Download App

स्टूडैंट्स चमके मगर जौब नहीं

इस बार 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के अलगअलग परीक्षा बोर्डों के परिणाम लगभग एकसाथ आए और 99.3 से 99.6 फीसदी तक अंक पाने वाले ही फर्स्ट रैंक पा सके. अधिक आश्चर्य की बात यह रही कि ज्यादातर बोर्डों की परीक्षाओं में लड़कियों को ही पहला रैंक मिला. एक और बात जो सामने आई, वह यह कि अब गरीब घरों के बच्चे बहुत अच्छे नंबर ला रहे हैं.

अंगरेजी मीडियम स्कूलों के बोर्डों में भी जो मैरिट लिस्ट में आए हैं उन में लड़कियां और साधारण पैसे वाले परिवारों के बच्चे हैं जबकि बेहद अमीर घरानों के बच्चे लाख कोचिंग के बावजूद रैंकों में नहीं दिखे. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों वाले परीक्षा बोर्ड ने अपने परिणाम इस बार जाति के आधार पर बांट कर घोषित किए. पर इस से यह साफ हुआ कि अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के बच्चों के भी जम कर नंबर आए और उन की संख्या सामान्य वर्ग के छात्रों के फर्स्ट डिविजन पाने वालों से कहीं ज्यादा है.

रैंक, लड़कियां और गरीब घरों के बच्चों की शिक्षा के प्रति दिलचस्पी देखते हुए साफ है कि अगले 5-7 वर्षों में लाखों नहीं, करोड़ों फर्स्ट डिविजन लाने वाले विद्यार्थी नौकरियों के लिए कतार में खड़े होंगे. वे आरक्षण के हकदार हों या न हों, उन की ऐबिलिटी व कैपेबिलिटी बराबर की सी होगी. सरकार के लिए यह चैलेंज होगा कि वह उन्हें जौब्स दे.

उन की मेहनत का फल उन्हें मिलना चाहिए. पर सरकार की जो नीतियां हैं, उन के मद्देनजर उन युवाओं को न तो नौकरियां मिल पाएंगी और न उन्हें अपने काम शुरू करने के मौके. बस, वे ईकौमर्स कंपनियों का माल पीठ पर लादे घरघर पहुंचाते नजर आएंगे. सरकार की लचर नीतियां पढ़ाई का ऐसा नुकसान करने वाली हैं कि देश किसी केऔस में डूब जाए तो सरप्राइज न होगा. आगे की गुफा में अंधेरा है और अंधेरे के आगे रोशनी नहीं, यह साफ लग रहा है.

कैंपस फैशन के लिए इन फैशन टिप्स को फौलो करें

अगर लेटैस्ट फैशन देखना है तो दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू के नौर्थ और साउथ कैंपस कालेज स्ट्रीट का रुख कीजिए. इन दिनों यहां की गलियां यूथ फैशन का रैंप बनी हुई हैं. चाहे क्रौप टौप्स के डिफरैंट स्टाइल हों या फिर स्लिट्स लुक में स्कर्ट, ड्रैसेज से ले कर हेयरस्टाइल और ऐक्सैसरीज में यहां आप को फैशन का लेटैस्ट ट्रैंड दिखेगा. एग्जाम का प्रैशर और चिलचिलाती धूप के बावजूद कैंपस में ब्लैक कलर सब से हौट ट्रैंड है. डैनिम जंप सूट और चैक्स कौटन टौप्स का कौंबिनेशन भी हर जगह नजर आता है. चैक्स और कौटन का इस समर में अच्छा बोलबाला रहेगा.

लेयरिंग का फैशन ट्रैंड एक बार फिर से मेनस्ट्रीम में आ गया है. यंग गर्ल्स इस को ले कर काफी चूजी हैं. अगर आप भी कैंपस में जाने वाले हैं तो कुछ मिक्स ऐंड मैच फैशन टिप्स पर ध्यान दे कर कालेज का पहला दिन खास बना सकते हैं.

लेयर्ड फिर टौप पर

लेयर्ड एक बार फिर ट्रैंड में है. गर्ल्स इसे किसी भी पुराने आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. इस से लुक एकदम डिफरैंट लगता है. स्कर्ट और वनपीस या फिर गाउन सभी के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं.

शौर्ट विल नेवर आउट 

शौर्ट का क्रेज हमेशा की तरह आज भी कालेजगोइंग गर्ल्स की पहली चौइस बना हुआ है, प्रिंटेड शौर्ट मैक्सी को अगर कैरी करती हैं तो यह काफी ग्लैमरस लुक देता है. अगर शौर्ट फ्लोरल प्रिंट का हो तो आप कालेज में छा जाएंगी. इस समर कालेज स्ट्रीट पर येलो और औरेंज प्रिंटेड शौर्ट मैक्सी, हौट पैंट का भी बोलबाला रहेगा.

क्रौप इज बैस्ट 

कैंपस में क्रौप टौप टाइट फिटिंग वाली जींस और हाईवेस्ट पैंट के साथ काफी अट्रैक्टिव लुक देता है.

औफ शोल्डर देता है टैंगी लुक

औफ शोल्डर कालेजगोइंग गर्ल्स में काफी पौपुलर है. कैंपस में हर लड़की समर सीजन की वजह से औफ शोल्डर को ही कैरी कर रही है. यह हौट ड्रैस इन दिनों ट्रैंड में है.

टौप ड्रैस में एक्सपेरिमैंट 

कुरती और टीशर्ट ज्यादा फैशनेबल हो गए हैं. खासकर बोल्ड कलर, वाइड स्ट्रीप औफ शोल्डर का इस सीजन में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. समर सीजन में लड़के भी कैजुअल और कंफर्ट ड्रैस चूज करते हैं.

लिनन और खादी का माचो लुक

लड़के ज्यादातर लिनन और कौटन को कैरी करते हैं. इस फैब्रिक में गरमी में शरीर को काफी आराम महसूस होता है. खादी के शौर्ट कुरते भी यंगस्टर्स की पहली चौइस बन गए हैं. इन्हें लड़कियां और लड़के दोनों कैरी कर रहे हैं. लिनन और खादी का सब से बड़ा फायदा यह है कि इस के ट्राउजर और शौर्ट दोनों मार्केट में उपलब्ध हैं.

फुटवियर भी है खास 

आज तो यंगस्टर्स को स्नीकर्स पहनना पसंद है. खासकर व्हाइट स्नीकर्स टौप पर हैं. कैजुअल ड्रैस में स्नीकर्स से बैस्ट कोई औप्शन नहीं है. कुछ यंगस्टर तो फौर्मल के साथ भी व्हाइट स्नीकर्स कैरी कर रहे हैं.

समर में हौट बनाते गौगल्स 

बियर्ड के साथ यंगस्टर की सब से ज्यादा डिमांड कलरफुल गौगल्स की है. वैसे तो ब्लैक गौगल्स सब से स्टाइलिश होते हैं, लेकिन आजकल लड़के और लड़कियां पर्पल व ब्लू कलर के गौगल्स भी कैरी कर रहे हैं. फ्रैम में ब्रोटौप गौगल्स और कैट आई गौगल्स का भी बोलबाला है.

हाई हील्स का फैशन जगाए आप में आत्मविश्वास

किसी भी पर्सनैलिटी को ग्लैमरस ग्लो देना हो तो उस के लिए सिर्फ सैक्सी ड्रैस ही काफी नहीं है, हाई हील्स भी जरूरी हैं. हाई हील्स पहनते ही एक अलग तरह का आत्मविश्वास  आ जाता है.

बात जब आप की सैंडिल्स की हो तो उन्हें भी आप फैशन और ड्रैस के मुताबिक पहनना चाहेंगी. अब सैंडिल्स की हील्स में भी काफी वैरायटियां आ गई हैं.

क्या पहनें

अगर आप हाई हील्स पहनने जा रही हैं तो स्टिलैटो पहन सकती हैं. इस से आप आधुनिक दिखेंगी और आप का पोश्चर भी बौडी के हिसाब से बदल जाएगा. सारा दिन घर पर आराम से रह सकें, इस के लिए किटन हील्स सही रहेंगी. आप लंबी दिखें और चलने में भी आसानी रहे, इस के लिए वेज हील्स का कहना ही क्या. यदि आप दुलहन बनने जा रही हैं तो लकड़ी की, हाथ से बनी हुई और ऐक्रैलिक हील्स, जो कांच की हील का लुक देती हैं, पहनें. इन के साथ ही मैटल और स्टील की पतली लेयर से कवर की हुई हील्स को न भूल जाएं. ये आप के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में मदद करेंगी. और सब से बढि़या तो पालीयूरेथेन सोल वाली हील्स पहनें. ये बहुत ही टिकाऊ और मजबूत होती हैं.

खरीदने से पहले

हाई हील्स खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दें :

हाई हील्स के सैंडिल्स या जूते आप के पैरों में कितने फिट हैं, जानने के लिए पहन कर और थोड़ा चल कर देख लें. अपने पैरों की शेप के हिसाब से ही हील वाले सैंडिल्स खरीदें. अगर आप के पांवों की शेप जूते की शेप से नहीं मिलती तो आप को पीठदर्द की शिकायत हो सकती है.

– निधि

जानिए ट्रूकौलर से अपना नाम व नंबर हटाने का तरीका

ट्रूकौलर को दुनियाभर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं. जब भी कोई अनजान नंबर से आपको फोन करता है तो ट्रूकौलर ऐप आपको उस यूजर की पहचान बता देता है. ट्रूकौलर सभी यूजर के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कौन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है. हो सकता है कि आपने इस ऐप को कभी इस्तेमाल ना किया हो लेकिन फिर भी आपका नंबर व नाम ट्रूकौलर के डेटाबेस में मौजूद हो. क्योंकि हो सकता है इससे पहले आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो और उसने ट्रूकौलर पर अपना डेटाबेस स्टोर किया हो.

हर किसी को यह नहीं पता, लेकिन ट्रूकौलर ऐप कुछ फिक्स्ड लाइन फोन के पते को भी बताता है. अगर किसी आफिस एड्रेस से कोई टेलीमार्केटर और स्पैम कौल आया हो तो दिक्कत की बात नहीं. लेकिन आप कभी नहीं चाहोगे कि किसी शख्स को आपके घर का पता मालूम हो जाए. सच है कि ट्रूकौलर सार्वजनिक डेटा स्टोर से ही यह जानकारी हासिल करता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी शख्स को आपको लैंडलाइन नंबर पता हो. इसके अलावा वे सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध फोनबुक के रजिस्टर किए हुए पते को जान लें. या फिर गूगल में आपके लैंडलाइन नंबर को डालकर आपका पता जाना लिया जाए.

ऐसे में आप चाहेंगे कि आपक नंबर ट्रूकौलर के डेटाबेस से हट जाए. ध्यान रहे कि अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नंबर को इस सर्विस से नहीं हटा सकते. आपको नंबर को हटाने के लिए अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा. अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरों का कौन्टेक्ट डिटेल जानना चाह रहे थे तो ऐसा संभव नहीं.

इस तरह से अपने ट्रूकौलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं-

एंड्रायड

ऐप खोलें> ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें> सेटिंग्स > अबाउट  > डीएक्टिवेट अकाउंट.

आईफोन

ऐप खोलें> टौप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें > अबाउट ट्रूकौलर > नीचे जाएं > फिर ट्रूकौलर को डीएक्टिवेट करें.

विंडोज मोबाइल

ऐप खोलें, फिर निचले हिस्से में दायें किनारे पर दिख रहे तीन डौट वाले आइकन को टैप करें > सेटिंग्स > हेल्प > अकाउंट डीएक्टिवेट करें.

ट्रूकौलर से नंबर हटाने का तरीका

– ट्रूकौलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं.

– देश कोड के साथ अपना नंबर डालें. उदाहरण के तौर पर- +911140404040 या +919999999999

– अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं. अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं.

– वेरफिकेशन कैप्चा को डालें.

– अनलिस्ट पर क्लिक करें.

ट्रूकौलर का कहना है कि वह अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर इन नंबर को हटा देता है. इसका मतलब यह नहीं है कि आपका नंबर हमेशा के लिए इस सर्विस में मौजूद नहीं रहेगा. ऐसे में सही उपाय होगा कि आप ट्रूकौलर इस्तेमाल करने वाले जान-पहचान के किसी शख्स से जांच करते रहें कि आपका कौन्टेक्ट डिटेल दिखता है या नहीं. अगर नहीं दिखता है तो आप अपने नंबर को ट्रूकौलर से हटाने में कामयाब रहे.

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

अब ना होगा स्मार्टफोन हैक, ना होगी डेटा की चोरी

हममें से ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को बेफ्रिक अंदाज में इस्तेमाल करना चाहते हैं. उसपर कोई मामूली सा लौक लगाकर सुरक्षित महसूस करते हैं. लेकिन सिर्फ इतनी ही सावधानी बरतना ठीक नहीं है, ना आपके लिए और ना ही आपके फोन के लिए. कई चोर और हैकर्स ऐसे ही डिवाइस की तलाश में रहते हैं, ताकि वे आम लोगों की आर्थिक और निजी जानकारियां चुरा सकें.

उदाहरण के तौर पर, आपका ईमेल अकाउंट हैक हो जाने से बैंकिंग और अन्य संवेदनशील पासवर्ड लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. जिस तरह से मामूली साफ-सफाई से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. उसी तरह से इस डिजिटल युग में ‘साइबर हाइजीन’ की मदद से किसी बड़े खतरे को टाल सकते हैं.

अपने फोन को पासकोड से लौक करें

अब आप अपने घर का दरवाजा अपनी गैरमौजूदगी में खुला तो नहीं छोड़ते. फोन पर पासकोड नहीं इस्तेमाल करना भी कुछ वैसा ही है.

चार डिजिट के पासकोड का इस्तेमाल और साथ में सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर को एक्टिवेट करना बेहद ही सुरक्षित तरीका है. सेल्फ डिस्ट्रक्ट फीचर में आपके फोन में बार-बार गलत पासकोड डालने से फोन का डेटा पूरी तरह से गायब हो जाएगा. 6 डिजिट का पासकोड इस्तेमाल करने का पर उसका अनुमान लगा पाना 100 गुना और मुश्किल हो जाता है. लेटर और कैरेक्टर का इस्तेमाल करके इसे और मुश्किल बनाया जा सकता है. यह विकल्प एंड्रायड और आईफोन दोनों पर है.

आईफोन के सेल्फ डिस्ट्रक्ट फीचर को यूजर सेटिंग्स में Touch ID & Passcode सेक्शन में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं. 10 बार गलत पासकोड डालने पर फोन अपने आप ही पूरे डेटा को हटा देगा. ध्यान रहे कि अगर आप पासकोड भूल जाते हैं या फिर आपका बच्चा भी खेलते वक्त गलती से नंबर पंच करता रहता है, तो भी डेटा डिलीट हो जाएगा. एंड्रायड में भी ऐसा फीचर है.

इनक्रिप्शन का करें इस्तेमाल

आईफोन के साथ अच्छी बात यह है कि यह डिफाल्ट में इनक्रिप्शन चलाता है. इसका मतलब है कि फोन पर स्टोर किए गए डेटा को निकाला नहीं जा सकता. या फिर उसे दूसरे कंप्यूटर पर पढ़ा नहीं जा सकता. जब तक फोन को अनब्लॉक नहीं किया जाए तब तक फोन से ली गई जानकारियां बिखरी हुईं हैं और पठनीय नहीं होती.

एंड्रायड में आपको यह सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट करना होगा. गूगल की पौलिसी में इनक्रिप्शन उपलब्ध कराने का जिक्र है. लेकिन मार्केट में सिर्फ 2.3 एंड्रायड डिवाइस इस वर्ज़न में चल रहे हैं.

डिवाइस फाइंडर सेटअप करें

फाइंड माई आईफोन सिर्फ आपका फोन नहीं मिलने पर खोजने के लिए नहीं है.

अगर आपका डिवाइस किसी कारणवश गायब हो जाए, तो आपके काम आएगा लौस्ट मोड. ऐसा करने से आपके फोन का स्क्रीन पासकोड के साथ लौक हो जाएगा.

यह ऐप आईफोन के साथ आता है, लेकिन आपको इसे अपने फोन खोने से पहले सेटअप करना होगा. आप एक्स्ट्रा फोल्डर में फाइंड आईफोन ऐप को खोज सकते हैं. एक्टिवेशन लौक के कारण कोई चोर आपके फोन को बेच नहीं पाएगा. उसके लिए तो फोन इस्तेमाल करने योग्य भी नहीं रह जाता. ऐप्पल आईडी जाने बिना इसे फिर से एक्टिवेट नहीं किया जा सकता.

अगर ये सारे नुस्खे फेल हो जाएं, तो आप फोन के डेटा को अपने कंप्यूटर के जरिए भी डिलीट कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से सारा डेटा खो जाएगा.

बिल्कुल ऐसा ही विकल्प एंड्रायड फोन में तो नहीं है. लेकिन आप गूगल के एंड्रायड डिवाइस मैनेजर ऐप के साथ कई थर्ड पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने फोन का बैकअप बनाएं

अगर आप को मजबूरी में रिमोट सिस्टम से फोन का डेटा डिलीट करना पड़े तो फोन का बैकअप बनाते रहना एक अच्छी आदत साबित होगी. ऐसा करने से आप फोटो या फिर कोई महत्वपूर्ण डेटा नहीं खोएंगे.

ध्यान रहे कि फाइंड माई आईफोन और एंड्रायड डिवाइस मैनेजर को आपको पहले ही इंस्टाल करना होगा. फोन खो जाने के बाद आप कुछ नहीं कर पाएंगे.

हमेशा सौफ्टवेयर को अपडेट करें

सौफ्टवेयर अपडेट में हमेशा उन कमियों को दूर किया जाता है जिनका फायदा हैकर उठाकर आपके डिवाइस के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.

आईफोन पर तो ऐप्पल का अपडेट लगातार मिलता रहता है. हालांकि, एंड्रायड सिस्टम पर यह थोड़ा पेंचीदा है. गूगल अपडेट मोबाइल निर्माता कंपनियों के लिए रिलीज करती है. इसके बाद ये कंपनियां अपनी सुविधा अनुसार अपडेट को यूजर तक पहुंचाने के बारे में फैसला करती हैं. लेकिन आपसे जब भी अपडेट के बारे में पूछा जाए तो उसे जरूर इंस्टाल करें.

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

बिग बी, शाहरुख और दीपिका को पीछे छोड़ प्रियंका बनी इस बात में नंबर वन

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही कोई ना कोई कारनामा करके लाइमलाईट आ ही जाती हैं. फिर चाहे वो पीपुल्स च्वायस अवार्ड जीतना हो, निक जोनास के साथ स्पाट किया जाना हो या विदेशों में अपने नाम की धाक जमाना. इस समय प्रियंका को लेकर जो ताजा खबर आई है वो उनके फैन्स को खुश करने वाली है क्योंकि बड़े बड़े भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ कर ये देसी गर्ल अब इंस्टाग्राम की फौलोअर्स लिस्ट में नंबर वन हो गई हैं.

प्रियंका के फौलोवर्स की संख्या अब 25 मिलियन तक पहुंच गई है. जबकि दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में 24.9 मिलियन के साथ दूसरे और विराट कोहली 22.7 मिलियन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. आलिया भट्ट के 22.7 मिलियन, श्रद्धा कपूर के 21.7 मिलियन, सलमान खान के 17.3 मिलियन, शाहरुख खान के 13.3 मिलियन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13.5 मिलियन और अमिताभ बच्चन के 9.5 मिलियन फौलोअर्स हैं. मजे की बात यह है कि प्रियंका के खास दोस्त निक जोनास के भी 15.5 मिलियन फौलोवर्स हैं .

वैसे प्रियंका ने फेसबुक पर भी धाक जमा रखी है जहां उनके 37 मिलियन फौलोवर्स हैं. ट्विटर पर ये संख्या 23 मिलियन है.

बता दें प्रियंका चोपड़ा ने साल 2016 में प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में काम किया था और उसके बाद वो अमेरिका चली गईं. प्रियंका ने अमेरिका में टीवी शो क्वांटिको के तीन सीजन किये. उनकी पहली हौलीवुड फिल्म रिलीज हो चुकी है और दो फिल्में (अ किड लाइक जैक और इजंट इट रोमांटिक) अभी आनी बाकी है. कुछ समय पहले ही प्रियंका, सिंगर और एक्टर निक जोनास के साथ दोस्ती के कारण चर्चा में आईं थीं और अब तो वो उन्हें लेकर मुंबई भी आ गई हैं.

मालूम हो कि प्रियंका दो साल बाद अमेरिका में अपना शो क्वांटिको खत्म कर वापस हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए आ रही हैं. सलमान खान के साथ उनकी ‘भारत’ इसी महीने शुरू होगी. अभी वो अमेरिका में ही हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा के 18 साल पहले मिस वर्ल्ड बनने के सफर पर एक किताब लिखी गई है. असीम छाबरा की इस किताब का नाम ‘द इनक्रेडिबल स्टोरी औफ अ ग्लोबल बौलीवुड स्टार’ है और ये अगले हफ्ते रिलीज होगी. इसमें ये बताया गया है कि किस तरह उन्होंने अपने एक्सेंट पर काम किया और कितनी मेहनत की.

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

आखिर क्यों नहीं बिकी एयर इंडिया, पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

एयर इंडिया की 76 फीसद हिस्सेदारी बिक्री असफल रहने के संदर्भ में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा गया क्या वो निजीकरण के खिलाफ है? इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि आखिर क्यों एयर इंडिया की बिक्री नहीं हो पाई. वहीं जीएसटी के संबंध में पूछे गए सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वो निजीकरण के खिलाफ हैं, जैसा कि एयर इंडिया को हाल ही में कोई खरीदार न मिलने से साबित होता है…इस पर उन्होंने कहा, “मैं आपसे निवेदन करूंगा कि आप अपने तथ्यों की जांच करें. हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण विनिवेश किए हैं. आप इस पर और तथ्य खंगाले और फिर किसी नतीजे पर पहुंचे.”

पीएम मोदी ने कहा, “जहां तक एयर इंडिया का सवाल है सरकार ने हर वो काम गंभीरता से किया जिसे वो कर सकती थी. आपको एयर इंडिया के बिक्री प्रस्ताव को मिली प्रतिक्रिया और नीतिगत निर्णयों के बीच अंतर करना होगा. कैबिनेट स्तर पर हमने न सिर्फ एयर इंडिया की बिक्री बल्कि अन्य पब्लिक सेक्टर यूनिट्स की बिक्री को मंजूरी दी थी. यह बात कई मायनों में ऐतिहासिक भी है. हम इस तरह से बिक्री नहीं कर सकते हैं कि हम पर आरोप लगे कि हमने किसी को किसी भी कीमत पर बिक्री कर दी जबकि अधिक दाम मिल सकते थे. लेकिन सामरिक बिक्री के लिए नीतिगत निर्णय पहले से ही लिए जा चुके हैं.”

business

जीएसटी एक साल बाद भी वर्क इन प्रोग्रेस है?

इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जीएसटी एक विकसित प्रणाली है. हमने इसे राज्य सरकारों, लोगों और मीडिया की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया है. लोगों, व्यापारियों और अन्य लोगों से मिले सुझावों को इसमें शामिल किया गया है.”

क्या आगे जीएसटी दरें कम होंगी?

पीएम मोदी ने कहा, “अगर दरों की बात करें तो पहले काफी सारे टैक्स छिपे हुए थे. आज आप जो देख रहे हैं उसी का भुगतान कर रहे हैं. सरकार 400 से ज्यादा उत्पादों पर कर की दरें कम कर चुकी है. करीब 150 वस्तुएं जीरो टैक्स रेट में आती हैं. अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों पर टैक्स दरें कम हुई हैं.”

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

अब 999 रुपये में स्पाइसजेट दे रहा है हवाई सफर करने का मौका

निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मानसून पर एक मेगा सेल औफर पेश किया है. स्पाइसजेट के इस मेगा मानसून सेल में आप मात्र 999 रुपये में हवाई सफर के लिए टिकट खरीद सकते हैं. हालांकि विमानन कंपनी का यह औफर सीमित समय के लिए है.

कब तक बुकिंग और कब यात्रा?

स्पाइसजेट के इस खास औफर का फायदा उठाने के लिए आपको 8 जुलाई तक टिकट बुक करानी होगी और इस अवधि के दौरान बुक कराए गए टिकिटों पर आप 8 अक्टूबर 2018 तक यात्रा कर सकते हैं.  कंपनी का यह औफर उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां पर आप सीट, भोजन, स्पाइसमैक्स और अन्य एडौन्स पर 20 फीसद तक की छूट पा सकते हैं. वहीं एक्सक्लूजिव औफर स्पाइसजेट डौट कौम पर ही उपलब्ध है. इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए यूजर ADDON20 प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नियम व शर्तें

  • यह डिस्काउंट सिर्फ वन वे रूट पर ही उपलब्ध है.
  • यह औफर सभी चैनल्स पर बुकिंग पर लागू है.
  • इस औफर को किसी अन्य औफर के साथ क्लब नहीं किया जाएगा और न ही ये क्लब बुकिंग के लिए मान्य होगा.
  • यह किराया मिनिमम कैंसिलेशन चार्ज के साथ रिफंडेबल है.
  • औफर सीमित सीटों के लिए उपलब्ध और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर तय होगा.
  • उड़ान कार्यक्रम और समय नियामक अनुमोदन और परिवर्तन के अधीन हैं.
  • यह प्रोमो सिर्फ डायरेक्ट डोमेस्टिक फ्लाइट पर ही लागू है.

business

20 फीसद की अतिरिक्त छूट के नियम व शर्तें

  • यह एड औन औफर तभी मान्य होगा जब आप किसी प्रोडक्ट (उदाहरण के तौर पर स्पाइसमैक्स, सीट, हौट मील, यू फर्स्ट, प्रायारिटी चेक इन, प्रिफर्ड बैग आउट) की खरीद स्पाइसजेट डौट कौम के माध्यम से करते हैं.
  • एड औन औफर के इस्तेमाल के लिए आपको ‘ADDON20’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
  • यह औफर दोनों तरफ से वन वे लिए मान्य है और साथ ही यह घरेलू और अतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए राउंड ट्रिप बुकिंग के लिए भी मान्य है.
  • इस औफर को किसी अन्य औफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता है.
  • कंपनी के पास अधिकार है कि वो इस औफर में संशोधन या फिर उसे किसी भी समय कैंसिल कर सकती है. इसके लिए उसे कोई पूर्व सूचना भी नहीं देनी होगी.

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

विधि आयोग ने सट्टेबाजी को लीगल बनाने पर की सिफारिश, कहा देना होगा टैक्स

विधि आयोग ने अपनी 276वीं रिपोर्ट में क्रिकेट पर सट्टा लगाने को वैध बनाने की सिफारिश की है. लौ कमीशन ने कानून मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में एक टिप्पणी की है कि मौजूदा कानून सट्टा रोकने में पूरी तरह असरदार नही दिखा रहा, ऐसे में सरकार को क्रिकेट में सट्टे को नियमित कर देना चाहिए, इसमे पैन कार्ड और आधार के जरिए लागू कर देना चाहिए. साथ ही कहा है कि तमाम लेनदेन कैशलेस हों, जो भी स्याह सफेद कारगुजारी हो वो सरकार के सामने हो.

विधि आयोग ने गुरुवार को सिफारिश की कि क्रिकेट समेत अन्य खेलों पर सट्टे को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर प्रणालियों के तहत नियमित कर देय गतिविधियों के रूप में अनुमति दी जाए और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के लिए स्रोत के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाए. आयोग की रिपोर्ट ‘ लीगल फ्रेमवर्क : गैंबलिंग एंड स्पोर्ट्स बेटिंग इनक्लूडिंग क्रिकेट इन इंडिया ’ में सट्टेबाजी के नियमन के लिए और इससे कर राजस्व अर्जित करने के लिए कानून में कुछ संशोधनों की सिफारिश की गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है , ‘‘ संसद सट्टेबाजी के नियमन के लिए एक आदर्श कानून बना सकती है और राज्य इसे अपना सकते हैं या वैकल्पिक रूप में संसद संविधान के अनुच्छेद 249 या 252 के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए विधेयक बना सकती है. यदि अनुच्छेद 252 के तहत विधेयक पारित किया जाता है तो सहमति वाले राज्यों के अलावा अन्य राज्य इसे अपनाने के लिए स्वतंत्र होंगे. ’’

sports

आयोग ने सट्टेबाजी या जुए में शामिल किसी व्यक्ति का आधार या पैन कार्ड भी लिंक करने की और काले धन का इस्तेमाल रोकने के लिए नकदी रहित लेन – देन करने की भी सिफारिश की है.

क्रिकेट में भ्रष्टाचार की जड़े पिछले कुछ सालों में काफी गहरी हुईं हैं. आईपीएल में भी दो टीमों को  मैच फिक्सिंग मामले पर ही बैन लग चुका है हालाकि वे टीमें अब आईपीएल में वापसी कर चुकी हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद (आईसीसी)  खेल से भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. आईसीसी ने इसी ओर अगला कदम उठाते हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों पर खेल के समय मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में भी संचार उपकरणों, विशेषकर ‘स्मार्ट वाच’ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

आईसीसी ने पुष्टि की कि खिलाड़ी और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (पीएमओए) दिशानिर्देशों के अंतर्गत मैदान में और पीएमओए के लिेए बनाये गये क्षेत्र में ‘स्मार्ट वाच’ पहनने को अनुमति नहीं दी जाएगी. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पीएमओए में संचार उपकरणों पर रोक होगी और किसी भी खिलाड़ी को इस तरह संवाद उपकरणों को रखने या इनके इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो इंटरनेट से जुड़े हों.’’

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

कभी पानी पुरी बेची तो कभी टेंट में रहा, अब अंडर 19 में खेलने को है तैयार

सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो कामयाबी हर हाल में कदम चूमती ही है. ऐसी ही कहानी यशस्वी जायसवाल की. हालात ने उनकी कठिन से कठिन परीक्षा ली, लेकिन उसने हार नहीं मानी. कभी टेंट में रहना पड़ा. पानी पूरी बेचकर अपना गुजारा करने वाला ये युवा अब भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा बन चुका है. 17 साल का यशस्वी मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. लेकिन उनके लिए ये सफर आसान कतई नहीं था.

यशस्वी जायसवाल के पिता भदोही में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. उनके दो बेटे हैं, जिनमें यशस्वी छोटा है. बचपन से ही उसे क्रिकेट खेलने का शौक था. इसे पूरा करने के लिए उसने मुंबई की ओर रुख किया. पिता ने मदद नहीं कर सकते थे, तो उन्होंने कोई ऐतराज भी नहीं जताया. वर्ली में यशस्वी के संतोष चाचा रहते थे. लेकिन उनका घर इतना बड़ा नहीं था कि यशस्वी भी वहां रह सके. इसलिए उन्होंने मुस्लिम यूनाइटेड क्लब के मालिक से विनती की कि उनके भतीजे को वहां के टेंट में रहने की अनुमति दे दी जाए. इस क्लब में संतोष मैनेजर थे.

sports

एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक तीन साल तक यशस्वी यहां के टेंट में रहा. यहीं आजाद मैदान पर उसने क्रिकेट सीखा. अपना गुजारा चलाने के लिए उसने पानी पूरी बेची. कभी कभी फल बेचने का काम भी किया. उसके पिता भी बीच बीच में उसके लिए पैसे भेजते रहे, लेकिन वह इतने नहीं होते थे, जिनसे एक क्रिकेट की तैयारी करने वाले युवा का गुजारा अच्छे से हो सके.

दोस्तों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता था

यशस्वी के अनुसार, वह आजाद मैदान में पानी पूरी का ठेला लगाता था. जब यहां रामलीला होती तो उसका काम अच्छा चलता था. लेकिन वह सोचता था कि इस दौरान उसके साथ क्रिकेट खेलने वाले उसके फ्रेंड न आएं, लेकिन कई बार वह आ जाते थे. ऐसे में उसे बहुत शर्म महसूस होती थी. यशस्वी को आजाद मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए एक लोकल क्रिकेट कोच ज्वाला सिंह ने देखा. ज्वाला सिंह खुद अच्छे तेज बौलर रह चुके हैं. हालांकि वह कभी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान नहीं बना सके. कहने को उन्होंने एमआरएफ पेस अकादमी में जहीर खान के साथ गेंदबाजी का हुनर तराशा, लेकिन वह जहीर खान जितने मशहूर नहीं हो पाए.

ज्वाला सिंह कहते हैं कि जब मैंने यशस्वी को देखा तो मुझे अपनी कहानी याद आ गई. मैं भी यूपी से मुंबई एक तेज गेंदबाज बनने आया था. ज्वाला सिंह की देखरेख में यशस्वी का हुनर निखरा. मुंबई अंडर-17 टीम में चयन के बाद यशस्वी सभी की नजरों में आ गया. अब अंडर-19 टीम में चयन होने के बाद वह टीम इंडिया के साथ श्रीलंका का दौरा करेगा. उसके कोच सतीश सामंत कहते हैं कि वह मध्यक्रम का कमाल का बल्लेबाज है. वह मुंबई का अगला सबसे होनहार बल्लेबाज बनने जा रहा है.

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें