आजकल ज्यादातर लोग एंड्रौयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपने अक्सर ही देखा होगा कि कुछ महिनों बाद ही फोन में दिक्कतें आना शुरू हो जाती है, लेकिन कभी सोचा है कि ये दिक्कतें क्यों आ रही हैं, कहीं उसमें वायरस तो नहीं. आप तो जानते ही हैं कि आज के समय में सबसे बड़ी दिक्कत वायरस की है. अगर फोन में वायरस आ जाता है तो फोन में अपने आप कई दिक्कतें आने लगती हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपके फोन में वायरस है या नहीं है.
फोन गर्म होना
फोन पर इंटरनेट चलाने और वीडियो देखने पर फोन गर्म हो जाता है, लेकिन वायरस आने पर स्मार्टफोन रखे-रखे या वौयस कौल करने पर भी गर्म होने लगता है. अगर आपके फोन के साथ ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि उसमें वायरस हो.
डेटा डिलीट और फाइल करप्ट होना
वायरस आने पर स्मार्टफोन का डेटा अपने आप ही डिलीट होने लगता है और फाइल खुद ब खुद करप्ट होने लगती है. फोटो और वीडियो जो पहले खुलते थे अचानक से खाली हो जाते हैं या फाइल फौर्मेट बदल जाने की वजह से खुलते नहीं हैं.
फोन स्लो होना
एंड्रौयड स्मार्टफोन में वायरस आने के बाद फोन स्लो हो जाता है. फोन की मैमोरी फुल होने पर आमतौर पर कैमरा और ब्राउजिंग स्लो हो जाती है, लेकिन वायरस आने पर साधारण कौल, मैसेजिंग और टाइपिंग के दौरान भी फोन की स्पीड कम हो जाती है और कई सारी दिक्कतें भी सामने आने लगती है.