शाहरुख खान की बेटी सुहाना अक्सर ही अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. हाल ही में गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना की एक सेक्सी और ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसपर लोगों ने खूब कमेंट किए और मां-बेटी के लुक्स की तारीफ की और अब उसी फोटो पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया आई है.

bollywood

शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और पत्नी गौरी की इस फोटो को देख इस कदर सम्मोहित हो गए कि खुद को भावनाओं में बहने से रोक नहीं पाए. उन्होंने ट्विटर पर सुहाना और गौरी की उसी फोटो को शेयर करते हुए एक खास मेसेज लिखा.

शाहरुख ने लिखा,’कुछ पढ़ रहा था कि तभी यह लाइन सामने आई कि लाइफ कभी मैन्युअल के साथ नहीं आती बल्कि मदर के साथ आती है (life doesn’t come with a manual, it comes with a mother) और फिर तभी इन दो खूबसूरत लेडीज की फोटो….सच ही है.’

शाहरुख सुहाना को लेकर काफी संवेदनशील हैं. सुहाना के लिए उनका यह नेचर तब देखने को मिला था, जब करण जौहर के चेट शो ‘कौफी विद करण’ में उन्होंने सुहाना को डेट करने के लिए रूल बताते वक्त यह कह दिया था कि सुहाना को किस करने वाले के वह होंठ उखाड़ देंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...