Download App

कंप्यूटर और लैपटौप के 8 अनोखे शौर्टकट

आज के समय में अधिकतर लोग कंप्यूटर या लैपटौप इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग कुछ शार्टकट कीज के बारे में जानते भी होंगे. लेकिन आज हम आपको 8 अनोखे शार्टकट्स कीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

Ctrl+Insert

किसी भी टेक्स्ट को कौपी करने के लिए हम आमतौर पर Ctrl+C  का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि आप Ctrl+Insert से भी किसी टेक्स्ट को कौपी कर सकते हैं.

Alt +TAB

अगर आपने बहुत सारे प्रोग्राम चला रखे हैं और तो माउस को बिना छुए एक-एक टैब को देखना चाहते हैं तो Alt+TAB दबायें. आपको सभी टैब एक साथ दिख जाएंगे. अब जिस टैब में जाना हैं उस पर आने पर की छोड़ दें.

Alt+F4

इन दोनों की मदद से आप किसी भी प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं. साथ ही सभी प्रोग्राम को बंद करने के बाद आप अपने कंप्यूटर को शट डाउन भी कर सकते हैं.

Window + D

इन दोनों को एक साथ दबाकर आप कभी भी सीधा डेस्कटौप पर पहुंच सकते हैं.

Ctrl+Y

कई बार हमसे गलती हो जाती है. ऐसे में हम Ctrl+Z दबाकर undo करते हैं. वैसे आप चाहें तो Ctrl+Y से undo को redo भी कर सकते हैं.

Window + L

इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को लौक कर सकते हैं. बता दें कि ये सभी शार्टकट केवल विंडोज के लिए हैं. एप्पल के मैक में ये काम नहीं करेंगे.

Ctrl+Home और Ctrl+End

किसी भी डौक्यूमेंट की शुरुआत में जाने के लिए Ctrl+Home और अंत में जाने के लिए Ctrl+End दबाएं. ये कीज वेबपेज पर भी काम करते हैं.

Shift+Insert

किसी भी कौपी हुए टेक्सट को पेस्ट करने के लिए आप Ctrl+V यूज करते हैं लेकिन आप Shift+Insert दबाकर भी कौपी किए हुए मैटर को कही भी पेस्ट कर सकते हैं.

विराट कोहली को पछाड़ आगे निकला पाकिस्तान का यह खिलाड़ी

पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और औस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है. रविवार को इस सीरीज़ का पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मैच को पाकिस्तान ने 74 रन से जीता. ये मैच पाकिस्तान के औलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक के लिए बेहद खास साबित हुए क्योंकि उन्होंने एक मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

मलिक ने कोहली को छोड़ा पीछे

इस मैच में शोएब मलिक ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 154.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए दो चौके और एक छक्का भी जड़ा. इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. मलिक ने टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़  दिया. कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1992 रन हैं जबकि इस पारी के बाद शोएब मलिक के 2026 रन हो गए हैं.

sports

4 रन बनाते ही कोहली को पछाड़ा

इस मैच से पहले शोएब मलिक के टी-20 इंटरनेशनल में 98 मैचों में 1989 रन थे और उन्हें विराट को पीछे छोड़ने के लिए चार रन की दरकार थी. मलिक ने इस पारी में चार रन बनाते ही विराट को पीछे छोड़ दिया. हालांकि मलिक ने ये उपलब्धि 99 टी-20 मैच खेलकर हासिल की है, वहीं कोहली ने ये 1992 रन सिर्फ 59 मैच खेलकर हासिल की है.

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली को पीछे छोड़ते ही मलिक अब टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले अब सिर्फ मार्टिन गप्टिल हैं. जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में अभी कर 2271 रन बनाए हैं. इस मामले अब दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कलम हैं. मैक्कलम के नाम टी-20 क्रिकेट में 2140 रन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अब शोएब मलिक (2026) हैं और चौथे नंबर पर विराट कोहली (1992) हैं.

क्या आप जानते हैं गूगल मैप्स के यह 9 कमाल के फीचर्स..?

आप सभी जानते हैं कि अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल मैप है तो आपको किसी से भी रास्ता पूछने की आवश्यकता नहीं है. गूगल मैप्स आपको सबकुछ एक क्लिक पर बता देता है. गूगल मैप्स हमें आसानी से किसी भी जगह पहुंचा देता है. गूगल मैप्स में इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. चलिए आज हम बताते हैं आपको इसके 9 कमाल के फीचर्स बारें में.

पार्किंग लोकेशन

अगर आप रोज अपनी कार पार्किंग की जगह भूल जाते हैं तो गूगल मैप्स इस मामले में आपकी मदद कर सकता है. गूगल मैप्स आपकी पार्किंग लोकेशन को सेव कर सकता है. गाड़ी को पार्क करने के बाद आप ब्लू रंग के तीन डौट पर क्लिक करके अपनी पार्किंग लोकेशन सेव कर सकते हैं.

एक साथ कई रास्तों के बारे में जानकारी

मान लीजिए कि आपको अपने बच्चे को स्कूल छोड़ना है और उधर से ही आफिस जाना है तो इसमें भी गूगल आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए अपने आफिस का लोकेशन डालें और फिर बीच में बच्चे के स्कूल का एड्रेस एंटर करें.

वायस कमांड

वाहन चलाते समय तो वैसे भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में आप गूगल मैप्स को वायस कमांड के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

पसंदीदा जगह

अगर आप किसी जगह पर बार-बार जाते हैं तो आप उस जगह तो लेबल कर सकते हैं. ऐसे में आपको फायदा होगा कि आपको बार-बार एड्रेस टाइप करके सर्च नहीं करना पड़ेगा.

आफलाइन

गूगल मैप्स में यह भी सुविधा है कि आप एक खास हिस्से के मैप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद आप उसे आफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं.

लोकेशन शेयर करें

अगर आप किसी ऐसे जगह पर हैं जिसे खोजने में आपके दोस्त या परिवारवालों को परेशानी हो रही है तो आप अपनी मौजूदा लोकेशन उनके साथ शेयर कर सकेंगे. लोकेशन शेयर करने के लिए अपनी लोकेशन पर टैप करके दबाकर रखें उसके बाद आपको शेयर का विकल्प मिल जाएगा.

कैब बुकिंग

गूगल मैप के जरिए आप कैब भी बुक कर सकते हैं. ऐसे में आपको अलग से किसी कैब वाले ऐप के फोन में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों के लिए मौजूद है.

सफर करने का सबसे सही समय

गूगल मैप्स में एक और फीचर ट्रेवल टाइम है जिसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आप जिस रास्ते से जा रहे हैं उसमें कहीं जाम तो नहीं लगा है या फिर उस रास्ते में कितने टोल पड़ेंगे.

शौचालय का पता

सबसे पहले आपको बता दें कि गूगल मैप्स का यह फीचर फिलहाल नई दिल्ली के लिए है. आपके गूगल मैप्स में जाकर ‘Toilet’ या ‘Public Toilet’ सर्च करने पर आपको नजदीकी शौचालय के बारे में जानकारी मिल जाएगी. मैप्स की लिस्ट में 331 पब्लिक टायलेट्स हैं.

सनी लियोनी की बायोपिक का टीजर हुआ रिलीज, यहां देखें

अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से बौलीवुड का रुख करने वाली करणजीत कौर उर्फ सनी लियोनी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अब सनी लियोनी अपनी ही बायोपिक के साथ आने वाली हैं. यह एक वेब सीरीज है जिसका नाम ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी आफ सनी लियोनी’ है और इसमें सनी खुद अपना किरदार निभा रही हैं. इस वेबसीरीज की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. अब इसका टीजर भी सामने आ गया है.

लगभग 40 सेकंड के इस विडियो कि जरिए सनी लियोनी के सफर को दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें सनी लियोनी के दो बिल्कुल अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं.

सनी लियोनी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है. इस टीजर के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा है, ‘मेरी जिंदगी जल्द ही एक खुली किताब होगी.’

इस ट्रेलर में टीजर की शुरुआत सनी की बचपन की तस्वीरों से होती है. इसके बाद पेंटहाउस मैगजीन के कवर पेज पर उनकी तस्वीर से लेकर अखबारों की हेडलाइन तक दिखाई गई है. इस वेबसीरीज का प्रीमियर 16 जुलाई को होने वाला है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सनी को खूब तरीफें मिल रही हैं. सनी की ये वेबसीरीज ‘ज़ी-5’ ऐप पर शुरू होगी.

बता दें कि अडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने रियलिटी शो बिग-बौस के जरिये बौलीवुड में एंट्री ली. साल 2011 में वह बिग बौस-5 में नजर आईं. इस शो में एंट्री ने पौपुलैरिटी के स्तर पर बहुत फायदा पहुंचाया.

192 देशों की पुलिस सहित इंटरपोल भी लग गई भगोड़े नीरव मोदी के पीछे

नीरव मोदी के नाम से देश का बच्चा बच्चा आज वाकिफ है, पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़े, घोटालेबाज और हीरा कारोबारी नीरव मोदी का कद आज तो डौन से भी बड़ा हो गया है. क्योंकि, उसकी तलाश 192 देशों की पुलिस को है. दरअसल, 13,578 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस और्गनाइजेशन (इंटरपोल) ने सोमवार को नीरव मोदी के खिलाफ रेड कौर्नर नोटिस (RCN) जारी कर दिया है.

पंजाब नेशनल बैंक फ्रौड के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ विदेश में यह पहला एक्शन है. नीरव मोदी के अलावा, इंटरपोल ने उनके भाई निश्चल मोदी और कंपनी के एग्जिक्युटिव सुभाष परब को भी 13578 करोड़ रुपए के घोटाले में रेड कौर्नर नोटिस जारी किया है. नीरव और उनके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नशनल बैंक के साथ बड़ी धोखाधड़ी करने का आरोप है.

इंटरपोल के रेड कौर्नर नोटिस क्या है

भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ रेड कौर्नर नोटिस में इंटरपोल ने अपने सहयोगी 192 देशों से उसे गिरफ्तार करने को कहा है. इंटरपोल ने कहा है कि नीरव मोदी को देखते ही गिरफ्तार कर लिया जाए. विदेश में नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद उसके एक्स्ट्राडिशन यानी भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रेड कौर्नर नोटिस जारी करवाने का उद्देश्य अन्य देशों को आरोपी के बारे में सतर्क करना है. इससे आरोपी की यात्रा पर रोक लगेगी और उसे संबंधित देश में औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा.

पासपोर्ट रद्द के बाद भी ट्रैवल कर रहा था नीरव

सीबीआई ने 15 फरवरी को डिफ्यूशन नोटिस जारी कर नीरव मोदी के हर कदम पर निगाह रखने की मांग की थी. हालांकि, उसे कोई खास कामयाबी नहीं मिली थी. क्योंकि, ब्रिटेन के अलावा किसी और ने सीबीआई की इस मांग का जवाब नहीं दिया था. इस दौरान नीरव मोदी पासपोर्ट रद्द होने के बाद एक देश से दूसरे देश में यात्रा कर रहा था. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा था कि पासपोर्ट रद्द करने के बाद डिफ्यूजन नोटिस में जारी की गई. इंटरपोल के सभी सदस्यों को भी 24 फरवरी को इस संबंध में जानकारी दी गई थी.

CBI-ED की मांग पर जारी किया नोटिस

आपको बता दें, नीरव मोदी के खिलाफ फरवरी में एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने RCN जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया था. सूत्रों के मुताबिक, CBI और ED के धोखाधड़ी, क्रिमिनल कौन्सपिरेंसी, करप्शन, मनी लौन्ड्रिंग के केस में यह नोटिस जारी किया गया है.

CBI ने 6 देशों से मांगी जानकारी

सीबीआई ने कुछ समय पहले 6 देशों से नीरव मोदी के संबंध जानकारी मांगी थी. सीबीआई को आशंका थी कि इन देशों में नीरव मोदी ने यात्रा की है. एजेंसी ने इन देशों से नीरव मोदी की जानकारी और उसके हर कदम की जानकारी शेयर करने का अनुरोध था. सीबीआई ने 25 अप्रैल, 22 मई, 24 मई और 28 मई को इंटरपोल कौरडिनेशन एजेंसी को रिमाइंडर्स भेजे थे. इसी तरह की जानकारी अमेरिका, सिंगापुर, बेल्जियम, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स और फ्रांस से भी मांगी गई थी.

क्या होता है रेड कौर्नर नोटिस?

इंटरपोल कुल मिलाकर 7 तरह के नोटिस जारी करता है. इनमें से छह नोटिस के नाम कलर के नाम पर रखे गए हैं. रेड कौर्नर नोटिस भी इन्हीं में से एक होता है. इसके अलावा, ब्लू, ग्रीन, येलो, ब्लैक, औरेंज और इंटरपोल यूएन नाम से नोटिस जारी किए जाते हैं. रेड कौर्नर नोटिस को किसी सदस्य देश के कहने पर जारी किया जाता है.

इसका मकसद सभी सदस्य देशों को यह सूचना देना होता है कि आरोपी शख्स के खिलाफ उसके देश में अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है. रेड कौर्नर नोटिस इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट नहीं होता क्योंकि अरेस्ट वारंट जारी करने का हक संबंधित देश को ही है. लेकिन मोटे तौर पर इसे इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट की तरह ही लिया जाता है. इंटरपोल ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए न तो अपने अधिकारियों को भेजता है और न ही अपने सदस्य देशों में से किसी से यह डिमांड करता है कि उस शख्स को गिरफ्तार किया जाए.

संजय-रणबीर का यह गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू बौक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. फिल्म ‘संजू’ में रणबीर की अदाकारी की खूब तरीफ हो रही है. हर तरफ इस फिल्म की चर्चा है लेकिन इन चर्चाओं के बीच अभी कुछ खास होना बाकि था और वो था संजय-रणबीर की जोड़ी का एक जबरदस्त गाना

जी हां, इस फिल्म का एक गाना अब तक रिलीज होना बाकी था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ये गाना इसलिए भी खास है क्योंकि गाने में पहली बार रील लाइफ (रणबीर कपूर) और रियल लाइफ (संजय दत्त) संजू एक साथ दिखाई दे रहे हैं.

गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं, बाबा बोलता है बस हो गया… गाने में संजय दत्त और रणबीर कपूर मीडिया से नाराज फेक खबरों से परेशान नजर आ रहे हैं. इस गाने को पुनीत शर्मा, अभिजीत जोशी और रोहन गोखले ने लिखा है. गाने का बैकग्राउंड न्यूजपेपर की तरह बनाया गया है. ब्लैक एंड वाइट सूट में रणबीर कपूर पहली बार संजय दत्त के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.

संजू फिल्म को जिस तरह के रिस्पांस मिल रहे हैं उसे देखकर टीम संजू ने फैंस को शुक्र‍िया कहा है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, टीम संजू बहुत खुश है, बोले तो टोटल हैप्पी. सब लोगों को थैक्यू.

अब घर बैठे मुफ्त में बनवाएं अपना पैनकार्ड, ये है प्रक्रिया

डिजिटलीकरण के दौर में देश के आयकर विभाग ने अब एक नई सुविधा करदाताओं को उपलब्ध करवाई है. इस खास सुविधा की मदद से अब करदाता घर बैठे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर औनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने पर यूजर को तुरंत इलेक्ट्रौनिक पैन उपलब्ध करा दिया जाएगा. हालांकि अभी यह सुविधा फिलहाल व्यक्तिगत करदाताओं के लिए ही शुरू की गई है.

आयकर विभाग की यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर यह जानकारी दी गई है. ई-पैन कार्ड पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए. वहीं यह सुविधा सीमित समय के लिए उपलब्ध करवाई है. वो लोग जिनके पास पहले से पैन कार्ड है वो ई-पैन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

जानिए कैसे कर सकते हैं ई-पैन के लिए आवेदन:

  • आवेदक जिनके पास पहले से ही पैन कार्ड है वो ई-पैन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
  • ई-पैन की सुविधा सिर्फ स्थानीय व्यक्तिगत लोगों (अवयस्कों और इनकम टैक्स एक्ट 160 के अंतर्गत आने वाले लोगों को छोड़कर) के लिए उपलब्ध है। यह सुविधा हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ), फर्म, ट्रस्ट और कंपनियों के लिए नहीं है.

BUSINESS

  • इसे पाने के लिए आपके पास आधार नंबर से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके इसी मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.
  • आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कराने के लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) पर विजिट करना होगा या फिर आपको आधार कार्ड जारी करने वाली नोडल बौडी के पास जाना होगा.
  • आधार ओटीपी के जरिए आधार ई-केवाईसी या नो योर कस्टमर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके ई-पैन की एप्लीकेशन प्रोसेस होना शुरू हो जाएगी. ई-केवाईसी का मतलब होता है आवेदन का इलेक्ट्रौनिक वेरिफिकेशन किया जाना.
  • ई-पैन आपके आधार कार्ड नंबर में दर्ज जानकारियों के आधार पर तैयार किया जाएगा.
  • अगर कुछ जानकारियां जैसे कि नाम, जन्म स्थान, लिंग, मोबाइल नंबर और आधार में दर्ज पता सही नहीं है तो आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर सभी जानकारियां दुरूस्त करवानी होंगी. इसी के बाद आपर ई-पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • ई-पैन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को एक व्हाइट पेपर पर अपने हस्ताक्षर कर उसको स्कैन करके अपलोड करना होगा. यह हस्ताक्षर निर्धारित साइज (JPEG फौर्मेट) और रेजोल्यूशन (200 DPI) में होना चाहिए, जो कि 10KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  • जैसा कि यह पेपरलैस सुविधा है लिहाजा आवेदकों को किसी भी दस्तावेज को भेजने की जरूरत नहीं होगी.
  • ई-एप्लीकेशन को सफलतापूर्वक भरने के बाद 15 डिजिट का एकनौलेजमेंट नंबर जेनरेट हो जाएगा. यह आपके मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मार पीट का केस दर्ज

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने एक शख्स पर गलत नीयत से छूने का आरोप लगाया है. एंड्रिया ने जिस शख्स पर आरोप लगाया है वह बौलीवुड में म्यूजिक डायरेक्टर अंकित तिवारी के पिता राजेंद्र तिवारी हैं. आरोप है कि राजेंद्र तिवारी ने मौल में एंड्रिया को गलत नीयत से छूआ. इसके बाद एंड्रिया ने उन्हें घुसा जड़ दिया. इस बात पर राजेंद्र तिवारी और उनके दूसरे बेटे अंकुर तिवारी उनसे भीड़ गए.

दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस होती रही, जिसके बाद विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. पत्नी के साथ झगड़ा होते देख पास में मौजूद विनोद कांबली भी इस झगड़े में कूद पड़े. इसके बाद झगड़ा काफी बढ़ गया. म्यूजिक डायरेक्टर अंकित तिवारी के पिता व भाई बार-बार यही सवाल उठा रहे थे कि विनोद कांबली की पत्नी ने उन्हें घूंसा कैसे मार दिया. वहीं विनोद कांबली और उनकी पत्नी बार-बार उनपर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने उन्हें जानबूझकर छूआ था.

sports

पीड़ित के बेटे ने कहा कि जब उनके पिता ने उसे इस घटना के बारे में बताई तो मैं विनोद कांबली के पास शिकायत करने गया, लेकिन उन्होंने कोई बात सुनने से पहले ही मुझे धक्का दे दिया और गालियां देनी शुरू कर दीं. इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय बाने ने मामले के बारे में जानकारी की बात तो कही पर कोई अन्य जानकारी देने से इन्कार कर दिया.

पूरा घटनाक्रम मौल में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. झगड़े के चलते मौल में मौजूद दूसरे लोग भी वहां पहुंच गए. पुलिस शिकायत में एंड्रिया ने आरोप लगाया है कि आरोपी राजेंद्र तिवारी ने उन्हें कई बार छूआ, जिसके बाद उन्होंने अपना बैग राजेंद्र तिवारी के सिर पर दे मारा.

पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है.

इस डिवाइस की मदद से अब अपने लैपटौप में लगाइये दो डिस्प्ले

क्या आप भी चाहते हैं कि आपके एक ही लैपटौप में दो स्क्रीन हो? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए ही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने लैपटौप में लगाकर दो डिस्प्ले का मजा ले सकते हैं. चौकिए नहीं क्योंकि ऐसा होना बिल्कुल संभव है और यह एक खास डिवाइस की मदद से किया जा सकती है.

आपका जानकारी के लिए बता दें कि इस खास डिवाइस का नाम डुओ (Duo) है जिसे मोबाइल पिक्सल नाम की कंपनी ने तैयार किया है. इस डुओ को किसी भी लैपटौप के पीछे लगाकर एक साथ दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है.

डुओ को लेकर कंपनी को 4 घंटे से कम में ही 35,000 अमेरिकी डालर यानी करीब 23,95,575 रुपये का फंड भी मिल गया है. वहीं पिछले 266 दिनों में कंपनी को 358,666 अमेरिकी डालर की फंडिंग मिली है.

डुओ को किसी भी लैपटौप या डेस्कटौप में पीछे से 2 चुंबक के सहारे लगाया जा सकेगा और फिर इसे एक यूएसबी प्लग के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा.

डुओ मैक, विंडोज, लाइनक्स, एंड्रायड और क्रोम डिवाइस पर काम करेगा. डुओ के जरिए आप अलग से 12.5 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकेंगे. डिस्प्ले का रिजाल्यूशन 1080 पिक्सल है.

डुओ स्क्रीन को आप घूमा भी सकते हैं. इसकी कीमत 12,251 रुपये के करीब होगी और इसकी इसे 2019 में जनवरी में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.

मुंबई एयरपोर्ट पर देर रात हाथों में हाथ डाले दिखे प्रियंका और निक

जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रियंका का अमेरिकी टीवी शो खत्म हो चुका है और अब वो दो साल बाद एक बार फिर से वह अपनी पहली बौलीवुड फिल्म ‘भारत’ की तैयारी में जुटने वाली हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान उनके हीरो हैं. बौलीवुड और हौलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जब से अमेरिका से इंडिया लौटी हैं वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां प्रियंका अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह निक जोनास के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं.

bollywood

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी भारत यात्रा के दौरान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच इनकी लेटेस्ट तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से आई हैं, जिनमें एक बार फिर इन दोनों सितारों की नजदीकियां नजर आ रही हैं. प्रियंका और निक जोनास की देर रात एयरपोर्ट पर हाथो में हाथ डाले खी तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री भी साफ देखी जा सकती है. निक ने बड़े ही कौन्फिडेंट के साथ प्रियंका का हाथ थामा हुआ है, जबकि प्रियंका ने कैमरा देखकर अपनी निगाहें नीचे कर ली हैं.

जाहिर है यह तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं! बहरहाल, तस्वीरों से तो यही लग रहा है कि निक अब अपने देश वापस लौट रहे हैं लेकिन, जब तक वो यहां रहे लगातार मीडिया कैमरे की नजर में रहे! इस बीच यह भी खबर है कि प्रियंका अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक को अपनी मां से मिलवाने के लिए ही इंडिया लायी थीं.

गौरतलब है कि निक जोनास और प्रियंका के अफेयर की खबरें काफी दिनों से चल रही हैं. कुछ दिनों पहले जब प्रियंका चोपड़ा निक के साथ उनके कजन की शादी में पहुंची थीं तभी से इनके रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. कुछ दिन पहले ये दोनों मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की प्री एंगेजमेंट की ग्रैंड पार्टी में भी पहुंचे थे. वहां भी यह दोनों स्टार्स किसी कपल की तरह ही नजर आये और यह दोनों पार्टी में छाए रहे.

bollywood

25 साल के निक और 35 की प्रियंका चोपड़ा के बीच उम्र के अंतर पर भी सोशल मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है. इन सबके बीच प्रियंका चोपड़ा ने इस पूरे मुद्दे पर अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. प्रियंका जो अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने और निक को लेकर कोई बड़ा बयान देंगी!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें