गूगल ने हाल ही में सभी एंड्राइड यूजर के लिए एक नया फीचर उपलब्ध कराया है जिसका नाम है गूगल लेंस. गूगल लेंस फीचर सबसे पहले गूगल के स्मार्टफोन पिक्सल 2 में उपलब्ध कराया गया था जो अब सभी एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है यह फीचर आपको एंड्राइड के गूगल फोटो एप्लीकेशन में देखने को मिलेगा. इस फीचर को उपयोग करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए. इस आर्टिकल में हम लोग गूगल लेंस के बारे में विस्तार से जानेंगे.
क्या है गूगल लेंस
गूगल लेंस एंड्राइड स्मार्टफोन के गूगल फोटो एप्लीकेशन का एक फीचर है जो किसी भी फोटो को विजुअल एनालिसिस करके उससे सम्बंधित जानकरी प्रदान करता है. गूगल लेंस आसानी से फोटो के टेक्स्ट, फेमस बिल्डिंग, फूल, जानवर इत्यादि को आसानी से पहचान सकता है और उससे सम्बंधित जानकारी आपको प्रोवाइड करता हैं. गूगल के अनुसार गूगल लेंस समय के साथ बेहतर होता जायेगा और आसपास के वातावरण को समझने के बाद और भी बेहतर तरीके से आब्जेक्ट को पहचानने में सक्षम होता जायेगा.
गूगल लेंस को गूगल ने आफिसियल तौर से 4 अक्टूबर 2014 को लौंच किया था. यह फीचर गूगल फोटो एप्लीकेशन और गूगल असिस्टेंट में उपलब्ध होगा. गूगल लेंस आर्टिफीसियल न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए आब्जेक्ट टेक्स्ट इत्यादि को पहचानता है.
गूगल फोटो में गूगल लेंस का उपयोग कैसे करें
गूगल लेंस को उपयोग करना बहुत ही आसान है, जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की गूगल लेंस सभी एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए रूल आउट कर दिया गया है तो इस फीचर को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर के गूगल फोटो एप्लीकेशन को अपडेट करना है. गूगल लेंस गूगल फोटो एप्लीकेशन का लेटेस्ट वर्जन में ही काम करेगा.