Download App

मजाक: ब्लैक मार्केटियों की गूगल मीट

जैसे ही अखिल भारतीय ब्लैक मार्केट महासंघ के प्रैसिडैंट को इस बात के पुख्ता सुबूत मिलने शुरू हुए कि देश में महामारी की तीसरी लहर हर हाल में आ कर रहेगी, हर चीज को देश में आने से रोका जा सकता है पर महामारी की तीसरी लहर को नहीं, तो उन्होंने देशहित में देशभर के तमाम कोरोना माल की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की जनहित में गूगल मीट पर आपात मीटिंग बुलाई. गूगल मीट पर जब देश के नामचीन ब्लैक मार्केटिए जुट गए तो उन्होंने फ्रंटलाइन महामारी ब्लैकियों को संबोधित करते कहा, ‘‘हे मेरे देश के ब्लैक मार्केट के बेताज बादशाहो, बड़ी प्रसन्नता की बात है कि आप के इम्तिहान की घड़ी एक बार फिर आ रही है. इम्तिहान की घड़ी बोले तो आप को सूचित करते हुए मु झे प्रसन्नता हो रही है कि महामारी की तीसरी लहर अब कभी भी आ सकती है. ‘‘इस बात को सरकार ने स्वीकार कर लिया है.

सरकार कह रही है कि अगर जनता ने सावधानी नहीं बरती तो तीसरी लहर का आना लाजिमी है. और हम तो जानते ही हैं कि हमारे देश में सबकुछ बरता जाता रहा है पर सावधानी हरगिज नहीं. देरसवेर जनता का लापरवाही से प्रेम ही हमारे बाजार की चकाचौंध बढ़ाता रहा है. ‘‘मित्रो, आप ने अपना अदम्य साहस बताते हुए महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह से महामारी से संबंधित सामग्री खुद को जोखिम में डाल मनमाने दामों पर जनता को हर हाल में मुहैया करवा उस की जान बचाई वह काबिलेतारीफ है. इस के लिए आप सब को साधुवाद. आप सब की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है. आप ने दिनरात एक कर अपनी जान की परवा किए बगैर छिपछिप कर जिस तरह लोगों की जान बचाई वह मानवता के इतिहास में सदैव याद रहेगा. ‘‘अब जो खास बात मैं आप से शेयर करना चाहता हूं, जिस के लिए यह गूगल मीट रखी गई है, वह यह कि तीसरी लहर को ले कर हमें अभी से पूरे दिमाग से तैयारी शुरू करनी होगी.

महामारी की हर बीमारी से संबंधित हर सामान अपने गोदामों में अभी से जल्दीजल्दी इकट्ठा करना शुरू करना होगा ताकि समय आने पर पिछली दफा की तरह जनता को इधरउधर न भागना पड़े. ‘‘मित्रों, पिछली लहर में आप की अहर्निश सेवाओं के चलते पता नहीं कितने जीवों की जान बची. पैसे का क्या, पैसा तो हाथपैर का मैल होता है. शास्त्रों में भी कहा गया है कि धन गया तो कुछ नहीं गया. चरित्र गया तो भी कुछ नहीं गया. पर स्वास्थ्य गया तो सबकुछ गया. मरने के बाद धनदौलत किस काम की.’’ ‘‘पर सर, जैसा कि मीडिया पर खबरें बराबर आ रही हैं कि अब की सरकार ने तीसरी लहर से निबटने की तैयारी अभी से युद्धस्तर पर शुरू कर दी है, तो ऐसे में अब की लगता है कि…’’ एक ब्लैक मार्केटिए ने तीसरी लहर में ब्लैक मार्केटिंग पर शंका जाहिर की. तो संघ के प्रैसिडैंट सीना चौड़ा कर उसे सम झाते बोले, ‘‘मित्र, सरकार की तैयारियां हम ने आज तक बहुत देखीं. यह उस की कोई नई तैयारी नहीं है. हर बार आपदा आने से पहले सरकार बड़ेबड़े दावे करती रही है. पर जब सच्च में कोई आपदा आती है तो उस के सारे इंतजाम हाथी के मुंह का जीरा हो जाते हैं. इसलिए सरकार की तैयारियों के साथ ही साथ बैकअप के रूप में हमें सरकार की तैयारियों से अधिक अपनी तैयारी रखनी होगी.

बाद में जो कुछ काम आएगा तो बस, बैकअप ही काम आएगा. हम केवल और केवल सरकार की तैयारियों के भरोसे तो देश की जनता को छोड़ नहीं सकते न? इस देश के संभ्रांत जीव होने के नाते देश के प्रति कुछ हमारा भी दायित्व बनता है कि नहीं? ‘‘मित्रों, असल में जब भी कोई आपदा आती है, सरकार की सारी तैयारियां कोने में दुबक कर छिप जाती हैं. इसलिए सरकार के बयानों पर नहीं, अपने को ब्लैक मार्केट के कामों में कंसंट्रेट करो. तीसरी लहर में सख्त जरूरत पड़ने वाली चीजों से अपने गोदाम अभी से भरने शुरू कर दो ताकि ऐन मौके पर जनता को बंद होते फेफड़े लिए इधरउधर न भागना पड़े, इधरउधर भागते हुए परेशान न होना पड़े. ‘‘प्राइवेट अस्पतालों को अभी से एडवांस दे वहां के सारे बैड बुक करवा दो ताकि तीसरी लहर के वक्त जनता को जो कहीं खाली बैड न मिलें तो हम जनता को वे बैड दिलवा नरसेवा नारायणसेवा कर सकें. स्वस्थ होती तो वह दिनरात पेट पीठ पर लिए दौड़ती रहती है पर बीमारी की हालत में जनता को कतई इधरउधर न दौड़ना पड़े. अब के ब्लैक में बेचे सामान की होम डिलीवरी भी की जा सकती है.

‘‘हमें पता है कि अपने देश की जनता लापरवाहियों की खिलाड़ी है, मस्ती की सवारी है. सावधान होते हुए भी वह लापरवाही हर हाल में करेगी ही. क्योंकि, लापरवाही उस की रगरग में बसी है. इधर उस की लापरवाही बढ़ी, तो दूसरी ओर अपने धंधे की तूती बोली.’’ ‘‘पर सर, लगता है अब के औक्सीजन का कारोबार ब्लैक में कतई नहीं होने वाला,’’ चोरबाजारी के धंधे में नयानया कदम रखने वाले ने उन से यह कहा तो उन्होंने उसी से ठहाका लगाते पूछा, ‘‘क्यों?’’ ‘‘सर, क्योंकि सरकार ने जगहजगह औक्सीजन प्लांट जो प्लांट कर दिए हैं.’’ ‘‘तो क्या हो गया. सरकार ने तो देश में स्वर्ग तक प्लांट कर दिया है. पर कहीं स्वर्ग दिखा तुम्हें? नहीं न. जिंदा जी तो छोडि़ए, स्वर्ग तो मरने के बाद भी यहां के जीवों को नहीं दिखता, मिलना तो दूर की बात है. ‘‘सरकार को होने वाली हर किस्म की सप्लाई के बारे में हम से अधिक और कौन जान सकता है? क्या पता तब वे चलें या न चलें.

चलेंगे भी तो सिस्टम में बैठे हमारे बंदे उन्हें दूसरे ही दिन जेबभराई के चक्कर में खराब कर देंगे. उन्हें पता है कि वे चलेंगे तो वे अपनी जेबें कैसे भरेंगे? ब्लैक का कारोबार ऐसे ही सरकार के प्रति निष्ठा रखने वालों की छत्रछाया में आज तक पनपता रहा है और फ्यूचर में भी यों ही अबाध पनपता रहेगा. ‘‘आज तक अपने ही सप्लायर भाइयों द्वारा जबजब सरकार को दवा से ले कर हवा तक सप्लाई करने की बारी आई है तो वह दवा और हवा कुछ और ही सप्लाई होती रही है. इसलिए, मैं आप सब से एक बार फिर अपील करता हूं कि इस से पहले कि तीसरी लहर आए, हमें अपने को सरकार से अधिक जनता की रक्षा के लिए अभी से पूरी तरह तैयार रखना होगा. जय हिंद, जय ब्लैक मार्केट.’’

वायरल होने के चुंगल में फंसी जर्नलिज्म

इंटरनैट पर धड़ल्ले से शेयर किए जाने वाले वीडियो को वायरल वीडियो कहा जाता है. आज पत्रकारिता इन्हीं वायरल वीडियोज के इर्दगिर्द सिमट कर रह गई है. सोशल मीडिया के आम चलन से पहले तक ये नेताओं, ऐक्टरऐक्ट्रैसेस के लीक्ड एमएमएस या स्टिंग औपरेशन जैसे होते थे जिन पर खूब होहल्ला मचा करता था और पत्रकार टूट पड़ते थे लेकिन समय बदलने के साथसाथ यह छिछला होता गया.

आज जर्नलिज्म तकरीबन पूरी तरह वायरल वीडियो के सहारे टिकी हुई है. सोशल मीडिया पर जो वायरल है वही खबर है वरना दूसरी कोई चीज खबर नहीं. कई बार तो बड़ेबड़े पत्रकार इस कि चपेट में ऐसे फंसे दिखते हैं, वे वीडियो जर्नलिज्म के दौरान अजीब सी बात इसलिए कर रहे होते हैं ताकि उन की कोई वीडियो वायरल हो जाए. यानी, जो वायरल है उस पर खबर बनाओ और खबर बनाते हुए उसे इतनी चटपटी बनाओ कि वह सनसनी मचाने के साथ खूब वायरल भी हो जाए.

किस तरह की पत्रकारिता होती है यहां

सोशल मीडिया पर ऐसे स्वघोषित जर्नलिस्ट भरे पड़े हैं जिन की ‘दुकान’ वायरल खबरों से चल रही है. वो किसी से कुछ ऐसा पूछते और बोलते हैं कि इंटरव्यू देने वाला उन से अटपटी बात करे. वह ऐसीऐसी बेवकूफीभरी बातें करे जिस का न सिर हो न पैर. जर्नलिज्म का एथिक इन पत्रकारों के लिए कुछ माने नहीं रखता, ये बड़ेबड़े थंबनेल में वही बातें लिख देते हैं जिन का कोई मतलब नहीं.

जैसे एक प्रतिष्ठित पत्रकार रोड पर घूमते हुए एक लड़के का इंटरव्यू करता है तो उस से उस की पढ़ाई पर सवाल करता है. लड़का बीए प्रोग्राम को ठीक से न कह कर प्लेन बीए कह देता है. फिर क्या, यही हंसीठट्टे वाली बात बन जाती है और यूट्यूब पर थंबनेल में प्लेन बीए ही चल पड़ता है. इसी तरह दूसरी वीडियो में पत्रकार के सामने भीड़ में कोई लड़का हाथ से तंबाकू रगड़ रहा होता है तो उसी को पूरी स्टोरी की हैडलाइन बना दी जाती है.

मुद्दे व्यूज, लाइक्स और शेयर की तरफ कैसे शिफ्ट हो गए हैं, यह इसी बात से समझ आ जाता है कि किसी चैनल के वीकली चल रहे प्रोग्राम में कोई युवक आता है और जुए में 96 लाख रुपए गवांने की झूठी कहानी सुनाता है जिस पर सभी सोशल मीडिया पत्रकार टूट पड़ते हैं. जर्नलिस्ट का काम फैक्टफाइंडिंग, रिसर्च और सही तथ्यों को खोज निकालने का होता है मगर इस की जगह उसे पोडकास्ट पर बुलाया जाता है, उस के लंबेलंबे इंटरव्यूज किए जाते हैं. इसे वायरल जर्नलिज्म क्यों न कहा जाए?

उस खबर को देखने का मकसद क्या है जिस का आम लोगों के जीवन पर कोई असर नहीं है. खबरों में रहना और खबर बन जाना दो अलगअलग चीजें होती हैं. खबर घटना की बनती है, उस पर निष्पक्ष नजरिया एडिटोरियल पौलिसी का होता है, मगर पत्रकार उन ख़बरों को लपकते हैं जिन में वे खुद बने रह सकें इस का उदाहरण है दिल्ली में चल रहे इंडिया टुडे के साहित्य आज तक में इन्फ्लुएंसर्स को बुलाया जाना. ये इन्फ्लुएंसर्स अपनी साहित्यिकी के चलते वहां नहीं पहुंचे बल्कि इसलिए पहुंचे कि उन के फौलोअर्स ढेरों हैं, उन से सोशल मीडिया पर वायरल होने लायक कुछ मसाला मिल सके ताकि लोग बेस्वाद हो चुके इस इवैंट को देखें.

इसी तरह का एक नाम डिजिटल न्यूज चैनल लल्लनटौप का भी है. इस के रिपोर्टर सामने वाले से कुछ अटपटी बातें करते हैं. उन से बातें निकलवाते हैं, कोई गुटका खा रहा है तो वीडियो बना रहें हैं. कुछ अजीब और अटपटा हो रहा हो तो उसे वे क्लिप में ले लेते हैं. जब वो वीडियो अपलोड होती है तो वे उसे वायरल करते हैं. उन का ध्यान खबर पर नहीं बल्कि वायरल होने वाले मसाले पर ज्यादा होता है. यही कारण भी है कि वे इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि कैसे न कैसे कुछ मीम लायक क्लिप कट जाए.

कुछ समय पहले यूट्यूब चैनल ‘मैं मीडिया’ के संस्थापक तंज़ील आसिफ ने गिरती पत्रकारिता के स्तर और वायरल पत्रिकारिता पर अपना दुख फेसबुक पर साझा किया. उन्होंने लिखा, “जब भी मैं छोटे, स्वतंत्र मीडिया संगठनों की चुनौतियों की बात करता हूं, लोग सब से पहले यही सवाल पूछते हैं, आप लोग यूट्यूब से अच्छा कमा नहीं लेते? इस का जवाब सीधा है- नहीं. मुझे ‘मैं मीडिया’ को चलाते हुए 6 साल हो गए हैं, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि केवल यूट्यूब की कमाई के भरोसे अच्छी पत्रकारिता नहीं चल सकती.

“शायद आप को कुछ उदाहरण याद आ रहे होंगे जैसे कि आप का पसंदीदा पत्रकार, जो मोनोलौग या वौक्स पौप कर रहा है, लेकिन यह अच्छी पत्रकारिता नहीं है. कोई और, जो लगातार आप की राजनीतिक धारणाओं की पुष्टि कर रहा है, तो वह भी अच्छी पत्रकारिता नहीं है.

“सचाई यह है कि पिछले 12 महीनों में हम ने यूट्यूब से केवल $1,975 कमाए यानी औसतन लगभग $165 (14,000 रुपए से भी कम) प्रतिमाह.

“इतना कम क्यों? क्योंकि कोई एडवरटाइजर अच्छी पत्रकारिता को पसंद नहीं करता. कुपोषण पर ग्राउंड रिपोर्ट बनाइए. कोई एडवरटाइजर नहीं मिलेगा. हिरासत में मौत पर रिपोर्ट कीजिए, तो ऐसे कंटैंट को विज्ञापन देने लायक नहीं समझा जाता. आधुनिक गुलामी पर रिपोर्ट करेंगे, तो विज्ञापन भूल जाइए. किसी बलात्कार के मामले पर ग्राउंड रिपोर्ट बनाइए, तो आप को कुछ भी नहीं मिलेगा. इत्यादिइत्यादि. दरअसल, कोई एडवरटाइजर ऐसे कंटैंट पर विज्ञापन चलाना नहीं चाहता जो विचलित करने वाला हो.”

वे आगे लिखते हैं, “अगर सही पत्रकारिता को समर्थन नहीं दिया जाएगा तो पत्रकारिता खत्म हो जाएगी, Good journalism will disappear.”

दरअसल यह कारण भी है कि कई पत्रकार इसी कशमकश में हैं. मामला एडवरटाइजमैंट से जुड़ा है, यूट्यूब पर काम कर रहे पत्रकार जब तक वायरल होने वाली ख़बरें नहीं देंगे तब तक विज्ञापन नहीं मिलेगा. जितने ज्यादा व्यूज होंगे उतना ही विज्ञापन मिलेगा. बात वायरल होने की है. इसी चलते पत्रकार अपने स्टूडियो में ऐसे लोगों को बैठा रहे हैं और पोडकास्ट कर रहे हैं जिन का दर्शकों के हित से लेनादेना भले हो या न, पर ऊलजलूल गपोड़बाजी खूब चलती है. ये ख़बरें सिर्फ समय बरबाद करती हैं.

खबर की तह में जाना अब लगभग ख़त्म हो चुका है. जो ख़बरें आती हैं वो सिर्फ सोशल मीडिया भरोसे होती हैं जिस चलते पत्रकार भी उसी पर निर्भर रहते हैं, उसी अनुसार ख़बरें चुनते हैं और ख़बरें दिखाते हैं. जैसा, वायरल हुए हिमांशु के केस में हुआ. लगभग हर मीडिया हाउस ने हिमांशु की कहानी को प्रमुखता से पब्लिश किया. उस ने बताया कि वह औनलाइन गेम की लत का शिकार हुआ था और लाखों रुपए डूबो दिया. पर बाद में पता चला यह लड़का झूठ बोल रहा था.

यहां कोई संपादन नहीं है

हर संस्था में काम करने का एक तरीका होता है, एक पौलिसी होती है, एक एडिटोरियलशिप होती है, प्रूफरीडिंग होती है, टौपिक डिस्कस होता है उस पर रिसर्च होती है और लिखे जाने के बाद वह कई हाथों से गुजरता है और उस की हर गलती को डैस्क पर पकड़ लिया जाता है. फिर वह न्यूज़ डिलीवर की जाती है. लेकिन सोशल मीडिया में कोई न्यूज़ नहीं होती है, एडिटर नहीं होता है, प्रूफ रीडर भी नहीं होते हैं. यहां एक कैमरा होता है और आप ने एक स्किप्ट लिख ली है. और वह स्किप्ट भी होने वाली घटनाओं व न्यूज़ के आधार पर तैयार नहीं की जाती बल्कि यह सोच कर तैयार की जाती है कि क्या वायरल हो सकता है.

इस तरह की पत्रकारिता में सोचने और समझने की गुंजाइश थोड़ी कम होती है. पूरा फोकस व्यूज पर होता है.

दिक्कत यह है कि इस तरह के जर्नलिज्म में सही और गलत की कोई परिभाषा नहीं है. किसी भी न्यूज़ को प्रेजेंट करने का एक सिस्टम होता है लेकिन यहां कोई सिस्टम नहीं है, कोई भी कुछ भी बोल रहा है. वो सही भी बोल सकता है और खराब भी बोल सकता है. कोई ग्राउंड रिसर्च नहीं, किसी से बात नहीं, इन का कोई सैटअप नहीं. इन्होंने सबकुछ देखने वाले के विवेक पर छोड़ दिया है. इसलिए सामने वाले को वायरल वीडियो पत्रकारिता पर ट्रस्ट इतनी जल्दी होता नहीं है. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसा कंटैंट देखना पसंद करते हैं और जो दिखाया जा रहा है उसे किस तरह लेते हैं.

औनलाइन गेम्स का विकराल खतरा

भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने देश में फैलते औनलाइन गेम के खिलाफ हुंकार भरी और कहा है, इसे वे बंद करा कर दम लेंगे. उन की बात आने वाले समय में सही भी हो सकती है क्योंकि उन्होंने एक नंबर की लौटरी पर प्रतिबंध लगवा कर एक सफलता तो हासिल कर ली है.

आज हम औनलाइन गेमिंग के पक्षविपक्ष की समीक्षा करते हुए उस के नुकसान की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं. दरअसल, औनलाइन गेम वे गेम हैं जो इंटरनैट के माध्यम से खेले जाते हैं. इन में निम्न प्रकार के गेम शामिल हैं-

वीडियो गेम : कंप्यूटर या गेमिंग कंसोल पर खेले जाने वाले गेम, जैसे कि फोर्टनाइट, पबजी आदि.

औनलाइन कैसिनो : जुआ और सट्टेबाजी के लिए औनलाइन प्लेटफौर्म.

मोबाइल गेम : मोबाइल फोन पर खेले जाने वाले गेम, जैसे कि कैंडी क्रश, पोकेमोन गो.

मल्टीप्लेयर गेम : एक से अधिक खिलाड़ियों द्वारा औनलाइन खेले जाने वाले गेम, जैसे कि कौल औफ ड्यूटी, माइनक्राफ्ट.

वर्चुअल रिऐलिटी (वीआर) गेम : वीआर तकनीक का उपयोग कर के खेले जाने वाले गेम, जो खिलाड़ियों को वास्तविक दुनिया जैसे अनुभव प्रदान कराते हैं.

औनलाइन गेम खेलने के लिए आप को इंटरनैट कनैक्शन और एक डिवाइस (जैसे कंप्यूटर, गेमिंग कंसोल, मोबाइल फोन आदि) की आवश्यकता पड़ती है. औनलाइन गेम खेलने से लोग दुनियाभर के लोगों के साथ जुड़ जाते हैं, नई दोस्तियां, संबंध बन जाते हैं.

दरअसल, औनलाइन गेम्स दुनियाभर में खेले जाते हैं और इन की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. भारत में यह अपने उफान पर है और इसे रोकना आवश्यक है. यहां कुछ देश और क्षेत्र बता रहे हैं जहां औनलाइन गेम्स लोकप्रिय हैं-

चीन में औनलाइन गेमिंग उद्योग बहुत विशाल है और वहां कई प्रसिद्ध गेम्स, जैसे हौनर औफ किंग्स और पबजी मोबाइल पर खेले जाते हैं.

अमेरिका में औनलाइन गेमिंग बहुत लोकप्रिय है और वहां कई प्रसिद्ध गेम्स जैसे कि फोर्टनाइट और लीग औफ लेजेंड्स खेले जाते हैं.

दक्षिण कोरिया में औनलाइन गेमिंग एक बड़ा उद्योग है और वहां कई प्रसिद्ध गेम्स, जैसे लीग औफ लेजेंड्स और डोटा 2 खेले जाते हैं.

इसी तरह हमारे देश में औनलाइन गेमिंग तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और यहां कई प्रसिद्ध गेम्स, जैसे पबजी मोबाइल और क्लैश औफ क्लैन्स खेले जाते हैं.

यूरोप में औनलाइन गेमिंग बहुत लोकप्रिय है और वहां कई प्रसिद्ध गेम्स, जैसे फीफा और कौल औफ ड्यूटी खेले जाते हैं.

जापान में औनलाइन गेमिंग एक बड़ा उद्योग है और वहां कई प्रसिद्ध गेम्स, जैसे फाइनल फैंटसी और ड्रैगन क्वेस्ट खेले जाते हैं.

हर सिक्के के दो पहलू

जैसे कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं औनलाइन गेम के भी सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव हैं. इस से बहुत लोग बरबाद हो चुके हैं तो कुछ लोग आबाद भी हुए हैं.

औनलाइन गेम्स के नुकसानों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. औनलाइन गेम्स के नुकसान भी हो रहे हैं-

औनलाइन गेम्स के अत्यधिक उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जैसे तनाव, चिंता, और अवसाद.

औनलाइन गेम्स की अत्यधिक उपयोग से नींद की कमी हो सकती है, जिस से शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

इस से सामाजिक अलगाव हो सकता है, जिस से दोस्तों और परिवार के साथ संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

आर्थिक नुकसान: औनलाइन गेम्स में पैसे लगाने से आर्थिक नुकसान हो सकता है, जैसे गेम्स में पैसे खर्च करना या धोखाधड़ी का शिकार होना.

शारीरिक स्वास्थ्य: औनलाइन गेम्स के अत्यधिक उपयोग से शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जैसे वजन बढ़ना, आंखों की समस्याएं और अन्य शारीरिक समस्याएं.

अध्ययन और काम पर प्रभाव: औनलाइन गेम्स के अत्यधिक उपयोग से अध्ययन और काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जैसे ग्रेड्स में कमी या काम में कम उत्पादकता.

व्यसन: औनलाइन गेम्स के अत्यधिक उपयोग से व्यसन हो सकता है, जिस से व्यक्ति को गेम्स छोड़ने में मुश्किल होती है.

धोखाधड़ी: औनलाइन गेम्स में धोखाधड़ी का खतरा रहता है, जैसे गेम्स में पैसे लगाने वाले स्कैम या व्यक्तिगत जानकारियां चोरी होना. इस तरह औनलाइन गेम्स के अत्यधिक उपयोग से आदतें खराब हो सकती हैं, जैसे जुए की आदत या अन्य नकारात्मक आदतें. औनलाइन गेम्स के अत्यधिक उपयोग से बरबादी होती है, जिस से जीवन के आवश्यक काम और गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इन नुकसानों को ध्यान में रखते हुए औनलाइन गेम्स का उपयोग सीमित और जिम्मेदारी से करना चाहिए. विजय गोयल द्वारा शुरू किया गया औनलाइन गेमिंग के खिलाफ अभियान सफल हो सकता है.

इस के लिए सब से आवश्यक है

पहला- जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को औनलाइन गेमिंग के नुकसानों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है.

दूसरा- अभियान को सरकारी समर्थन मिलने से औनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण करने में मदद मिल सकती है.

तीसरा- सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने से अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है.

चौथा- मीडिया कवरेज से अभियान को अधिक पहुंच और प्रभाव मिल सकता है.

पांचवां- युवाओं को अभियान में शामिल करने से औनलाइन गेमिंग के प्रति उन की सोच बदलने में मदद मिल सकती है.

ऐसे में औनलाइन गेमिंग उद्योग इस अभियान का विरोध कर सकता है. जिस से अभियान की प्रगति धीमी हो सकती है. सरकारी नीतियों की कमी से औनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण करना मुश्किल हो सकता है. वहीं, लोगों की औनलाइन गेमिंग की आदत बदलना भी मुश्किल हो सकता है.

अभियान की सफलता के लिए विजय गोयल और उन की टीम को इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. मगर ईमानदारी से विरोध और जागृति अभियान चलाया जाए तो हमारा देश दुनिया में मिसाल बन सकता है. औनलाइन गेमिंग एक दोधारी तलवार है, जिस के अच्छे और बुरे दोनों पहलू हैं. लेकिन यह मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, आर्थिक नुकसान और सामाजिक अलगाव पैदा करता है. वहीं जानकार बताते हैं कि औनलाइन गेमिंग के अत्यधिक उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं.

युवाओं को इस के नुकसानों के बारे में जागरूक होना चाहिए और इस का उपयोग अपने जीवन को सुधारने के लिए करना चाहिए, न कि इस के अधीन होने के लिए.

कंजरवेटिव इन्फ्लुएंसर्स के सहारे ट्रंप की नैया पार

“मैं फटाफट उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने ट्रंप को जिताने में मदद की. मैं धन्यवाद करना चाहूंगा ‘नेल्क बौयज’, थीओ वोन, बुस्सिन एंड लास्ट बट नौट द लीस्ट ‘जोए रोगन’ का.”

ये वाक्य 6 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप की फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के कन्वेंशन सैंटर में विक्ट्री जश्न पर स्टेज में शामिल डाना वाइट के थे. 1969 में मानचैस्टर में जन्मे डाना वाइट अमेरिकी बिसनैसमैन हैं और मौजूदा समय में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के सीईओ व प्रैसिडैंट हैं.

ग्रे कोट और ब्लैक शर्ट में डाना विक्ट्री साइन दिखाते हुए स्टेज पर जब बोल रहे थे तो पीछे डोनाल्ड ट्रंप और उन की वाइफ मेलीनिया ट्रम्प मुसकरा रहे थे. जाहिर है, ट्रंप और डाना वाइट के बीच गहरे संबंध चुनाव के मद्देनजर नहीं थे.

ट्रम्प और व्हाइट की खासी हिस्ट्री रही है. यह कहना गलत न होगा कि राजनीति से दूर डाना वाइट ट्रंप के वोकल सपोर्टरों में से एक रहे हैं. इन की दोस्ती की शुरुआत 2001 में शुरू हुई थी. उस समय आयरिश-अमेरिकी कालेज ड्रौपआउट डाना वाइट मुक्केबाजी के टीचर थे. वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) चैंपियनशिप की शुरुआत कर रहे थे.

एमएमए उस दौरान प्रतिबंधों की रडार पर आ रहा था. उस समय के अमेरिकी सीनेटर जौन मैक्केन ने इसे ‘ह्युमन कौकफाइटिंग’ यानी मानव की मुरगा लड़ाई करार दिया और यूएफसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कैंपेन को लीड किया था. यह वह समय था जब ट्रंप ने उन्हें बुलाया और कहा, ‘मेरे यहां आओ, यहां अपना प्रोग्राम करो, हम तुम्हें ट्रंप ताजमहल में जगह देंगे.’

डाना वाइट के अनुसार, अटलांटिक सिटी में अब बंद हो चुके कैसीनो और होटल ने यूएफसी 31 और यूएफसी 32 एमएमए इवैंट की मेजबानी की थी, जिस में ट्रंप इन लड़ाइयों को देखने आए, आखिरी तक रुके रहे. इन दोनों घटनाओं ने इस खेल को हाइप दी और आज यह दुनिया में सब से बड़ा एमएमए खेल बन गया है.

6 तारीख को आए अमेरिकी चुनाव परिणाम में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से 226 के मुकाबले 312 सीटों से जीत गए. यह जीत बड़ी है, खासकर उस समय जब पूरी दुनिया में लिबरल और कंजरवेटिव के बीच मुकाबले में कंजरवेटिव बीस ही साबित हो रहे हैं और इस कड़ी में ट्रंप का जीतना पूरी दुनिया पर भारी पड़ने वाला है.

बहरहाल, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने की खुशी जाहिर कर रहे थे तब उस मंच से डाना वाइट ने जिन लोगों को धन्यवाद किया वे अमेरिका के वे दक्षिणपंथी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स थे जो हाल में काफी विवादित और पौपुलर हो चुके हैं. इन में से एक इन्फ्लुएंसर जोए रोगन थे जो डाना वाइट के करीबी दोस्त हैं और यूट्यूब पर लंबीलंबी पोडकास्ट करते हैं. इन पोडकास्ट में वाइस प्रैसिडैंट और रिपब्लिकन पार्टी के नेता जे डी वेंस जैसे चर्चित लोग भी शामिल हुए जिन का पौलिटिकल व्यू एबौर्शन, सेम सैक्स मैरिज का विरोध करना है, हालांकि एक समय था जब जे डी वेंस ट्रंप के आलोचक थे और उन्होंने ट्रंप की तुलना हिटलर से कर दी थी.

यही नहीं, एलन मस्क भी इन की चौखट पर अपना माथा टेक कर आ चुके हैं. इस के अलावा ग्रैहम हंकोक्क, जो मशहूर ब्रिटिश औथर हैं और सूडोसाइंटिफिक थ्योरी को प्रोमोट करते हैं, जिन का काम धार्मिक गपों का गुब्बारा बना कर जैसेतैसे हिस्ट्री से जोड़ देना है, वे भी पोडकास्ट में आए हैं. इन की किताबों को लें, ‘फिंगरप्रिंट्स औफ द गौड्स’, ‘अमेरिका बिफोर : की अ अर्थ लौस्ट सिविलाइजेशन’, ‘सुपरनैचुरल’ आदि सभी फालतू की थ्योरियों को जोड़ कर कुछ मिस्ट्री क्रिएट कर के लिखी गई हैं. इस तरह के औथर भारत में भी उग आए हैं जो ढेरों आधेअधूरे तथ्यों को जोड़ कर कुतर्कों को तर्क बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. जोए रोगन कितने महत्त्वपूर्ण इन्फ्लुएंसर साबित हुए, इस का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि इन के पोडकास्ट में डोनाल्ड ट्रंप भी चुनावीप्रचार के लिए जा चुके हैं.

जोए रोगन ने एक्स पर, राइटविंग फौक्स चैनल के उस वीडियो को पोस्ट किया जिस में ट्रंप की जीत की अनाउंसमैंट की गई थी, उस में लिखा, “होली शिट, सोचो तो उन के पास बेयोन्से, एमिनेम, लेब्रोन, टेलर स्विफ्ट और कई अन्य चर्चित लोग थे और वे तब भी हार गए.”

डाना वाइट ने जिन इन्फ्लुएंसर्स के नाम लिए उन में से एक एडिन रोज भी था. एडिन रोज ने ट्रंप का खुला समर्थन किया. एडिन के यूट्यूब पर तकरीबन 45 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उस के लगभग 70 लाख फौलोअर्स हैं. तकरीबन 3 महीने पहले एडिन रोज के चैनल ‘एडिन लाइव’ में डोनाल्ड ट्रंप गए. यह एक तरह का चुनावी प्रचार शो था, जहां एडिन ने ‘मागा’ की कैप पहनी और लगभग 1 घंटा 17 मिनट का लाइव शो किया. एडिन रोज ने ट्रंप को रौलेक्स गिफ्ट किया. एडिन एंड्रयू टेट जैसे मिसोजनिस्ट इन्फ्लुएंसर्स के साथ लाइव स्ट्रीम भी करता है. एंड्रयू टेट अमेरिका का महिलाविरोधी, नस्लवादी इन्फ्लुएंसर है, जिस पर हर कभी मुक़दमे चलते रहते हैं.

जानकारों का मानना है कि ट्रंप ने सोशल मीडिया का उस तरह इस्तेमाल नहीं किया जैसे कमला हैरिस ने किया. रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने कमला के मुकाबले सोशल मीडिया पर कम पैसे खर्च किए थे. जहां कमला हैरिस ने लगभग 103 करोड़ रुपए खर्च किए, वहीं ट्रंप ने लगभग 5-6 करोड़ रुपए ही खर्च किए. लेकिन इस में दिलचस्प बात यह थी कि जहां कमला ने गूगल एड में पैसे खर्च किए वहीं ट्रंप ने इन्फ्लुएंसर्स का सहारा लिया.

हालांकि ट्रंप का पूरा चुनावप्रचार एक्स के मालिक एलन मस्क के हाथों में था, जिन पर आरोप लगे कि उन्होंने ट्विटर का डाटा कहीं न कहीं ट्रंप के फेवर में इस्तेमाल किया. उन पोस्टों की रीच कम की गई जो कमला हैरिस के समर्थन में थीं और उन की बढ़ाई गई जो ट्रंप के समर्थन में थीं, यहां तक कि कई उन पोस्टों को चलने दिया जो कमला या डैमोक्रेट्स के खिलाफ नफरती थ्योरी से भरी रहती थीं. यह भी नोट किया जाए कि ट्रंप समर्थक पोस्टों को ज्यादा से ज्यादा पौपअप किया गया ताकि वे शुरुआत में दिख जाएं. यानी, एक तरह से लगभग 80 ख़राब रुपए का ट्विटर पूरा का पूरा ट्रंप के हाथों में था.

रिपब्लिकन से प्रभावित इन्फ्लुएंसर डेविड लेदरवुड, जिन का एक्स अकाउंट ‘ब्रोक बैक पैट्रियट’ के नाम से है, ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया, “देशभक्तो, मैं अंतिम चुनाव के लिए ट्रंप अभियान के साथ साझेदारी कर रहा हूं और हमें आप की मदद की जरूरत है.” “पोर्टल यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आप का मतदाता पंजीकरण सक्रिय है ताकि आप के वोट काउंट किए जा सकें.”

वहीं, इन्फ्लुएंसर मौर्गन ब्लेयर मैकमाइकल ने चुनाव के दौरान एक्स पर पोस्ट किया, “टीम ट्रंप को आप की जरूरत है, हम जीतेंगे, अपना वोट अवश्य दें.”

एक्स ने इन तरह के लोगों को खूब पौपअप किया. यही कारण भी है कि ट्रंप समर्थक इन्फ्लुएंसर्स और सरोगेट सोशल मीडिया पर ऐसे कंटैंट लगातार ला रहे थे, उन्हें ज्यादा रीच भी मिल रही थी, जो ट्रंप के समर्थकों या वोटरों को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दिनों में वोट देने के लिए मोटीवेट कर रहे थे, मगर दूसरी तरफ कमला हैरिस की टीम ऐसा नहीं कर पाई.

इन में से दसियों क्रिएटर्स और समर्थक ट्रंप मागा कैंपेन साइट पर लिंक पोस्ट कर रहे थे जहां मतदाता अपने पंजीकरण की स्थिति की जांच कर सकते थे, अपने मतदान स्थान ढूंढ़ सकते थे और अपने मतपत्र कहां डाल सकते हैं उस की जानकारी ले सकते थे.

सीजे पियर्सन एक कंजरवेटिव क्रिएटर है, जिस के एक्स पर 5 लाख से ज्यादा फौलोअर्स हैं, ने निजी न्यूज़ चैनल में कहा कि वह चुनाव की रात के लिए पाम बीच, फ्लोरिडा में रहेगा, जो ट्रंप का मार ए लागो रिजौर्ट है. कई ट्रंप समर्थक क्रिएटर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर चुनाव परिणामों की लाइव स्ट्रीम होस्ट करने या अपने दोस्तों द्वारा होस्ट की गई अन्य स्ट्रीम में शामिल हुए.

पूरे कैंपेन के दौरान ट्रंप समर्थक एक टीम की तरह काम करते रहे. अक्तूबर में जे डी वेंस और टिम वाल्ज़ के बीच उपराष्ट्रपति की बहस के दौरान इन्फ्लुएंसर ने रिपब्लिकन के समर्थन में माहौल बनाने का काम किया. पियर्सन, जैक पोसोबिएक, एशले सेंट क्लेयर और रोगन ओ हैंडली सहित कई फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अपने फोन और कंप्यूटर के साथ फिलाडेल्फिया कौन्फ्रैंस हौल में बैठ कर डिबेट करते रहे.

इन सब में सब से बड़े इन्फ्लुएंसर एलन मस्क ने इस पूरे चुनाव में ट्रंप के फेवर में बड़ी भूमिका निभाई. बताया जाता है कि पौलिटिकल एक्शन कमेटी (पीएसी), जिसे मस्क ने बैक किया था, ने ट्रंप समर्थन में फंड रेजिंग से ले कर, डोरटूडोर कैंपेन कर के, मीम्स और पोस्टर्स से ले कर नारों को लोगों तक पहुंचाया. यह इतना इफैक्टिव था कि जो स्टेट स्विंग स्टेट कहे जाते थे और डैमोक्रेट्स को इतनी दिक्कत उन में नहीं होनी थी, वहां भी ट्रंप भारी पड़े.

अमेरिका के इस चुनाव को इन्फ्लुएंसर्स के प्रभाव से भी देखना जरूरी है. इन का असर चाहे डायरैक्ट न हो मगर ये इन्फ्लुएंसर्स माहौल बनाने का काम तो जरूर करते हैं. यही काम भारत में भी होने लगा है. राजनेता अब लोगों के पास अपनी बातों को न ले जा कर इन्फ्लुएंसर्स के पास ले कर जा रहे हैं. काम पर वोट नहीं मांगे जा रहे बल्कि डर दिखा कर, माहौल बना कर वोट मांगे जा रहे हैं, जिस के लिए नेता अधकचरी जानकारी वाले इन इन्फ्लुएंसर्स के पास जाते हैं और ये अपनी अज्ञानता का सड़ा गोबर जहांतहां फैलाते रहते हैं.

क्या पहली या दूसरी शादी छिपाई जा सकती है

भोपाल की पूजा थापक की दुखद आत्महत्या के मामले में एक दिलचस्प मोड़ 17 नवंबर को उस वक्त सामने आ गया जब उस के ससुर जीवनलाल दुबे ने यह दावा किया कि निखिल से शादी के पहले भी वह एक नायब तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह परमार से इंदौर के आर्य समाज मंदिर में साल 2019 में शादी कर चुकी थी. जिस के दस्तावेजी सुबूत मेरे बेटे निखिल के हाथ लग गए थे. इसी कारण से दोनों में विवाद रहने लगा था. इस से पूजा गिल्ट फील करने लगी थी जिस के चलते उस ने आत्महत्या कर ली और अब परेशान मेरे परिवार वालों को किया जा रहा है. यह सब पूजा के बहनोई अवधेश शर्मा के दबाव में किया जा रहा है जो छतरपुर के कलैक्टर हैं.

खूबसूरत, हंसमुख और इंटैलीजैंट पूजा ने बीती 9 जुलाई को भोपाल के साकेत नगर स्थित अपने घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी जिस का आरोप उस के पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे पर लगा था. तब ये दोनों फरार हो गए थे. बाद में 5 अगस्त को पुलिस ने निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था जो कथित तौर पर कालेज के जमाने की अपनी एक गर्लफ्रैंड के यहां फरारी काट रहा था. आशा अभी तक फरार है. निखिल सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग में वैज्ञानिक है जबकि पूजा जनसंपर्क विभाग में असिस्टैंट डायरैक्टर और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल की ओएसडी भी थी.

इन दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों में कलह होने लगी थी लेकिन नवंबर 2023 उन्हें एक बेटा भी हुआ था जिस की कस्टडी का विवाद भी अदालत पहुंचा था और अदालत के आदेश पर उसे नानानानी को सौंप दिया गया था.

पूजा की आत्महत्या के बाद खासा बवाल मध्य प्रदेश में मचा था और तरहतरह की चर्चाएं भी हुई थीं. दोनों के परिजनों ने एकदूसरे पर तरहतरह के इलजाम मढ़े थे, मसलन पूजा के घर वालों की तरफ से ये कि निखिल अव्वल दर्जे का शराबी था, पूजा के साथ आएदिन मारपीट करता था और अपनी मां आशा सहित दहेज के लिए उसे प्रताड़ित भी करता रहता था.

निखिल के घर वालों ने इन आरोपों का खंडन करते पूजा को ही दोषी ठहराया था. ये बातें कतई नई नहीं थीं लेकिन हैरान कर देने वाला आरोप निखिल के पिता ने पूजा के पहले से ही शादीशुदा होने का लगाया तो हर कोई चौंका क्योंकि मामला अब एकता कपूर छाप पारिवारिक टीवी सीरियलों सरीखा हो गया था जिस में दूसरीतीसरी शादी और उस का छिपाना कहानी की जान होती है. सोशल मीडिया पर पूजा और जयेश परमार की शादी का सर्टिफिकेट भी वायरल हुआ.

यह सर्टिफिकेट कितना सच्चा, कितना झूठा है, इन पंक्तियों के लिखे जाने तक इस की सत्यता की जांच नहीं हुई थी. लेकिन अगर यह सच्चा है तो जाहिर है पूजा अपनी पहली शादी की बात छिपाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. ऐसा अकसर दूसरी शादी करने वाले कर पाते हैं या नहीं, यह उन की समझ और चालाकी पर निर्भर करता है. पर अहम सवाल यह कि लोग ऐसा करते ही क्यों हैं.

इस सवाल के दर्जनों जवाबों में से एक महत्त्वपूर्ण यह है कि अगर दूसरी शादी करने के लिए तलाक का इंतजार किया जाए तो इस प्रक्रिया में सालों गुजर जाते हैं. तब तक शादी की उम्र ढलने के साथसाथ जज्बात और जोश भी खत्म होने लगते हैं. यह बिलाशक बड़ी क़ानूनी खामी है कि तलाक के मुकदमे सालोंसाल चलते रहते हैं और पति या पत्नी वक्त रहते दूसरी शादी नहीं कर पाते, क्योंकि पहले या पहली से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कानूनन अपराध भारतीय दंड संहिता की धारा 495 के तहत है जिस में 10 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है.

अगर पूजा ने भी ऐसा किया था तो क्या गलत किया था और इस का जिम्मेदार कौन है वह खुद या वह कानून जो झटपट तलाक की डिक्री नहीं देता, बल्कि सालोंसाल लगा देता है. अगर पूजा भी तलाक के लिए अदालत जाती तो 4 साल तो मामला फैमिली कोर्ट में ही अटका होता और अगले 10-12 साल उस के सुलझने के आसार भी न दिख रहे होते. अगर जीवनलाल दुबे का आरोप और पूजा-जयेश की शादी का प्रमाणपत्र सच्चा है तो लगता ऐसा भी है कि पूजा और जयेश परस्पर सहमति से अलग हो गए होंगे.

मुमकिन यह भी है कि दोनों ने हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13 (बी) के तहत परस्पर सहमति से ही तलाक भी ले लिया हो लेकिन यह बात पूजा निखिल को बता नहीं पाई. उसे डर सचाई जानने पर निखिल के इनकार का रहा होगा, वजह, तलाकशुदा से शादी करने में लोग हिचकिचाते हैं.

एक और संभावना इस बात की भी है कि हकीकत पता चलने पर तिलमिलाया निखिल सकते में आ गया हो और पूजा को ही ब्लैकमेल व प्रताड़ित करने लगा हो जिस ने काफी नकदी और अचल संपत्ति ससुराल वालों को दी थी. पर निखिल इस के बाद भी धोखे को हजम नहीं कर पा रहा हो लेकिन बेटे का मोह और उस के भविष्य की चिंता के साथसाथ अपने परिवार की प्रतिष्ठा का खयाल भी उसे इस सच को सार्वजनिक करने से रोक रहा हो. सच कुछ भी हो लेकिन उस से निखिल के अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती बशर्ते यह अदालत में साबित हो पाए कि वह वाकई पत्नी को प्रताड़ित करता था.

यानी, दूसरे जीवनसाथी के सामने पहली शादी की बात छिपाई जा सके तो सबकुछ ठीकठाक चल सकता है. ठीक इसी तरह दूसरी शादी की बात अगर छिपाई जा सके तो भी वैवाहिक जीवन सफलतापूर्वक चल सकता है. ऐसा बड़े पैमाने पर हो भी रहा है. जिन के तलाक के मुकदमे सालों से अदालतों में चल रहे हैं वे लिवइन में धड़ल्ले से रह रहे हैं. भोपाल के ही एक 37 वर्षीय कारोबारी अनिमेश (बदला नाम) की मानें तो वह पौश इलाके में अपनी पार्टनर के साथ रहते पहली पत्नी से तलाक का इंतजार कर रहे हैं जिस के होते ही वे अपनी पार्टनर से शादी कर लेंगे. यह बात उन्होंने उसे बता भी दी है. हां, अनिमेश कहते हैं तब तक हम बच्चे के बारे में नहीं सोच रहे क्योंकि तब मामला कौंप्लीकेटेड हो सकता है वह भी उस सूरत में जब तलाक की डिक्री न मिले.

अनिमेश कुछ गलत नहीं कर रहा है क्योंकि वह बिना शादी किए एक आत्मनिर्भर और नौकरीपेशा महिला के साथ उस की मरजी से रह रहा है जो कानूनन अपराध नहीं है. और पत्नी को इस का पता चल जाए तो वह कोर्ट में इसे चुनौती नहीं दे सकती और अगर देती भी है तो कुछ साबित नहीं कर सकती.

पहले जीवनसाथी के रहते दूसरी शादी का चलन बावजूद कानूनों के होने के बाद भी हमेशा रहा है. फर्क यह है कि पहले पहला जीवनसाथी, जो अकसर पत्नी होती थी, कई वजहों के चलते कोई कार्रवाई नहीं करती थी लेकिन अब करने लगी हैं तो उस का तोड़ भी लिवइन की शक्ल में निकल आया है.

जब तोड़ निकल ही आया तो अदालतों को इस से भी तकलीफ होने लगी है. 12 मार्च, 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में यह कहा है कि कोई भी विवाहित महिला पति से तलाक लिए बिना लिवइन में नहीं रह सकती. हुआ यह था कि लिवइन में रह रही महिला अदालत गई थी सुरक्षा की मांग ले कर, लेकिन एवज में अदालत ने उसे नैतिकता की घुट्टी पिला दी. बकौल इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस रेनू अग्रवाल, बगैर तलाक लिए विवाहिता लिवइन में नहीं रह सकती. ऐसे रिश्तों को मान्यता देने से अराजकता बढ़ेगी और देश का सामाजिक तानाबाना नष्ट हो जाएगा. अदालत ने याची कासगंज की पूजा कुमारी पर 2 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया.

निचली से ले कर ऊपरी अदालतें तक पूजापाठी हैं जो नहीं चाहतीं कि तलाक की तादाद बढ़े क्योंकि यह उन की भी नजर में एक धार्मिक संस्कार है. पूजा कुमारी सुरक्षा मांगने गई थी, अपने रिश्ते के जायजनाजायज या नैतिकअनैतिक होने का सर्टिफिकेट या राय उस ने नहीं मांगी थी जो कि मुफ्त में अदालत ने दे दी. दो टूक और टू द पौइंट बात करने की हिमायत करने वाली अदालत सुरक्षा देने में असमर्थता जाहिर कर सकती थी. लेकिन उसे यह रास नहीं आया कि बिना तलाक लिए कोई महिला वयस्क महिला अपनी मरजी से सुखचैन से रहे (यानी अविवाहिता लिवइन में रहे तो यह अराजकता नहीं और न ही इस से देश का सामाजिक तानाबाना नष्ट होता). पूछना तो अदालत को यह चाहिए था कि याची के तलाक के मुकदमे में देर क्यों हो रही है जिस के चलते वह कटी पतंग सी हालत में जी रही है. और अगर लिवइन में रह भी रही है तो कौन से कानून की कौन सी धारा के तहत अदालत उसे न रहने के लिए बाध्य कर सकती है. यह न किसी ने पूछा और न ही बताया.

यह ठीक है कि लिवइन के अपने अलग झमेले हैं और वह एक आदर्श वैवाहिक विकल्प हर किसी के लिए है. उन लोगों के लिए भी जो शादी नहीं करना चाहते और उन लोगों के लिए भी जो तलाक के मुकदमे के दौरान कोई सहारा चाहते हैं और वैवाहिक जीवन सरीखे मानसिक व शारीरिक सुख भोगना चाहते हैं. उन्हें बलात रोकने का प्रावधान किसी कानून में नहीं है तो डर किस बात का. इत्मीनान से छिपाइए पहली या दूसरी शादी की बात और इत्मीनान से रहिए. धर्म, समाज और परिवार के बेजा दबाव और घुटन में पूजा कुमारियां क्यों रहें.

हमसफर: क्या रेहान अपनी पत्नी की जान बचा पाया?

रेहान ने तेल टैंकर की साइड वाली सीढ़ी से झुकते हुए अपने 2 साल के मासूम बेटे रेहम को गट्ठर की तरह खींच कर टैंकर की छत पर रख दिया, जिसे उस की बीवी रुखसार ने उठा रखा था. फिर रुखसार को बाजुओं में उठा कर सीढ़ी तक पहुंचाया, जो 7 महीने के पेट से थी.

रुखसार ने सीढ़ी के डंडे को कस कर पकड़ा और ऊपर चढ़ने लगी कि अचानक उस का पैर फिसल गया. गनीमत यह रही कि उस के दोनों हाथ सीढ़ी के डंडों पर मजबूती से जमे हुए थे और रेहान वहां से हटा नहीं था, वरना वह सीधे जमीन पर आ गिरती. फिर भी पेट पर कुछ चोट आ ही गई.

लौकडाउन में जब से कुछ ढील मिली थी, तब से मजदूरों का पलायन जोरों पर था. रेहान और उस के बीवीबच्चे दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सिलाई का काम करते थे. कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 महीने से काम बंद था. एक महीना अपनी कमाई से गुजरबसर हुआ, तो दूसरे महीने का खर्च फैक्टरी मालिक ने उठाया. उस के बाद फैक्टरी मालिक ने भी हाथ खड़े कर दिए.

रमजान का महीना चल रहा था और ईद का त्योहार सिर पर था, इसलिए घर जाना जरूरी भी था. कोई रास्ता न देख कर उन्होंने अपना बोरियाबिस्तर समेटा और गांव के लिए निकल पड़े. रास्ते में 4-5 मजदूर और साथ हो लिए.

वे सब सीलमपुर इलाके से पैदल चल कर नोएडा पहुंचे. वहां से आगे जाने के लिए कोई सवारी नहीं थी. मजदूरों ने एक तेल टैंकर के ड्राइवर से गुजारिश की, तो वह ले जाने को तैयार हुआ.

ड्राइवर ने बताया कि वह बरेली तक जा रहा है, वहां तक उन्हें छोड़ देगा. फिर कुल 8 मजदूर टैंकर की छत पर बैठे और खड़ी धूप से नजरें मिलाते हुए अपनी मंजिल की तरफ चल पड़े.

मुरादाबाद के एक चौराहे पर सत्तू पीने के लिए ड्राइवर ने टैंकर रोका. रेहान, उस की बीवी रुखसार और बच्चे रेहम को छोड़ कर बाकी सभी मजदूर सत्तू पीने के लिए उतर गए. वे दोनों मियांबीवी मन मसोस कर टैंकर की छत पर ही बैठे रहे.

तभी वहां मनोज की साइकिल रुकते देख रुखसार का चेहरा खिल उठा. उस ने चहकते हुए कहा, ‘‘अरे, वह देखो मनोज भैया.’’

रेहान ने मनोज को देख कर बस की छत से हांक लगाते हुए कहा, ‘‘ओ मनोज भाई. अरे, कहां रह गए थे. 2 दिन से अभी यहीं लटके हैं…’’

मनोज भी वहीं काम करता था, जहां रेहान करता था. लौकडाउन लगते ही मनोज के सेठ ने उस का हिसाब कर दिया, जिस में मनोज को 5,000 रुपए मिले. उन रुपए में से 3,500 रुपए की उस ने साइकिल खरीदी और इन लोगों से 2 दिन पहले ही अपने घर के लिए 1,100 किलोमीटर के लंबे सफर पर निकल पड़ा था.

मनोज ने गमछे से मुंह पोंछते हुए रेहान के सवाल का मुसकराते हुए जवाब दिया, ‘‘हां भाई. यह कोई हवाईजहाज थोड़ी है, साइकिल है साइकिल, जिसे खून जला कर चलाना पड़ता है. उतरो नीचे, सत्तू पीया जाए.’’

रेहान बोला, ‘‘न भाई, रहने दो, तुम पीयो, हम लोग ऐसे ही ठीक हैं.’’

मनोज रेहान की मजबूरी समझता था. उस ने कहा, ‘‘अरे, क्या खाक ठीक है. उतरो नीचे.’’

रेहान बोला, ‘‘पर, रेहम और रुखसार…’’

‘‘उन के लिए ऊपर ही पहुंचा देते हैं. पहले तुम तो नीचे उतरो.’’

रेहान टैंकर की छत से नीचे उतर आया.

मनोज ने सत्तू वाले से 4 गिलास सत्तू बनाने के लिए कहा.

रेहान बोला, ‘‘अरे, रेहम पूरा गिलास थोड़ी ही पी पाएगा. 3 गिलास ही रहने दो. वह अपनी अम्मी में से पी लेगा.’’

सत्तू वाले ने 2 गिलास उन लोगों की  तरफ बढ़ाए.

मनोज बोला, ‘‘चलो, ऊपर रुखसार को बढ़ाओ. रेहम के गिलास में से जो बचेगा, वह उस की अम्मी पी लेगी. बेचारी, एक तो बच्चे को दूध पिलाती है, ऊपर से पेट में बच्चा भी पल रहा है. कायदे से तो अकेले उस के लिए  ही 3 गिलास चाहिए, लेकिन क्या  किया जाए…

बहरहाल, सत्तू पीने के बाद मनोज बोला, ‘‘इस हालत में रुखसार को ले जाना और वह भी टैंकर की छत पर बैठा कर, बिलकुल ठीक नहीं.’’

रेहान बोला, ‘‘क्या करें भाई, दिल्ली में भी तो मरना ही था. खानेपीने के लाले पड़ रहे थे. अगर ईद का त्योहार न होता, तो कुछ दिन और रुक कर देखते. अब निकल गए हैं, आगे जो रब की मरजी.’’

अभी इन दोनों में बातचीत चल ही रही थी कि पुलिस वाले वहां आ धमके. 10-12 मजदूरों को इकट्ठा देखते ही उन की पुलिसिया ट्रेनिंग उफान मारने लगी और वे लगे ताबड़तोड़ लाठियां भांजने.

फिर क्या था, सब से पहले मनोज साइकिल पर सवार हो कर भाग खड़ा हुआ, फिर टैंकर के ड्राइवरखलासी भी भागे और छत पर बैठने वाले मुसाफिर भी.

आगेआगे मनोज की साइकिल और पीछे से घबराया हुआ टैंकर का ड्राइवर. उसे कुछ सुझाई नहीं दिया. मनोज रोड के दाएं से बाएं की तरफ मुड़ा ही था कि टैंकर उस पर चढ़ बैठा.

टैंकर की छत से रुखसार और रेहान ने मनोज को सड़क पर गिर कर तड़पते हुए देख लिया और चिल्लाने लगे. लेकिन ड्राइवर कहां रुकने वाला था. वह अपनी जान बचा कर भागता चला गया.

ये दोनों शौहरबीवी भी कहां मानने वाले थे, वे तब तक चिल्लाते रहे, जब तक ड्राइवर ने टैंकर रोक कर उन्हें उतार नहीं दिया.

फिर यह कुछ कहसुन पाते, इस के पहले ही टैंकर नौ दो ग्यारह हो गया.

रेहान और रुखसार अपने बच्चे और सामान से भरे 2 बैग समेत हादसे की जगह की तरफ दौड़ने लगे. तभी एक पुलिस की गाड़ी उन के पास आ कर रुकी और माजरा पूछा. फिर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और हादसे की तरफ चल पड़े.

जब तक वे लोग वहां पहुंचे, तब तक मनोज मर चुका था. रुखसार रोने लगी. उस की चीखें सुन कर अगलबगल में खड़े लोग भी आंखें पोंछने लगे. ऐसा लग रहा था कि मरने वाला मनोज उस का सगा भाई है.

फिर शुरू हुई लाश को ठिकाने लगाने की लंबी प्रक्रिया. अनजान जगह और अनजान लोग. साथ में मासूम बच्चा और भूखप्यास की जबरदस्त शिद्दत. लाश को कोई हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं.

फिर भी दोनों शौहरबीवी ने हार नहीं मानी और पुलिस वालों, आनेजाने वालों और गांव वालों से चंदा और मदद ले कर मनोज का अंतिम संस्कार कर दोस्ती और इनसानियत का हक अदा किया.

अब इन के पैसे और हिम्मत दोनों ही जवाब दे चुके थे. इस बीच रुखसार अपने पेट में उठ रहे मीठेमीठे दर्द को दबाती रही. अब वहां से घर जाने की समस्या और भी गंभीर लगने लगी. चंद पैसे पास बचे थे, उन से बेटे के लिए दूध और बिसकुट खरीदा और रोते हुए रेहम को चुप कराया.

रात हो चुकी थी. गांव वालों ने कोरोना के डर से उन्हें पनाह देने से इनकार कर दिया. कहां जाएं? किस से मदद मांगें? आखिर थकहार कर वे बेचारे एक पेड़ के नीचे सो गए.

अगली सुबह एक और मुसीबत साथ ले कर आई. रुखसार दर्द से कराहने लगी. सलवार खून से सन गई. पैरों में खड़े होने की ताकत नहीं रही. उसे लगने लगा कि पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान हो चुका है.

रुखसार की बोली लड़खड़ाने लगी. रेहान समझ रहा था कि रुखसार कहना कुछ चाह रही है और जबान से कुछ और निकल रहा है.

बड़ी मुश्किल से किसी तरह सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां डाक्टरों ने बाहरी के नाम पर उन्हें टरकाना चाहा, लेकिन रेहान उन के पैरों पर गिर कर रहम की भीख मांगने लगा. डाक्टरों ने सैकड़ों तरह के सवालजवाब और जांचपड़ताल के बाद रुखसार को कोरोना पौजिटिव ठहराया.

रुखसार की हालत बिगड़ती जा रही थी. डाक्टरों ने 4 यूनिट खून का इंतजाम करने के लिए कहा. रेहान समझ गया कि कुदरत की यही आखिरी आजमाइश है, जिस में वे खरा नहीं उतर सकता. उस ने डाक्टरों से कहा कि वे उस के बदन से खून का एकएक कतरा निचोड़ लें और उस की रुखसार को बचा लें. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

रुखसार ने दाएं हाथ में शौहर का हाथ थामा और बाएं हाथ में रेहम का. वह रेहम की मासूम सूरत को एकटक निहारने लगी. ऐसा लग रहा था कि वह अपने लख्ते जिगर को जीभर कर निगाहों में बसा लेना चाहती थी.

उधर रेहान अपनी हमसफर को जीभर के देख लेना चाहता था जो बीच सफर में ही उस का साथ छोड़ कर जा रही थी. रेहम अभी भी अपनी मां के जिस्म में दूध तलाश कर रहा था.

रेहान रुखसार की पथराई आंखों की तपिश बरदाश्त नहीं कर सका और गश खा कर वहीं गिर पड़ा. लेकिन इन सब बातों से बेखबर रेहम अपनी मां का दूध हुमड़हुमड़ कर खींच रहा था.

उपेक्षा: कैसे टूटा अनुभा का भ्रम?

हमेशा सहेलियों की तरह रहने वाली मां और अनीषा चाची का व्यवहार अनुभा को आज पहली बार असहज लगा. अनीषा चाची कुछ परेशान लग रही थीं. मां के बहुत पूछने पर उन्होंने हिचकते हुए बताया, ‘‘मेरा चचेरा भाई सलिल यहां ट्रेनिंग पर आ रहा है शीतल भाभी. रहेगा तो कंपनी के गैस्टहाउस में, लेकिन छुट्टी के रोज तो आया ही करेगा.’’

‘‘नहीं आएगा तो गाड़ी भेज कर बुला लिया करेंगे,’’ शीतल उत्साह से बोली, ‘‘इस में परेशान होने की क्या बात है?’’

‘‘परेशान होने वाली बात तो है शीतल भाभी. मम्मी कहती हैं कि तेरे घर में जवान लड़की है, फिर उस की सहेलियां भी आतीजाती होंगी. ऐसे में सलिल का तेरे घर आनाजाना सही नहीं होगा.’’

‘‘उसे आने से रोकना सही होगा?’’

‘‘तभी तो परेशान हूं भाभी, सलिल को समझाऊंगी कि वह निक्की और गोलू का ही नहीं अनुभा और अजय का भी मामा है.’’

‘‘वह तो है ही, लेकिन आजकल के बच्चे ये सब नहीं मानते,’’ शीतल का स्वर चिंतित था.

‘‘इसीलिए जब आया करेगा तो अपने कमरे में ही बैठाया करूंगी.’’

‘‘जैसा तू ठीक समझे. बस न तो सलिल को बुरा लगे और न कोई ऊंचनीच हो,’’ शीतल के स्वर में अभी भी चिंता थी.

अनुभा ने मां और चाची को इतना परेशान देख कर सोचा कि वह स्वयं ही सलिल को घास नहीं डालेगी. उस के आने पर अपने कमरे में चली जाया करेगी ताकि चाची और मां उस के साथ सहज रह सकें.

सलिल को पहली बार अमित चाचा घर ले कर आए. सब से उस का परिचय करवाया, ‘‘है तो यह तेरा भी मामा अनु, लेकिन हमउम्र्र है, इसलिए तुम दोनों में दोस्ती ठीक रहेगी.’’

‘‘जी चाचा,’’ अनुभा ने हतप्रभ लग रहीं चाची और मां की ओर देख कर उस समय तो सलिल से हैलो के अलावा और बात नहीं की, लेकिन सलिल की आकर्षक छवि और मजेदार बातों को वह चाह कर भी दिल से नहीं निकाल सकी.

सलिल की मोटरसाइकिल की आवाज सुनते ही वह अपने कमरे में तो चली जाती थी, लेकिन कान बराबर चाची के कमरे से आने वाली ठहाकों की आवाजों पर लगे रहते थे और जब मां या चाची सलिल के सुनाए चुटकुले पापा और अमित चाचा को सुनाती थीं तो वह बड़े ध्यान से सुनती थी और फिर कालेज में अपनी सहेलियों को सुनाती थी.

कुछ दिन बाद अपनी सहेली माधवी की बहन की सगाई में उस के बड़े भाई मोहन के साथ खड़े सलिल को देख कर अनुभा चौंक पड़ी.

‘‘यह मेरा दोस्त सलिल है, अनु,’’ मोहन ने परिचय करवाया, ‘‘और यह माधवी की

खास सहेली…’’

‘‘जानता हूं यार, मामा हूं मैं इस का,’’ सलिल हंसा.

‘‘रियली? तब तो तू संभाल अपने मामा को अनु. यह पहली बार हमारे घर आया है. इस का परिचय करवा सब से. मैं दूसरे काम कर लेता हूं,’’ कह कर मोहन चला गया.

सलिल शरारत से मुसकराया, ‘‘मेरे एक सवाल का जवाब दोगी प्लीज? क्या मेरी शक्ल इतनी खराब है कि मेरे आने की आहट सुनते ही तुम अपने कमरे में छिप जाती हो? जानती हो इस से कितनी तकलीफ होती है मुझे?’’

‘‘तकलीफ तो मुझे भी बहुत होती है,’’ अनुभा के मुंह से बेसाख्ता निकला, ‘‘छिपने से नहीं बल्कि तुम्हें न देख पाने की वजह से.’’

‘‘तो फिर देखती क्यों नहीं?’’

अनुभा ने सही वजह बता दी.

‘‘ओह, तो यह बात है. मेरे यहां आने से पहले मेरे घर में भी यही टैंशन थी, लेकिन तुम्हारे चाचा ने तो मुझ से दोस्ती करने को कहा था, सामने न आने के लिए किस ने कहा?’’

‘‘किसी ने भी नहीं. चाचा की बात सुन कर मां और चाची इतनी परेशान लगीं कि मैं ने उन्हें और परेशान करने के बजाय खुद ही बेचैन होना बेहतर समझा.’’

सलिल कुछ सोचने लगा. फिर बोला, ‘‘तुम्हारे घर से और कोई नहीं आया?’’

‘‘मां और चाची आएंगी कुछ देर बाद.’’

‘‘उस से पहले अपनी सहेलियों से कहो कि वे सब भी मुझे मामा बुलाएं. मैं दीदी को विश्वास दिला दूंगा कि मैं रिश्तों की मान्यता में विश्वास रखता हूं ताकि मेरीतुम्हारी दोस्ती पर किसी को शक न हो.’’

लड़कियों को भला उसे मामा बुलाने में क्या ऐतराज होता? जब तक अनीषा और शीतल आईं, सलिल भागभाग कर काम कर के सब का चहेता और प्राय: छोटेबड़े सब का ही मामा बन चुका था.

‘‘ये सब क्या है भाई?’’ अनीषा ने पूछा.

‘‘दीदी के शहर में आने का प्रसाद,’’ सलिल ने मुंह लटका कर कहा, ‘‘यह सोच कर आया था कि कोई गर्लफ्रैंड बन जाएगी. मगर अनुभा की सारी सहेलियां भी तो मेरी भानजियां ही लगीं. भानजी को गर्लफ्रैंड बनाने के संस्कार तो आप ने दिए नहीं सो बस काम कर के और मामा बन कर आशीष बटोर रहा हूं.’’

शीतल तो भावविभोर होने के साथसाथ अभिभूत भी हो गई. सगाई की रस्म के बाद जब उन्होंने अनुभा से घर चलने को कहा तो माधवी ने कहा, ‘‘अनुभा अभी कैसे जाएगी? काम के चक्कर में हम ने कुछ खाया भी नहीं है. आप जाओ, अनुभा बाद में आएगी.’’

‘‘अकेली?’’

‘‘अकेली क्यों?’’ माधवी की मां ने पूछा, ‘‘इस का मामा है न, उस के साथ आ जाएगी.’’

‘‘क्यों सलिल, ले आओगे?’’ अनुभा की आशा के विपरीत शीतल ने पूछा.

‘‘जी बड़ी दीदी, मगर इन सब का खाने का ही नहीं नाचगाने का भी प्रोग्राम है जो देर तक चलेगा.’’

‘‘तुम जब तक चाहो रुकना, फिर भानजी को कान पकड़ कर ले आना. मामा हो तुम उस के,’’ शीतल ने हंसते हुए कहा.

शीतल की हरी झंडी दिखाने के बावजूद अनुभा सलिल के घर आने पर न अपने कमरे से बाहर निकलती थी और न ही उस के बारे में बात करती थी, मगर सलिल की छुट्टी के रोज माधवी के घर पढ़ने के बहाने चली जाती थी और वहां से सलिल के साथ घूमने. माधवी तक को शक नहीं होता था. इम्तिहान खत्म होते ही घर में उस की शादी की चर्चा होने लगी. उस ने सलिल को बताया.

‘‘मुझे भी दीदी ने अपने दोस्तों में तुम्हारे लिए उपयुक्त वर ढूंढ़ने को कहा है.’’

‘‘अपना नाम सुझाओ न.’’

‘‘पागल हूं क्या? मेरे यहां आने पर जो इतना बवाल मचा था. वह इसीलिए तो था कि अगर मैं ने तुम से शादी करनी चाही तो अनर्थ हो जाएगा. जिस घर में लड़की दी है उस घर से लड़की नहीं लेते.’’

‘‘तुम ये सब मानते हो?’’

‘‘बिलकुल नहीं, लेकिन अपने परिवार की मान्यताओं और भावनाओं की कद्र करता हूं.’’

‘‘मगर मेरे प्यार की नहीं.’’

‘‘उस की भी कद्र करता हूं और तुम्हारे सिवा किसी और के साथ जिंदगी गुजारने की सोच भी नहीं सकता.’’

‘‘हो सकता है तुम्हारे घर वाले तुम्हारी शादी न करने की जिद मान लें, मगर मुझे तो शादी करनी ही पड़ेगी.’’

‘‘वह तो मैं भी करूंगा अनु.’’

अनुभा झुंझला गई. अजीब मसखरा आदमी है. मेरे सिवा किसी और के साथ जिंदगी गुजारने की सोच भी नहीं सकता, मगर शादी करेगा. सलिल तो जैसे उस का चेहरा खुली किताब की तरह पढ़ लेता था.

‘‘शादी किसी से भी हो, तसव्वुर में तो मेरे हमेशा तुम रहोगी और तुम्हारे तसव्वुर में मैं, बस अपने जीवनसाथी से यह सोच कर प्यार किया करेंगे कि हम एकदूसरे से कर रहे हैं.’’

‘‘अगर गलती से कभी मुंह से असली नाम निकल गया तो चोरी पकड़ी नहीं जाएगी?’’

अनुभा ने भी यह सोच कर सब्र कर लिया कि जैसे अभी वह सलिल के खयालों में जीती है, हमेशा जीती रहेगी और शादी के बाद मिलना भी आसान हो जाएगा, क्योंकि विवाहित मामाभानजी के मिलने पर किसी को ऐतराज नहीं होगा.

सलिल यह सुन कर खुशी से बोला, ‘‘अरे वाह, फिर तो चोरीछिपे नहीं सब के सामने तुम्हें गले लगाया करूंगा, कहीं घुमाने के बहाने बढि़या होटल में ले जाया करूंगा.’’

जल्द ही दुबई में बसे डाक्टर गिरीश से अनुभा का रिश्ता पक्का हो गया. देखने में गिरीश सलिल से 21 ही था और बहुत खुशमिजाज भी, लेकिन अनुभा ने उस में सलिल की छवि ही देखी. शादी में अनीषा का पूरा परिवार आया. मौका मिलते ही अनुभा ने सलिल से कहा कि वह अपने प्यार की निशानी के तौर पर कुछ भेंट तो दे.

‘‘देना तो चाहता था, लेकिन दीदी ने कहा कि अम्मां दे तो रही हैं, तुझे अलग से कुछ देने की जरूरत नहीं है.’’

‘‘फिर भी कुछ तो दे दो, जिस के पास रहने से मुझे यह एहसास रहे कि तुम मेरे पास हो.’’

सलिल ने जेब से रूमाल निकाला और उसे चूम कर अनुभा को पकड़ा दिया. अनुभा ने उसे आंखों से लगाया.

‘‘यह मेरे जीवन की सब से अनमोल वस्तु होगी.’’

उस ने शुरू से ही गिरीश को सलिल समझा, इसलिए उसे कोई परेशानी नहीं हुई, बल्कि मजा ही आया और सोचा कि वह सलिल को मिलने पर बताएगी कि फौर्मूला कामयाब रहा. लेकिन मिलने का मौका ही नहीं मिला. नैनीताल में हनीमून मना कर लौटने पर सलिल की मोटरसाइकिल अजय को चलाते देख कर उस ने पूछा, ‘‘सलिल मामा की मोटरसाइकिल तुम्हारे पास कैसे?’’

‘‘सलिल मामा से पापा ने खरीद ली है यह मेरे लिए.’’

‘‘मगर सलिल मामा ने बेची क्यों?’’

‘‘क्योंकि वे कनाडा चले गए.’’

अनुभा बुरी तरह चौंक गई, ‘‘अचानक कनाडा कैसे चले गए?’’

‘‘यह तो मालूम नहीं.’’

अनुभा ने बड़ी मुश्किल से अपनेआप को संयत किया. शाम को वह माधवी से मिलने के बहाने मोहन से सलिल के अचानक जाने की वजह पूछने गई.

‘‘सलिल मामा अचानक कनाडा कैसे चले गए?’’

‘‘पहली बार कोई भी अचानक विदेश नहीं जाता अनु, सलिल यहां हैड औफिस में कनाडा जाने से पहले खास प्रशिक्षण लेने आया था. प्रशिक्षण खत्म होते ही चला गया,’’ मोहन ने जैसे उस के कानों में गरम सीसा डाल दिया.

‘‘वह कनाडा से आप को फोन तो करते होंगे… मुझे उन का नंबर दे दीजिए प्लीज,’’ अनुभा ने मनुहार करी.

‘‘चंद महीनों के दोस्तों को न कोई इतनी दूर से फोन करता है और न ही याद रखता है. बेहतर रहेगा कि तुम भी सलिल को भूल कर अपनी नई जिंदगी में खुश रहो.’’

अनुभा को लगा कि मोहन जैसे उस पर तरस खा रहा है. वह नई जिंदगी का मजा तो ले रही थी, लेकिन सलिल को याद करते हुए, उस के दिए रूमाल को जबतब चूम कर.

अचानक एक रोज गिरीश ने उस के हाथ में वह रूमाल देख कर कहा, ‘‘इतना गंदा रूमाल एक डाक्टर की बीवी के हाथ में क्या कर रहा है? फेंको इसे.’’

अनुभा सिहर उठी. फेंकना तो दूर, सलिल के चूमे उस रूमाल को तो वह धो भी नहीं सकती थी. उस ने रूमाल को गिरीश से छिपा कर टिशू पेपर में सहेज दिया अकेले में चूमने के लिए.

गिरीश का परिवार कई वर्षों से दुबई में सैटल था. जुमेरा बीच के पास उन का बहुत बड़ा विला था और शहर में कई मैडिकल स्टोर और उन से जुड़े क्लीनिक्स की शृंखला थी. गिरीश भी एक क्लीनिक संभालता था. परिवार की सभी महिलाएं व्यवसाय के विभिन्न विभागों की देखरेख करती थीं.

अनुभा भी जेठानी वर्षा के साथ आधे दिन को औफिस जाती थी. अनुभा दुबई आ कर बहुत खुश थी. लेकिन न जाने क्यों सलिल की याद अब कुछ ज्यादा ही बेचैन करने लगी थी. जबतब उस का रूमाल चूम कर तसल्ली करनी पड़ती थी.

एक रोज वर्षा की कजिन लता ने फोन पर बताया कि उस के पति का भी दुबई में तबादला हो गया है, अभी तो होटल में रह रही है, घर और गाड़ी मिलने पर वर्षा से मिलने आएगी. लेकिन वर्षा उस से तुरंत मिलना चाहती थी. अनुभा ने सुझाया कि औफिस से लौटते हुए वे दोनों लता को उस के होटल से ले आएंगी. शाम को ड्राइवर उस के पति को औफिस से पिक कर लेगा और रात के खाने के बाद होटल छोड़ देगा. वर्षा का सुझाव अच्छा लगा पर घर के पुरुष तो देर से आते थे, तब तक लता का पति औरतों में बोर हो जाता. गिरीश हर बृहस्पति की शाम को क्लीनिक से जल्दी लौटता था. अत: अनुभा के कहने पर वर्षा ने लता को बृहस्पति को बुलाया. दोपहर को जेठानी देवरानी लता को लेने उस के होटल में गईं.

‘‘तू तो शादी के बाद अमेरिका या कनाडा गई थी, फिर यहां कैसे आ गई?’’ वर्षा ने पूछा.

‘‘मुझे बर्फ रास नहीं आई, इसलिए इन्होंने यहां तबादला करवा लिया,’’ लता दर्प से बोली.

‘‘अरे वाह, बड़ा दिलदार आदमी है भई, बीवी के लिए डौलर छोड़ कर दिरहम कमाना मान गया,’’ वर्षा ने चुहल करी.

‘‘मेरे लिए तो जांनिसार भी हैं दीदी,’’

लता इठलाई. वर्षा और अनुभा हंस पड़ी.

‘‘इस जांनिसर दिलदार से रिश्ता करवाया किस ने, चुन्नो चाची ने?’’ वर्षा ने पूछा.

लता हंसने लगी, ‘‘नहीं दीदी, चाची तो इस रिश्ते के बेहद खिलाफ थीं. उन का कहना था कि लड़का दिलफेंक और छोकरीबाज है. लेकिन चाचाजी ने कहा कि सभी लड़कों के शादी से पहले टाइम पास होते हैं, शादी के बाद सब ठीक हो जाते हैं.’’

‘‘आप के जांनिसार आप को किसी पुरानी टाइम पास के नाम से यानी किसी खास नाम से तो नहीं बुलाते?’’ अनुभा ने पूछा.

‘‘नहीं, लता ही पुकारते हैं.’’

‘‘फिर कोई फिक्र की बात नहीं है,’’ अनुभा बोली, ‘‘आप के जांनिसार सिर्फ आप के हैं.’’

शाम को गिरीश के आने के बाद वर्षा ने कहा, ‘‘गिरीश, मैं लता को जुमेरा बीच घुमाने ले जा रही हूं. लता के पति के आने पर तुम और अनुभा उन का स्वागत कर लेना.’’

कुछ देर के बाद गिरीश ने उत्साहित स्वर में अनुभा को पुकारा, ‘‘अनु, देखो तो लता के पति कौन हैं, तुम्हारे सलिल मामा.’’

उल्लासउत्साह से उफनती गिरतीपड़ती अनुभा ड्राइंगरूम में आई. हां, सलिल ही तो था, शरीर थोड़ा भर जाने से और भी आकर्षक लग रहा था.

‘‘लीजिए, आप की भानजी आ गई,’’ गिरीश बोला.

‘‘लेकिन मेरी बीवी कहां है?’’ सलिल ने अनुभा की उल्लसित किलकारी की ओर ध्यान दिए बगैर उतावली से पूछा.

‘‘भाभी के साथ समुद्र तट घूमने गई हैं, मैं बुला कर लाता हूं. तब तक आप अपनी भानजी के साथ बतियाइए.’’

‘‘बतियाने से पहले गले लगा कर आशीर्वाद तो दो मामा,’’ अनुभा मचली.

‘‘मामाजी की गोद में ही बैठ जाओ न,’’ गिरीश हंसा.

‘‘अभी तो गोद में लता को बैठा कर देखने को बेचैन हूं कि उस की आंखें ज्यादा गहरी हैं या समुद्र. आप वर्षा जीजी को घर ले आना प्लीज ताकि हम दोनों कुछ देर अकेले बैठ सकें, समुद्र के किनारे,’’ सलिल ने बेसब्री से कहा, ‘‘चलिए, गिरीशजी.’’

इतनी बेशर्मी, इतनी उपेक्षा. अनुभा सहन नहीं कर सकी, अपमान से तिलमिलाती हुई तेजी से अपने कमरे में गई, अकेले में रोने नहीं, बल्कि सलिल के दिए अनमोल रूमाल को फाड़ कर फेंकने के लिए.

परिणाम: पाखंड या वैज्ञानिक किसकी हुई जीत?

“हमारे बेटे का नाम क्या सोचा है तुम ने?” रात में परिधि ने पति रोहन की बांहों पर अपना सिर रखते हुए पूछा.

“हमारे प्यार की निशानी का नाम होगा अंश, जो मेरा भी अंश होगा और तुम्हारा भी,” मुसकराते हुए रोहन ने जवाब दिया.

“बेटी हुई तो?”

“बेटी हुई तो उसे सपना कह कर पुकारेंगे. वह हमारा सपना जो पूरा करेगी.”

“सच बहुत सुंदर नाम हैं दोनों. तुम बहुत अच्छे पापा बनोगे,” हंसते हुए परिधि ने कहा तो रोहन ने उस के माथे को चूम लिया.

लौकडाउन का दूसरा महीना शुरू हुआ था जबकि परिधि की प्रैगनैंसी का 8वां महीना पूरा हो चुका था और अब कभी भी उसे डिलीवरी के लिए अस्पताल जाना पड़ सकता था.

परिधि का पति रोहन इंजीनियर था जो परिधि को ले कर काफी सपोर्टिव और खुले दिमाग का इंसान था जबकि उस की सास उर्मिला देवी का स्वभाव कुछ अलग ही था. वे धर्मकर्म पर जरूरत से ज्यादा विश्वास रखती थीं.

प्रैगनैंसी के बाद से ही परिधि को कुछ तकलीफें बनी रहती थीं. ऐसे में उर्मिला देवी ने कई दफा परिधि के आने वाले बच्चे के नाम पर धार्मिक अनुष्ठान भी करवाए. मगर फिलहाल लौकडाउन की वजह से सब बंद था.

उस दिन सुबह से ही परिधि के पेट में दर्द हो रहा था. रात तक उस का दर्द काफी बढ़ गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. महिला डाक्टर ने अच्छी तरह परीक्षण कर के बताया,” रोहनजी, परिधि के गर्भाशय में बच्चे की गलत स्थिति की वजह से उन्हें बीचबीच में दर्द हो रहा है. ऐसे में इन्हें ऐडमिट कर के कुछ दिनों तक निगरानी में रखना बेहतर होगा.”

“जी जैसा आप उचित समझें,” कह कर रोहन ने परिधि को ऐडमिट करा दिया.

इधर उर्मिला देवी ने डाक्टर की बात सुनी तो तुरंत पंडित को बुलावा भेजा.

“पंडितजी, बहू को दर्द हो रहा है. उसे स्वस्थ बच्चा हो जाए और सब ठीक रहे इस के लिए कुछ उपाय बताइए?”

अपनी भौंहों पर बल डालते हुए पंडितजी ने कुछ देर सोचा फिर बोले,” ठीक है एक अनुष्ठान कराना होगा. सब अच्छा हो जाएगा. इस अनुष्ठान में करीब ₹10 हजार का खर्च आएगा.”

“जी आप रुपयों की चिंता न करें. बस सब चंगा कर दें. आप बताएं कि किन चीजों का इंतजाम करना है?”

पंडितजी ने एक लंबी सूची तैयार की जिस में लाल और पीला कपड़ा, लाल धागे, चावल, घी, लौंग, कपूर, लाल फूल, रोली, चंदन, साबुत गेहूं, सिंदूर, केसर, नारियल, दूर्वा, कुमकुम, पीपल और तुलसी के पत्ते, पान, सुपारी आदि शामिल थे.

उर्मिला देवी ने मोहल्ले के परिचित परचून की दुकान से वे चीजें खरीद लीं. कुछ चीजें घर में भी मौजूद थीं.

सारे सामानों के साथ उर्मिला देवी पंडित को ले कर अस्पताल पहुंंचीं तो अस्पताल की नर्सें और कर्मचारी हैरान रह गए. उन्हें रिसैप्शन पर ही रोक दिया गया मगर उर्मिला देवी बड़ी चालाकी से पंडित को विजिटर बना कर अंदर ले आईं. उर्मिला देवी ने पहले ही परिधि को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर लिया था. कमरा बंद कर के अनुष्ठान की प्रक्रिया आरंभ की गई.

बाहर घूम रहीं नर्सों को इस बाबत पूरी जानकारी थी कि अंदर क्या चल रहा है मगर उन के पास कहने के लिए शब्द नहीं थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस पाखंड को कैसे रोकें. दरअसल, अस्पताल में ऐसी घटना कभी भी नहीं हुई थी. सभी सीनियर डाक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे. तब तक करीब 1 घंटे की के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर उर्मिला देवी ने पंडित को विदा कर दिया.

नर्सें अंदर घुसीं तो देखा की परिधि के हाथ में लाल धागा बंधा हुआ है. माथे पर दूर तक सिंदूर लगा है. जमीन पर हलदी से बनाई गई एक आकृति के ऊपर चावल, लौंग, कुमकुम जैसी बहुत सी चीजें रखी हुई हैं. पास में नारियल के ऊपर एक पीला कपड़ा भी पड़ा हुआ है. और भी बहुत सी चीजें नजर आ रही थीं.

“स्टूपिड पीपुल्स…” कहते हुए एक नर्स ने बुरा सा मुंह बनाया और बाहर चली गई.

उर्मिला देवी चिढ़ गईं. नर्स को सुनाने की गरज से जोरजोर से चिल्ला कर कहने लगीं,” पूजा हम ने कराई है इस कलमुंही को क्या परेशानी है?”

इस बात को 4-5 दिन बीत गए. इस बीच परिधि को जुकाम और खांसी की समस्या हो गई. हलका बुखार भी हो गया था. अस्पताल वालों ने तुरंत उस का कोविड टेस्ट कराया.

उसी दिन रात में परिधि को दर्द उठा. आननफानन में सारे इंतजाम किए गए. सुबह की पहली किरण के साथ उस की गोद में एक नन्हा बच्चा खिलखिला उठा. घर वालों को खबर की गई. वे दौड़े आए.

तबतक कोविड-19 रिपोर्ट भी आ गई थी. परिधि कोरोना पोजिटिव थी. परिधि के पति और सास को जब यह खबर दी गई तो सास ने चिल्ला कर कहा,” ऐसा कैसे हो सकता है? हमारी बहू तो बिलकुल स्वस्थ हालत में अस्पताल आई थी. तुम लोगों ने जरूर सावधानी नहीं रखी होगी तभी ऐसा हुआ.”

“यह क्या कह रही हो अम्मांजी? हम ने ऐसा क्या कर दिया? हमारे अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जाता है. यहां पूरी सफाई से सारे काम होते हैं.”

नर्स ने कहा तो सास उसी पर चिल्ला उठीं,” हांहां… गलत तो हम ही कह रहे हैं. वह देखो मरीज बिना मास्क के जा रहा है.”

“अम्मांजी उस की कल ही रिपोर्ट आई है. उसे कोरोना नहीं है और एक बात बता दूं, इस अस्पताल में कई इमारते हैं. इस इमारत में केवल गाइनिक केसेज आते हैं. बगल वाली इमारत कोविड मरीजों के लिए है. वहां के किसी स्टाफ को भी इधर आने की परमिशन नहीं. वैसे भी हम मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजेशन का पूरा खयाल रखते हैं. हमें उलटी बातें न सुनाओ.”

“कैसे न सुनाऊं? मेरी बहू को इसी अस्पताल में कोरोना हुआ है. साफ है कि यहां का मैनेजमैंट सही नहीं. यहां आया हुआ स्वस्थ इंसान भी कोरोना मरीज बन जाता है.”

“आप तो हम पर इल्जाम लगाना भी मत. पता नहीं क्याक्या अंधविश्वास और पाखंड के चोंचले करती फिरती हो. अपनी बहू को देखिए. उस की तबीयत बिगड़ जाएगी. उस का फीवर अब ठीक है. आप अपने साथ ले जाइए. न्यू बोर्न बेबी को इस अस्पताल में छोड़ना उचित नहीं. इस वक्त छोटे बच्चे की कैसे केयर करनी है वह हम समझा देंगे.”

“नहीं इसे हम घर कैसे ले जा सकते हैं? इसे कोविड है. घर में किसी को हो जाएगा. इतनी तो समझ होनी चाहिए न आप को.”

“मां हम परिधि को घर में क्वैरंटाइन कर देंगे. बच्चे को कोविड से कैसे बचाना है वह नर्स बता ही देंगी.”

“नहीं हम बहू और बच्चे को घर नहीं ले जा सकते. खबरदार रोहन जो तू इन के चक्कर में आया. ये नर्स और डाक्टर ऐसे ही बोलते हैं. पर मैं कोई खतरा मोल नहीं ले सकती.”

“पर मां…”

तुझे कसम है चल यहां से..”

उर्मिला देवी रोहन का हाथ पकड़ कर उसे घसीटती हुई घर ले गईं. परिधि का चेहरा बन गया. डाक्टर और नर्स आपस में उर्मिला देवी के व्यवहार और हरकतों की बुराई करने लगे. उन लोगों ने मैनेजमैंट को भी उर्मिला देवी के गलत व्यवहार की खबर कर दी. 1-2 लोकल अखबारों में भी इस घटना का उल्लेख किया गया.

इस बात को करीब 4-5 दिन बीत चुके थे. एक दिन उर्मिला देवी ने पंडितजी को फोन लगाया. वह पूछना चाहती थीं कि आगे क्या करना उचित रहेगा और ग्रहनक्षत्रों के बुरे दोष कैसे दूर किए जाएं?

फोन पंडित के बेटे ने उठाया.

“बेटा जरा पंडितजी को फोन देना..” उर्मिला देवी ने कहा.

बेटे ने कहा,”पिताजी को कोरोना हो गया था. 1 सप्ताह पहले ही उन की मौत हो चुकी है.”

उर्मिला जी के हाथ से फोन छूट कर गिर पड़ा. खुद भी सोफे पर बैठ गईं. पंडितजी को कोरोना था, यह जान कर वह डर गई थीं. यानी जिस दिन पंडितजी धार्मिक अनुष्ठान कराने आए थे तब भी उन्हें कोरोना था. तभी तो परिधि को भी यह बीमारी हुई है.

परिधि के साथ उस दिन पंडितजी के साथ वह भी तो थीं यानी अब वह खुद भी कोरोना की चपेट में आ सकती हैं. उन्होंने गौर किया कि 2-3 दिनों से उन्हें भी खांसी हो रही थी.

उर्मिलाजी ने फटाफट अपना कोरोना टेस्ट करवाया. अब तक उन्हें बुखार भी आ चुका था. हजारीबाग में कोरोना का एक ही अस्पताल था इसलिए उन्हें उसी अस्पताल में जाना पड़ा. मगर वहां के मैनेजमैंट ने उर्मिला देवी को ऐडमिट करने से साफ इनकार कर दिया.

ऐंबुलैंस में पड़ीं उर्मिला देवी का दिमाग काम नहीं कर रहा था. वे जानती थीं कि इस के अलावा यहां कोई अस्पताल नहीं. अब या तो उन्हें 4 घंटे के सफर के बाद रांची ले जाया जाएगा और वहां बैड न मिला तो 12 घंटे का सफर कर के पटना जाने को तैयार रहना होगा. हताश रोहन अस्पताल से वापस निकल आया.

दोनों जानते थे कि उर्मिला देवी को अपनी करनी का फल ही मिल रहा था. उन की गलत सोच, अंधविश्वास और नकारात्मक रवैए का ही परिणाम था कि आज बहू और पोते के साथसाथ उन की अपनी जिंदगी भी दांव पर लग चुकी थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें