Download App

एक लड़के के साथ मेरे शारीरिक संबंध थे. कहीं उस संबंध के बारे में मेरे होने वाले पति को पता तो नहीं चलेगा.

सवाल
मैं 21 वर्ष की लड़की हूं, मेरी पढ़ाई घर से बाहर हुई. वहीं एक लड़के से दोस्ती हुई. वह मुझे एक पार्टी में ले गया और धोखे से उस ने नशे की हालत में मुझ से शारीरिक संबंध बना लिए. जब उस से संबंध बन गए तो मांबाप से छिप कर मैं ने शादी कर ली. हम 2 महीने साथ रहे. वह वास्तव में ऐयाश निकला.

मम्मीडैडी मुझे वापस घर ले गए. अब घर वाले कहीं दूसरी जगह मेरी शादी करना चाहते हैं. आप से यह जानना चाहती हूं कि कहीं उस संबंध के बारे में मेरे होने वाले पति को पता तो नहीं चलेगा?

जवाब
युवावस्था में हर कदम फूंकफूंक कर रखना चाहिए. पर प्रेम का भूत तब ऐसा सवार रहता है कि विवेक काम ही नहीं करता और गलतियां हो जाती हैं. अब जब आप के उस लड़के से संबंध टूट ही गए हैं तो उसे भूल कर नए सिरे से जीवन शुरू कीजिए. आप उस घटना को अपने होने वाले पति को बता कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी न मारें.

कमोबेश हर पति यही चाहता है कि प्रथम रात्रि को ही कौमार्य भंग हो, पर पुरुष जानते हैं कि आज के समय में खेलकूद या ऊंचानीचा चलने से योनि की हायमन झिल्ली के फट जाने की आशंका बनी रहती है. आप के पति को शक हो सकता है पर आप अधिक प्रेम, मनुहार समर्पण से रिश्ते सामान्य बनाए रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें…

वर्जिनिटी या कौमार्य के बारे में क्या आप को सही जानकारी है

वर्जिनिटी (कौमार्य) को व्यक्ति के संभोग से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने पहले कभी भी सेक्स नहीं किया हैं वह वर्जिन है. इस विषय को लेकर लोगों में कई तरह की बातें प्रचलित है. किसी के साथ सेक्स करना और वर्जिनिटी को खोना, दो अलग-अलग बातें हैं, जिस पर विशेषज्ञ कई तर्क रखते हैं. कई लोगों का मानना है कि महिला के साथ योनि सेक्स करने से वर्जिनिटी खो जाती है, जबकि कई बार योनि सेक्स न करके भी कई अन्य यौन गतिविधि (ओरल सेक्स व एनल सेक्स) करने से भी वर्जिनिटी खो जाती है.

एक महिला में वर्जिनिटी पूरी तरह से हाइमन के सही होने या न होने पर निर्भर करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि वर्जिनिटी को हाइमन से जोड़कर देखना बेहद ही गलत है, क्योंकि इसके खोने की कई अन्य वजह भी होती हैं.

हाइमन झिल्ली क्या है?                 

हाइमन योनि मुख के पास ऊतकों से बनी एक पतली झिल्ली होती है. हाइमन के बारे में लोग मानते हैं कि योनि जब तक पूरी तरह से नहीं खुलती तब तक हाइमन (योनिद्वार) सुरक्षित रहती है. वहीं योनि के खुलते ही हाइमन झिल्ली टूट जाती है. वैसे देखा जाए तो हाइमन में प्राकृतिक रूप से इतना बड़ा छिद्र होता है, जिससे माहवारी के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होती है. इसके अलावा आप टैम्पोन भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं.

कुछ महिलाएं जन्म से ही बहुत ही छोटे हाइमन ऊतकों के साथ पैदा होती हैं, जिसे पहली नजर में देखने पर यह लगता है कि उनकी योनि में हाइमन की झिल्ली मौजूद नहीं है, जबकि कुछ दुर्लभ मामलों में हाइमन की झिल्ली महिलाओं की योनि को पूरी तरह से आवरण में लिए होती है, इन मामलों में डॉक्टरों की मदद से इसके अतिरिक्त ऊतकों को हटा दिया जाता है.

सामान्यतः पहली बार सेक्स करने के दौरान हाइमन की झिल्ली पर दबाव व खिंचाव पड़ता है. जिससे हाइमन के टूटने पर योनि में दर्द के साथ ही खून भी निकलता है, लेकिन ऐसा हर महिला के साथ हो, यह जरूरी नहीं है. हाइमन की झिल्ली के टूटने के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं. साइकिल चलाने, दौड़ने व घुड़सवारी से भी कई बार हाइमन की झिल्ली टूट जाती है. एक बार महिलाओं की हाइमन की झिल्ली टूट जाए तो यह प्राकृतिक रूप में दोबारा विकसित नहीं हो पाती है.

वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है

वर्जिनिटी या कौमार्य को जांचने के लिए जो परीक्षण किया जाता है उसमें हाइमन (योनिद्वार की झिल्ली) की मौजूदा स्थिति को ही जांचा जाता है. इस परीक्षण (Test/ टेस्ट) में यह माना जाता है कि हाइमन संभोग के बाद ही टूट या फट सकती है. इस टेस्ट को दो उंगलियों का परीक्षण (Two fingers Test) भी कहा जाता है. बताया जाता है इस तरह के टेस्ट को करने की प्रक्रिया की खोज सन 1898 में की गई थी. इस तरह की जांच के परिणामों की सटिकता न होने के कारण यह टेस्ट आज भी विवादस्पद विषय बना हुआ है. कई देशों ने इस परीक्षण को मानवीय कानूनों का उल्लघंन मानते हुए अवैध करार दिया है.

कई देशों में दो अंगुलियों के टेस्ट से ही किसी रेप पीड़िता की भी जांच की जाती है. इसमें अंदर प्रवेश करने वाली अंगुलियों के आधार पर डॉक्टर अपने विचार देता है और बताता है कि महिला के साथ किसी तरह की घटना हुई है या नहीं. एक रिपोर्ट में इस बात को बताया गया है कि महिला के योनिद्वार के लचीला होने का संबंध किसी भी तरह से बलात्कार से नहीं होता है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में दो अंगुलियों से किए जाने वाले टेस्ट को भी न करने की सलाह दी गई है.

क्या हाइमन झिल्ली का सही होना ही आपकी वर्जिनिटी को बताता है?

इस विषय पर लंबे समय से बहस चल रही है, जबकि साइंस और चिकित्सा जगत इस बारे में अपने अलग ही तर्क समाज के सामने प्रस्तुत करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जिन महिलाओं की योनि में हाइमन झिल्ली टूटी हुई होती है, वह वर्जिन यानि की कौमार्य नहीं हैं. वहीं हाइमन से जुड़े कुछ मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि यह महिलाओं में जन्म से ही अधिक खुली हुई होती है, जबकि कई खेलों में हिस्सा लेने के दौरान भी हाइमन झिल्ली टूट जाती है, ऐसे में हाइमन को किसी महिला की वर्जिनिटी से जोड़ कर देखना बेहद गलत है.

हाइमन को ठीक करने की सर्जरी

हाइमन यानि योनिद्वार पर बनी ऊतकों की झिल्ली सेक्स या अन्य कारण से भी फट सकती है. कई बार तो कुछ महिलाओं के योनिद्वार पर इस प्रकार की झिल्ली होती ही नहीं हैं, ऐसे में उन महिलाओं के लिए अपनी वर्जिनिटी को साबित करने में मुश्किल हो सकती हैं. लेकिन लोगों में वर्जिनिटी टेस्ट के बढ़ते चलन के कारण हाइमन को ठीक करने वाली सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है. हाइम्नोप्लास्टी (Hymenoplasty) नाम की यह सर्जरी किसी भी कॉस्मेटिक सर्जन से करवाई जा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बेहद कम साइड इफेक्ट होते हैं और इस सर्जरी के बाद महिलाओं की हाइमन दोबारा पहले की तरह ही हो जाती है.

वर्जिनिटी (कौमार्य) खोने की सही उम्र क्या है?

किसी के साथ सेक्स करने का फैसला आपका अपना निजी निर्णय होता है, आप कब और किसके साथ अपनी वर्जिनिटी को खोते हैं इसका लोगों से कोई लेना देना नहीं है. किसी भी उम्र में आप पहली बार सेक्स कर सकते हैं. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में वर्जिनिटी को खोने की उम्र दुनिया के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है. माना जाता है कि भारत में इसकी औसत आयु 19.8 हैं, जबकि दुनिया भर में पहली बार सेक्स कर वर्जिनिटी को खोने वालों की औसत आयु 17.8 है.

वर्जिनिटी को खोने की उम्र आपके प्यार भरे संबंधों के आधार पर भी निर्भर करती है. यदि कोई व्यक्ति या आपका कोई दोस्त अपनी वर्जिनिटी खो चुका है, तो इसका यह मतलब बिलकुल नहीं हैं कि पहली बार सेक्स करने के लिए आप भी तैयार हैं. अगर आप केवल सेक्स करने के नजरीये से अपनी वर्जिनिटी को खोना चाहते हैं, तो यह जरूरी नहीं कि इसमें आपको अच्छा ही महसूस हो. इससे बेहतर यह होगा कि आप पहले खुद को सेक्स के लिए तैयार कर लें, इसके बाद ही इस क्रिया को करें.

इसके साथ ही आपको सेक्स करने से पूर्व इससे होने वाले यौन संक्रमणों, एसटीडी (यौन संचारित रोग) व उनसे बचावों के बारे में जानकारी लेना बेहद ही जरूरी होता है.

 

तो इस तरह से हो सकते हैं अब आप भी व्हाट्सऐप से गायब

आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल तो करते होंगे पर आप इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करने के बाद नोटिफिकेशन से आसानी से मुक्ति नहीं पा सकते. यह भी संभव नहीं है कि आप हर बार व्हाट्सऐप को डिलीट और फिर से इंस्टाल करें. खासतौर से उस वक्त जब आप कुछ सीमित समय के लिए नोटिफिकेशन से मुक्ति पाना चाहते हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने ब्लू टिक रीड को स्विच औफ किया है या नहीं. मैसेज भेजने वाले को पता चल ही जाता है कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं पढ़ा है. मैसेज भेजने वालों को आप औनलाइन दिख जाते हैं. इसका कारण बेहद साफ है. ये इसलिए होता है क्योंकि जैसे ही आप औनलाइन आएंगे और व्हाट्सऐप खोलेंगे सभी यूजर्स को आप औनलाइन दिखने लगेंगे.

अभी तक आधिकारिक रूप से सीमित समय के लिए व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन से निजात पाने और गायब हो जाने का कोई तरीका नहीं है. लेकिन जो लोग अंजान हैं उनके लिए व्हाट्सऐप से गायब हो जाने का सबसे आसान तरीका किसी फायरवाल ऐप को डाउनलोड करना है. फायरवाल ऐप जैसे मोबीवोल और नोरूट किसी भी ऐप की नेट कनेक्टिीविटी को रोक सकती हैं. आप इनके जरिए ये चुन सकते हैं कि नेट औन करने के बाद आप जीमेल तो कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सऐप को मैसेज के लिए डेटा इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसी ऐप का इस्तेमाल खतरनाक भी हो सकता है.

व्हाट्स ऐप के आइकन नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए : फोन की सेटिंग पर जाएं. इसके बाद ऐप्स और फिर ऐप्स की लिस्ट में जाकर व्हाटसएस पर क्लिक करें. क्लिक के बाद नोटिफिकेशन के औप्शन पर जाकर डिसेबल औल कर दें. आप चाहें तो डिसेबल वाइब्रेशन और पौप-अप्स को भी बंद कर सकते हैं. अब आपको उस वक्त तक कोई भी मैसेज का नोटिफिकेशन परेशान नहीं कर सकेगा. जब तक आप खुद व्हाट्सऐप नहीं औन करेंगे.

व्हाट्सऐप ट्यून को बंद करने के लिए : व्हाट्सऐप संदेशो या कौल के लिए नो रिंगटोन चुनने का अभी कोई विकल्प नहीं है. आपको कोई न कोई रिंगटोन चुननी ही पड़ती है. अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक ट्रिक ही आजमानी होगी. आप सिर्फ 2 सेकेंड के लिए औडियो रिकौर्डर ऐप से सन्नाटे को रिकौर्ड करें. इसे किसी फाइल के नाम से सेव कर लें. इसके बाद व्हाटसऐप की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन बटन को दबाएं. रिंगटोन में अपनी रिकौर्ड की हुई रिंगटोन का चुनाव करें. इससे आप बेवजह के नोटिफिकेशन से खुद को बचा सकेंगे.

व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन ​लाइट को बंद करने के लिए : आपको व्हाट्स ऐप की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन और फिर लाइट को चुनना होगा. इसके बाद आप नन का बटन दबाकर इसे बंद कर सकते हैं. इससे मैसेज आना तो जारी रहेगा लेकिन आपके मोबाइल पर लाइट नहीं जलेगी. अगर आप नहीं चाहते कि व्हाट्स ऐप व्यर्थ में आपका डाटा यूज करे तो आप फोन की सेटिंग्स में जाएं. ऐप्स में जाकर व्हाट्स ऐप को चुनें. इसके बाद फोर्स स्टाप का बटन दबा दें. इसके बाद आप बैकग्राउंड डेटा को डिसेबल कर दें. इसके बाद आप व्हाट्स ऐप की सभी परमिशन को बंद कर दें. इससे व्हाट्स ऐप को डिलीट किए बिना ही आप आसानी से अपने मोबाइल में मैसेज आने से रोक सकेंगे.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

सात वर्षीय बच्चे की कला पर फिदा हुए शेन वार्न

सात वर्षीय लेग स्पिनर एली माइकल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एली माइकल का कहना है कि वह अगले शेन वौर्न बनना चाहते हैं. खान के फैन्स ने उनके इस हुनर को देखा है. यही नहीं, खुद ‘स्पिन के किंग’ शेन वौर्न भी इस युवा प्रतिभा को देखकर हैरान हैं. इस बच्चे के हुनर को देखकर शेन वौर्न भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने इस बच्चे के वीडियो को अपने औफिशियल टि्वटर हैंडिल से शेयर करते हुए वोट अपील की है.

शेन वौर्न ने इस बच्चे का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘यह मेरे लिए और एली के लिए एक खास मौका था. वह शानदार प्रतिभाशाली युवा है. इस छोटे से बच्चे को अपना वोट दीजिए. ऐसा ही खेलना जारी रखो दोस्त. इसे वोट देने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.’

बता दें कि एली माइकल खान की जून में शेन वौर्न से मुलाकात हुई थी. तब इस युवा खिलाड़ी ने कहा था कि मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं वौर्न से बात कर रहा हूं. मेरे लिए यह सम्मान की बात है. लोग मुझे छोटा शेन वौर्न कहते हैं. मैं भविष्य में वौर्न जैसा ही बनना चाहता हूं. मैं एक दिन हरी शर्ट पहन कर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं.

वौर्न खुद पहली बार इस युवा बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर दंग रह गए थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय दिग्गज ने कहा, ‘मैंने वीडियो देखा. मैं अली के गेंदबाजी एक्शन से चकित रह गया. वह शानदार ढंग से गेंदबाजी करता है और अभी वह केवल सात साल का है.’

वौर्न ने खान से कहा, ‘तुमने अपनी गेंदबाजी से मेरे होश उड़ा दिए.’  वौर्न ने कहा कि वह इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर पर नजर रखेंगे. लारयूस ने एक प्रतियोगिता शुरु की है जिसमें ‘फैन्स मूमेंट औफ द मंथ’ चुनते हैं. यह मूमेंट चार शौर्टलिस्टेड वीडियो क्लिप्स में से चुना जाता है. यह प्रतियोगिता मार्च से दिसंबर तक चलती है. इन 10 माह में विजेता घोषित किया जाता है. उसे लारयूस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2019 से नवाजा जाएगा.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

सैमसंग फोन यूजर्स जरूर पढ़ें ये खबर, कहीं आपकी तस्वीरें भी ना हो जाएं लीक

अगर आपके पास सैमसंग का फोन है, तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हो सकता है कि यह खबर को पढ़ने के बाद आपकी टेंशन बढ़ जाए. हाल ही में कई सैमसंग फोन यूजर्स ने दावा किया है कि उनके फोन से कई लोगों के कौन्टैक्ट्स को गैलरी में रखी तस्वीरें सेंड हो गईं. वह भी बिना किसी इजाजत के. ‘गिजमोडो’ की रिपोर्ट के अनुसार इस समस्या की असल जड़ ‘सैमसंग मैसेजेज’ को माना जा रहा है, जो सैमसंग के फोन में डिफौल्ट मैसेजिंग ऐप होती है.

अमेरिकी सोशल साइट रेडिट पर कई लोगों ने इस समस्या के बारे में पोस्ट किए. सैमसंग गैलेक्सी एस9 इस्तेमाल करने वाले एक शख्स ने लिखा, “एक गैलेक्सी एस9 प्लस ने फोटो गैलरी में रखी तस्वीरें उसकी गर्लफ्रेंड को अपने आप भेज दीं. फोन के करियर लॉग्स में उस बात का प्रमाण मिला, मगर वह ऐप पर नहीं था.”

रेडिट पर कुछ लोगों ने पोस्टर्स में यह भी कहा कि उनकी बीवियों और अन्य लोगों के पास भी कुछ वैसे ही मैसेज फोन से आए, जिसमें सैमसंग नोट 8 शामिल है. सभी मामलों में एक चीज सामान्य थी कि अन्य लोगों को (कौन्टैक्ट्स में) को अपने आप फोन से तस्वीरें ही भेजी गईं.

सैमसंग कहना है, “हमें कुछ रिपोर्ट्स से इस बारे में पता चला है. हमारी तकनीकी टीम इसकी जांच-पड़ताल कर रही है. उपभोक्ता हम से 1-800-सैमसंग पर संपर्क भी कर सकते हैं.” वैसे कंपनी ने अभी इसके लिए कोई उपाय नहीं सुझाया है.

सैमसंग फोन पर इस परेशानी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोन से अपने आप ही दूसरे कौन्टैक्ट्स को मैसेज चले जा रहे हैं, जिनका ऐप पर कोई रिकौर्ड भी नहीं मिलता. न ही वे ट्रेस किए जा पा रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि आखिरकार कितने लोग इस बग से प्रभावित हुए हैं. लेकिन अगर यह वाकई में बग हुआ, तो यह निजता से जुड़ा बड़ा उल्लंघन होगा.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

‘सोनचिड़िया’ का फर्स्ट लुक जारी, खूंखार डकैत के रोल में दिखे सुशांत

फिल्‍म ‘सोनचिड़िया’ का पहला पोस्‍टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत चंबल के डकैत के रोल में दिखाई दे रहे हैं. सुशांत के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि सुशांत अब तक रिलीज हुई अपनी फिल्मों में इस तरह‍ के रफ लुक में पहले कभी नजर नहीं आए.

फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा रणवीर शौरी, मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में सभी डकैत की भूमिका में हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, बैरी बेईमान, बागी सावधान!.

बता दें फिल्म में 1970 के दशक की कहानी को दिखाया जाएगा. जो चंबल के बीहड़ों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है. सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने से पहले चंबल के बीहड़ों की तस्वीर भी शेयर की थी. सुशांत के लुक को देखकर आपको शोले के गब्बर की याद आ जाएगी. इस फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट व रौनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. सोन चिड़िया अगले साल 8 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का बनेगा सीक्वल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 2 साल पहले धोनी के जीवन पर आधारित ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का अब सीक्वल भी बनेगा. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस सीक्वल में धोनी के कप्तानी में साल 2011 में टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे. ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया था.

इस सीक्वल में धौनी के क्रिकेट करियर के अलावा उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी दिखाया जाएगा. धौनी की बायोपिक के सीक्वल में मौजूदा साल आइपीएल में धौनी की कप्तानी में सीएसके को चैंपियन बनते हुए भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा साल 2015 के विश्वकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक के सफर को भी इस फिल्म में देखा जा सकेगा.

एक खबर के मुताबिक, सुशांत राजपूत के एक करीबी सूत्र का कहना है कि फिल्म में धोनी के आईपीएल सफर का भी जिक्र होगा. इस सीक्वल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत भी दिखाई जाएगी. इसके अलावा 2015 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का भारत का सफर भी फिल्म में दिखाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, पहले भाग की तरह की फिल्म का यह पार्ट भी पूर्व कप्तान की क्रिकेट में पूरी तरह भागीदारी को दर्शाएगा.

sports

फिल्म की पटकथा में इन हिस्सों को बेहतर तरीके से लिखा जाएगा. हालांकि, फिल्म का निर्देशक कौन होगा, यह अभी तक तय नहीं है, लेकिन फिल्म के नायक सुशांत राजपूत ही होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी. फिल्म का निर्माण आरएसवीपी फिल्म के रोनी स्क्रूवाला करेंगे.

इसके पहले महेंद्र सिंह धौनी के निजी जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में एमएस धौनी का किरदार निभाया था. फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में थीं. ये फिल्म बौक्स औफिस पर जबरदस्त हिट रही थी क्योंकि भारत में लोग क्रिकेट को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए इस फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया.

आपको बता दें कि धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के तीनों खिताब जीते हैं साल 2007 में धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी-20 विश्वकप जीता था इसके बाद साल 2011 में भारतीय टीम ने धौनी के नेतृत्व में एकदिवसीय विश्वकप जीता और साल 2013 में इंग्लैंड को उन्हीं के घर में टीम इंडिया ने शिकस्त देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रौफी जीती थी. इसके अलावा धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भी बनी थी.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

रणबीर-आलिया के रिलेशनशिप पर यह कहना है सिद्धार्थ मल्होत्रा का

अदाकारा आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द इयर’ से बौलीवुड में साथ डेब्यू किया था. एक समय थी जब बौलीवुड के गलियारो में ये अफवाह भी थी कि आलिया और सिद्धार्थ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते की बात नहीं स्वाकारी. आलिया और सिद्धार्थ के फैंस को काफी झटका लगा था जब उन्हें इन सितारों के ब्रेकअप के बारे में पता लगा था.

लेकिन अब मौसम का हाल बदल चुका है, बौलीवुड के गलियारो में लगातार रणबीर-आलिया के रिलेशनशिप की खबरे आ रही हैं. दोनों को एक दूसरे की तारीफ करते व इंटरव्यू के दौरान एक दूसरे के बारे में चर्चा करते सुना जा रहा है. इसके अलावा रणबीर कपूर साफ तौर पर कह चुके हैं कि वे आलिया को डेट कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ जब सिद्रार्थ से आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप के बारे में जानने की कोशिश की गई तो रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्रार्थ को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि आलिया अपनी जिंदगी में किस तरह के फैसले ले रही हैं. वो पूरी तरह से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और उन्हें केवल एक दोस्त के तौर पर देखते हैं.

गौरतलब है कि आलिया रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में व्यस्त हैं, इसी के साथ वह रणवीर सिंह के साथ गली ब्वॉय में भी दिखाई देंगी. इन दो फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट कलंक की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. वहीं दूसरी तरफ सिद्रार्थ करगिल वार हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक में लीड रोल निभाने जा रहे हैं. अफवाह ये भी है कि सिड और आलिया, स्टूडेंट औफ द इयर पार्ट 2 में एक स्पेशल गाने पर साथ थिरकते भी नजर आएंगे. बता दें कि स्टूडेंट औफ द इयर 2 में टाइगर श्रौफ मेन लीड में हैं वहीं इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अपने फिल्मी करियर का डेब्यू करने जा रही हैं.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

मारुति ने 1 लाख 20 हजार तक कम किये अपनी कारों के दाम

औटो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति ने अपनी कारों पर डिस्काउंट औफर किया है. यह औफर जुलाई महीने के लिए जारी किया गया है. जुलाई में बुकिंग कराने पर ही इस औफर के तहत कारों पर डिस्काउंट मिलेगा. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए यह औफर दिया है. मारुति ने जून के औफर को ही जारी रखा है. ये डिस्काउंट आपको मारुति की सभी कारों पर मिलेगा. जिसमें 10000 रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति की किस कार पर कितना कैश डिस्काउंट

– अल्टो पर 30000 रुपए का डिस्काउंट

– अल्टो K10 पर 27000 रुपए का डिस्काउंट

– वैगनआर 35000 रुपए का डिस्काउंट

– सेलेरियो पर 30000 रुपए का डिस्काउंट

– अर्टिगा 15000 रुपए तक का डिस्काउंट

business

– सियाज पर 70000 रुपए का डिस्काउंट

– इग्निस पर 30000 रुपए का डिस्काउंट

– डिजायर पर 15000 रुपए का डिस्काउंट

– स्विफ्ट पर 10000 रुपए का डिस्काउंट

कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी

मारुति ने अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी रखा है. अलग-अलग कार के हिसाब से 15000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा हर क्षेत्र के डीलर्स के मुताबिक एक्सचेंज बोनस अलग हो सकता है. सबसे ज्यादा फायदा इग्निस की खरीद पर है यहां 70 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 50000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस तरह एक कार पर 1 लाख 20 हजार रुपए तक का फायदा.

बिक्री बढ़ाने के लिए दिया औफर

मारुति की जून में कारों की बिक्री में 36 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी. मारुति ने जून में 1,44,981 कार बेची थीं, जबकि जून 2017 में 1,06,394 यूनिट बेची गई थीं. कंपनी के मुताबिक, छोटी कारों की श्रेणी में औल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की कुल बिक्री 15.1% बढ़कर 29,381 यूनिट रही. स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 76.7% बढ़कर 71,570 वाहन रही थी. यही वजह है कि कंपनी ने जुलाई में भी बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट औफर को जारी रखा है. जून में भी कंपनी ने डिस्काउंट के दम पर ही ग्रोथ हासिल की थी.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

मुकेश अंबानी जियो के बाद दे सकते हैं एक और तोहफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज वार्षिक आम सभा (एजीएम) होने वाली है, जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश की जनता को एक और बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं. इस गिफ्ट के ऐलान के साथ ही कंपनी टेलिकौम के बाद डीटीएच सेक्टर में भी धमाल मचा सकती है.

हो सकता है इसका ऐलान

कंपनी ब्रौडबैंड इंटरनेट, वौयस कौल और डीटीएच की सुविधा ग्राहकों को पूरे देश में शुरू करने जा रही है, जिसके लिए ग्राहकों को हर महीने 1000 रुपये से कम खर्च करना होगा. कंपनी की यह एजीएम आज सुबह 11.30 बजे से मुंबई में शुरू होगी.

घर पर मिलेगी यह स्पीड

जियो घरों में औप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 100 एमबीपीएस की शुरुआती स्पीड से इंटरनेट सेवा देगा. इस कनेक्शन के जरिए व्हाट्सऐप जैसे अन्य ऐप के जरिए कौलिंग भी कर सकेंगे, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा घर में उपभोक्ता लाइव टीवी देखने का मजा भी ले सकेंगे.

business

200 शहरों में शुरू होगी सेवा

रिलायंस ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिलायंस शुरू में देश के 200 से अधिक शहरों में इस सर्विस को शुरू करेगा. इन शहरों में 5 लाख से कम आबादी वाले शहर भी शामिल हैं.

अभी कई शहरों में चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट

जियो फिलहाल कई शहरों के चुनिंदा इलाकों में पायलट स्तर पर यह प्रोजेक्ट चला रहा है. जियो टेलिकौम की तरह इस सेवा को भी शुरू के 6 महीने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त रख सकता है, जिससे उसे ग्राहकों को जोड़ने में काफी आसानी होगी.

जियो के पहले से ग्राहकों को मिल सकती है सौगात

रिलायंस जियो का पहले से इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को सबसे पहले इस स्कीम से जोड़ेगा, जिनको कई तरह की छूट मिलेगी. पहले से ग्राहक होने के कारण कई तरह की औपचारिकताएं नहीं निभानी पड़ेगी. हालांकि यह सर्विस प्रीपेड न होकर के पोस्टपेड होगी, जिसके लिए ग्राहकों को बाद में पैसा चुकाना पड़ेगा.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

तो अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रही हैं सोनाली बेंद्रे

बौलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे बहल इन दिनों अमेरिका में हैं और उन्होंने मंगलवार की रात ग्यारह बजकर 49 मिनट पर ट्विटर के माध्यम से सूचना दी है कि वह अमेरिका में कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रही हैं.

सोनाली बेंद्रे ने Twitter पर लिखा है- ‘‘कई बार जब हम कम उम्मीदें रखते हैं, तब जिंदगी हमें चक्करघिन्नी की तरह सड़क पर फेंक देती है. मुझे अभी हाल ही में पता चला है कि मैं कैंसर की उच्च बीमारी से ग्रसित हूं. यह मुझे तब पता चला, जब मैंने कुछ शारीरिक दर्द के निदान के लिए डाक्टरी जांच करवायी. जबकि उससे पहले मुझे इस बात का आभास ही नहीं हो रहा था कि मैं धीरे धीरे इतनी गंभीर बीमारी की ओर बढ़ रही हूं. मेरे पारिवारिक सदस्य और अतिकरीबी मित्र अप्रयाशित रूप से मेरे इर्दगिर्द मदद के लिए सख्त दीवार बनाकर खड़े हुए हैं. मैं इन सभी की बहुत आभारी हूं.’’

वह आगे लिखती हैं- ‘‘इस बीमारी से निजात पाने के लिए मुझे तुरंत निर्णय लेकर कारवाही करनी पड़ी. अपने डाक्टरों की सलाह पर इस वक्त मैं अमेरिका के न्यूयार्क शहर में अपना इलाज करवा रही हूं. मैं आशावादी हूं और मैं राह के हर कदम से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मैं इस लड़ाई को सिर पर लेकर चल रही हूं. क्योंकि मुझे पता है कि मेरा परिवार मेरे पास है और मेरे पीछे मेरे दोस्त हैं.’’

‘‘आग’’, इंग्लिश बाबू देशी मेम’’, ‘‘जख्म’’, ‘‘हम साथ साथ हैं’’,‘‘सरफरोश’’, ‘‘कल हो न हो’’, ‘‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई’’ जैसी फिल्मों की चर्चित अदाकारा के पति गोल्डी बहुल मशहूर फिल्म निर्माता हैं. जबकि उनके ससुर रमेश बहल अपने वक्त के सफल व लोकप्रिय फिल्म निर्माता थे. सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ समय से टीवी शो ‘‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’’ में जज बनकर नजर आ रही थीं.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें