सरसाइज करें और पोषक भोजन का सेवन करें.

डाक्टर द्वारा सुझाई गई ऐक्सरसाइज करें, जिस से ब्लैडर की मांसपेशियां मजबूत बन जाएं. पानी और चाय का सेवन कम करें. 1-2 घंटों में यूरिन पास कर लें, क्योंकि ब्लैडर जितना अधिक भरा होगा, उतनी ज्यादा यूरिन लीक होने की आशंका बढ़ जाएगी.

अगर ये सब उपाय करने के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो आप औपरेशन करा लें. औपरेशन के द्वारा टैप मांसपेशियों को टाइट कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें…

महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन का बढ़ता जोखिम

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन या यूटीआई (यह ट्रैक्ट शरीर से मुख्यरूप से किडनी, यूरेटर ब्लैडर और यूरेथरा से मूत्र निकालता है) एक प्रकार का विषाणुजनित संक्रमण है. यह ब्लैडर में होने वाला सब से सामान्य प्रकार का संक्रमण है लेकिन कई बार मरीजों को किडनी में गंभीर प्रकार का संक्रमण भी हो सकता है जिसे पाइलोनफ्रिटिस कहते हैं.

यौनरूप से सक्रिय महिलाओं में यह अधिक होता है क्योंकि यूरेथरा सिर्फ 4 सैंटीमीटर लंबा होता है और जीवाणु के पास ब्लैडर के बाहर से ले कर भीतर तक घूमने के लिए इतनी ही जगह होती है. डायबिटीज होने से मरीजों में यूटीआई होने का खतरा दोगुना तक बढ़ जाता है.

डायबिटीज से बढ़ता है जोखिम

–     डायबिटीज के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, इसलिए शरीर जीवाणुओं, विषाणुओं और फुंगी से मुकाबला करने में अक्षम हो जाता है. इस वजह से डायबिटीज से पीडि़त मरीजों को अकसर ऐसे जीवाणुओं की वजह से यूटीआई हो जाता है. इस में सामान्य एंटीबायोटिक काम नहीं आते हैं.

–     लंबी अवधि की डायबिटीज ब्लैडर को आपूर्ति करने वाली नसों को प्रभावित कर सकती है जिस की वजह से ब्लैडर की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं जो यूरिनरी सिस्टम के बीच सिग्नल को प्रभावित कर ब्लैडर को खाली होने से रोक सकती हैं. परिणामस्वरूप, मूत्र पूरी तरह से नहीं निकल पाता है और इस की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

–     मेटाबोलिक नियंत्रण खराब होने से डायबिटीज से पीडि़त मरीज में किसी प्रकार के संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है.

–     कुछ नई एंटीडायबिटीक दवाओं की वजह से मामूली यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन हो सकता है.

क्या हैं लक्षण

लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन

–     पेशाब करते हुए दर्द होना.

–     पेशाब में जलन महसूस होना.

–     तत्काल पेशाब करने की जरूरत महसूस होना.

–     असमंजस.

–     क्लाउडी यूरिन.

–     पेशाब में से अजीब सी बदबू आना.

–     पेशाब में खून.

–     पेट के निचले हिस्से में दर्द.

–     पीठ में दर्द.

अपर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन

–     सर्दी के साथ तेज बुखार.

–     उलटी होना.

–     पेट के निचले हिस्से में दर्द.

–     बगल में दर्द.

आमतौर पर इन लक्षणों का मतलब होता है कि संक्रमण किडनी तकपहुंच चुका है. इस गंभीर समस्या से नजात पाने के लिए अस्पताल में भरती होने की जरूरत हो सकती है. तत्काल उपचार से लक्षणों से भी छुटकारा मिल सकता है और संक्रमण के फैलने से भी बचा जा सकता है. कई दुर्लभ मामलों में यूटीआई की वजह से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे किडनी को नुकसान या फिर किडनी फेल होना. यूटीआई का पता लगाने के लिए बैक्टीरिया और पस के लिए एक अत्यंत साधारण मूत्र परीक्षण काफी है. एंटीबायोटिक को ले कर संवेदनशीलता के लिए यूरिन कल्चर, पेट का अल्ट्रासाउंड और गंभीर मामलों में सीटी स्कैन किया जाता है.

उपचार

लोअर यूटीआई, जो जटिल नहीं होता है, का उपचार बाहरी रोगी के तौर पर ओरल एंटीबायोटिक के साथ डाक्टर की उचित देखरेख में किया जा सकता है. कोई भी रेनल या कार्डिएक बीमारी न होने पर विभिन्न प्रकार के ओरल फ्लुइड्स लेने की सलाह दी जा सकती है. उपचार करने वाले डाकटर की अनुमति से दर्द में राहत देने वाली सुरक्षित दवाएं दी जा सकती हैं. दर्दनिवारक दवाओं से आमतौर पर बचना चाहिए क्योंकि इन से किडनी को नुकसान हो सकता है.

जटिल यानी अपर यूटीआई के लिए अस्पताल में भरती होने के साथ लंबे समय तक एंटीबायोटिक लेनी पड़ती है.

पौलीस्टिक ओवरियन सिंड्रोम और डायबिटीज का संबंध

यह ऐसी परिस्थिति है जो बच्चे पैदा करने की उम्र की महिलाओं को बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है जहां उन के अंडाशय की सतह पर असामान्य छोटे दर्दरहित सिस्ट होते हैं. इस के अलावा उन में असामान्यरूप से अधिक मात्रा में पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरौन होते हैं और अन्य हार्मोन का असामान्य अनुपात होता है जिस के परिणामस्वरूप शरीर में इंसुलिन की मात्रा उच्च होने के साथ ही अनियमित मासिकचक्र होता है.

संकेत

–     अनियमित मासिकधर्म.

–     ओलिगोमेनोहोयिया यानी मासिकचक्र के दौरान कम रक्तस्राव.

–     चेहरे, छाती और निपल के पास अधिक बाल.

–     एक्ने.

–     बांझपन.

–     अधिक वजन.

कारक

इंसुलिन प्रतिरोध और वजन बढ़ना पौलीसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम यानी पीसीओएस के 2 प्रमुख कारक हैं. इंसुलिन प्रतिरोध की वजह से शरीर में सामान्य से अधिक इंसुलिन का उत्पादन होता है जिसे हाइपरइंसुलिनेमिया कहते हैं. अधिक मात्रा में इंसुलिन की वजह से अंडाशय में अत्यधिक मात्रा में टेस्टोस्टेरौन होता है जिस की वजह से सामान्य अंडोत्सर्ग पैदा हो सकता है.

अधिक मात्रा में इंसुलिन की वजह से वजन भी बढ़ सकता है जिसे टाइप 2 डायबिटीज और पीसीओएस से जोड़ा जा सकता है. पीसीओएस से पीडि़त महिलाओं में कम उम्र में डायबिटीज होने का जोखिम चारगुना अधिक होता है.

पीसीओएस से पीडि़त कई मरीजों में मेटाबोलिक सिंड्रोम होते हैं जिन में पेट पर मोटापा, बैड कोलैस्ट्रौल सीरम ट्रिगलीसेराइड्स का बढ़ना, गुड कोलैस्ट्रौल का घटना, सीरम हाई डैंसिटी लिपोप्रोटिन और रक्तचाप बढ़ना शामिल हैं.

पीसीओएस से पीडि़त महिलाओं में कोरोनरी आर्टरी कैल्शिफिकेशन और बढ़ा हुआ कैरोटिड इंटिमा की मोटाई देखने को मिलती है.

बचाव

–     जीवनशैली प्रबंधन, खाने पर ध्यान और व्यायाम करें.

–     वजन कम करें.

–     डाक्टर से सलाह कर इंसुलिन सैंसिटाइजर्स मैडिकेशन मेटफौर्मिन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

–     हार्मोनली मैडिकेशन.

जेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस

जब गर्भवती मां में गर्भवती होने के दौरान पहली बार ग्लूकोज प्रतिरोध अनियमित पाया जाता है तो उसे जेस्टेशन डायबिटीज कहते हैं. ऐसी महिलाओं में भ्रूण द्वारा अधिक मात्रा में ग्लूकोज लेने के परिणामस्वरूप बड़े आकार के बच्चे को जन्म देने का जोखिम होता है. अधिक ब्लड ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित न करने पर नवजात बच्चे की मौत का खतरा बना रहता है.

जेस्टेशनल डायबिटीजका इलाज

–     औब्सेट्रेटीशियन की सलाह के साथ नियमित व्यायाम करें.

–     न्यूट्रीशनिस्ट के पास जाएं और कम कार्बोहाइड्रेट अनुपात वाला डाइट चार्ट बनवाएं.

–     हर दिन ब्लड ग्लूकोज का स्तर जांचें.

–     नियमितरूप से अपने डायबिटीज डाक्टर और औब्सेट्रेटीशियन से मिलें.

–     जरूरत पड़ने पर आप को इंसुलिन लेने की सलाह दी जा सकती है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान एंटी डायबिटीक दवाएं नहीं ली जा सकती हैं.

डिलीवरी के बाद क्या करें

–     जेस्टेशन डायबिटीज वाली महिलाओं में डायबिटीज होने का जोखिम सामान्य जेस्टेशन वाली महिलाओं के मुकाबले कम रहता है.

–     डिलीवरी के 6-12 हफ्तों बाद पोस्ट पारटम ओरल ग्लूकोज टौलरैंस किया जाना चाहिए और उस के बाद प्रत्येक 3 वर्षों में एक बार.

–     महिला को सख्त जीवनशैली का पालन अवश्य करना चाहिए और अपना वजन कम करने की कोशिश करनी चाहिए व बीएमआई बरकरार रखनी चाहिए.

–     नियमित एरोबिक और मांसपेशियों को मजबूती देने वाले व्यायाम अवश्य करने चाहिए.

–     महिलाओं में धूम्रपान अधिक नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि इस से इंसुलिन का स्तर बढ़ता है जिस से इंसुलिन प्रतिरोध पैदा होता है जिस के परिणामस्वरूप डायबिटीज बढ़ सकती है. या इस से ठीक उलट भी हो सकता है क्योंकि डायबिटीज से पीडि़त मरीज, जो धूम्रपान करता है, की बीमारी ठीक करना बहुत मुश्किल होता है.

–     धूम्रपान करने वाली महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले कार्डियोवैस्क्यूलर जटिलताएं विकसित होने का खतरा अधिक रहता है.

–     धूम्रपान करने वाली महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन का खतरा अधिक रहता है जिस की वजह से समय से रजोनिवृत्ति, हड्डियों में कमजोरी यानी ओस्टियोपोरोसिस जैसी चीजें हो सकती हैं.

–     कुछ अध्ययन बताते हैं कि मासिकचक्र में अनियमितता, ओवरियन सिस्ट इंफर्टिलिटी धूम्रपान से जुड़ी हैं.

–     गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करने वाली महिलाओं में समय से पहले जन्म देने, अस्थानिक गर्भावस्था, मृतबच्चे का जन्म, बच्चे के कम वजन जैसे खतरे होते हैं.

यूटीआई से कैसे बचें

–     सख्त ग्लाइकैमिक नियंत्रण.

–     अगर कोई रेनल या कार्डिएक समस्या न हो तो अधिक मात्रा में तरल लें.

–     अच्छा जेनाइटल हाइजिन बनाए रखें.

–     सैनिटरी नैपकिंस को बारबार बदलें.

–     ब्लैडर को लगातार खाली करती रहें.

–     प्रसूति रोग विशेषज्ञ से चर्चा करने के बाद रजोनिवृत्त हो चुकी महिलाएं एस्ट्रोजेन क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

–     यौनसंबंध बनाने के बाद उचित साफसफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

–     यूटीआई का खतरा पैदा करने वाली एंटीडायबिटीक दवाओं के बारे में डायबिटीक विशेषज्ञ डाक्टर से सलाह लें.

–     लैक्स ब्लैडर का उपचार किया जाना चाहिए.

थायरायड और डायबिटीज

–     थायरायड विकार एक पैथोलौजिकल स्थिति है जो डायबिटीज नियंत्रण को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है और इस में मरीज के परिणामों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता होती है.

–     थायरायड बीमारी डायबिटीज के सब से सामान्यरूप में पाई जाती है और यह अधिक उम्र के साथ जुड़ी होती है. खासतौर पर टाइप 2 डायबिटीज और टाइप 1 डायबिटीज में औटोइम्यून बीमारियां जुड़ी होती हैं.

–     थायरायड विकार शरीर के मेटाबोलिक नियंत्रण को प्रभावित करता है और इसलिए ब्लड ग्लूकोज को नियंत्रित करना मुश्किल होता है.

–     थायरायड प्रोफाइल मरीजों को औटोइम्यूनिटी पर संशय होने पर थायरायड औटोएंटीबौडी की भी जांच करानी चाहिए.

–     ब्लड ग्लूकोज प्रबंधन के साथ उचित ढंग से नजर रखने के साथ ही थायरायड का उचित उपचार किया जाना चाहिए.

जेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस की स्थिति में गर्भधारण के दौरान नवजात को जान का खतरा रहता है.

– डा. अमृता घोष, डा. अनूप मिश्रा

(फोर्टिस अस्पताल, दिल्ली)

VIDEO : ये 9 विंटर टिप्स बना देंगी आपको एक पल में जवां…नीचे देखिए ये वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

कहीं आपके स्मार्टफोन में वायरस तो नहीं? ऐसे लगाएं पता

आजकल ज्यादातर लोग एंड्रौयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपने अक्सर ही देखा होगा कि कुछ महिनों बाद ही फोन में दिक्कतें आना शुरू हो जाती है, लेकिन कभी सोचा है कि ये दिक्कतें क्यों आ रही हैं, कहीं उसमें वायरस तो नहीं. आप तो जानते ही हैं कि आज के समय में सबसे बड़ी दिक्कत वायरस की है. अगर फोन में वायरस आ जाता है तो फोन में अपने आप कई दिक्कतें आने लगती हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपके फोन में वायरस है या नहीं है.

फोन गर्म होना

फोन पर इंटरनेट चलाने और वीडियो देखने पर फोन गर्म हो जाता है, लेकिन वायरस आने पर स्मार्टफोन रखे-रखे या वौयस कौल करने पर भी गर्म होने लगता है. अगर आपके फोन के साथ ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि उसमें वायरस हो.

डेटा डिलीट और फाइल करप्ट होना

वायरस आने पर स्मार्टफोन का डेटा अपने आप ही डिलीट होने लगता है और फाइल खुद ब खुद करप्ट होने लगती है. फोटो और वीडियो जो पहले खुलते थे अचानक से खाली हो जाते हैं या फाइल फौर्मेट बदल जाने की वजह से खुलते नहीं हैं.

फोन स्लो होना

एंड्रौयड स्मार्टफोन में वायरस आने के बाद फोन स्लो हो जाता है. फोन की मैमोरी फुल होने पर आमतौर पर कैमरा और ब्राउजिंग स्लो हो जाती है, लेकिन वायरस आने पर साधारण कौल, मैसेजिंग और टाइपिंग के दौरान भी फोन की स्पीड कम हो जाती है और कई सारी दिक्कतें भी सामने आने लगती है.

बैटरी वीक होना

एंड्रौयड स्मार्टफोन में वायरस आने का यह भी एक अहम संकेत है. फोन में बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है. फोन की बैटरी पुरानी है और जल्दी वीक हो रही है, तो यह साधारण बैटरी की समस्या है, लेकिन यह दिक्कत अचानक हुई है तो आप सचेत हो जाए क्योंकि आपके फोन में वायरस है .

ज्यादा पौपअप ऐड

आपके फोन में वायरस है तो इंटरनेट ब्राउजिंग या किसी ऐप का इस्तेमाल करते वक्त पौपअप ऐड आएंगे. किसी भी शब्द पर लिंक बन जाएगा या खुद से खुल कर सामने आ जाएंगे.

ज्यादा बिल आना

फोन में वायरस आने का असर आपके बिल में भी दिख सकता है. वायरस फोन में कोई सर्विस एक्टिव कर देता है या इसकी वजह से बैकग्राउंड में कुछ डाउनलोड होता रहता है. यदि आप प्रीपेड यूजर हैं तो बैलेंस खत्म हो जाएगा और पोस्टपेड उपभोक्ता का बिल ज्यादा आ सकता है.

डेटा जल्दी खत्म होना

एंड्रौयड फोन में ज्यादातर वायरस इंटरनेट से ही आते हैं और वायरस अटैक की स्थिति में डेटा जल्दी खत्म होने लगता है. अगर आपका डेटा प्लान पहले एक महीने आराम से चलता था तो वायरस आने की स्थिति में यह 10-15 दिन या इससे भी कम समय में खत्म हो जाएगा.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर द्रविड़ ने दी सफाई

अंडर-19 विश्व कप जीतकर भारत आने के बाद कप्तान पृथ्वी शा और कोच राहुल द्रविड़ ने मुंबई के जे मैरियट होटल में आयोजित प्रेस कौन्फ्रैंस में भारतीय क्रिकेट के लिहाज से कई बड़ी अहम बातें कीं. कोच राहुल द्रविड ने टीम के प्रदर्शन को लेकर पूछे जा रहे एक के बाद एक सवालों का बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया, तो वहीं, कोच पृथ्वी शा ने भी अपने कोच, सहयोगी स्टाफ और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया.

प्रेस कौन्फ्रैंस के दौरान राहुल द्रविड़ से एक पत्रकार ने उनके पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में जाने के बारे में सवाल करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में क्यों गए थे? इस सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने उस पत्रकार को बीच में रोका और कहा कि वो पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गए ही नहीं थे.

बता दें कि पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मैनेजर नदीम खान ने यह कहा था कि राहुल द्रविड़ भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में आए थे. नदीम खान ने अपने एक बयान में कहा था कि मैच के बाद राहुल उनके ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. नदीम खान ने कहा था कि राहुल ने खेल भावना का परिचय दिया था. उनके ऐसा करने से हमारे मन में उनका कद और बढ़ गया है.

कोच राहुल द्रविड ने कहा “उनके पास प्रतिभाशाली लेफ्ट आर्म बौलर हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी, जिसे देखते हुए मैंने उन्हें बस बधाई दी थी. मैं पाकिस्तान अंडर 19 टीम के मैनेजर से ड्रेसिंग रूम के बाहर मिला था और कहा कि टूर्नामेंट में अच्छा खेला. एक कोच होने के नाते अच्छी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है.” इसके बाद राहुल द्रविड ने कहा, पाकिस्तान टीम के कोच कई बार मुझसे कह चुके हैं आपके खिलाड़ी जिस तरह खेलते हैं उनमें क्रिकेट का एक स्टैंडर्ड दिखाई देता है. मैंने यह बात स्वीकार की है कि उनके पास भी बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.”

मालूम हो कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सौ रन पर ही सिमेट कर अपनी जीत दर्ज की थी.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

जरूरी खबर : बिना पैन कार्ड रुक जाएंगे आपके ये काम

वर्ष 2018 में टैक्स चोरी से लेकर पैसों के लेन-देन में पारदर्शिता बनाएं रखने के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. इन नये नियमों को आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. इन नियमों के तहत अब मौद्रिक लेन-देन में पैनकार्ड का इस्तेमाल बढ़ा दिया गया है. अब पैन कार्ड न होने पर आपके कई कामों में अड़चन आ सकती है. आइए यहां हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड न होने पर आपके कौन-कौन से काम रुक सकते हैं.

यदि आप बैंक में नया खाता खुलवाना चाहते हैं या फिर फिक्स डिपौजिट (एफडी) करवाना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की आनश्यकता होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि नये नियमों के अनुसार, अब बिना पैन कार्ड के ये दोनों ही काम करना आसान नहीं होगा.

अगर 31 मार्च 2018 तक आपने बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका खाता वैध नहीं रह सकता है.

बैंक में अब 50 हजार रुपए या उससे अधिक पैसा जमा करने के लिए भी पैन कार्ड देना पड़ेगा. ये नियम जल्द ही लागू किया जा सकता है.

वहीं अगर आप प्रौपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं और आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको बता दें कि आप बिना पैन कार्ड के प्रौपर्टी नहीं खरीद पाएंगे.

आजकल हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी गाड़ी हो. लेकिन अब आपको गाड़ी खरीदनी है तो इसके लिए पैन कार्ड एक जरूरी डौक्यूमेंट हो गया है.

वर्तमान के इस डिजिटल युग में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के बिना गुजारा मुमकिन नहीं है. ऐसे में अगर आप इसके डेबिट/क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो पहले पैन कार्ड बनवा लें. बिना पैन कार्ड के आपका यह काम रुक जाएगा.

अगर आप भविष्य में विदेश जाना चाहते हैं तो हो सकता है कि फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़े.

यदि आप भविष्य में शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पैन कार्ड जरूरी किया जा सकता है. वहीं एक निश्चित राशि से ज्यादा राशि के स्टौक खरीदने के लिए शायद आपको पैन कार्ड के बिना दिक्कत हो सकती है.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

सलमान खान को नहीं मिला दो करोड़ में सकाब

आखिरकार सलमान खान को भी अब अहसास हो गया कि ‘‘पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता.’’ इसकी वजह यह है कि कुछ दिन पहले सलमान खान ने अहमदाबाद निवासी सिराज खान पठान के विश्व प्रसिद्ध घोड़े सकाब को खरीदने के लिए सिराज खान पठान को एक बिचौलिए के माध्यम से दो करोड़ रूपए देने की पेशकश की थी, मगर सिराज खान ने अपने इस घोड़े को बेचने से साफ इंकार कर दिया.

जबकि सूत्रों के अनुसार जब इस घोड़े की उम्र पांच वर्ष थी, तब सिराज खान पठान ने इस घोड़े को राजस्थान के एक मेले में महज साढ़े चौदह लाख रूपए में खरीदा था. इस घोड़े के वह तीसरे खरीददार थे. पहले इसका नाम तूफान था, दूसरे खरीददार ने इसका नाम बदलकर पवन किया था, पर सिराज ने इसे नाम दिया- ‘सकाब’.

वास्तव में सकाब अपने आप में पूरे भारत में अनूठा घोड़ा है. सकाब की बराबरी पूरे विश्व में सिर्फ दो घोड़े कर सकते हैं, जिसमें से एक घोड़ा अमरीका में है और दूसरा कनाडा में है. सकाब 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है और उसकी इस गति में कोई बदलाव नहीं आता, इससे घुड़सवार के लिए उसकी सवारी करना काफी आसान हो जाता है. अब तक इतिहास में किसी अन्य घोड़े के बारे में ऐसा नहीं सुना गया.

एक अखबार के मुताबिक सकाब की मां पाकिस्तानी सिंधी नस्ल की थी. जबकि इसके पिता राजस्थानी सुथारवाड़ी नस्ल के थे. यह घोड़ा अब तक 19 दौड़ जीत चुका है, पर सिराज ने अपने इस घोड़े सकाब को किसी प्रतियोगी घुड़दौड़ का हिस्सा नहीं बनाया.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

बोरिस बेकर : अय्याशी और आशिकी ने बनाया दिवालिया

अगर कोई यह कहे कि वह बोरिस बेकर को नहीं जानता तो तय है कि उस की दिलचस्पी लौन टेनिस में कतई नहीं है. करोड़ों लोगों की दिलचस्पी टेनिस में पैदा करने वाले बोरिस बेकर को हाल ही में एक ब्रिटिश कोर्ट ने दिवालिया घोषित कर दिया तो टेनिस पे्रमियों के जेहन में सहज ही सन 1985 के विंबलडन की यादें ताजा हो आईं.

उस समय तक भारत में टीवी काफी लोकप्रिय हो चुका था और उसी के जरिए लोग जान रहे थे कि दुनिया के सब से दूसरे महंगे खेल टेनिस को, जिस का अपना अलग ही आकर्षण था. सन 1985 का विंबलडन टूर्नामेंट कई मायनों में अहम और दिलचस्प था. फाइनल मुकाबला तब के धाकड़ खिलाड़ी केविन कुर्रान और बोरिस बेकर के बीच था.

केविन कुर्रान की जीत तय मानी जा रही थी, क्योंकि उन का मुकाबला एक ऐसे लड़के से था, जो पहली दफा पेशेवर टूर्नामेंट खेल रहा था. दूसरे केविन कुर्रान क्वार्टर फाइनल में जान मैकेनरो और सेमी फाइनल में जिमी कानर्स जैसे नामी खिलाडि़यों को हरा कर फाइनल तक पहुंचे थे. ये दोनों ही खिलाड़ी समीक्षकों, दर्शकों और सटोरियों की निगाह में खिताब के प्रबल दावेदार और हकदार थे, लेकिन केविन कुर्रान ने बाजी पलट दी थी.

सुनहरे घने बालों वाले बोरिस की चमकती भूरी आंखें और भौहें हर किसी को भाई थीं, पर वह केविन कुर्रान को हरा कर टेनिस का यह सब से बड़ा खिताब अपने नाम कर पाएंगे, इस में हर किसी को शक था. इस टूर्नामेंट में बोरिस बेकर की हैसियत एक गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की थी, जिस के बारे में माना जा रहा था कि वह थोड़ा संयोग और थोड़ी सी प्रतिभा और खेल तकनीक के दम पर फाइनल तक आ पहुंचे हैं.

उस किशोर में ऊर्जा थी, पर उस का सब से बड़ा हथियार तेज सर्विस थी, जिस के चलते सामने कोर्ट में खड़े प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को गेंद दिखती ही नहीं थी. लंदन के विंबलडन कोर्ट में मुकाबला शुरू होते ही रोमांच छा गया था. मुकाबला तजुर्बे और जोश के बीच था. जैसे ही पहला सेट बोरिस बेकर ने 6-3 के अंतर से आसानी से जीता, दर्शकों ने बूमबूम बेकर चिल्लाना शुरू कर दिया.

बूमबूम का यह खिताब बोरिस बेकर को उन की तेज सर्विस के लिए दिया गया था. लेकिन दूसरे सेट में केविन ने बेकर की सर्विस तोड़ते हुए 7-6 से जीता तो दुनिया भर के टेनिस प्रेमियों की सांस रुक गई. कल का आया लड़का एक झटके में विंबलडन जीत ले जाएगा, यह बात किसी को सहज पच नहीं रही थी. तीसरा सेट, जो दोनों के लिए निर्णायक साबित होता, पिछले 2 सेटों के मुकाबलों से ज्यादा कठिन था.

स्कोर जब 6-6 की बराबरी पर आया तो स्टेडियम में बैठे दर्शक सकते में आ गए. ड्यूज में बोरिस बेकर ने चतुराई दिखाते हुए 7-6 से यह सेट जीता तो लगभग साफ हो गया कि विंबलडन 1985 का पुरुष एकल खिताब पहली बार जर्मनी के खाते में जा रहा है. और ऐसा हुआ भी. 3 सेट्स में पस्त पड़ चुके केविन की थकान का फायदा बोरिस बेकर नाम के इस लडके ने उठाया और चौथा सेट थोड़े संघर्ष के बाद 6-4 से जीत कर एक ऐसा इतिहास रच दिया, जो आज तक लोगों को रोमांचित कर रहा है.social

पहली बार टेनिस पर से अमेरिकी दबदबा जब टूटा था, जिस का श्रेय बोरिस बेकर से ज्यादा अफ्रीकी मूल के केविन कुर्रान को जाता है, जिन्होंने टेनिस से कौनर्स, बोर्ग और मैकेनरो युग को विदा कर दिया था. जान मैकेनरो ने सन 1984 में और कौनर्स ने सन 1982 में विंबलडन खिताब जीते थे. दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस, फें्रच और आस्टे्रलियाई ओपन भी इन्हीं के नाम रहते थे.

बहरहाल, एक दिन में ही बोरिस बेकर दुनिया में छा गए. उन की इस उपलब्धि पर जर्मनी में जोरदार और शानदार जश्न मनाया गया. जब वह यह खिताब ले कर अपने देश पहुंचे तो उन का स्वागत पोप सरीखा किया गया. इस के वह हकदार भी थे.

बोरिस बेकर अब जिज्ञासा और उत्सुकता का विषय बन चुके थे. जिन के बारे में लोगों के पास यही जानकारियां थीं कि उन का जन्म जर्मनी के लीमेन गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार में 22 नवंबर, 1967 को हुआ था. कैथोलिक धर्म के अनुयायी बोरिस बेकर के पिता कार्ल हाइंज पेशे से आर्किटैक्ट थे और उन की एक ही संतान थी बोरिस बेकर.

कार्ल हाइंज ने ब्लौ वाइज टेनिस सैंटर बनाया था. उसी में बोरिस ने महज 8 साल की उम्र से टेनिस में हाथ आजमाने शुरू किए थे. उस समय यानी 90 के दशक की शोहरतशुदा महिला खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ भी इसी मैदान में अभ्यास करती थीं. खेल में व्यस्तता के चलते बोरिस हाईस्कूल तक ही पढ़ पाए थे.

17 साल की उम्र में विंबलडन जैसा अहम खिताब जीतने के बाद बोरिस के सामने चुनौती थी कि वह साबित करें कि सन 1985 की खिताबी जीत इत्तफाक नहीं थी. बहुत जल्द उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखा भी दी. सन 1986 का विंबलडन बोरिस बेकर ने फिर जीता और हर ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में नामी खिलाडि़यों को धूल चटा कर टेनिस में नए युग की शुरुआत की. सन 1986 का डेविस कप में उन का मुकाबला जान मैकेनरो से हुआ, जो टेनिस के इतिहास का सब से लंबा मैच था. 6 घंटे और 22 मिनट तक चले इस मैच में बोरिस ने जान मैकेनरो को 4-6, 15-13, 8-10, 6-2 और 6-2 से हराया था. सन 1985 से ले कर सन 1999 तक का समय बोरिस बेकर के कैरियर का सब से सुनहरा और कामयाब समय था.social

सन 1991 के आस्टे्रलियाई ओपन में जब उन्होंने चेकोस्लोवाकिया के इवान लैंडल को हराया था, तब यह मान लिया गया था कि वाकई बोरिस बेकर सर्वश्रेष्ठ हैं. इसी मैच के बाद उन्हें पहली बार पहली वरीयता मिली थी, जो हर एक टेनिस खिलाड़ी का खवाब होती है.

अपने कैरियर के दौरान बोरिस बेकर ने रिकौर्ड 49 एकल और 15 युगल खिताब जीते, जिन में बार्सिलोना ओलंपिक भी शामिल है. दौलत और शोहरत, दोनों बोरिस बेकर पर बरसे, लेकिन टेनिस खिलाड़ी की मियाद बहुत ज्यादा नहीं होती. इस खेल में हर साल एक नया स्टार उभरता है और पुराना डूबता है. 14 साल टेनिस के आसमान पर चमकने के बाद बोरिस ने सन 1999 में संन्यास ले लिया.

अब तक थकान उन पर हावी हो चली थी और व्यक्तिगत जीवन में भी वह लड़खड़ाने लगे थे. आमतौर पर होता यह है कि दौलत और शोहरत को पाने या बनाए रखने में कम पढ़ेलिखे खिलाडि़यों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खेलतेखेलते सेलीब्रेटी हो जाने वाले खिलाड़ी सार्वजनिक जिंदगी जीते हैं, उन का व्यक्तिगत जीवन बचता नहीं, जिस के लिए एक हद तक वह खुद भी जिम्मेदार होते हैं.

बोरिस बेकर कुछकुछ मनमौजी और दार्शनिक अंदाज के युवा थे. लापरवाही और रोमांस उन की फितरत में शामिल थे, जिन्हें ले कर उन के मुख्य और पहले कोच गुथर वोश्च बेहद चिंतित रहते थे. एक अच्छे कोच का काम सिर्फ खेल निखारना ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी को व्यावहारिक और संतुलित बनाए रखना भी होता है.

बोरिस बेकर चोरीछिपे ही नहीं, खुलेआम भी फ्लर्ट करते रहते थे. कई लड़कियां उन की जिंदगी में आईं और गईं, पर यह सब कुछ मौजमस्ती थी, जिसे तात्कालिक अनुबंध कहा जा सकता है.

बारबार टोकने के बाद भी जब बोरिस बेकर अपनी उन हरकतों, जो उन्हें बदनाम कर सकती थीं, से बाज नहीं आए तो गुथर वोश्च ने एक बार खुल कर कहा भी था कि यह आशिकी एक दिन बोरिस को बरबाद कर देगी. कोच गुथर की टोकाटाकी से आजिज आ कर बोरिस ने अपने इस कोच को पद से हटा दिया था.

अब तक बोरिस बेकर का जीवन ठीकठाक गुजर रहा था. बोरिस बेकर के प्रेमप्रसंगों को चटखारे ले कर सुनने वाले जर्मनी की जनता उस वक्त हैरान रह गई थी, जब उन्होंने एक अश्वेत युवती बारबरा फेल्टस से शादी करने की घोषणा की थी. बारबरा पेशे से एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर थीं.

रंगभेद की बीमारी से जर्मनी अछूता नहीं था, इसलिए अपने स्टार प्लेयर और वंडर किंग को एक काली लड़की से शादी करने का फैसला उसे गंवारा नहीं हुआ. बोरिस बेकर और बारबरा फेल्टस की शादी को ले कर जर्मनी में काफी विरोध प्रदर्शन हुए. सार्वजनिक विरोधों से बेकर घबराए नहीं, उलटे जैसेजैसे विरोध बढ़ता गया, वैसेवैसे बारबरा से शादी करने का उन का इरादा और भी दृढ़ होता गया.

आखिरकार एक अफ्रीकी फोटोग्राफर हारलेन फेल्टस की बेटी बारबरा फेल्टस बोरिस बेकर से शादी कर बारबरा बेकर बन गई. दिसंबर, 1993 में कोर्ट में दोनों ने शादी कर ली. चूंकि इस वक्त में बोरिस का खेल शबाब पर था, इसलिए इस शादी का विरोध जल्द ठंडा पड़ गया.

बोरिस और बारबरा की वैवाहिक जिंदगी के शुरुआती 6 साल ठीकठाक गुजरे. बारबरा ने 2 बच्चों को जन्म दिया. पहले बेटे का नाम नूह और दूसरे का नाम एलियास वाल्थासार रखा गया. बोरिस बेकर का खेल और कैरियर दोनों अब ढलान पर थे. उन्होंने टेनिस से बेशुमार दौलत कमा ली थी. अब उन का नाम टेनिस प्रेमियों की जुबान से उतरने लगा था.

मुमकिन है, शोहरत के आदी हो गए बोरिस अवसाद में आ गए हों और इसी अवसाद से उन के और बारबरा के बीच तलाक जैसी अप्रिय नौबत आ गई हो. हालांकि इस नौबत की बुनियाद उन की शादी के बाद सन 1995 में ही तब रख गई थी, जब शादी के कुछ महीनों बाद ही इन दोनों की एक नग्न तस्वीर ‘स्टर्न’ नाम की पत्रिका में छपी थी.

इस पर काफी बवंडर मचा था, पर इस फोटो का रहस्य खुला नहीं था. संभावना इस बात की ज्यादा थी कि बोरिस को अंदाजा हो गया था कि यह हरकत किस की हो सकती थी, पर अपनी शंका के प्रति वह आश्वस्त नहीं थे, इसलिए खामोश रहे. लेकिन ‘स्टर्न’ के कवर पेज पर सपत्नीक छपी नग्न तसवीर से वह काफी व्यथित और उद्वेलित हुए थे.

 

यह सन 1998 की बात है, जब बारबरा दूसरी बार गर्भवती हो कर लंदन के एक अस्पताल में भर्ती थीं. बोरिस हालांकि एक आदर्श पति की तरह उन का ख्याल रखते थे, पर उन दोनों के बीच की खटपट सामने आने लगी थी. पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा कर बोरिस आदतन शराब पीने एक रेस्टोरेंट में गए, जहां एक वैट्रेस एंजेला एरमाकोवा से उन की आंखें लड़ गईं.

आंखों ही आंखों में एक करार हुआ. बोरिस बेकर और एंजेला ने कुछ घंटे तनहाई में गुजारे. यह अभी तक रहस्य है कि उन का मिलन झाडू रखने वाले कमरे में हुआ था या टायलेट की सीढि़यों पर. इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध बने, जो कतई नई या हैरानी की बात नहीं थी. लेकिन यह मिलन पूर्वनियोजित भी नहीं था.

अगर होता तो तय था कि बोरिस बेकर जैसा सधा खिलाड़ी कंडोम इस्तेमाल करने की ऐहतियात जरूर बरतता. बात ‘रात गई बात गई’ के तर्ज की थी. बोरिस वापस लौट आए और भूल गए कि बीती रात क्या हुआ था. इसी दौरान बोरिस को कहीं से अपुष्ट ही सही, अहम खबर यह मिली कि शादी के बाद ‘स्टर्न’ में छपी उन की और बारबरा की नग्न तस्वीर के पीछे बारबरा के पिता हारलेन का हाथ था, वह सन्न रह गए. पर कोई प्रमाण न होने से खामोश रहे.

एंजेला ने ठीक 9 महीने बाद बोरिस को बताया कि वह उन के बच्चे की मां बनने वाली है तो वह और बौखला उठे. जिंदगी में कुछ भी ठीकठाक नहीं चल रहा था. कल का बूमबूम बेकर, जिस की सर्विस और फोरहैंड रिटर्न पर करोड़ों लोग तालियां बजाते थे, नेपथ्य में कहीं थे. बोरिस बेकर अब तनहा थे और सुकून चाहते थे, जो उन्हीं की हरकतों के चलते उन्हें नहीं मिल रहा था.

बोरिस और एंजेला के संबंधों की खबर भी ढकीमुंदी नहीं रह गई थी. जब इस चटपटी खबर को मीडिया ने उठाया कि एंजेला बोरिस बेकर के बच्चे की मां बनने वाली है तो तिलमिलाई बारबरा ने उन्हें तलाक का नोटिस थमा दिया. शायद बोरिस बेकर को यकीन नहीं हो रहा था कि इस उम्र में एक बार के मिलन से भी कोई महिला उन से गर्भवती हो सकती है, इसलिए उन्होंने इस आरोप को नकार दिया कि एंजेला उन के बच्चे की ही मां बनने वाली है.

इस बाबत उन्होंने प्राइवेट जासूसों की सेवाएं भी लीं, पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. बात बिगड़ी तो डीएनए जांच तक जा पहुंची, इस पर घबराए बोरिस ने स्वीकार कर लिया कि एंजेला से हुई बेटी उन की ही है. गलत नहीं कहा जाता कि हर मर्द चाहे वह कामयाब हो या नाकामयाब, किसी न किसी औरत को दिल से चाहता जरूर है. यही बोरिस के साथ हुआ.

वह वाकई बारबरा को चाहते थे, इसलिए उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे. उधर एंजेला प्रकरण के बाद बारबरा पति की गलती माफ नहीं कर पा रही थीं. उन के और बेकर के तलाक का मुकदमा अदालत में चला. मुकदमे के पहले बोरिस फ्लोरिडा में बारबरा को मनाने उन के घर गए, पर बेइज्जत कर भगा दिए गए.

कुछ ही सालों पहले तक करोड़ों प्रशंसकों के दिल में धड़कने वाले बोरिस बेकर अब बेहद दयनीय हालत में थे. टेनिस के खेल के लिहाज से अधेड़ावस्था में की गई अय्याशी की कीमत उन्हें चुकानी पड़ रही थी, जिस का दर्द कम से कम उस शराब के नशे से तो दूर होने वाला नहीं था, जिस में वह खुद को हर शाम डुबो लेते थे.

म्यूनिख की एक अदालत में यह मुकदमा चला और चर्चित इसलिए हुआ कि इस का सीधा प्रसारण हुआ था.

जनवरी, 2001 में अदालती फैसले के तहत बोरिस बेकर और बारबरा बेकर का विवाह विच्छेद हो गया. इस तलाक के लिए बोरिस बेकर को पत्नी को 90 करोड़ रुपए देने पड़े. अलावा इस के मियामी का उन का बड़ा आलीशान घर भी बारबरा को दे दिया गया. 2 करोड़ का कानूनी खर्च भी बोरिस बेकर को बारबरा को देना पड़ा.

बोरिस बेकर ने जिंदगी की एक लड़ाई हारी थी, पर हिम्मत नहीं हारी थी. तलाक के बाद जैसेतैसे उन्होंने खुद को संभाला और सन 2003 से बीबीसी के लिए टेनिस की कामेडी करने लगे. दूसरे व्यवसायों में भी उन्होंने अपनी जमापूंजी लगाई. सन 2003 में ही उन्हें इंटरनेशनल टेनिस के हाल औफ फेम से नवाजा गया.

कारोबार में वह शुरू में कामयाब रहे. कपड़ों का व्यापार भी उन्होंने किया, मर्सिडीज कारों के भी 3 शोरूम खोले और खासा पैसा कमाया. हेयर कंपनी जैसी नामी कंपनी से भी बोरिस बेकर जुड़े. सन 2006 में नामी टेलीकौम कंपनी वोडाफोन से भी उन्होंने एक करार किया, जिस के तहत उन्हें एक साल में 300 संदेशों के जवाब देने होते थे.

इस सब के बाद भी अब तक वह गुमनाम से हो चुके थे. ज्यादा पैसा कमाने की गरज से बोरिस बेकर ने जमीनों की खरीदफरोख्त का धंधा शुरू किया. जर्मनी से इंग्लैंड और फिर स्विट्जरलैंड जा बसे बोरिस बेकर जर्मन फुटबाल क्लब बेयर्न म्यूनिख के भी सलाहकार बन गए. सन 2002 में टैक्स चोरी के एक मामले में वह पकड़े गए थे, पर किसी तरह बिना किसी सजा या जुर्माने के बच निकले.

बहुत सी कमियों और हादसों को झेलने के बाद जिंदगी ढर्रे पर आने लगी तो बोरिस बेकर ने सन 2009 में दूसरी शादी करने का फैसला लिया. इस के पहले सन 2003 में अपनी आत्मकथा ‘द प्लेयर’ शीर्षक वाली पुस्तक उन्होंने लिखी, जिसे पाठकों ने नकार दिया. इस पुस्तक में अपनी जिंदगी और खेल की कई अहम घटनाओं का जिक्र उन्होंने किया है. एंजेला, जो बाद में रशियन मौडल बनी, से संबंधों का जिक्र भी इस में है.

बोरिस बेकर का टेनिस की दुनिया में नाम एक बार फिर सुर्खियों में तब आया, जब सन 2013 में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने उन्हें अपना कोच बनाया. एक कोच की भूमिका में वह कामयाब भी रहे और उन की मांग भी बढ़ने लगी.

सन 2009 में बोरिस बेकर ने डच मौडल शार्लेलि लिली केरसेनबर्ग से शादी कर ली, जिस से उन्हें एक बेटा हुआ. लिली एक खूबसूरत और सैक्सी खुले खयालों वाली महिला हैं.

जुलाई, 2017 में ही समुद्र किनारे उन्हें नहाते देखा गया था, तब वह टौप लेस थीं. ये तस्वीरें वायरल हुई थीं. लिली और बोरिस की पटरी कैसी बैठ रही है, यह बात तब उजागर हुई, जब अदालत ने बोरिस बेकर को दिवालिया घोषित कर दिया.

लंदन की एक अदालत ने जब दलीलें देते हुए उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया, तब वह अदालत में मौजूद नहीं थे. बोरिस ने व्यवसाय के लिए बैंकों से 28 करोड़ रुपए बतौर कर्ज ले रखे थे. यह कर्ज उन्होंने 2 साल पहले लिए थे. दरअसल, बेकर के खिलाफ दिवालिएपन की दरख्वास्त आर्वथनाट लेथम नाम की कंपनी ने दी थी. इस पर बेकर के वकील की दलील यह थी कि उन के मुवक्किल को 28 दिनों की मोहलत दी जाए तो वह यह रकम चुका देगा.

इस दलील से अदालत की रजिस्ट्रार क्रिस्टीन डेरेट ने इत्तफाक न रखते हुए कहा कि बड़े खेद के साथ उन्हें कहना पड़ रहा है कि बोरिस बेकर यह पैसा नहीं लौटा पाएंगे. यह कोई आम बात नहीं है कि एक पेशेवर व्यक्ति अक्तूबर, 2015 से कर्ज नहीं लौटा पा रहा है, जो पुराना कर्ज है. क्रिस्टीन ने खुद को बोरिस बेकर का बड़ा प्रशंसक भी बताया था. अदालती फैसले पर बड़बोले बेकर ने टिप्पणी की कि उन के पास पैसा है और वह इसे लौटाने वाले थे.

पर साफ दिख रहा है कि बोरिस बेकर वाकई दिवालिया हो चुके हैं. इस पर अफवाह यह है कि अब लिली भी उन से तलाक चाहती हैं. अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है, उन्हें दूसरी पत्नी को भी हर्जाने में या गुजारे के लिए भारीभरकम रकम देनी पड़ेगी. हालांकि सब कुछ सामान्य बताते हुए बेकर लिली के साथ सार्वजनिक स्थानों पर घूमतेफिरते दिखे, साथ में उन का 7 साल का बेटा भी था.

अब अंत जो भी हो, लेकिन यह साबित हो गया है कि बूमबूम बेकर दौलत और शोहरत संभालने में नाकाम साबित हुए हैं, इस की वजह उन का रोमांटिक और अय्याशमिजाज होना है. टेनिस के सब से कामयाब और होनहार स्टार का यह अंत और अंदाज एक सबक भी है कि सफलता स्थाई नहीं होती. इसे संभाल कर रखना पड़ता है.

मुमकिन है, तरस खा कर लिली तलाक न लें, क्योंकि अभी भी बोरिस बेकर के पास काफी जायदाद है, जिस में उन्हें ज्यादा फायदा दिख रहा होगा. टेनिस की बारीकियां समझने वाले बोरिस बेकर त्रियाचरित्र के शिकार हुए साफसाफ दिख रहे हैं.

बारबरा, एंजेला और लिली उन की भावनात्मक और शारीरिक कमजोरियों का फायदा उठाती रहीं, सच्चा प्यार उन्हें इन में से किसी ने नहीं किया.

भाजपा नेता कृष्णा शाही, आशनाई में गंवाई जान?

उस दिन जुलाई, 2017 की 18 तारीख थी. बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया के बसवरिया मांझा गांव में लालबाबू  राय के घर तेरहवीं का भोज था. इस भोज में शहर के बड़ेबड़े लोग आए थे. हथुआ चौनपुर गांव के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कृष्णा शाही भी इस आयोजन में शामिल होने आए.

कृष्णा शाही लालबाबू राय के पोते आदित्य राय को दिल से चाहते और मानते थे, इसलिए उन के दादाजी के इस कार्यक्रम में उन का शामिल होना जरूरी था. करीब 20 सालों से दोनों परिवारों के बीच घरेलू संबंध थे और सुखदुख में एकदूसरे के यहां आनाजाना था.

खैर, आयोजन संपन्न हुआ तो नातेरिश्तेदारों को छोड़ कर सभी लोग अपनेअपने घर लौट गए. कृष्णा शाही रात को वहीं रुक गए. रात साढ़े 10 बजे उन की पत्नी शांता शाही ने फोन किया तो उन्होंने पत्नी को बताया कि आदित्य ने उन्हें अपने घर रोक लिया है. सुबह जल्दी घर लौट आऊंगा, क्योंकि पार्टी के काम से पटना जाना है. उन्होंने ड्राइवर सुनील को सुबह आने को कह दिया.

कृष्णा शाही को उस दिन पार्टी के काम से पटना जाना था. उन का ड्राइवर मुंहअंधेरे ही उन्हें लेने पहुंचा. लेकिन आदित्य राय ने बताया कि नेताजी तो रात को ही चले गए थे. ड्राइवर ने वापस लौट कर यह बात कृष्णा शाही की पत्नी शांता को बताई तो वह चौंकीं. उन्होंने पति को फोन किया. लेकिन उन के दोनों फोन बंद मिले. इस से शांता घबरा गईं. उन्होंने पति से बात करने की कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार उन का फोन बंद मिला. जब शांता की समझ में कुछ नहीं आया तो उन्होंने यह बात अपने जेठ उमेश शाही को बताई और उन से पति के बारे में पता लगाने को कहा.crime story

उमेश शाही ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर फोन किया तो उन्हें भी फोन बंद मिला. उमेश के घर से आदित्य राय का घर 4-5 किलोमीटर दूर था. उमेश शाही बडे़ भाई दिनेश तथा कुछ अन्य लोगों को साथ ले कर आदित्य के घर बसवरिया मांझा गांव जा पहुंचे.

वहां पहुंच कर उन्होंने आदित्य राय को बुला कर पूछा, ‘‘कृष्णा कहां है आदित्य? अभी तक घर नहीं पहुंचा और उस का फोन भी बंद है?’’

‘‘नेताजी तो रात में ही यहां से घर चले गए थे.’’ आदित्य ने बताया.

‘‘यह क्या कह रहे हो तुम, कृष्णा रात में ही घर चला गया था तो अब तक पहुंचा क्यों नहीं?’’

यह सुन कर आदित्य भी चौंका.

इस के बाद आदित्य और उमेश के बीच कृष्णा शाही को ले कर बहस छिड़ गई. धीरेधीरे वहां गांव के लोग जुटने लगे. कृष्णा शाही कोई मामूली आदमी नहीं थे. वह बीजेपी के नेता और प्रदेश भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे, साथ ही अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी थे.

आदित्य की बातें सभी को बड़ी अजीब लगीं. उस की जुबान उस का साथ नहीं दे रही थी. उमेश ने यह बात भांप ली. वैसे भी वह समझ नहीं पा रहे थे कि कृष्णा रात को अगर उन के यहां सोया था तो कहां चला गया? मामला संदिग्ध लग रहा था, इसलिए सुबह 8 बज कर 10 मिनट पर उन्होंने कृष्णा शाही के रहस्यमय ढंग से गायब होने की सूचना फुलवरिया थाने को दे दी.

सूचना मिलते ही थानाप्रभारी प्रेमप्रकाश राय ने यह जानकारी एसपी रविरंजन कुमार को दी. एसपी रविरंजन के आदेश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हथुआ के डीएसपी मोहम्मद इम्तियाज भी वहां आ गए.

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कृष्णा शाही के रहस्यमय ढंग से गायब होने की सूचना जल्द ही उन के समर्थकों तक भी पहुंच गई. सैकड़ों की संख्या में उन के समर्थक आदित्य राय के गांव मांझा पहुंच गए. कृष्णा शाही की खोजबीन शुरू हुई. जहांजहां उन के ठहरने के अड्डे थे, वहांवहां तलाश की गई, लेकिन उन का कहीं पता नहीं चला. उन की खोजबीन करतेकरते 10-11 बज गए.

गांव का एक युवक यूं ही बड़का शिव मंदिर के पास वाले कुएं में झांकने लगा. भीतर का दृश्य देख कर वह चौंका. कुएं के पानी में एक जोड़ी चप्पल तैर रही थी. युवक उलटे पांव आदित्य के घर की ओर भागा, जहां भीड़ जमा थी.

युवक ने कुएं में चप्पल देखने की बात कही तो सब लोग कुएं की ओर दौड़े. कुएं के भीतर पानी के ऊपर तैर रही चप्पल को देख कर उमेश शाही पहचान गए. वे चप्पलें उन के छोटे भाई कृष्णा की थीं, जो वह घर से पहन कर निकले थे. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि किसी ने कृष्णा की हत्या कर के लाश कुएं में फेंक दी है.

3 पुलिसकर्मियों को कुएं के भीतर उतारा गया. काफी खोजबीन के बाद कृष्णा की लाश पानी में नीचे मिल गई. बाहर निकाला गया तो लाश की कमर पर गमछे में भारी पत्थर बंधा मिला.

कृष्णा शाही की लाश मिलते ही वहां का माहौल गरम हो गया. चूंकि पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी, इसलिए वह स्थिति को नियंत्रित किए हुए थी. कृष्णा का शव मिलने की बात सुन कर हजारों लोग बसवरिया मांझा गांव पहुंच गए. उग्र लोगों ने आदित्य राय के घर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. बाहर पड़ी कुर्सियों को तोड़ कर फेंका जाने लगा. घर के सामान उठा कर बाहर फेंक दिए गए. हंगामा कर रहे लोगों को रोकने के लिए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया. एसपी रविरंजन कुमार और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

स्थिति पर काबू पाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आदित्य राय के घर को चारों ओर से कब्जे में ले लिया, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके. पुलिस ने कृष्णा शाही की लाश का मुआयना किया तो मृतक के जिस्म पर कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं पाया गया. हां, मृतक का होंठ जरूर नीला पड़ा हुआ था. इस से पुलिस ने अनुमान लगाया कि कृष्णा की मौत जहर से हुई होगी.

मृतक के बड़े भाई उमेश शाही चीखचीख कर कह रहे थे कि सत्ता पक्ष (जनता दल यूनाइटेड) के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने साजिश रच कर मेरे भाई की हत्या करवाई है. साजिश में आदित्य भी शामिल है.

खैर, पुलिस ने कृष्णा शाही की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपालगंज भिजवा दी. इस के साथ ही पुलिस ने आदित्य राय एवं 4 महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और थाने लौट आई.

उमेश शाही ने भाई की हत्या में 6 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी. इन 6 आरोपियों के नाम आदित्य राय, जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, सतीश पांडेय, उन के पुत्र जिला परिषद के चेयरमैन मुकेश पांडेय, चौनपुर गांव के निवासी यशवंत राय, सुशील उर्फ राजन थे.

मृतक के भाई उमेश शाही का आरोप था कि आरोपियों ने साजिश कर के उन के भाई कृष्णा की हत्या की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201 और 120बी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया.crime story

20 जुलाई को कृष्णा शाही के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई. रिपोर्ट में उन की मौत की वजह खाने में जहर मिला होना बताया गया था. पुख्ता जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया था.

हिरासत में लिए गए आदित्य और चारों महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की गई. आदित्य राय हर बार अपना बयान बदलता रहा. कभी वह शाही के घर से पैदल निकलने की बात कहता तो कभी किसी अनजान व्यक्ति का फोन आने पर रात में अकेले ही चले जाने की बात बताता.

कड़ाई के बावजूद महिलाओं ने भी अपना मुंह नहीं खोला. जब पुलिस ने थोड़ी और सख्ती की तो आखिर आदित्य ने घुटने टेकते हुए कह ही दिया, ‘‘हां, मैं ने ही खाने में जहर दे कर शाही की हत्या की है. जब से मैं ने फोन पर उन के और अपनी बहन के प्रेमसंबंध की बातें सुनी थीं, तभी से मेरे तनमन में आग लगी हुई थी. उस ने दोस्ती में जो दगाबाजी की, उसी से नाराज हो कर मैं ने उस की हत्या कर दी. मुझे इस का कोई पछतावा नहीं है.’’

आदित्य के अपराध स्वीकार करने के बाद उस के घर से जिन महिलाओं को हिरासत में लिया गया था, उन्हें छोड़ दिया गया. यह 19 जुलाई, 2017 की बात है.

12 घंटे के भीतर भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्याकांड का परदाफाश हो गया था. एसपी रविरंजन कुमार ने अपने औफिस में प्रैस कौन्फ्रैंस कर के पत्रकारों को बताया कि भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी.

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस युवती से कृष्णा शाही के अवैध संबंध थे, वह उन के बेहद करीबी आदित्य राय की तीसरे नंबर की बहन रागिनी (बदला हुआ नाम) थी. इस की जानकारी होते ही आदित्य राय आगबबूला हो गया और भाजपा नेता को सबक सिखाने की फिराक में रहने लगा.

अपने दादाजी के तेरहवीं के मौके पर उस ने अच्छा मौका देख कृष्णा शाही के खाने में जहर दे कर उन की हत्या कर दी और लाश पास के कुएं में फेंक दी. आरोपी आदित्य राय ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरी घटना विस्तार से बता दी.

उसी दिन शाम को पुलिस ने आरोपी आदित्य राय को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

33 वर्षीय कृष्णा शाही मूलरूप से बिहार के गोपालगंज के थाना हथुआ के गांव चौनपुर के रहने वाले थे. 5 भाईबहनों में वह सब से छोटे थे. उन से 2 बड़े भाई दिनेश और उमेश शाही थे. बड़ी बहनों की शादियां हो चुकी थीं. तीनों भाइयों में खूब निभती थी, इसीलिए उन का परिवार संयुक्त था.

कृष्णा शाही के पिता का नाम मैनेजर शाही था. 20 साल पहले 13 जनवरी, 1996 में गांव से थोड़ी दूर स्थित मठिया टोला जाते समय नक्सलियों के माले गु्रप ने उन की बम फेंक कर हत्या कर दी थी. उस समय कृष्णा शाही की उम्र 13 साल के करीब रही होगी. पिता की हत्या का सब से ज्यादा दुख कृष्णा को हुआ था.

मैनेजर शाही चौनपुर इलाके में एक बड़ा नाम था. वह पूरी तरह समाजसेवा के लिए समर्पित थे. चौनपुर गांव से सटे कई गांवों के लोग मुश्किल के समय मैनेजर शाही को याद करते थे. वह बड़ी दिलेरी से उन की समस्याओं का समाधान करते थे. दिन हो या रात, वह बिना परवाह किए फरियादियों के साथ बेहिचक कहीं भी चले जाते थे.

यह बात उन दिनों की है, जब बिहार में नक्सलियों के आतंक की फसल लहलहा रही थी. बंदूकों की तड़तड़ाहट और बमों की दुर्गंध से प्रदेश के नागरिकों का जीना दूभर हो गया था. नक्सलियों के फरमान पत्थर की लकीर की तरह हुआ करते थे. उन के फैसले किसी कीमत पर नहीं बदलते थे. ऐसा ही कुछ मैनेजर शाही के साथ भी हुआ. मैनेजर शाही नक्सलवादियों के फरमान की चिंता किए बगैर उन से लोहा ले रहे थे.

13 जनवरी, 1996 को एक फरियादी की मदद करने के लिए मैनेजर शाही मठिया टोला के लिए घर से निकले थे. मुखबिरों ने नक्सलियों को उन के घर से निकलने की खबर दे दी थी. सूचना मिलते ही नक्सली संगठन मठिया टोला में घात लगा कर बैठ गया. जैसे ही मैनेजर शाही मठिया टोला पहुंचे, उन्होंने बम फेंक कर उन के चिथड़े उड़ा दिए और फरार हो गए.

कृष्णा शाही ने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने की कसम खा ली थी. पिता की मौत के बाद मैनेजर शाही के तीनों बेटे पिता के पदचिह्नों पर चल निकले. तब तक कृष्णा बड़े हो गए थे. शाही परिवार की राजनीति में पैठ थी.

राजनीति की डगर पर पांव रखने के बाद कृष्णा ने रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी का दमन थाम लिया. वह युवा और ऊर्जावान थे. उन्होंने अपनी जमीनी पकड़ मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अपनी लगन और मेहनत की बदौलत कृष्णा ने राजनीति में अपनी अच्छी साख बना ली.

सन 2006 में कृष्णा शाही की मेहनत एक बड़ा परिवर्तन लाई. उन के बड़े भाई उमेश शाही ने राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाने वाले विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के कब्जे से हथुआ के चौनपुर की पंचायत सीट झटक ली और सरपंच बन गए. जबकि सन 2000 में पंचायत की इस सीट पर अमरजीत यादव सरपंच थे. अमरजीत यादव अमरेंद्र पांडेय का खास आदमी था. चौनपुर की सरपंच सीट हाथ से निकल जाने के बाद अमरेंद्र बौखला गए. यहीं से अमरेंद्र पांडेय और कृष्णा शाही के बीच दुश्मनी की तलवारें खिंच गईं.

तुलिसिया के विधायक अमरेंद्र पांडेय गोपालगंज, हथुआ के नयागांव के निवासी थे. रामाशीष पांडेय के 2 ही बेटे थे सतीश पांडेय और अमरेंद्र पांडेय. गोपालगंज जिले के माफिया डौन सतीश पांडेय की अपने इलाके में तूती बोलती थी. वह ढाई दशक पूर्व उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने माफिया डौन श्रीप्रकाश शुक्ला गैंग के सक्रिय सदस्य थे. उन्हें राजद के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या में नामजद आरोपी बनाया गया था.  बाद में उन्हें इस केस में जमानत मिल गई थी. बिहार के चर्चित पुरखास नरसंहार में भी उन्हें आरोपी बनाया गया था, लेकिन बाद में वह इस में बरी हो गए थे.

जरायम की काली दुनिया से निकल कर सतीश पांडेय राजनीति के सहारे विधान परिषद तक पहुंचने के ख्वाब देखने लगे थे. उन्होंने सन 2000 के विधानसभा चुनाव में दरौली विधानसभा क्षेत्र से चनुव लड़ा, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. उस के बाद उन्होंने अपने छोटे भाई अमरेंद्र पांडेय को राजनीति में उतार दिया.

विधायक अमरेंद्र पांडेय की क्षेत्र में अपनी ही सरकार चलती थी. उन के जीवन से जुड़े इतिहास के कई काले पन्ने अतीत में दबे हुए थे. बात 27 मई, 2012 की है. गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड मुख्यालय में शराब की दुकान चलाने वाले अनिल साह की रात में गोली मार की हत्या कर दी गई थी.

अनिल साह की हत्या के मामले में कुचाईकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय, उन के पिता रामाशीष पांडेय, बहनोई जलेश्वर पांडेय, भाभी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उर्मिला पांडेय सहित 7 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

अनिल साह के परिजनों ने खुल कर आरोप लगाया था कि विधायक अमरेंद्र पांडेय ने साह से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी और रुपए न मिलने पर शराब की दुकान बंद करने को कहा था. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मृतक के शव के साथ हथुआ सड़क को 2 घंटे तक जाम कर रखा था.

बहरहाल, कृष्णा शाही लोक जनशक्ति पार्टी को छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में चले गए. सन 2009 में कृष्णा शाही ने हथुआ विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, जिस में वह हार गए. चुनाव हारने के बाद कृष्णा ने बसपा से नाता तोड़ कर भारतीय जनता पार्टी से नाता जोड़ लिया. भाजपा में आने के बाद कृष्णा शाही ने अपनी पूरी ऊर्जा क्षेत्र के विकास में लगा दी. अपनी मेहनत और लगन की बदौलत वह व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए.

इस बीच कृष्णा शाही और विधायक अमरेंद्र पांडेय की दुश्मनी खुल कर सामने आ गई. शाही इस की चिंता छोड़ कर क्षेत्र के लोगों की सेवा में जुटे रहे. सन 2012 में फिर मुखिया का चुनाव हुआ. इस बार चौनपुरा मुखिया सीट को महिला सीट कर दिया गया था, इसलिए इस सीट पर न तो कृष्णा लड़ सके और न उन के बडे़ भाई.

शाही ने अपनी पत्नी शांता शाही को मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ाया. शांता भारी मतों से जीतीं और सरपंच बन गईं. शांता की जीत से पांडेय खेमे में भूचाल आ गया, क्योंकि इस से शाही का राजनीतिक कद और बढ़ गया था.

कृष्णा शाही की राजनीति में सक्रियता से विरोधियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही थी. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बढ़ने के साथ अदावत भी बढ़ी. उन की हत्या की आशंका से उन के घर वाले चिंतित भी रहा करते थे. परिजनों का चिंता करना गलत नहीं था. शाही की जान की सुरक्षा को ले कर उन की चिंता तब और बढ़ गई, जब गोरखपुर के कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह को गोपालगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया.

उस से पूछताछ में पता चला कि उसे एक विधायक ने कृष्णा शाही की हत्या की सुपारी दी थी. देखें तो समय रहते पुलिस ने कृष्णा शाही को बचा लिया था. इस के बाद उन पर मंडराते खतरे को देख कर जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा के लिए 4 अंगरक्षक दे दिए थे.

इस कहानी की दूसरी कड़ी आदित्य राय से हो कर आगे बढ़ती है. 30 वर्षीय आदित्य राय गोपालगंज के फुलवरिया थाना के बसवरिया मांझा गांव का रहने वाला था. उस के पिता अवधेश राय विदेश में नौकरी करते थे. अवधेश राय के 5 बच्चों में बेटा आदित्य राय एकलौता था.

आदित्य राय की सगी बुआ कृष्णा शाही के गांव चौनपुर में ब्याही थीं. उन्हीं के यहां आनेजाने में आदित्य की जानपहचान शाही परिवार से हुई थी, यह 17-18 साल पहले की बात है. तब आदित्य की उम्र 15-16 साल थी. दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ रिश्ता बन गया था, जो अभी तक चलता चला आ रहा था.

आदित्य के पिता भले ही विदेश में नौकरी करते थे, लेकिन उन का परिवार गांव में ही रहता था. आदित्य के अलावा उस की 4 बहनें थीं. अवधेश राय की अनुपस्थिति में उन के परिवार की देखभाल कृष्णा शाही के घर वाले करते आ रहे थे. ये लोग दुखसुख की हर घड़ी उन के परिवार के साथ खड़े रहते थे. शाही की अनुपस्थिति में उन की पत्नी शांता को कहीं जाना होता या कोई जरूरी काम पड़ जाता तो आदित्य उन के लिए तैयार रहता.

इतना ही नहीं, आदित्य और उस की 2 बहनों की शादी भी कृष्णा के घर वालों ने ही कराई थी. कृष्णा शाही का आदित्य के यहां रातोदिन का उठनाबैठना था. इसी उठनेबैठने में कृष्णा शाही की नीयत रागिनी को देख कर डोल गई. सामान्य कदकाठी और साधारण नैननक्श की रागिनी कृष्णा शाही के दिल में उतर गई. वह उस से प्रेम करने लगे. रागिनी भी सयानी थी. मर्दों की नजरों की भाषा वह समझने लगी थी. उस ने शाही की नजरों को पढ़ लिया था.

रागिनी जान गई थी कि कृष्णा शाही उस पर फिदा हैं. वह भी उन्हें अपना दिल दे बैठी. मौका मिलते ही उन्होंने अपनेअपने प्यार का इजहार  कर दिया. इस के बाद वे छिपछिप कर मिलने लगे. यह सिलसिला सालों तक चलता रहा. किसी को कानोंकान इन के प्यार की खबर नहीं लगी.

घटना से 15 दिनों पहले यानी 3 जुलाई, 2017 को आदित्य के दादा लालबाबू राय की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार में कृष्णा शाही ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था और आर्थिक मदद भी की थी. इस के अगले दिन आदित्य कमरे में कोई काम कर रहा था, तभी उस ने रागिनी को किसी से फोन पर बातें करते सुना. रागिनी उस से प्यारमोहब्बत की बातें कर रही थी. उस की बातें सुन कर आदित्य का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. इस के बावजूद कुछ कहने के बजाय वह परदे की ओट से उस की बातें ध्यान से सुनने लगा.

रागिनी भाजपा नेता कृष्णा शाही से प्यार की बातें कर रही थी. उस की बातें सुन कर आदित्य गुस्से से पागल हो उठा. वह यह सोच कर परेशान था कि शाही ने उस के साथ दोस्ती में दगा की है. बस उसी दिन से वह भाजपा नेता कृष्णा शाही को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा. यह बात उस ने अपने तक ही सीमित रखी, ताकि शाही को निपटाने के बाद पुलिस उस पर शक न कर सके.

18 जुलाई, 2017 को आदित्य राय के दादा लालबाबू की तेरहवीं थी. शाही उस दिन पूरे समय आदित्य के साथ थे. उन्हें देख कर आदित्य को गुस्सा तो बहुत आ रहा था, पर उसे मौके की तलाश थी. क्योंकि वह जानता था कि शाही को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने का हश्र क्या हो सकता है. वह कोई मामूली आदमी नहीं थे, इसलिए जो भी कदम उठाना था, सोचसमझ कर उठाना था.

7 बजे शाम तक कृष्णा शाही आदित्य के घर रहे. मेहमानों को भोजन कराने के बाद वह जरूरी काम की बात कह कर चले गए. जातेजाते रागिनी से कह गए थे कि वह रात को आएंगे, तभी खाना भी खाएंगे. यह बात आदित्य ने सुन ली थी. बस, उस ने रात में ही उन का काम तमाम करने का निर्णय ले लिया. उन के जाने के बाद आदित्य बड़का गांव बाजार गया और कीटनाशक दवा की एक शीशी खरीद लाया. रात साढ़े 10 बजे कृष्णा शाही अपनी कार से आदित्य के यहां पहुंचे. उन्होंने ड्राइवर को यह कह कर घर भेज दिया कि सुबह आ कर उन्हें ले जाएगा.

आदित्य उन्हें देख कर खुश हुआ. वह उन्हें पुराने घर न ले जा कर नए घर ले गया. उन्हें वहां बैठा कर आदित्य पुराने घर से एक थाली में खाना परोस कर लाया. उसी खाने में उस ने बाजार से लाया कीटनाशक मिला दिया. शाही खाना खा कर सो गए. सोते समय ही उन की मौत हो गई.

रात में सब सो गए तो आदित्य उन की लाश को कंधे पर लाद कर घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर ले गया, जहां उस ने उन की कमर से एक भारी पत्थर बांध कर लाश को कुएं में फेंक दिया. इस के बाद उस ने उन की लाल रंग की हवाई चप्पल भी ला कर कुएं में फेंक दी और घर जा कर आराम से सो गया.

सुबह 4 बजे कृष्णा शाही का ड्राइवर सुनील उन्हें ढूंढते हुए आदित्य के घर पहुंचा और उसे जगा कर कृष्णा शाही को जगाने के लिए कहा. क्योंकि उन्हें किसी काम से पटना जाना था. लेकिन आदित्य ने कहा कि वह तो यहां आए ही नहीं थे, जबकि सुनील खुद ही उन्हें छोड़ कर गया था.

आदित्य का यह जवाब उसे काफी अटपटा लगा. कुछ कहने के बजाय वह लौट गया और सारी बात शांता शाही को बताई. शांता ने पति के दोनों नंबरों पर फोन किया. दोनों ही नंबर बंद थे. इस के बाद उन्होंने जेठ उमेश शाही को सारी बात बता कर पति के बारे में पता लगाने को कहा. उमेश शाही ने भाई के बारे में पता किया तो उन की लाश कुएं में मिली.

23 जुलाई को कृष्णा शाही की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया. शांता शाही ने एसपी के घटना के खुलासे को चुनौती दी कि उन के पति के चरित्र पर जो दाग लगाया गया है, वह सरासर बेबुनियाद है. आदित्य के परिवार से उन का बीसों साल से पारिवारिक संबंध रहा है. उस की 2 बहनों की शादी उन्होंने ही करवाई थी, तब क्यों किसी ने उन के पति के चरित्र पर अंगुली नहीं उठाई? अब कैसे उन का संबंध आरोपी की बहन रागिनी से हो गया. इसे वह पुलिस की मनगढं़त कहानी बता रही हैं.

उन का कहना है कि आदित्य को मोहरा बनाया गया है, जबकि उन के पति की हत्या राजनीतिक विद्वेष की वजह से हुई है. वह पति की हत्या का दोषी जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और उन के परिवार को मानती हैं.

पुलिस जो कह रही है कि आदित्य ने उन के खाने में जहर मिला दिया था, यह झूठ है. घटना मंगलवार को घटी थी, उस दिन शाहीजी का व्रत था. व्रत में वह खाना कैसे खा सकते थे. दूसरी बात यह कि शाहीजी का वजन 95-96 किलोग्राम था, जबकि आदित्य काफी कमजोर है. वह अकेला शाहीजी की लाश को कैसे अपने कंधे पर उठा कर ले गया? तीसरी बात घटना वाली रात साढ़े 10 बजे उन की पति से बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि आदित्य ने यह कह कर रोक लिया है कि रात काफी हो गई है, वह यहीं सो जाएं.

जबकि आदित्य का कहना था कि शाहीजी उन के वहां आए ही नहीं थे. आखिर उस ने ऐसा क्यों कहा, यह जांच का विषय है. इन तमाम सवालों के जवाब देने में पुलिस प्रशासन विफल है. निश्चय ही शाहीजी की हत्या में आदित्य के साथ और भी कई लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस बचा रही है. इसलिए वह इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही हैं.

मृतक के भाई उमेश शाही ने डीजीपी पी.के. ठाकुर से मिल कर घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. कथा लिखे जाने तक सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं हुई थी. दूसरी ओर एसपी रविरंजन कुमार का कहना है कि घटना का खुलासा सही किया गया है. हत्या अवैध संबंधों की वजह से ही हुई है. हत्यारे को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है. बाकी जिन 5 आरोपियों के नाम उमेश शाही की ओर से दिए गए हैं, जिन के बारे में जांच चल रही है. दोषी पाए जाने पर उन के खिलाफ भी काररवाई की जाएगी.

कथा लिखे जाने तक आरोपी आदित्य राय जेल में था. पुलिस अब तक कृष्णा शाही के दोनों मोबाइल फोन के बारे में पता नहीं लगा सकी है.

– कथा परिजनों एवं पुलिस सूत्रों पर आधारित

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

कर्ज चुकाने के लिए रची गई एक अनूठी खूनी साजिश

6 भाईबहनों में गोपाल सेजाणी सब से छोटा था. कुछ समय पहले एक दुर्घटना में उस के पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी. बच्चों को छोड़ कर वह दूसरे पति के साथ कहीं और जा कर रहने लगी थी. बच्चे अकेले पड़ गए तो उन की देखभाल के लिए उन के मौसा हरसुख पटेल आगे आए. उन्होंने बच्चों को सहारा दिया. उस समय गोपाल की उम्र यही कोई 11 साल थी.

हरसुख अपने बच्चों की तरह उन की भी देखभाल कर रहे थे. सब ठीकठाक चल रहा था, लेकिन 8 फरवरी, 2017 को एक अनहोनी घट गई. शाम को हरसुख अपने स्कूटर पर गोपाल को बिठा कर गांव की तरफ आ रहे थे. उन का दोस्त महादेव भी उन के साथ था.

गांव के बाहर उन की मुलाकात नितेश मंड से हो गई. वह एनआरआई था, जो स्थाई रूप से लंदन में रहता था. उन दिनों वह भारत आया हुआ था. हरसुख को रोक कर वह उन से बातें करने लगा. उन्हें बातचीत करते हुए कुछ ही मिनट हुए होंगे कि मोटरसाइकिल से 2 लड़के आए और पास खड़े गोपाल को उठा कर भागने लगे.

नितेश ने उन का विरोध किया. जबकि हरसुख ने जान पर खेल कर गोपाल को बचाने की कोशिश की. लेकिन दोनों लड़कों के पास हथियार थे, जिस की वजह से वह उन का मुकाबला नहीं कर सके. वे लड़के हरसुख को घायल कर गोपाल को अपने साथ ले जाने में सफल हो गए. शोरशराबा सुन कर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए थे. हरसुख गंभीर रूप से घायल थे, इसलिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

सूचना पा कर थानाप्रभारी ए.वी. टिल्वा पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाप्रभारी ने मुख्य मार्गों की नाकेबंदी करवा दी. वह भी अपहर्त्ताओं को तलाशने लगे, पर उन का पता नहीं चल सका.

अगले दिन औटोचालक श्यामण अपने औटो से केशोड़ हाईवे से गुजर रहा था, तभी उस की निगाह अचानक एक गड्ढे की तरफ चली गई. उस गड्ढे में उसे एक छोटा लड़का जख्मी हालत में पड़ा दिखाई दिया. श्यामण ने औटो रोक कर देखा तो वह खून से लथपथ था. उस की सांस अभी चल रही थी. श्यामण उसे अपने औटो से केशोड़ अस्पताल ले गया.

डाक्टरों ने बच्चे को बचाने की बहुत कोशिशें कीं, लेकिन उस की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन द्वारा इस की सूचना पुलिस को दी गई तो थानाप्रभारी ए.वी. टिल्वा हरसुख को साथ ले कर केशोड़ अस्पताल पहुंच गए. हरसुख ने उस की शिनाख्त गोपाल सेजाणी के रूप में कर दी.

चलती सड़क पर सरेराह एक बच्चे के इस तरह अपहृत हो जाने से लोगों में डर बैठ गया था. जब उस की मौत की बात सामने आई तो मामला और उछल गया. पुलिस ने इस मामले को भादंवि की धारा 361 के तहत दर्ज कर लिया. बाद में इस में भादंवि की धाराएं 364 और 302 और जोड़ दी गईं. जूनागढ़ के एसपी निलेश जिगाडि़या ने इस सनसनीखेज मामले की जांच के लिए एक स्पैशल टीम गठित कर दी थी.

हरसुख पटेल ने अपनी शिकायत में किसी को आरोपी नहीं बनाया था और न ही किसी पर शंका जाहिर की थी. एसपी जिगाडि़या ने उन से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की. उन्होंने सीधेसीधे बताया कि साजिश रच कर गोपाल का अपहरण कर के उस की हत्या की गई है. अपहरण फिरौती के लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य मकसद से किया गया है. इस के पीछे नितेश मंड के अलावा एनआरआई आरती का हाथ है.

एसपी ने आरती के बारे में पूछा तो हरसुख पटेल ने उन्हें आरती के बारे में विस्तार से बता दिया. 53 वर्षीया आरती लोकनाथ धार बरसों पहले भारत से लंदन गई थी और वहीं बस गई थी. कभीकभी वह भारत भी आती रहती थी. उन्होंने लंदन में अपना एक अपार्टमेंट बनवा लिया था, जिस में कई किराएदार रहते थे. उन्हीं में एक नितेश मंड भी था. नितेश से आरती की खासी बनती थी.

मूलरूप से नितेश पंजाब का रहने वाला था, लंदन जाने से पहले वह गुजरात में जा कर कारोबार करने लगा था. गुजरात के कई लोग उस के संपर्क में थे. उन्हीं में हरसुख पटेल भी थे. वह जूनागढ़ के पास मालियाहाटिन गांव में रहते थे. नितेश का भी वहां पर एक मकान था.

नितेश मंड से हरसुख की जानपहचान थी. करीब एक साल पहले की बात है. एक दिन नितेश हरसुख के पास आया. इधरउधर की बातें करने के बाद उस ने कहा, ‘‘हरसुख भाई, बुरा न मानो तो एक बात कहूं?’’

‘‘हां, कहो.’’ हरसुख ने सहज भाव से कहा.

‘‘आप ने अपनी साली के बच्चों की जो जिम्मेदारी अपने ऊपर ले रखी है, यह बहुत बड़ी बात है.’’ नितेश ने कहा.

‘‘पता नहीं यह बड़ी बात है या छोटी, पर इतना जरूर जानता हूं कि मैं अपना फर्ज पूरा कर रहा हूं. एक तरह से वे भी मेरे ही बच्चे हैं.’’

‘‘यह तो आप की महानता है हरसुख भाई, वरना आज के महंगाई के जमाने में अपने परिवार की गुजर करना ही मुश्किल हो रहा है, ऐसे में आप… इस बारे में मेरा मन आप की मदद करने को कर रहा है.’’

‘‘कैसी मदद?’’ हरसुख पटेल ने हैरानी से पूछा.

‘‘कुछ ऐसी मदद, जिस से आप के कंधे का बोझ थोड़ा हलका हो जाए और आप के सब से छोटे भांजे गोपाल का भविष्य भी संवर जाए.’’

‘‘मैं कुछ समझा नहीं, जो कुछ कहना चाहते हो, खुल कर कहो.’’ हरसुख ने नितेश के चेहरे को सवालिया नजरों से देखते हुए कहा.

‘‘ऐसा है हरसुख भाई, लंदन में जहां मैं रहता हूं, उस अपार्टमेंट की मालकिन एक सज्जन महिला हैं. वह मूलरूप से हिंदुस्तानी हैं. उन के पास बहुत कुछ है. इसलिए वह सब की मदद करती रहती हैं. वह बहुत ही नेकदिल औरत हैं.’’

‘‘यह तो बड़ी अच्छी बात है. लेकिन उन के बारे में आप मुझे क्यों बता रहे हैं?’’ हरसुख ने पूछा.

‘‘मैं उन के बारे में इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इतनी भलाई का काम करने के बावजूद उन्हें संतान सुख नहीं मिला. एक बच्चे की मां कहलाने को तरसती हैं वह. मैं चाहता हूं कि…’’

‘‘…यानी कि मैं अपना गोपाल उन के हवाले कर दूं.’’ हरसुख ने नितेश की बात बीच में ही काट कर कहा.

‘‘अरे नहीं भाई, ऐसा नहीं है. उन्हें औलाद पैदा नहीं हुई तो इस का मतलब यह नहीं है कि वह किसी का बच्चा छीनना चाहती हैं.’’

‘‘तो क्या चाहती हैं वह?’’

‘‘दरअसल, वह एक भारतीय बच्चा कानून के अनुसार गोद लेना चाहती हैं. मैं सोचता हूं कि अगर आप के छोटे भांजे को उन का दत्तक पुत्र बना दिया जाए तो उस की जिंदगी बन जाएगी. आप इस बारे में सोच लीजिए.’’ नितेश ने कहा.

हरसुख सचमुच सोचने लगे. आखिर उन्होंने नितेश से कह दिया कि वह इस बारे में उसे कल बताएंगे. भांजे के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए हरसुख ने नितेश का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. इस के बाद नितेश एडौप्शन पेपर तैयार कराने लगा. उस ने आरती को भी भारत आने के लिए फोन कर दिया था. आरती भी लंदन से हिंदुस्तान आ गई.

हरसुख को हर तरह से आश्वस्त कर आरती ने बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली. उस के बाद हरसुख को समझाया कि वह बच्चे का पासपोर्ट बनवा कर रखें, जल्दी ही वीजा लगवा कर वह उसे अपने पास लंदन बुला लेगी. इस के बाद वह लंदन चली गई. नितेश भी उस के साथ चला गया था. यह सन 2015 की बात है.crime story in hindi

हरसुख ने एसपी निलेश जिगाडि़या को बताया कि इस के बाद उन लोगों ने गोपाल के नाम से लंदन में ही जीवन बीमा करवा लिया था. इंडियन करेंसी के मुताबिक उस पौलिसी की वैल्यू एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी. बीमा कराने के बाद वह उस से बच्चे का पासपोर्ट जल्द बनवाने को कहते रहे. लेकिन काफी कोशिश के बाद भी बच्चे का पासपोर्ट नहीं बन सका, जिस से वह लंदन नहीं जा सका.

हरसुख की बात सुन कर एसपी सारा माजरा समझ गए. नितेश को संदेह के आधार पर हिरासत में ले कर पूछताछ की गई. इस पूछताछ में एनआरआई होने के नाते वह पुलिस को ही धमकाने लगा. पुलिस उस की धमकी में नहीं आई. उस से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो तो उस ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए.

उस ने गोपाल की हत्या कराने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने 13 फरवरी, 2017 को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर के 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर ले लिया. रिमांड अवधि में उस से सघन पूछताछ की गई. इस पूछताछ में उस ने पुलिस को गोपाल की हत्या की जो कहानी सुनाई, वह एक अनोखी अपराध कथा थी—

लंदन में आरती धार के अपार्टमेंट में किराए पर रहते हुए नितेश मंड उस से काफी घुलमिल गया था. उम्र में अच्छाखासा अंतर होने की वजह से दोनों के बीच मांबेटे जैसा रिश्ता कायम हो गया था. दोनों आपस में सुखदुख भी साझा करने लगे थे.

एक दिन बातें करतेकरते दोनों ने अपनीअपनी आर्थिक परेशानियां बयान कर दीं. नितेश के पास जहां ढंग की नौकरी नहीं थी, वहीं आरती का कहना था कि भले ही उस ने ठीकठाक प्रौपर्टी बना ली थी, लेकिन उस के ऊपर बहुत कर्ज चढ़ गया था. वह कर्ज उतार पाना उस के लिए कठिन हो रहा था. लेनदार कंपनियां उसे परेशान कर रही थीं.

एक दिन सुबह दोनों बैठे चाय पी रहे थे, तभी अपनीअपनी परेशानियों का रोना रोने लगे. रोना रोतेरोते वे योजना बनाने लगे कि किस तरह एक ही झटके में मोटे पैसों का जुगाड़ किया जाए. इस बारे में बात करते हुए दोनों ने कई मुद्दों पर विचार किया.

आखिर नितेश ने एक तरकीब सुझाते हुए आरती को सुझाव दिया कि किसी गरीब बच्चे को गोद ले कर उस का मोटा लाइफ इंश्योरेंस करवा दिया जाए. कुछ दिनों बाद उस बच्चे की हत्या कर के इंश्योरेंस का क्लेम ले लिया जाएगा.

आरती को बात जंच गई. यह भी तय हो गया कि गोद लेने वाला बच्चा हिंदुस्तानी हो. लेकिन मोटा बीमा करवाने को प्रीमियम अदा करने के लिए उस के पास ज्यादा पैसा नहीं था. जब बीमा करोड़ रुपए से अधिक का होगा तो जाहिर है, उस का प्रीमियम भी बड़ा होगा. इसलिए आरती ने कहा कि उस के पास प्रीमियम देने के पैसे नहीं हैं.

नितेश ने कहा कि भारत में बच्चे को तलाश करने का काम वह भारत के ही रहने वाले अपने एक दोस्त पर छोड़ देता है. इस काम को वह जल्दी पूरा कर देगा. उसे भी इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा. बीमा का प्रीमियम तीनों मिल कर बराबरबराबर अदा कर देंगे. बच्चे को लंदन ला कर कुछ दिनों तक उस का खूब ध्यान रखेंगे, ताकि किसी को पर शक न हो. उस के बाद बच्चे की रहस्यमय तरीके से हत्या कर इंश्योरेंस का क्लेम ले लिया जाएगा.

आरती ने खुश हो कर हामी भर दी. इस के बाद नितेश ने अपना काम करना शुरू कर दिया. उस ने अपने दोस्त कंवलजीत सिंह रायजादा से बात की तो उस ने योजना में शामिल होने की हामी भर दी. 28 वर्षीय कंवलजीत सिंह जूनागढ़ के कस्बा मालिया का रहने वाला था.

कंवलजीत किसी बच्चे की तलाश करने लगा. जल्दी ही उस ने मालियाहाटिना के रहने वाले हरसुख पटेल के भांजे गोपाल सेजाणी के बारे में जानकारी हासिल कर ली. उस ने यह बात फोन द्वारा नितेश को बताते हुए कहा कि अगर वह या आरती भारत आ कर गोद लेने वाले बच्चे गोपाल के मौसा से बात कर लें तो काम हो सकता है. नितेश ने ऐसा ही किया. पहले वह भारत आया और हरसुख से बात की. बाद में बात फाइनल हो गई तो आरती भी भारत आ गई.

दोनों ने गोपाल सेजाणी को गोद लेने की काररवाई पूरी कर ली. इस के बाद आरती और नितेश लंदन चले गए. वहां उन्होंने गोपाल का भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1.30 करोड़ रुपए का जीवन बीमा करवा दिया. इस के लिए बीमा कंपनी को 13 लाख का प्रीमियम देना पड़ा, जो आरती, नितेश और कंवलजीत ने मिल कर दिया.

गोपाल को लंदन ले जा कर मौत के घाट उतारने का काम पहले ही साल में कर दिया जाना था. लेकिन पासपोर्ट न बन पाने की वजह से उसे लंदन नहीं ले जाया जा सका. देखतेदेखते एक साल का समय निकल गया. इस बीच बीमा कंपनी का 13 लाख का आगामी प्रीमियम ड्यू हो गया. इस बार इन लोगों को यह रकम अदा करने में काफी परेशानी हुई.crime story in hindi

इस के बाद तय किया गया कि आगामी प्रीमियम ड्यू होने से पहले ही गोपाल का काम तमाम कर दिया जाए. वह लंदन नहीं आ पाता तो इंडिया में इस की व्यवस्था की जाए. इस की जिम्मेदारी कंवलजीत को सौंपी गई. कंवलजीत अकेला काम को अंजाम नहीं दे सकता था, इसलिए उस ने एक बदमाश से बात की.

नितेश भी लंदन से इंडिया आ गया. योजना बना कर कंवलजीत और उस के साथी ने 8 फरवरी, 2017 को गोपाल का अपहरण कर के उसे चाकुओं से गोद डाला. अगले दिन अस्पताल में उस की मौत हो गई.

नितेश मंड के बाद पुलिस ने गोपाल की हत्या के आरोप में कंवलजीत को भी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उस का साथी फरार हो गया था. अभी तक आरती को डिपोर्ट नहीं किया जा सका है.

कथा तैयार होने तक जूनागढ़ पुलिस ने नितेश और कंवलजीत के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत कर दिया था. केस के अन्य वांछित आरोपियों के गिरफ्तार होने पर सप्लीमेंट चालान तैयार कर के अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें