“मैं फटाफट उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने ट्रंप को जिताने में मदद की. मैं धन्यवाद करना चाहूंगा ‘नेल्क बौयज’, थीओ वोन, बुस्सिन एंड लास्ट बट नौट द लीस्ट ‘जोए रोगन’ का.”

ये वाक्य 6 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप की फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के कन्वेंशन सैंटर में विक्ट्री जश्न पर स्टेज में शामिल डाना वाइट के थे. 1969 में मानचैस्टर में जन्मे डाना वाइट अमेरिकी बिसनैसमैन हैं और मौजूदा समय में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के सीईओ व प्रैसिडैंट हैं.

ग्रे कोट और ब्लैक शर्ट में डाना विक्ट्री साइन दिखाते हुए स्टेज पर जब बोल रहे थे तो पीछे डोनाल्ड ट्रंप और उन की वाइफ मेलीनिया ट्रम्प मुसकरा रहे थे. जाहिर है, ट्रंप और डाना वाइट के बीच गहरे संबंध चुनाव के मद्देनजर नहीं थे.

ट्रम्प और व्हाइट की खासी हिस्ट्री रही है. यह कहना गलत न होगा कि राजनीति से दूर डाना वाइट ट्रंप के वोकल सपोर्टरों में से एक रहे हैं. इन की दोस्ती की शुरुआत 2001 में शुरू हुई थी. उस समय आयरिश-अमेरिकी कालेज ड्रौपआउट डाना वाइट मुक्केबाजी के टीचर थे. वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) चैंपियनशिप की शुरुआत कर रहे थे.

एमएमए उस दौरान प्रतिबंधों की रडार पर आ रहा था. उस समय के अमेरिकी सीनेटर जौन मैक्केन ने इसे ‘ह्युमन कौकफाइटिंग’ यानी मानव की मुरगा लड़ाई करार दिया और यूएफसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कैंपेन को लीड किया था. यह वह समय था जब ट्रंप ने उन्हें बुलाया और कहा, ‘मेरे यहां आओ, यहां अपना प्रोग्राम करो, हम तुम्हें ट्रंप ताजमहल में जगह देंगे.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...