Download App

निराला है यह स्वाद : स्पाइसी ऐप्पल

स्पाइसी ऐप्पल पकौड़ा

सामग्री

– 1 कप ओट्स आटा

– 2 बड़े चम्मच कौर्नफ्लोर

– 1 सेब कटा

– 1-2 हरीमिर्चें कटी

– 1/4 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर

– 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला

– तलने के लिए तेल.

विधि

ओट्स आटे में कौर्नफ्लोर, नमक, दालचीनी पाउडर, गरममसाला व हरीमिर्च मिलाएं. पानी के साथ गाढ़ा घोल बनाएं. इस में सेब डालें व अच्छी तरह मिलाएं. कड़ाही में तेल गरम कर चम्मच से घोल तेल में डाल कर पकौड़े तल लें.

निराला है यह स्वाद : क्रीम चीज वोंटोन्स

क्रीम चीज वोंटोन्स

सामग्री

– 4-5 स्प्रिंग रोल शीट्स

– 150 ग्राम पनीर

– 1 प्याज कटा

– 1 हरीमिर्च कटी

– 2 बड़े चम्मच थिक क्रीम

– 2 बड़े चम्मच मक्खन

– नमक स्वादानुसार

विधि

पनीर, क्रीम, नमक, प्याज व हरीमिर्च को अच्छी तरह मिला लें. स्प्रिंग रोल शीट्स में पनीर की फिलिंग भर कर रोल कर लें. ऊपर से बटर की लेयर लगाएं व 1800 पर गरम ओवन में 7-8 मिनट तक बेक करें. पलट कर बटर लगा कर फिर 3-4 मिनट बेक करें.

भाजपा की दुखती रग युवा दलित सावित्री बाई फूले

उत्तर प्रदेश की बहराइच लोकसभा सीट से 2014 में सांसद चुनी गईं सावित्री बाई फूले भाजपा की दुखती रग बन चुकी हैं. भाजपा को सावित्री बाई फूले पहले बहुत पसंद थीं. भाजपा के ही टिकट पर वे साल 2012 में विधायक चुनी गई थीं. सावित्री बाई फूले धर्म से तो प्रभावित थीं ही, उस के प्रभाव में वे भगवा कपड़े भी पहनने लगीं. उन का पूरा नाम साध्वी सावित्री बाई फूले है.

37 साल की सावित्री बाई फूले भगवा कपड़े भले ही पहनती हों पर वे दलित विचारधारा में पूरा यकीन रखती हैं. यही विचारधारा भाजपा और सावित्री बाई फूले के बीच टकराव का कारण बन रही है. भाजपा का एक वर्ग आरक्षण और दलित कानून को ले कर संविधान में बदलाव की बात कर रहा है वहीं दूसरी ओर सावित्री बाई फूले संविधान में इस संबंध में बदलाव को गैरजरूरी मानती हैं. वे इस के खिलाफ संसद से ले कर सड़क तक मुखर हैं.

सावित्री बाई फूले भारतीय संविधान और आरक्षण बचाओ महारैली कर के दलित मुद्दों पर अपनी आवाज मुखर कर रही हैं. दलित वर्ग से आने वाली सावित्री बाई फूले कहती हैं, ‘‘बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान ने हमें राजनीति में आने व चुनाव लड़ने लायक माहौल और ताकत दी. हम सुरक्षित सीट से चुनाव इसलिए लड़ सकते हैं क्योंकि यह संविधान ने अधिकार दिया है. हम दलित समाज और बाबासाहेब की नीतियों से समझौता नहीं कर सकते. हम ने विधानसभा से ले कर संसद तक में अपनी बात रखी. आज सड़कों पर जनता के बीच भी अपनी बात रख रही हूं. हम किसी भी तरह के डर से चुप नहीं रह सकते. मेरी लड़ाई दलित, आरक्षण और संविधान को ले कर है. इस को मैं जारी रखूंगी.’’

रूढि़वादी सोच के खिलाफ

सावित्री बाई फूले का जन्म 1 जनवरी, 1981 को बहराइच जिले के नानपारा में हुआ था. दलित परिवार में जन्म लेने की वजह से बचपन से ही उन को कई तरह की कुरीतियों का सामना  करना पड़ा. जब वे 6 साल की थीं, उन का विवाह तय कर दिया गया. उन को बचपन में तो इस बात का पता ही नहीं चला. जब गौना और विदाई की बात आई तो उन्होंने इस का विरोध किया और अपनी बहन की शादी अपने पति से करा दी व खुद संन्यास ले कर समाज के काम में लग गईं.

10 साल की उम्र में ही सावित्री बाई फूले ने संन्यास ले लिया. वे भजन और धार्मिक गीत गाने लगीं तथा एक साध्वी की तरह रहने लगीं. सावित्री बाई फूले जो भगवा कपड़े पहनती हैं उन्हें वे अब हिंदू धर्म से न जोड़ कर, बौद्ध धर्म की विचारधारा से जोड़ती हैं.

hindi story

सावित्री बाई फूले बसपा प्रमुख मायावती को अपना रोलमौडल मानती हैं. इस की एक प्रमुख वजह भी है. सावित्री बाई फूले बताती हैं, ‘‘उस समय मैं कक्षा 8 में पढ़ रही थी. अच्छे नंबरों से पास होने के चलते मुझे 480 रुपए की छात्रवृत्ति मिली थी. स्कूलटीचर ने मुझे छात्रवृत्ति न देने के लिए कक्षा 9 में प्रवेश नहीं लेने दिया. उस समय उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार थी और मायावती मुख्यमंत्री थीं. मैं उन से एक सभा में मिली. अपनी परेशानी उन्हें बताई. मायावती ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से कह कर न केवल मुझे पैसे दिलवाए, बल्कि स्कूल में प्रवेश भी दिलाया. इस के बाद मैं मायावती के कार्यक्रमों में आनेजाने लगी. यहीं से मेरी रुचि राजनीति में शुरू हो गई. मैं अपनी पढ़ाई के साथसाथ महिलाओं को साक्षर व मजबूत बनाने में लग गई.’’ सावित्री बाई फूले की राजनीति बहुजन समाज पार्टी के साथ शुरू हुई थी.

राजनीति के जरिए समाजसेवा

सावित्री बाई फूले गरीब औरतों की तरक्की के लिए बहराइच जिले के नानपारा में जनसेवा आश्रम चलाती हैं. इस के साथसाथ वे सखी समाज उत्थान सेवा समिति भी चलाती हैं. सावित्री बाई

ने बलहा, नानपारा और बहराइच जैसे अभावग्रस्त और पिछड़े इलाकों में काम करना शुरू किया. औरतों को वहां किसी तरह का अधिकार प्राप्त नहीं था. महिलाओं के समूह को तैयार करने के बाद सावित्री बाई फूले को लगा कि उन को समाजसेवा के साथ राजनीति भी करनी चाहिए. इस की वजह बताते हुए वे कहती हैं, ‘‘महिलाओं की मदद के लिए जब मैं सरकारी अफसरों और अन्य लोगों से मिलती थी तो वे बात को गंभीरता से नहीं लेते थे. मैं ने साल 2000 में भाजपा जौइन कर ली. इस के बाद 2001 में मैं ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीती. मैं ने लगातार साल 2012 तक जिला पंचायत की सदस्या के रूप में काम किया.’’

अपने काम के बल पर सावित्री बाई फूले ने साल 2012 में बलहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा. पहली बार भाजपा के टिकट पर ही विधायक बनीं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र की पहली महिला विधायक बनीं. साल 2014 में लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने जब जीतने वाले सदस्यों को लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया तो सावित्री बाई फूले को बहराइच लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया. विधायक बनने के बाद भी सावित्री बाई फूले औरतों व लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती रही थीं.

वे कहती हैं, ‘‘मैं विधानसभा सदन के बाद अपना पूरा समय इन लोगों के बीच ही बिताती थी. कोई भी, कभी भी मुझ से संपर्क कर मिल सकता है. मैं गांव के विकास पर पूरा ध्यान देती रही. मेरा मानना था कि गांव, गरीब और किसान का भला जिस दिन हो जाएगा, उस दिन समाज खुशहाल हो जाएगा. यही वजह थी कि मैं सांसद का चुनाव भी जीत गई.’’

विचारों में द्वंद्व

सांसद बनने के बाद सावित्री बाईफूले संसद में सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण कमेटी की सदस्य बनाई गईं. इस के साथ मानवाधिकार और महिला सशक्तीकरण की अलगअलग कमेटियों में भी वे सदस्य बनीं. सावित्री बाई फूले को सामाजिक कार्य और महिला सशक्तीकरण पर काम करना पसंद है.

अपने जनसेवा आश्रम के जरिए वे महिलाओं को अलगअलग तरह के रोजगार उपलब्ध कराने का काम करती हैं, जो हस्तशिल्प जैसे काम से जुड़ा होता है.

सावित्री बाई फूले कहती हैं, ‘‘मेरे लिए पार्टी के विचारों के साथ संविधान और आरक्षण को बचाए रखना भी जरूरी है.’’ यहीं से भाजपा और सावित्री बाई फूले के बीच विचारों का मतभेद खुल गया.

भाजपा डा. भीमराव अंबेडकर के भगवाकरण के प्रयास में है, जबकि उस की ही सांसद सावित्री बाई फूले इस के खिलाफ हैं. उन का कहना है कि डा. अंबेडकर सदा से ही मूर्तिपूजा और आडंबर के खिलाफ रहे हैं. ऐसे में उन की मूर्ति का रंग बदलना, नहलाना उन

के विचारों का अपमान करना है. अंबेडकर का सपना था कि दलित देश में अपने अधिकार और रोजगार के साथ सम्मानपूर्वक रहे. इस के लिए उसे आरक्षण का अधिकार दिया गया.

संविधान के तहत दलित और पिछड़ा समाज को जो अधिकार दिए गए, आजादी के बाद की सरकारों ने उन्हें यह हक देने में न्याय नहीं किया. फलस्वरूप, यह समाज आज भी गरीब है. आज दलित के साथसाथ अंबेडकर को भी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. अंबेडकर के स्वाभिमान से किसी भी तरह की छेड़छाड़ समाज स्वीकार नहीं करेगा.

भाजपा के साथ अपने विचारों के मतभेद पर सावित्री बाई फूले कहती हैं, ‘‘मैं भाजपा के ही टिकट पर पहले विधायक बनी, फिर सांसद चुनी गई. हमारा पार्टी से कोई मतभेद नहीं है. हमें बाबासाहेब द्वारा संविधान में दिलाए गए अधिकार के तहत सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला.

‘‘हम भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं और चुनाव जीतने वालों को अपनी बात रखने का पूरा हक होता है. पार्टी से कहीं अधिक हमारी जवाबदेही क्षेत्र की जनता के साथ है. हम सुरक्षित सीट से चुनाव जीते. वहां के लोगों की बात तो करेंगे ही. सरकार से हम उम्मीद करते हैं कि वह हमारी बात सुनेगी और न्याय करेगी.’’

नहीं बदला काम का तरीका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के तत्त्वावधान में आयोजित भारतीय संविधान और आरक्षण बचाओ महारैली में सावित्री बाई फूले शामिल हुईं. उन्होंने साफ किया कि वे पार्टी से अधिक अपने मतदाताओं के प्रति जवाबदेह हैं. वे इस के पहले भी दलित और संविधान पर अपनी राय सब के सामने रखती रही हैं.

विधायक और फिर सांसद बनने के बाद भी सावित्री बाई फूले में कोई बदलाव नहीं आया है. वे अभी भी भगवा कपड़े पहनती हैं और बेबाकी से दलित व संविधान के मुद्दे पर बोलती हैं. आज भी वे सादा भोजन करती हैं. उन के आवास पर आज भी मसाला और चटनी पीसने के लिए सिल व बट्टे का प्रयोग होता है. अपने मिलने वालों को वे पूरा समय दे कर उन की बातें सुनती हैं जिस से लोग उन से जुड़ने का प्रयास करते हैं.

भाजपा में दलित नेताओं की संख्या कम नहीं है. सावित्री बाई फूले के अलावा दूसरा कोई दलित नेता खुल कर नहीं बोल रहा है. सावित्री बाई आरक्षण में भी आरक्षण के खिलाफ हैं. वे कहती हैं, ‘‘दूसरों की बातें वे जानें. जो आज दलित एक्ट और आरक्षण पर चुप हैं, उन को भी जनता देख रही है. हम अपनी बात कर सकते हैं. मेरा कहना है कि पहले आरक्षण को ठीक से लागू कर दो, फिर उस की समीक्षा करो या जातीय आधार पर जनगणना कर के कोई बदलाव करो. आजादी के इतने सालों बाद भी सही तौर पर आरक्षण लागू नहीं किया गया. इस की जिम्मेदारी दलित समाज की नहीं है. सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी करे, फिर आगे बदलाव की बात हो.

वे कहती हैं, ‘‘संविधान ने दलित और पिछड़ों को अलगअलग अधिकार दे रखे हैं. ऐसे में आरक्षण के अंदर आरक्षण की बात उचित नहीं है. यह आपस में लड़ाने जैसी बात है. जब तक आरक्षण सही से लागू नहीं होता तब तक आरक्षण वैसे ही जारी रहना चाहिए जैसे संविधान ने अधिकार दिए हैं. इस में किसी भी तरह के बदलाव को हमारा समाज स्वीकार नहीं करेगा.’’

मंत्री पद की भूख नहीं

सावित्री बाई फूले के खिलाफ विरोधी पक्ष एक प्रचार अभियान चला रहा है. इस में उन की पार्टी के लोग भी शामिल हैं. ऐसे लोगों का आरोप है कि सावित्री बाई फूले केंद्र सरकार में मंत्री पद न मिलने से नाराज हैं.

वे कहती हैं, ‘‘ऐसा नहीं है. मैं साल 2012 से इन बातों को ले कर मुखर हूं. हर फोरम पर अपनी बात रखती हूं. विधानसभा और संसद में दिए गए मेरे भाषण इस के प्रमाण हैं. किसी भी तरह के पद का मुझे कभी कोई लोभ नहीं रहा. लोभ को छोड़ कर ही मैं ने समाज की सेवा करने का प्रण लिया. पद का लोभ करने वाले नेता अलग होते हैं. हम जनता के लिए काम करते हैं. यही हमारी सब से बड़ी पूंजी है.’’

सावित्री बाई फूले के मुखर विचारों से भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है. वे भाजपा की ऐसी दुखती रग बन गई हैं कि जिसे भाजपा सहन नहीं कर पा रही है. भाजपा के लिए मुसीबत वाली बात यह है कि सावित्री बाई फूले की तरह दूसरे दलित नेता भी बगावत कर सकते हैं. ऐसे नेताओं में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का नाम प्रमुख है. जिस तरह से भाजपा का उत्तर प्रदेश में जनाधार घट रहा है उस से भाजपा के नाराज नेताओं को अपनी राह तलाश करना सरल हो जाएगा. भाजपा में रहते हुए भी सावित्री बाई फूले ने जिस तरह से दलित, आरक्षण और संविधान को ले कर अपनी राय मुखर हो कर रखी है, उस से प्रदेश में वे एक अलग दलित नेता के रूप में स्थापित हो रही हैं.

बेवफाई- भाग 3: प्रेमलता ने क्यों की आशा की हत्या

अब तक आप ने पढ़ा:

आशा और प्रेमलता न सिर्फ शहर की मशहूर हस्तियां थीं, आपस में पक्की सहेलियां भी थीं. अचानक एक दिन प्रेमलता ने अपनी रिवाल्वर से आशा की गोली मार कर हत्या कर दी और पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. इस हाईप्रोफाइल हत्या से पूरा शहर सन्न था. हर किसी की जबान पर एक ही बात थी कि दिनरात साथ रहने वाली इन सहेलियों के बीच आखिर ऐसा क्या विवाद हुआ जो प्रेमलता ने आशा की हत्या कर दी? लेकिन जब पुलिस तफतीश में जुटी तो मामले पर से धीरेधीरे परदा उठने लगा…

– अब आगे पढ़ें:

सामने की दीवार पर आशा का बहुत बड़ा आकर्षक चित्र लगा था. बैडरूम की साइड टेबल पर दोनों सहेलियों की कालेज के दिनों की एकदूसरे के गले में बांहें डाले खड़ी तसवीर थी.

‘‘प्रेमलता की अलमारियां खोलने के लिए तो आप महिला कांस्टेबल की मौजूदगी चाहेंगी?’’ देव ने स्नेहा की ओर देखा.

‘‘जी हां, जब तक महिला कांस्टेबल आए तब तक मैं प्रेमलता का फेसबुक अकाउंट चैक कर के, उन की और आशा मैडम की किसी कालेज फ्रैंड से संपर्क करना चाहूंगी.’’

देव ने सराहना से उस की ओर देखा.

‘‘ठीक है. मैं नौकरों से पूछताछ कर रहा हूं, आप भी सुनना चाहेंगी?’’

‘‘यहां भी वही दया वाले जवाब होंगे. असलियत जानने के लिए तो कोई कौमन फ्रैंड ही खोजनी होगी,’’ कह कर स्नेहा आई पैड पर फेसबुक खोलने लगी.

स्नेहा का कहना ठीक था, प्रेमलता की नौकरानी भगवती ने भी वही कहा जो दया ने कहा था.

‘‘हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि बीबीजी आशा बीबी की जान लेंगी. वे तो जान छिड़कती थी उन पर. रात को जब तक आशा बीबी का फोन नहीं आ जाता था कि वे घर आ गई हैं, बीबीजी खाना नहीं खाती थीं. सोने से पहले भी फोन पर दोनों घंटों बतियाती थीं और करतीं भी क्या साहब, दोनों ही तो अकेली थीं. हमारी बीबीजी ने तो ओहदे के चक्कर में शादी नहीं की और आशा बीबी कर के भी ओहदे के पीछे पति के साथ न गईं. दिन तो काम में कट जाता था पर रात एकदूसरे से बतिया कर कटती थी.’’

‘‘यह तुम्हें कैसे पता?’’ देव ने पूछा.

‘‘कई बार देखा, कभी पानी की बोतल रखना भूलने पर कमरे में जाना पड़ता था या दूध के पैसे मांगने या और कोई जरूरी बात पूछने तो बीबीजी कान पर फोन लगाए होती थीं और कहती थीं कि एक पल रुक आशी फिर जल्दी से हमें निबटा कर बतियाने लगती थीं.’’

‘‘फेसबुक या लिंक्डइन में मैडम का अकाउंट नहीं है और न ही मैडम के मोबाइल पर रूपम का नंबर है,’’ स्नेहा मायूसी से बोली.

‘‘यह रूपम कौन है?’’

‘‘1 सप्ताह पहले मैं मैडम के साथ इंटरनैशनल बुक फेयर में गई थी. वहां मैडम को एक पुरानी सहपाठिन रूपम मिली थीं. उन के पति प्रणव कुछ रोज पहले ही किसी कंपनी के वाइस प्रैसिडैंट बन कर यहां आए हैं. रूपम से मिलना बहुत जरूरी है, लेकिन मुझे याद नहीं आ रहा कि उन्होंने अपने पति की कंपनी का क्या नाम बताया था.’’

‘‘वसंत, तुरंत पता लगाओ कि किस कंपनी में प्रणव नाम का नया वाइस प्रैसिडैंट आया है और कहां रहता है?’’ देव ने स्नेहा की बात काट कर वसंत को आदेश दिया, ‘‘रूपम का पता तो आप को मिल जाएगा, लेकिन उन से मिलने के चक्कर में आप एअरपोर्ट जाना तो नहीं टालेंगी?’’

‘‘वह कैसे टाल सकती हूं, सर ने कहा है मुझे आने को. फोन नंबर मिल जाए तो रूपम से मिलने का समय ले लूंगी. मुझे लगता है उन से जरूर कुछ मदद मिलेगी.’’

‘‘ऐसा क्यों?’’

‘‘क्योंकि वह मैडम को प्रेमलता का नाम ले कर छेड़ रही थीं. हो सकता है उन्हें उस रिश्ते के बारे में मालूम हो जिस पर हम शक कर रहे हैं,’’ कहते हुए स्नेहा सकपका गई.

देव भी झिझका.

‘‘अगर रूपम हमारे शक की पुष्टि कर देती हैं तो फिर तो यह मामला कुछ हद तक सुलझ जाएगा, लेकिन अभी दिलीप से इस बारे में कुछ पूछना जल्दबाजी होगी.’’

‘‘जी हां, क्योंकि दया के अनुसार तो प्रेमलता दिलीप सर की उपस्थिति में उन के घर नहीं आती थी.’’

तभी महिला कांस्टेबल रैचेल आ गई.

अलमारियों में कपड़ों के अलावा कुछ जेवर थे, कुछ हजार रुपए, चैकबुक और कुछ अन्य दस्तावेज. लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं था सिवा महंगे विदेशी इत्र और पारदर्शी नाइटियों के.

‘‘हर हसबैंड हैज स्पैंट ए फौरच्युन औन दीज,’’ रैचेल कहे बगैर न रह सकी.

‘‘शी इज अनमैरिड, ए स्पिनिस्टर टू बी ऐग्जैक्ट,’’ स्नेहा के कड़वे व्यंग्य पर देव ने मुश्किल से हंसी रोकी.

‘‘कविताओं से तो नहीं लगता कि महापौर अवसादग्रस्त थीं या किसी मानसिक विकृति का शिकार, लेकिन उन्होंने जो कुछ भी किया है किसी मानसिक व्याधि के कारण ही किया है,’’ देव बोला, ‘‘उन की दवाओं की अलमारी की बारीकी से छानबीन करनी होगी.’’

अलमारी में मामूली खांसीजुकाम, आंखों की दवा और विटामिन की गोलियों के अलावा कुछ नहीं था. तभी वसंत ने बताया कि प्रणव एक विदेशी बैंक का वाइस प्रैसिडैंट है और गोल्फ लिंक्स में बैंक के गैस्ट हाउस में रह रहा है.

‘‘गैस्ट हाउस में तो बगैर फोन किए यानी अपौइंटमैंट लिए भी जा सकती हूं,’’ स्नेहा बोली.

‘‘मगर अभी तो आप एअरपोर्ट चलिए. प्लेन लैंड करने वाला होगा,’’ देव ने कहा और फिर स्नेहा को पार्किंग में रुकने को कह देव अंदर चला गया. फिर कुछ देर बात ही अस्तव्यस्त से व्यथित दिलीप के साथ आ गया. स्नेहा गाड़ी से उतर कर दिलीप के पास गई. उसे समझ नहीं आया कि क्या कहे. बस इतना ही पूछा, ‘‘आप का सामान सर?’’

‘‘सामान मेरे आदमी घर पर ले आएंगे स्नेहाजी, गाड़ी मैं चलाऊंगा, आप पीछे दिलीपजी के साथ बैठ कर बातें करिए,’’ देव ने कहा, ‘‘बेफिक्र रहिए, तेज चला कर आप की गाड़ी कहीं ठोकूंगा नहीं.’’

‘‘गाड़ी मेरी अपनी नहीं औफिस की है. अब गाड़ी तो क्या, शायद नौकरी भी नहीं रहेगी,’’ स्नेहा का स्वर रुंध गया.

‘‘आशा ने तुम्हें बताया नहीं था कि तुम्हारा नाम आशा की गैरहाजिरी में ऐसोसिएट ऐडिटर के लिए मंजूर हो गया है?’’ दिलीप ने हैरानी से पूछा.

‘‘मैडम कहीं जाने वाली थीं?’’ स्नेहा ने चौंक कर पूछा.

‘‘मेरे पास दुबई आ रही थी. मैं ने टूअरिंग जौब के बजाय दुबई में डैस्क जौब ले ली है और आशा को वहां भी ऐडिटर की…’’

‘‘ओह आई सी,’’ देव ने बात काटी, ‘‘तो आज शाम पार्टी इसी खुशी में थी?’’

‘‘कैसी पार्टी इंस्पैक्टर?’’ दिलीप ने चौंक कर पूछा.

स्नेहा ने दया की कही हुई बात दोहरा दी.

दिलीप ने एक उसांस ली, ‘‘दावत वाली पार्टी नहीं थी. जिस एजेंट ने मुझे दुबई में घर दिलवाया था वही हमें यहां के घर के लिए भी किराएदार दिलवा रहा था. उसी पार्टी को घर दिखाने की बात मैं और आशा कर रहे थे. आशा का पोस्टमार्टम तो हो चुका होगा, इंस्पैक्टर? चलिए, बौडी को ले कर ही घर चलेंगे.’’

‘‘दाहसंस्कार आज ही कर देंगे?’’

‘‘कल सब के आने पर. बौडी आज घर पर ही रखूंगा.’’

‘‘आप प्रेमलता से मिलना चाहेंगे?’’

‘‘क्या फायदा? उस से तो जो उगलवाना है आप ही उगलवाएंगे.’’

‘‘आप की उस से दोस्ती थी?’’

‘‘हालांकि आशा और प्रेम बचपन की सहेलियां थीं, लेकिन उन्होंने अपनी दोस्ती मुझ पर कभी नहीं थोपी यानी आशा न तो प्रेम को जबतब घर बुलाती थी और न ही मुझे उस के घर चलने को कहती थी. वह एक निहायत सौम्य, शालीन महिला हैं, मेरे साथ उन का व्यवहार अपने पद की गरिमा और मर्यादा के अनुकूल था. उस ने आशा की हत्या क्यों की यह मेरी समझ से बाहर है.’’

‘‘दया के अनुसार प्रेमलता अकसर रात को आप के यहां रहती थी और आशाजी उसके. दोनों रोज देर रात तक फोन पर भी बातें भी करती थीं.’’

‘‘मुझे मालूम है आशा अकसर बताती थी कि आज प्रेम आ रही है या वह प्रेम के घर जा रही है. दिन में तो दोनों व्यस्त रहती थीं, रात को ही मिल या बात कर सकती थीं,’’ दिलीप ने कहा और फिर कुछ सोच कर जोड़ा, ‘‘वैसे आशा अकेले रहतेरहते परेशान हो चुकी थी. उसी के कहने पर मैं ने फील्ड जौब छोड़ कर डैस्क जौब ली है. वह अब बच्चा चाहती थी यानी भरीपूरी गृहस्थी.’’

‘‘प्रेमलता ने शादी क्यों नहीं की यह कभी पूछा नहीं आप ने?’’

‘‘प्रेम का अफेयर है किसी ऐसे के साथ जिस से शादी नहीं कर सकती. इस से ज्यादा मुझे नहीं मालूम, क्योंकि आशा के साथ जो भी समय मिलता था उसे मैं दूसरों के बारे में बात करने में नहीं गंवाता था.’’

‘‘यह जो प्रेमलता ने बेवफाई वाली बात कही है उस से आप को भी लगता है कि आशाजी प्रेमलता की कोई गोपनीय बात प्रकाशित करने जा रही थीं?’’

‘‘यह तो स्नेहा या प्रेमलता के औफिस वाले बेहतर बता सकते हैं. एक बात बता दूं, आशा किसी बात को ले कर परेशान नहीं थी और न ही प्रेमलता से डर कर यहां से भाग रही थी. वह तो चाहती थी कि मैं यहीं वापस आ कर कोई बिजनैस करूं. अभी भी इसी शर्त पर मानी थी कि चंद वर्ष विदेश में पैसा कमा कर फिर यहां आ कर कोई काम करेंगे.’’

आशा की बौडी लेने जब दिलीप अंदर गया तो देव ने स्नेहा से कहा, ‘‘इस ने तो मामला और भी उलझा दिया है.’’

‘‘आप को नहीं लगता कि प्रेमलता ने आशा के अपने पति के पास जाने के फैसले को खुद से बेवफाई समझा था?’’

देव चौंक पड़ा, ‘‘यह तो तभी हो सकता है जब हमारा शक उन दोनों के रिश्तों के बारे में सही हो और दिलीप की यह बात सुन कर कि आशा अब बच्चा चाहती थी हमारा शक तो बेबुनियाद लगता है.’’

‘‘हो सकता है आशा हैट्रो सैक्सुअल हो. हालांकि मेरा दिलीप सर के साथ रहना जरूरी है, लेकिन उस से भी जरूरी है रूपम से मिलना और वह भी उस के पति के औफिस से लौटने से पहले, क्योंकि उस के सामने रूपम ये सब बातें शायद न करे.’’

देव कुछ बोलता उस से पहले ही दिलीप आ गया, ‘‘मैं तो आशा के साथ ऐंबुलैंस में आऊंगा, आप लोग जाइए. स्नेहा, तुम सुबह से अपने घर से निकली हो सो अब घर जा फ्रैश हो आओ. मेरे घर पर आशा के बहनभाई पहुंच गए हैं और मेरे परिवार वाले भी पहुंचने वाले हैं. मैं ने यश को फोन किया था. उसी ने बताया सब.’’

‘‘ठीक है सर, मैं कुछ देर बाद आती हूं. टेक केयर,’’ स्नेहा का स्वर रुंध गया.

‘‘आप चलिए, मैं दिलीप के साथ रुकता हूं,’’ देव ने कहा, ‘‘मेरा नंबर ले लीजिए, अगर रूपम से कुछ सुराग मिले तो फोन करिएगा.’’

‘‘जरूर.’’

घर जा कर फ्रैश होने के बाद स्नेहा रूपम से मिलने गई. गैस्ट हाउस में रिसैप्शनिस्ट से मैसेज मिलते ही रूपम ने उसे अपने कमरे में बुला लिया.

‘‘मैं ने टीवी पर न्यूज सुनते ही आप के औफिस में फोन किया था पर आप मिली नहीं…’’

‘‘जी हां, मैं भी सीआईडी इंस्पैक्टर के साथ तफतीश में लगी हुई हूं. प्रेमलताजी ने यह कह कर कि आशा बेवफाई पर उतर आई थी, अटकलों का पिटारा तो खोल दिया और फिर यह कह कर कि यह व्यक्तिगत बात है चुप्पी साध ली. अब इतनी बड़ी शख्सीयत का मुंह खुलवाने का रास्ता पुलिस के आला अधिकारियों की समझ में नहीं आ रहा सो मामला आननफानन में सीआईडी के सुपुर्द कर दिया है,’’ स्नेहा सांस लेने को रुकी, ‘‘फिलहाल प्रेमलता के घर पर जो देखा उस से सीआईडी का सब से माहिर इंस्पैक्टर देव भी चकरा गया है और मैं इसी सिलसिले में आप की मदद लेने आई हूं.’’

‘‘मेरी मदद?’’ रूपम ने भौंहें चढ़ा कर पूछा, ‘‘मैं भला क्या मदद कर सकती हूं? कई वर्षों बाद मैं पिछले सप्ताह आशा से मिली थी. प्रेम से तो अभी मुलाकात ही नहीं हुई. सो उस के घर में आप ने जो देखा उस के बारे में मुझे क्या पता होगा?’’

‘‘मैं बताती हूं, प्रेमलता के बैडरूम में आशा का लाइफसाइज पोट्रैट लगा था…’’

‘‘ओह नो,’’ और रूपम हंसी से लोटपोट हो गई. फिर अपने को संयत करते हुए बोली, ‘‘क्षमा करिएगा, मैं खुद पर काबू नहीं रख सकी.’’

‘‘यानी इस रिश्ते के बारे में आप को मालूम था?’’

फर्जीवाड़े में फंसा इंजीनियर

उत्तर प्रदेश में एक इंजीनियर पकड़ा गया है जिस के पास 200 करोड़ की दौलत है जो उस ने दिल्लीनोएडा के पास जेवर के इलाके में इंजीनियर के पद पर रहते हुए कमाई थी. उस ने 2 शादियां कर रखी थीं पर दोनों से हुए बच्चों के एकजैसे नाम रखे हुए थे ताकि हेराफेरी में आसानी रहे. उस ने बीसियों कंपनियां खोल रखी थीं जबकि वह सरकारी पद पर है.

सरकार में इतनी भयंकर रिश्वत लेने के बाद कोई पकड़ा जाए, यह सरकार का सब से बड़ा निकम्मापन है. यह साफ करता है कि हमारी सरकार को अपनी नाक तले अपराधों का कुछ पता नहीं होता, वह नागरिकों को जुर्म होने से पहले कैसे बचा सकती है? इतनी बड़ी संपत्ति जिस में आलीशान मकान, विदेशी गाडि़यां, ठाठ की जिंदगी जीता अफसर हो और सरकार को दिखे ही न, ऐसा कैसे हो सकता है और हो सकता है तो समझ लें कि सरकार पर भरोसा ही नहीं करा जा सकता है.

सरकार बड़ी शान से इनकम टैक्स की इस रेड के बारे में बताती है जिस में यह पैसा निकला पर सवाल है कि क्या यह नोटबंदी के बाद ही जमा किया गया पैसा है? यदि नहीं तो नोटबंदी का क्या फायदा हुआ जिस पर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस से काला धन खत्म हो जाएगा? क्या सरकारी अफसरों के हाथों में काला धन काला नहीं है?

जिस देश में आम जनता पैसेपैसे को तरस रही हो वहां महज 50-60 हजार मासिक वेतन पाने वाला इंजीनियर 200 करोड़ का मालिक बन जाए और वर्षों तक किसी को खबर न हो, यह अगर हो रहा है तो साफ है कि इस में मिलीभगत 5-7 की नहीं सैकड़ों अफसरों और बाबुओं की है जिस में हरेक ने मोटा पैसा बनाया होगा. इस पोस्ट पर कहीं से पैसा लगातार बरसता होगा वरना 200 करोड़ रुपए कमाना आसान तो नहीं है. यह तो सभी के साथ मिल कर कमाने होते हैं और यह बात दूसरी है कि यह इंजीनियर पकड़ा गया है.

कुछ साल पहले यादव सिंह नाम का इंजीनियर भी पकड़ा गया था पर पूरे मुकदमे के फैसले का इंतजार किए बिना सुप्रीम कोर्ट ने न जाने किस कारण उसे हाल में जमानत पर भी रिहा कर दिया. यह ब्रजपाल चौधरी सहायक इंजीनियर भी जल्दी ही छूट जाएगा, यह इस देश के साथ वादा है. कोई काला धनपति नहीं बच पाएगा यह मंचों पर बोलने वाले बोलते रहें पर उन्हें शायद मालूम रहता है कि जिस ने मंच बनवाया था वह पक्का रिश्वतखोर ही था और जनता को बहलाफुसला या धमका कर वसूलता है.

यह तो देश का दस्तूर है. यहां पैसा मेहनत से नहीं पद से बनता है और इसीलिए सरकारी नौकरी या सरकारी नेतागीरी के पीछे सब भागते हैं. यहां काम की पूजा नहीं होती पद की होती है.

यह है सोशल मीडिया पर आ रहे फेक फोटो को पहचानने का सही तरीका

आप भी फेसबुक, व्हाट्सऐप, गूगल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. अगर आपके पास भी किसी ने ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के साथ दुनिया भर के कई बड़े नेता पीएम मोदी की बात सुन रहे हैं. तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये फोटो फेक हो सकते हैं. क्योंकि कुछ समय पहले भी ऐसी ही कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी. इस तरह की फोटो ठीक है या नहीं पता लगाने के कई तरीके होते हैं.

इसका सबसे पहला और आसान तरीका होता है रिवर्स फोटो सर्च का. इस तरह का विकल्प कई वेबसाइट और सर्च इंजन देते हैं. गूगल भी ऐसा ही विकल्प देता है. गूगल इमेज में जाकर आप किसी फोटो को ड्रेग करके ले जाएं और सर्च करें. इसके अलावा तस्वीर को अपलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा कई वेब ब्राउजर भी ऐसे हैं जहां फोटो पर राइट की क्लिक करके उसे सर्च किया जा सकता है. इसके बाद इस फोटो की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. आप देख पाएंगे कि यह फोटो कबकी है और कहां इस्तेमाल हुई थी. कई बार पुरानी फोटो को भी लोग फौर्वर्ड कर देते हैं, लेकिन जो असली फोटो होती है वह अच्छी क्वालिटी की होती है. असली फोटो को देखकर आप पहचान सकते हैं कि क्या किसी ने उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की है.

आपके पास भी कोई फेक फोटो भेज सकता है अगर आप इसका पता लगाना चाहते हैं तो आप फोटो को हर डिटेल को बहुत ध्यान से देखें. अगर तस्वीर फर्जी होती तो परछाई आदि से भी पता लग सकेगा. क्या फोटो में दिखाई दे रही हर चीज की परछाई ठीक है. क्या समय और मौसम दोनों मेल खा रहे हैं. इसका पता लगाने का एक और तरीका है कि आप फोटो में दिख रही जगह के मौसम की रिपोर्ट देख सकते हैं. फोटो में अगर इमारतें और गाड़ियां हैं तो ध्यान से देखें क्या गाड़ियों के नाम और इमारतें मेल खा रही हैं.

अगर किसी इंसान की फोटो आप देख रहे हैं और उसके फेस पर कोई भी निशान, पिंपल या रिंकल आदि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है तो हो सकता है कि वह फोटो फोटोशाप की गई हो. उसमें कलर करेक्शन किया गया हो और उस फोटो को अच्छा बनाया गया हो. अगर आपके पास फूल के बगीचे या पहाड़ों आदि कि कोई फोटो आती है और आपको लग रहा है कि यह फोटो असली नहीं हो सकती तो उस फोटो को बहुत ध्यान से देखें, उसमें देखें कि किसी एक ही चीज को तो कौपी पेस्ट करके नहीं लगा रखा है.

अगर आप किसी पिक्चर को देख रहे हैं और उस फोटो में मौजूद हर चीज बिलकुल साफ दिखाई दे रही है. इसका मतलब है कि यह फोटो फेक है. क्योंकि एक फोटो में सभी चीजें एक समान फोकस में नहीं हो सकती हैं, मतलब एक फोटो में शुरुआत से लेकर आखिर तक का सबकुछ साफ दिखाई नहीं दे सकता है.

अगले साल तक 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विश्वास जताया है कि अगर अर्थव्यवस्था की विकास दर अनुमान के अनुरूप रही तो भारत अगले साल ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और ग्लोबल ट्रेड वार चुनौतियां पैदा कर सकता है.

‘ग्रामीण भारत को कांग्रेस ने दिए नारे, प्रधानमंत्री मोदी ने दिए संसाधन’ शीर्षक वाले अपने फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा है कि अगर अनुमान के अनुसार देश की विकास दर रही तो अगले साल हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. अभी ब्रिटेन पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना हुआ है. अगले एक दशक तक देश की तेज विकास दर बनी रहने की संभावना है.

business

विश्व बाजार में अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उसने फ्रांस को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है. अब फ्रांस सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस सूची में अमेरिका शीर्ष पर है. इसके बाद चीन, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन का स्थान आता है. भारतीय अर्थव्यवस्था के 2017 में प्रदर्शन के आधार पर उसे छठा स्थान मिला है. भारत का सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) 2017 के अंत में 2.59 ट्रिलियन डौलर रहा था, जबकि फ्रांस की जीडीपी 2.58 टिलियन डौलर थी.

जेटली ने कहा कि ईज औफ डूइंग बिजनेस और पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में भारत की रैंकिंग में काफी सुधार हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और ट्रेड वार की चुनौतियों के बीच भारत कारोबार के लिए उपयुक्त देश बनकर उभरा है. चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर फीसद के बीच रहने का अनुमान है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में विकास दर 6.7 फीसद रही थी.

जेटली ने कहा कि विश्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार फ्रांस को पीछे छोड़कर भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. लेकिन आबादी में भारी अंतर होने के कारण प्रति व्यक्ति आय में अभी दोनों देशों के बीच बहुत अंतर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि ग्रामीण भारत और वंचित वर्गो को संसाधनों पर पहला अधिकार मिले. इन वर्गो के विकास और सरकारी खर्च में वृद्धि से अगले दशक के दौरान देश के ग्रामीण गरीब को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

खुशखबरी: ट्रूकौलर में आया कौल रिकौर्ड फीचर

अगर आप अपने स्मार्टफोन में ट्रूकौलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रूकौलर अपने ऐप में एक नया फीचर ऐड किया है. यह फीचर बहुत ही खास है. इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले अब कौल को रिकौर्ड भी कर सकेंगे. कंपनी ने इस फीचर के बारे में अपने सपोर्ट पेज पर सारी जानकारी दी है. इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फीचर को यूजर्स की मांग पर दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि रिकौर्ड की गई कौल डिवाइस में सेव हो जाएगी और यह ट्रूकौलर के सर्वर पर अपलोड नहीं होगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रूकौलर यूजर्स की कौल रिकौर्डिंग को रीड या उसकी प्रोसेसिंग नहीं करती है क्योंकि कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का सम्मान करती है. इस फीचर के लिए ट्रूकौलर स्टोरेज का ऐक्सेस मांगेगा ताकि रिकौर्डिंग को वहां सेव किया जा सके. इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको मेन्यू में से सेटिंग में जाना होगा इसके बाद Truecaller call recording को ओपन करना होगा और इसके बाद इसे आप इनेबल कर सकते हैं.

कंपनी इस फीचर का 14 दिन का फ्री ट्रायल दे रही है. इसके बाद आपको इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स ऐंड्रायड 5.0 या उसके बाद के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. सबसे अजीब बात यह है कि यह फीचर एंड्रायड .7.1.1 नूगा पर रन करने वाली डिवाइस को सपोर्ट नहीं कर रहा है. इन डिवाइसेज में नेक्सस, पिक्सल और मोटो जी4 जैसी डिवाइस शामिल हैं.

अगले 40 सालों में दुनिया पर राज कर सकता है भारत : ओईसीडी

मौजूदा समय में बनाई गई पौलिसी आने वाले समय में जीवनयापन के स्तर पर सकारात्मक असर डालेंगी. ओईसीडी की तरफ से आने वाले समय के आर्थिक परिदृश्य के बारे में यह बात कही गई है. ओईसीडी की तरफ से यह भी कहा गया है कि साल 2060 तक पूरे ग्लोबल आउटपुट का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा भारत और चीन के पास होगा. ब्लूमबर्ग में प्रकाशित इस रिपोर्ट में भविष्य को लेकर और भी कई अहम तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है.

चीन और भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी

रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की गति में मंदी आई है लेकिन एशिया के दो प्रमुख राष्ट्रों पर इसका असर नहीं है, बल्कि इनकी गति में पहले के मुकाबले तेजी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आने वाले समय में आर्थिक शक्ति का केंद्र एशिया होगा. ब्लूमबर्ग में प्रकाशित रिपोर्ट में रोबोट्स को लेकर ज्यादा चिंता जाहिर नहीं की गई है बल्कि सामाजिक और आर्थिक मामलों पर ज्यादा चर्चा की गई है.

business

जीवनयापन स्तर में तेजी से बदलाव होगा

ओईसीडी का कहना है कि इस हालात में आने वाले समय में प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी होगी और ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रशिया, इंडिया, इंडोनेशिया और साउथ अफ्रीका) के जीवनयापन के स्तर में तेजी से बदलाव होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2060 तक भारत और चीन के पास दुनिया के टोटल आउटपुट का 50 प्रतिशत हिस्सा होगा. यानी के दोनों के पास 20 से 25 फीसदी हिस्सा होगा, जो कि काफी अहम होगा.

अमेरिका और चीन में अंतर बढ़ेगा

रिपोर्ट में अमेरिका और चीन के बीच तेजी से अंतर बढ़ने का जिक्र किया गया है. ओईसीडी का कहना है कि इससे आने वाले समय में काफी तेजी से ट्रेंड में बदलाव आएगा, जिससे देशों में श्रम-दक्षता वृद्धि और आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण में दशकों लंबी शुरुआत होगी. 1990 के औसत टैरिफ पर लौटने से 2060 तक वैश्विक जीवन स्तर मानकों में 14 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है. ओईसीडी का कहना है कि पारिवार के लिए ज्यादा खर्च, टैक्स का कम दबाव और सरकारी कार्यक्रमों की मदद से बेरोजगारी को खत्म करने में भी मदद मिलेगी.

शादी के सवालों पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस का प्यार भरा ररिश्ता अब परवान चढ़ रहा है. हर तरफ उनके रिलेशन की ही चर्चा है. वह हर जगह साथ ही दिखाई देते हैं और ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं. पिछले दिनों निक को लेकर वह भारत आई थीं. प्रियंका ने निक को अपने परिवार के साथ-साथ बौलीवुड के अपने क्लोज फ्रेंड्स से भी मिलवाया था. इसके बाद दोनों छुट्टियां मनाने गोवा चले गए. फिलहाल निक अपने देश वापस लौट चुके हैं लेकिन इन दोनों की नजदीकियां को देखते हुए, ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं.

अब से पहले प्रियंका निक के साथ अपने शादी या रिलेशनशिप पर मीडिया में कुछ नहीं कहा था लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है और शादी से लेकर रिलेशनशिप पर खुलकर अपनी राय दी हैं. बौलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह शादी संस्था में भरोसा रखती हैं और अपने जीवन में किसी समय वह शादी के बंधन में जरूर बंधेंगी. अदाकारा ने कहा कि शादी का यह मतलब नहीं कि नारीवादी के तौर पर महिला का मान कम हो जाता है या बढ़ जाता है.

bollywood

प्रियंका चोपड़ा ने ईटी औनलाइन से कहा, “मुझे शादी करने का विचार पसंद है. मैं किसी वक्त शादी जरूर करना चाहूंगी. उन्होंने कहा , ‘और हां, मुझे नहीं लगता कि शादी से आपका नारीवादी के तौर पर कद घट जाता है या बढ़ जाता है या आप और नारिवादी हो जाते हैं या नहीं होते. नारीवाद के बारे में असल में महिला यह कहती है कि हमारे बारे में कोई सोच बनाए बिना हमें अपनी पसंद को चुनने दें. बस इतना ही. यह किसी को गाली देना नहीं है. यह कुछ साबित करना नहीं है.

bollywood

प्रियंका से जब रोमांस के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि मैं सुपर रोमांटिक हूं और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए?”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने कहा, “मुझे ऐसा फील होता है कि जब मैं खुश होती हूं तो अपने आप को सबसे सुंदर महसूस करती हूं. मुझे रियल में ऐसा फील होता है कि एक अगर महिला सबसे अच्छा कुछ पहन सकती है तो वह है उसका आत्मविश्वास. आपके कपड़े, जूते, बैग यह सब तो एक पैकेजिंग का हिस्सा है.”

sarita magazine

बता दें, पूर्व मिस वर्ल्‍ड ने हौलीवुड में एंट्री करने से पहले हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाई. हौलीवुड में उन्होंने बतौर गायिका अपना करियर शुरू किया और इसके बाद अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ में मुख्य भूमिका निभाई. इस शो ने उन्हें विश्‍व स्‍तर पर पहचान दिलाई. उन्‍होंने फिल्‍म ‘बेवाच’ से हौलीवुड फिल्‍मों में डेब्‍यू किया जिसमें उन्‍होंने खलनायिका की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्‍हें ‘ए किड लाइक जैक’ में भी किरदार मिला.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें