Download App

अपनी पत्नी के सामने अवौर्ड लेते हुए भावुक हुए विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दो सीजन (2016-17 और 2017-18 ) के लिए खिलाड़ियों को सम्मा के रूप में मिलने वाले अवौर्ड्स दिये हैं. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दोनों साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. विराट कोहली बेंगलुरु में हुए इस अवौर्ड शो में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आए थें. अफगानिस्तान के खिलाफ हो रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भले ही वह नहीं खेल रहे हों, लेकिन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे. इस अवौर्ड शो में विराट कोहली को लगातार दो सत्र के लिए पौली उमरीगर ट्रौफी (वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) प्रदान की गई.

शानदार फौर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2016-17 और 2017-18 में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. बीसीसीआई का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विश्व कप सितारे हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में यह पुरस्कार दिया गया. वह फिलहाल आईपीएल 2018 के दौरान गर्दन में लगी चोट का उपचार करा रहे हैं जिसकी वजह से वह सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट भी नहीं खेल सके. विराट कोहली 15 जून को एनसीए में फिटनेस टेस्ट देंगे.

विराट कोहली इस अवौर्ड फंक्शन में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आए थे. विराट कोहली को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अवौर्ड दिया. अवौर्ड लेने के बाद विराट कोहली इमोशनल हो गए जिसके बाद आगे उन्होंने कहा की आज मेरी पत्नी यहां मौजूद है. इसलिये इस अवौर्ड के रूप में मिल रहे सम्मान की अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है. वो काफी स्पेशल हैं. मैं खुश हूं कि पिछले साल यह अवौर्ड नहीं दिया गया था. अनुष्का के सामने यह अवौर्ड लेना और भी स्पेशल हैं.” 9 सेकेंड का विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि अनुष्का शर्मा भी वहां विराट कोहली को सपोर्ट करती दिखीं. विराट को जब अवौर्ड दिया गया तब अनुष्का ने खूब तालियां बजाईं और जब विराट ने उनका जिक्र किया तो अनुष्का के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

विराट कोहली ने 2016-17 सत्र में 13 टेस्ट में 1332 रन बनाए, जबकि 27 वनडे में 1516 रन बनाए. वहीं 2017-18 में खेले गए छह टेस्ट में कोहली ने 89.6 की औसत से 896 रन बनाए और वनडे में उनका औसत 75.50 रहा. कोहली को हर सत्र के लिए पुरस्कार के तौर पर 15 लाख रुपए दिए गए.

sports

अवौर्ड लेने के बाद विराट और अनुष्का मुंबई वापस लौट आए हैं. विराट और अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले स्पौट किया गया.

इस मौके पर पिछले जमाने के और मौजूदा पीढी के भारतीय क्रिकेटर एक ही छत के नीचे मौजूद थे. अंशुमान गायकवाड़ और सुधा शाह को सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया. जलज सक्सेना, परवेज रसूल और क्रुणाल पांड्या को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. जलज और रसूल को रणजी ट्राफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला और कृणाल को विजय हजारे वनडे चैम्पियनशिप में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिले.

जानिए कब, कैसे और कितना करें फोन चार्ज

हर किसी को अपने फोन से बेहद ही लगाव होता है. पर जब उसकी बैटरी खत्म हो जाती है और उसे वापस से चार्ज करना होता है तो हम उसमें लापरवाही बरतते हैं. जिसके कारण कुछ समय बाद ही हमारा स्मार्टफोन खराब होने लगता है. ऐसें में स्मार्टफोन की बैटरी साइंस के मुताबिक कब और कैसे चार्ज करनी चाहिए आज हम आपको बताएंगे.

दरअसल लोगों में ऐसी धारणा बनी हुई है कि स्मार्टफोन की बैटरी को तभी चार्ज करना चाहिए जब वह बिलकुल खत्म होने वाली हो. बार बार चार्ज करने से फोन की बैटरी खराब हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक ज्यादा बैकअप दे, तो इसके लिए आपको कुछ चीजें बदलनी होंगी.

  • बैटरी यूनिवर्सिटी के मुताबिक फोन की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्जिंग पर नहीं लगे रहने देना चाहिए. यह बैटरी की लौन्ग लाइफ के लिए खतरनाक होता है. एक बार फोन फुल चार्ज होने के बाद उसे पावर में लगे रहने देने से यह बैटरी को हाई स्ट्रेस में ले जाता है, जिससे बैटरी बैकअप पर सीधा असर पड़ता है.
  • बैटरी यूनिवर्सिटी के मुताबिक फोन की बैटरी को फुल चार्ज न करें. बैटरी को 90 फीसदी तक चार्ज करें. अगर बैटरी वीक होती है तो फोन की बैटरी को आप कभी भी कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. आप अपने फोन की बैटरी को 10% वीक होने के बाद चार्ज करते हैं तो यह उसके लिए अच्छा होगा. इससे बैटरी बैकअप अच्छा रहेगा.
  • स्मार्टफोन को ठंडा रखने की कोशिश करें. स्मार्टफोन पर फालतू के कवर न लगाएं. अगर फोन गर्म होता है तो इसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है.
  • मोबाइल फोन यूएसबी पोर्ट की बजाय बिजली से ज्यादा जल्दी चार्ज होता. सबसे अच्छा ये होता है कि हमेशा कंपनी के चार्जर का ही इस्तेमाल करें, जो सुरक्षित तरीके से सबसे अच्छे परिणाम देता है.

‘विश्वरूपम-2’ के ट्रेलर में दिखा कमल हसन का चौंका देने वाला अंदाज

साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म ‘विश्वरूपम-2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ‘विश्वरूपम-2’ 2013 में आई फिल्म ‘विश्वरूपम’ की सीक्वल है. इसके ट्रेलर में कमल हसन दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. कमल हसन की लिखी कहानी और उन्हीं के निर्देशन में बनी ये फिल्म हिंदी और तमिल में ओरिजनल शूट की गई है और तेलुगु में इसे डब किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि दूसरे भाग में भी कमल हसन आतंकियों से निबटने के लिए एक मिशन पर हैं और रौ एजेंट के किरदार में अलग अलग रूप बदल कर दुश्मनों का सफाया करते हैं. उनकी लड़ाई इस बार भी एक धर्म विशेष के नाम पर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ है. कमल हसन ने इस लड़ाई के लिए ढेर सारे रूप बदले हैं, जिन्हें देख कर कोई भी चौक सकता है.

फिल्म के ट्रेलर को आज आन लाइन जारी किया गया है. हिंदी के ट्रेलर को जारी करते हुए आमिर खान ने बधाई दी है जूनियर एनटीआर ने तेलुगु का और कमल हसन की बेटी श्रुति हसन ने तमिल का ट्रेलर जारी किया. आप यहां हिंदी का ट्रेलर देख सकते हैं-

फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और कमल हासल बेमिसाल अंदाज में दिख रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देख अगर यह कहा जाए कि कमल हसन ने ‘विश्वरूपम-2’ के जरिये दिखा दिया है कि वे कुछ हटकर बनाना जानते हैं. ट्रेलर देखकर साफ है कि ‘विश्वरूपम 2’ एक स्पाई थ्रिलर पौलिटिकल फिल्म है. फिल्म ‘विश्वरूपम-2’ में कमल हसन के अलावा राहुल बोस, वहीदा रहमान, पूजा कुमार और शेखर कपूर भी फिल्म में अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे.

इंडिका और इंडिगो के बाद अब टाटा की ये कार भी होगी बंद

पिछले कुछ सालों में औटो मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. छोटी कारों की बिक्री आई गिरावट की वजह से यह बदलाव आ रहा है. लोगों का फोकस अब कौम्पैक्ट सेगमेंट और यूटिलिटी व्हीकल्स पर है. यही वजह है कि मार्केट में भी इनकी डिमांड ज्यादा है. यही वजह है कि टाटा पिछले तीन महीने में अपनी तीसरी कार बंद करने का फैसला लिया है. बिक्री कम होने की वजह से टाटा ने इंडिका और इंडिगो नाम की दो कारें बंद करने का ऐलान किया था. अब खबर है कि कंपनी अपनी एक और कार को बंद करने जा रहा है. टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी कार को बंद करने के पीछे भी कम बिक्री ही कारण है.

अब टाटा नैनो होगी बंद

इंडिका और इंडिगो के बाद टाटा की सबसे छोटी कार नैनो भी बंद होने वाली है. हालांकि, कंपनी अभी नैनो कार बना रही है, लेकिन इसकी बिक्री बहुत कम है. साल 2018 की बात करें तो इस कार की सिर्फ 1851 यूनिट्स ही बिकी हैं. साल 1998 में लौन्च की गई इंडिका की इस साल 2,583 यूनिट्स बेची गईं. वहीं, 2002 में लौन्च की गई इंडिगो की 1,756 यूनिट्स बेची गईं. इसके बाद ही इन दोनों कारों को बंद कर दिया गया था.

रतन टाटा का मनपसंद प्रोजेक्ट

business

टाटा ग्रुप के चेयरमेन रतन टाटा ने साल 2009 में अपने मनपसंद प्रोजेक्ट के तहत नैनो को लौन्च किया था. लेकिन, पिछले कुछ समय से बाजार में नैनो का मार्केट बुरी तरह पिट गया है. कंपनी ने 2015 में इसके GenX वर्जन को लौन्च किया था. इसमें औटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई थी, लेकिन कार की बिक्री पर इसका कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला. सूत्रों की मानें तो अगले साल तक यह कार बंद कर दी जाएगी. कंपनी के साणंड, गुजरात वाले प्लांट में नए मौडल जैसे टियागो को तैयार किया जा रहा है. टियागो की बिक्री इस वक्त मार्केट में काफी अच्छी है.

सबसे ज्यादा 2012 में बिकी नैनो

नैनो की साल 2012 में सबसे ज्यादा 74,524 कारें बिकी थीं. लेकिन, उसके बाद सेल में भारी कमी देखी गई. वैसे साल 2016 में कुछ हद तक रिकवरी देखने को मिली और 21012 यूनिट्स बिकी लेकिन उसके बाद गिरावट का दौर एक बार फिर से चालू हो गया. साल 2017 में 7,591 बिकी और 2018 में सिर्फ 1,851 कारें बिकीं हैं.

इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर जोर

टाटा का जोर अब इलेक्ट्रिक कार बनाने पर है. नैनो को बंद करने के पीछे भी उसका यही मकसद हो सकता है. जानकारों की मानें तो नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाया जा सकता है. हालांकि, इस कौस्ट में इलेक्ट्रिक वर्जन निकालना आसान नहीं होगा. कंपनी का प्लान है कि 2021 तक वह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पूरी तरह उतर जाए. इसको लेकर कुछ कन्सेप्ट मौडल तैयार किए गए हैं. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार 2020 तक आने की उम्मीद है.

आकाशीय बिजली गिरने से युवा क्रिकेटर की हुई मौत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर के एक पार्क में बिजली गिरने से युवा क्रिकेटर की मौत पर शोक व्यक्त किया. सीएम ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘बिजली गिरने से हमारे युवा क्रिकेटर की मौत हो गई. मैं बहुत दुखी हूं. प्रकृति बहुत खतरनाक है. प्राकृतिक आपदा को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है.’’ बता दें कि उभरते हुए 21 साल के हरफनमौला क्रिकेटर देवब्रत पाल की अभ्यास के दौरान कोलकाता के विवेकानंद पार्क में बिजली गिरने से मौत हो गई थी.

क्लब के सचिव अब्दुल मसूद ने बताया कि हुगली जिले के श्रीरामपुर के हरफनमौला खिलाड़ी देवब्रत पौल पिछले महीने दक्षिण कोलकाता स्थित विवेकानंद पार्क के कलकत्ता क्रिकेट अकादमी से जुड़ा था. आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गई.

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोपहर में अभ्यास सत्र की शुरुआत करने वाले थे. देवव्रत वार्मअप के लिए मैदान पर उतरा ही था कि तभी आकाशीय बिजली गिरी और वह अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद हम उनके पास पहुंचे और उन्हें होश में लाने की कोशिश की. लेकिन उनके होश में न आने के बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान ले जाया गया, जहां चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.’’

sports

बता दें कि देवव्रत एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन गेंदबाज भी थे. वह एक शानदार औलराउंडर खिलाड़ी थे. देवव्रत पूरी तरह से अपने क्रिकेट पर फोकस कर रहे थे और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे थे. वह अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते थे. देवव्रत का सपना टीम इंडिया की जर्सी पहनकर अपने देश के लिए खेलना था.

देवव्रत क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर थे. वह रोजाना मैदान पर प्रैक्टिस करने आते थे. देवव्रत की इस तरह अचनाक मृत्यु से कोच, साथी खिलाड़ी, दोस्त और अकादमी का सारा स्टाफ बेहद दुखी है.

देवव्रत की मौत की सूचना जब उनके परिवारवालों को दी गई तो वह बुरी तरह से टूट गए. परिवार वालों को सिर्फ देवव्रत का पार्थिव शरीर देखने को मिला. देवव्रत के पिता दीपक पौल को फोन के जरिए उसकी मृत्यु की खबर मिली. इस हादसे में देवव्रत के साथी खिलाड़ी भी बाल-बाल बचे, क्योंकि सभी वहीं मैदान पर आसपास मौजूद थे.

अब एयर इंडिया से सफर करना आपको पड़ेगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाया चार्ज

ट्रेन के बाद अब सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया से सफर करना भी महंगा होगा. क्योंकि, कंपनी ने बैगेज चार्ज को बढ़ा दिया है. अगर आप भी एयर इंडिया में सफर करने जा रहे हैं तो अपने सामान का वजन जरूर जांच लें. सीमा से अधिक वजन होने पर आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. सरकारी विमानन कंपनी ने एक सर्कुलर जारी कर अतिरिक्त सामान पर अधिक चार्ज वसूलने का ऐलान किया है. कर्ज में डूबी कंपनी का यह चार्ज 11 जून से ही लागू कर दिया गया है.

कितना बढ़ाया गया चार्ज

एयर इंडिया ने सफर के दौरान सीमा से अधिक सामान का वजन होने पर चार्ज में 100 रुपए प्रति किलो की वृद्धि की है. अब यह चार्ज 500 रुपए कर दिया गया है. पहले यह चार्ज 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूला जाता था. एयर इंडिया ने पिछले सप्ताह इसको लेकर सर्कुलर जारी किया था.

चार्ज पर GST भी लगेगा

business

सर्कुलर में कहा गया था कि डोमेस्टिक सेक्टर में अतिरिक्त सामान दर में 11 जून से बदलाव कर इसे 400 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलो करने का फैसला किया गया है. नई दरें एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स के लिए लागू है. इस चार्ज पर इकोनौमी क्लास के यात्रियों को 5 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी जीएसटी भी देना होगा. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम से यात्रा की शुरुआत करने या वहां पहुंचने पर जीएसटी नहीं चुकाना होगा.

एयर इंडिया में ज्यादा छूट

सामान ले जाने की सीमा की बात करें तो एयर इंडिया दूसरी विमानन कंपनियों की तुलना में अधिक छूट देती है. एयर इंडिया में 25 किलोग्राम भार तक सामान ले जाने पर आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है, जबकि दूसरी कंपनियां 15 किलोग्राम से अधिक सामान ले जाने पर चार्ज करती हैं.

ट्रेन में अतिरिक्त भार पर पेनाल्टी

पिछले दिनों रेलवे ने भी सीमा से अधिक सामान ले जाने पर पेनाल्टी लगाने का प्रावधान लागू किया है. इस नियम के तहत यात्रियों को अधिक सामान ले जाने पर निर्धारित राशि से छह गुना अधिक राशि बतौर जुर्माना देनी होगी. नियमानुसार स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास में आप बिना अतिरिक्त भुगतान किए क्रमश: 40 किलो और 35 किलो सामान तक ले जा सकते हैं. इससे ज्यादा आपको सामान ले जाना है तो आप पार्सल कार्यालय में अतिरिक्त भुगतान कर 80 किलो और 70 किलो सामान तक ले जा सकते हैं. अतिरिक्त सामान मालगाड़ी में रखा जाता है.

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाया एक और आरोप

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. काफी दिनों की शांति के बाद अब एक बार फिर से शमी और उनकी पत्नी के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. हसीन जहां ने कुछ महीनों पहले मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हसीन जहां ने शमी ने पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए. हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है.

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, हसीन जहां के लगाए सभी आरोपों से शमी अब तक इंकार करते रहे हैं. शुरुआत में तो मोहम्मद शमी इस मामले में सुलह करना चाह रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह इससे निपटने के लिए कानूनी रास्ता ही अपनाएंगे.

sports

बता दें कि हसीन जहां ने कई लड़कियों के साथ शमी की चैट्स के स्क्रीनशौट और फोन की रिकौर्डिंग भी शेयर कर चुकी हैं. हसीन जहां तब से ही लगातार मोहम्मद शमी पर आरोप लगा रही हैं. हालांकि, अभी तक वह अपने लगाए हुए किसी भी आरोप पर पुख्ता सबूत पेश करने में नाकाम ही रही हैं. अब एक बार फिर से हसीन जहां एक नए आरोप के साथ आई हैं.

हसीन जहां एक बार फिर से विस्फोटक बयान के साथ सामने आई हैं. इस बार हसीन जहां ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी ईद के बाद किसी दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. जहां ने आरोप लगाया कि शमी ने उन्हें तलाक देने के लिए पैसे तक औफर किए हैं.

हसीन जहां ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज पर आरोप लगाते हुए कहा, मोहम्मद शमी अपने बड़े भाई की साली के साथ ईद के पांच दिन बाद शादी करना चाहते हैं. इसलिए उसने मुझे पैसा लेकर तलाक देने के लिए कहा है.

मोहम्मद शमी ने भी हसीन जहां के इन आरोपों का जवाब बेहद आराम के साथ दिया. एक खबर के मुताबिक दूसरी शादी पर मोहम्मद पर शमी ने कहा, मैं अपनी पहली शादी से ही काफी मुसीबत में हूं. ऐसे में आपको लगता है कि मैं दूसरी शादी करुंगा.

मोहम्मद शमी ने कहा, हसीन ने पिछले कुछ माह में मुझ पर बहुत आरोप लगाए हैं. यह अच्छी बात है अगर उनके आरोप के मुताबिक मैं दूसरी शादी करता हूं तो मैं हसीन को भी उसके लिए आमंत्रित करूंगा.

ऐसे लगता है कि यह पूरा विवाद मोहम्मद शमी के करियर को खत्म करने के लिए हो रहा है. बीसीसीआई ने एक प्वाइंट पर उनके साथ अनुबंध को निलंबित कर दिया था. हालांकि, बीसीसीआई ने दोबारा उनका अनुबंध बहाल कर दिया और वह आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेले. हालांकि, उन्होंने चार मैचों में कुल 3 विकेट ही लिए.

सुहाना की फोटो पर किया शाहरुख ने यह कमेंट, ट्विटर पर हुआ वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना अक्सर ही अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. हाल ही में गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना की एक सेक्सी और ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसपर लोगों ने खूब कमेंट किए और मां-बेटी के लुक्स की तारीफ की और अब उसी फोटो पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया आई है.

bollywood

शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और पत्नी गौरी की इस फोटो को देख इस कदर सम्मोहित हो गए कि खुद को भावनाओं में बहने से रोक नहीं पाए. उन्होंने ट्विटर पर सुहाना और गौरी की उसी फोटो को शेयर करते हुए एक खास मेसेज लिखा.

शाहरुख ने लिखा,’कुछ पढ़ रहा था कि तभी यह लाइन सामने आई कि लाइफ कभी मैन्युअल के साथ नहीं आती बल्कि मदर के साथ आती है (life doesn’t come with a manual, it comes with a mother) और फिर तभी इन दो खूबसूरत लेडीज की फोटो….सच ही है.’

शाहरुख सुहाना को लेकर काफी संवेदनशील हैं. सुहाना के लिए उनका यह नेचर तब देखने को मिला था, जब करण जौहर के चेट शो ‘कौफी विद करण’ में उन्होंने सुहाना को डेट करने के लिए रूल बताते वक्त यह कह दिया था कि सुहाना को किस करने वाले के वह होंठ उखाड़ देंगे.

प्यार किसी का, लुटा आशियाना किसी का : भाग 1

एक दिन गांव में काफी चहलपहल थी, क्योंकि वहां एक बड़े यज्ञ का आयोजन किया गया था. चूंकि धार्मिक अनुष्ठान था, इसलिए गांव वाले काफी उल्लास में थे और यज्ञस्थल पर जाने के लिए उत्साहित भी. यज्ञ में शामिल होने वालों में सभी समुदायों के लोग थे.

शशि भी यज्ञस्थल पर जाने के लिए तैयार थी. वह अपनी सहेली मीना के घर पहुंची और चहकती हुई बोली, ‘‘मीना, तुम भी चलो न मेरे साथ यज्ञ देखने.’’

‘‘हां शशि, मैं ने भी सुना है यज्ञ के बारे में. मेरा भी मन यज्ञ देखने का हो रहा है.’’ मीना ने कहा.

‘‘तो फिर जल्दी से तैयार हो जाओ और मेरे साथ चलो.’’ शशि बोली.

थोड़ी देर बाद मीना तैयार हो कर शशि के साथ पैदल ही यज्ञस्थल की ओर चल दी. दोनों बहुत खुश थीं और बातें करते हुए यज्ञस्थल की ओर चली जा रही थीं.

थोड़ी देर में दोनों यज्ञस्थल पर पहुंच गईं. वहां का भव्य नजारा देख कर दोनों का दिल खुशी से झूम उठा. पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया जा रहा था. यज्ञ के धुएं से वातावरण सुगंधित था. शशि और मीना ने हाथ जोड़ कर नमन किया और वहीं बिछी दरी पर बैठ गईं.

अचानक शशि की नजर दूसरी ओर बैठे एक युवक पर चली गई. वह कोहरावां गांव का मोहम्मद एहसान था. कोहरावां बदौव्वा गांव के पास ही है. कोहरावां के मोहम्मद नवाब खेती और दूध की डेयरी का काम करते थे. मोहम्मद एहसान उन का ही बेटा था. वह पिता के दूध के काम में मदद करता था. 24 वर्षीय एहसान का एक बड़ा भाई था सलमान और एक छोटा मेराज.

शशि की जिंदगी में आया प्रेमी

शशि ने उसे देखा तो देखती ही रह गई. वह यह भी भूल गई कि वह धार्मिक अनुष्ठान में आई है. तभी एहसान की नजर शशि पर चली गई तो वह उसे एकटक देखता पा कर खुद भी उसे देखने लगा. शशि उसे देख कर मुसकरा दी तो एहसान को लगा जैसे उस के दिल पर किसी ने बरछी चला दी हो. वह अपनी सुधबुध खो बैठा. काफी देर तक दोनों एकदूसरे को निहारते रहे. तभी मीना शशि को ले कर वहां से जाने लगी तो एहसान का दिल छटपटा उठा. वह शशि को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देना चाहता था.

शशि भी जाते हुए बारबार पीछे मुड़ कर उसे ही देख रही थी. मीना ने आश्चर्य से पूछा, ‘‘क्या बात है शशि, कोई मिल गया क्या जिसे तुम बारबार पीछे मुड़ कर देख रही हो? अरे मुझे भी कुछ बताओ या फिर खुद ही खुश होती रहोगी. बोलो भी…’’

society

दबाव देते हुए मीना ने पूछा तो शशि ऐसे सिटपिटा गई, मानो उस की चोरी पकड़ी गई हो. फिर भी उसे जवाब तो देना ही था. उस ने मीना को प्यार से झिड़कते हुए कहा, ‘‘ओह मीना, तुम भी शरारती हो गई हो. मैं भला यज्ञ की भव्यता के अलावा और किसे देख सकती हूं. तुम तो हमेशा मुझे शक की नजरों से देखती हो. अब चलो, किसी दुकान पर चाट खाई जाए.’’

‘‘हां, वह देखो सामने चाट की दुकान है. आओ, वहीं चलते हैं.’’ कहती हुई मीना शशि के साथ चाट की दुकान पर पहुंची और चाट खाने लगी.

शशि ने देखा कि एहसान भी यज्ञ छोड़ कर उस के पीछेपीछे बाहर चला आया था और उस से दूर खड़ा हो कर उसे एकटक देख रहा था. वह बारबार नजरें उस की तरफ घुमाती तो उसे अपनी ओर देखते हुए पाती. उस का दिल तेजी से धड़कने लगा, जैसे वह उस का काफी करीबी हो. पता नहीं क्यों वह शशि को अपना सा लग रहा था.

कुछ ऐसा ही एहसान को भी महसूस हो रहा था. उसे भी न जाने क्यों शशि अपने दिल के करीब लग रही थी. एहसान शशि के चेहरे को अपनी आंखों में बसा लेना चाहता था, ताकि वह दिल से ओझल न हो सके. शशि की नजर भी उस से नहीं हट रही थी. जब मीना ने देखा कि शशि एक खूबसूरत नौजवान को देख रही है तो उस ने शरारत करते हुए कहा, ‘‘अच्छा जी, तो ये बात है. लगता है, वह हमारी रानी को कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया है.’’

‘‘धत, यह क्या बकवास कर रही है? मैं किसी को देखूंगी तो क्या वह मेरी पसंद का हो जाएगा? वह तो यूं ही उस पर मेरी नजर चली गई थी. अब चलो यहां से, नहीं तो तुम अपनी बकवास बंद नहीं करोगी.’’ शशि ने कहा.

‘‘हांहां, मैं कहां कह रही हूं कि तुम यहीं रुको, चलो यहां से.’’ कहती हुई मीना शशि का हाथ पकड़ कर चल दी तो एहसान मायूस हो गया. मानो कोई उस के दिल को चुरा कर ले जा रहा हो. वह शशि को तब तक देखता रहा, जब तक वह आंखों से ओझल नहीं हो गई.

घर पहुंच कर शशि एहसान के खयालों में खो गई. पता नहीं क्यों उस का दिल उस के लिए धड़क रहा था. रात में जबवह सोई तो उसे सपने में भी एहसान ही दिखाई दिया. वह उस से प्यार भरी बातें कर रहा था. शशि उस से मिल कर खुशी से चहक रही थी.

रात को सपने में कुछ ऐसा ही एहसान भी देख रहा था. अचानक उस की नींद टूट गई और वह हड़बड़ा कर उठ बैठा. मन की शांति के लिए उस ने गिलास ठंडा पानी पीया. फिर वह सोने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे नींद नहीं आई. उस ने फैसला किया कि वह कल भी यज्ञस्थल पर जाएगा. हो सकता है, उस खूबसूरत लड़की से एक बार फिर मुलाकात हो जाए.

अगले दिन निर्धारित समय पर शशि अकेली ही यज्ञस्थल की ओर चल दी. उस वक्त उस के दिमाग में कई सवाल उमड़घुमड़ रहे थे. वह सवालों की उधेड़बुन में यज्ञस्थल पर पहुंच गई. जब शशि वहां पहुंची तो उसे यह देख कर हैरानी हुई कि एहसान भी वहीं बैठा था. उसे लगा मानो वह उसी का इंतजार कर रहा हो.

प्यार के पंछियों की पहली उड़ान

एहसान की नजर शशि से टकराई तो दोनों के दिल खुशी से धड़क उठे. अनायास ही शशि मुसकरा दी तो एहसान के दिल के फूल खिल गए. जवाब में वह भी मुसकरा दिया. शशि वहां से निकली और एहसान को देखते हुए यज्ञस्थल से बाहर आ गई. मानो उस ने इशारा किया हो कि वह भी बाहर आए.

आगेआगे शशि और पीछेपीछे एहसान चलते हुए दोनों सुरक्षित जगह पर पहुंचे और एकदूसरे को देखने लगे. अनायास एहसान शशि के करीब आया और उस ने मुसकराते हुए कहा, ‘‘मेरा नाम एहसान है और मैं पास के गांव कोहरावां का रहने वाला हूं.’’

थोड़ा शरमाते हुए शशि बोली, ‘‘मेरा नाम शशि है और मैं इसी गांव में रहती हूं. मुझे तुम्हारा चेहरा जानापहचाना सा लग रहा था. शायद मैं ने कभी तुम्हें देखा हो, लेकिन कल ही मेरा ध्यान तुम पर गया.’’

‘‘शशि…बड़ा ही प्यारा नाम है. तुम सचमुच अप्सराओं की तरह सुंदर हो. मुझे तुम्हारा नाम और तुम दोनों ही बहुत पसंद हो. क्या मैं तुम्हें पसंद हूं?’’ एहसान ने उत्सुकता में पूछा.

शशि ने ‘हां’ में सिर हिला दिया, साथ ही कहा भी, ‘‘एहसान, सिर्फ परिचय से कोई एकदूसरे का नहीं हो जाता, बल्कि उस के लिए एकदूसरे के बारे में सारी बात जानना भी जरूरी होता है. तभी दो दिल एकदूसरे के करीब हो सकते हैं.’’

जिला सीतापुर के मिश्रिख थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव बदौव्वा में लालजी रहते थे. वह खेती करते थे. परिवार में उन की पत्नी रमा और 2 बेटी और 2 बेटे थे. उन सब में शशि सब से छोटी भी थी और अविवाहित भी. बाकी सभी का विवाह हो चुका था. शशि की उम्र 16 साल थी. उस ने गांव के ही सरकारी स्कूल से 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी. खूबसूरत, चंचल और अल्हड़ स्वभाव की शशि के शरीर की बनावट और कमनीयता किसी की भी नजरों में चढ़ जाती थी. गांव में सुंदर युवती हो और उस के आगेपीछे मंडराने वाले मनचले न हों, यह नहीं हो सकता.

शशि के आगेपीछे घूमने वाले मनचलों की कमी नहीं थी. शशि को उन की घूरती नजरों से कोई दिक्कत नहीं थी, बल्कि उसे यह सब अच्छा लगता था. धीरेधीरे कई युवक उस के संपर्क में आए, लेकिन कोई भी शशि को प्रभावित नहीं कर पाया.

घरेलू कुत्तों ने चोरी करवाई, गली के कुत्तों ने चोर को पकड़वाया

नवंबर 2008 में दिबाकर बनर्जी निर्देशित एक फिल्म आई थी ‘ओए लकी ओए’. यह फिल्म सुपरचोर बंटी की सच्ची कहानी पर आधारित थी, जिस में मुख्य भूमिका निभाई थी अभय देओल ने. यानी सुपरचोर बंटी की भूमिका में अभय देओल थे. जैसा कि बंटी करता था, वैसे ही फिल्म में दिखाया गया था कि फिल्म का नायक जिस कोठी या फ्लैट में चोरी करने जाता है, वहां के कुत्ते को इस तरह अपने वश में कर लेता है कि उसे देख भौंके नहीं. उस के बाद वह वहां आराम से चोरी करता था.

बीते महीने दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को पकड़ा है, जो किसी भी तरह के कुत्ते को अपने वश में कर लेता था और आराम से चोरी करता था. 24 वर्षीय इस चोर का नाम था आकाश, जो उत्तर प्रदेश के इटावा के गांव शेखपुरा सराय का रहने वाला है. महज एक आवाज और फिर कुत्ते के सिर पर हाथ फिरा कर उसे वश में कर लेने वाला यह चोर दिल्ली में अभी तक 100 से ज्यादा चोरियां कर चुका है.

चोरी करने के पीछे इस चोर की चाहत भी कुछ अलग तरह की थी. दरअसल, अप्रैल में आकाश की शादी होने वाली थी. वह चाहता था कि सुहागरात में अपनी नईनवेली दुलहन को उपहारस्वरूप ढेर सारी जूलरी दे.

आकाश का यह सपना पूरा हो पाता, इस से पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, उत्तमनगर के आनंदविहार में आकाश के गांव के कुछ लोग रहते थे. काम की तलाश में उन के साथ दिल्ली आया आकाश वहीं किराए का कमरा ले कर रहने लगा. उस ने अपने लिए काम ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे कोई अच्छा काम नहीं मिला. जब भूखों मरने की नौबत आई तो उस ने स्नैचिंग शुरू कर दी. वह राह चलते लोगों से मोबाइल फोन, गले की चेन वगैरह की झपटमारी करने लगा. इस काम में उसे सफलता मिली तो उस की हिम्मत बढ़ गई. झपटे हुए सामान को औनेपौने दामों में बेच कर वह अपना खर्चा चलाने लगा.

इसी में से कुछ पैसे वह अपने मातापिता को भेजता था. उस ने घर पर बता रखा था कि वह एक अच्छी कंपनी में नौकरी करता है. चूंकि आकाश कभी पकड़ा नहीं गया था, इसलिए उस की हिम्मत बढ़ती जा रही थी. इसी के चलते उस ने घरों में चोरियां करनी शुरू कर दीं.

कुत्तों की परेशानी आई तो उस ने अपने गांव के कुछ अनुभवों और कुत्तों के व्यवहार से संबंधित कुछ किताबें पढ़ कर कुत्तों को वश में करना सीखा. इस से उसे बड़े लोगों के घरों में चोरी करने में आसानी होने लगी. जब आकाश की आय बढ़ी तो वह अपने घर ज्यादा पैसे भेजने लगा. लेकिन इसी बीच उसे ड्रग लेने की लत लग गई. धीरेधीरे उस की यह आदत इतनी बढ़ी कि वह करीब 3 हजार रुपए रोजाना ड्रग पर खर्च करने लगा.

आकाश जिस तरह मोटी रकम गांव भेजता था, उस से गांव वालों को लगता था कि वह कोई अच्छी नौकरी करता है. फलस्वरूप उस की शादी के लिए अच्छे परिवारों से रिश्ते आने लगे. आकाश से बात कर के उस के घर वालों ने एक अच्छे घरपरिवार में उस का रिश्ता पक्का कर दिया. अप्रैल में उस की शादी की तारीख भी तय हो गई.

आकाश चाहता था कि वह सुहागरात में अपनी दुलहन को ढेर सारी जूलरी गिफ्ट करे ताकि वह खुश हो जाए. इसी के मद्देनजर उस ने ताबड़तोड़ स्नैचिंग और चोरियां शुरू कर दीं. इस बीच उस ने 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया.

द्वारका के बिंदापुर थानाक्षेत्र में एक मकान में की गई चोरी में उसे लाखों की जूलरी मिली. खास बात यह थी कि जिस कोठी में उस ने चोरी की, उस में 4 खतरनाक कुत्ते थे, लेकिन भौंका एक भी नहीं. असलियत में आकाश को देख कर वे दुम हिलाने लगे थे, जैसे कह रहे हों, जाओ आराम से चोरी करो.

आकाश ने उस मकान में चोरी तो कर ली, लेकिन काम हो जाने के बाद जब वह सड़क पर आया तो उसे गली के कुत्तों ने घेर लिया. उस ने उन्हें कंट्रोल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने पीछा नहीं छोड़ा.

यहां तक कि एक कुत्ते ने उस के पैर में काट भी लिया. इस के बावजूद घायल आकाश किसी तरह कुत्तों से पीछा छुड़ा कर अपने कमरे पर पहुंच गया. अगले दिन थाना बिंदापुर में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई. लाखों की जूलरी चोरी का मामला था, इसलिए इस की जांच की जिम्मेदारी द्वारका जिले के स्पैशल स्टाफ को सौंपी गई.

सबइंसपेक्टर नवीन कुमार और अरविंद कुमार की टीम इस मामले को सुलझाने में लग गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. 3 किलोमीटर के दायरे में उन्होंने करीब 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखीं.

एक फुटेज में उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखाई तो दिया लेकिन उस की शक्ल क्लियर नहीं थी. ऐसे में उसे पहचानना संभव नहीं था. अलबत्ता उस फुटेज से यह पता चल गया कि उस युवक को गली के कुत्तों ने घेर लिया था और उस की टांग में काटा भी था.

पुलिस के लिए यह काफी महत्त्वपूर्ण क्लू था. पुलिस टीम समझ गई कि कुत्ते का काटा हुआ व्यक्ति कहीं न कहीं इंजेक्शन लगवाने जरूर जाएगा.

अपनी इस सोच के चलते पुलिस टीम ने उन सरकारी अस्पतालों से संपर्क किया, जहां कुत्तों के काटे व्यक्ति को इंजेक्शन लगाए जाते हैं. वहां इस बात का भी पता लगाया गया कि 25, 26, 27 मार्च को ऐसे कौनकौन युवक आए थे, जिन की टांग में कुत्ते ने काटा था.

इसी छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि उत्तमनगर के आनंदविहार इलाके में रहने वाला आकाश इंजेक्शन लगवाने आया था. थोड़ी कोशिश के बाद पुलिस आकाश तक पहुंच गई और उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की.

अंतत: आकाश ने चोरी की इस वारदात को तो स्वीकारा ही, साथ ही चोरी के ऐसे खुलासे किए, जिन्हें सुन कर पुलिस भी हैरत में रह गई. उस ने 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इन में से 17 केसों को तो पुलिस टीम ने सुलझाया ही, आकाश से 20 लाख रुपए की जूलरी भी बरामद की.

पूछताछ के बाद आकाश को अदालत में पेश कर के तिहाड़ जेल भेज दिया गया. अब आकाश की शादी भी खटाई में पड़ गई और सुहागरात में अपनी दुलहन को ढेरों ज्वैलरी उपहार देने का सपना भी अधूरा रह गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें