जैसे ही अखिल भारतीय ब्लैक मार्केट महासंघ के प्रैसिडैंट को इस बात के पुख्ता सुबूत मिलने शुरू हुए कि देश में महामारी की तीसरी लहर हर हाल में आ कर रहेगी, हर चीज को देश में आने से रोका जा सकता है पर महामारी की तीसरी लहर को नहीं, तो उन्होंने देशहित में देशभर के तमाम कोरोना माल की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की जनहित में गूगल मीट पर आपात मीटिंग बुलाई. गूगल मीट पर जब देश के नामचीन ब्लैक मार्केटिए जुट गए तो उन्होंने फ्रंटलाइन महामारी ब्लैकियों को संबोधित करते कहा, ‘‘हे मेरे देश के ब्लैक मार्केट के बेताज बादशाहो, बड़ी प्रसन्नता की बात है कि आप के इम्तिहान की घड़ी एक बार फिर आ रही है. इम्तिहान की घड़ी बोले तो आप को सूचित करते हुए मु झे प्रसन्नता हो रही है कि महामारी की तीसरी लहर अब कभी भी आ सकती है. ‘‘इस बात को सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
सरकार कह रही है कि अगर जनता ने सावधानी नहीं बरती तो तीसरी लहर का आना लाजिमी है. और हम तो जानते ही हैं कि हमारे देश में सबकुछ बरता जाता रहा है पर सावधानी हरगिज नहीं. देरसवेर जनता का लापरवाही से प्रेम ही हमारे बाजार की चकाचौंध बढ़ाता रहा है. ‘‘मित्रो, आप ने अपना अदम्य साहस बताते हुए महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह से महामारी से संबंधित सामग्री खुद को जोखिम में डाल मनमाने दामों पर जनता को हर हाल में मुहैया करवा उस की जान बचाई वह काबिलेतारीफ है. इस के लिए आप सब को साधुवाद. आप सब की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है. आप ने दिनरात एक कर अपनी जान की परवा किए बगैर छिपछिप कर जिस तरह लोगों की जान बचाई वह मानवता के इतिहास में सदैव याद रहेगा. ‘‘अब जो खास बात मैं आप से शेयर करना चाहता हूं, जिस के लिए यह गूगल मीट रखी गई है, वह यह कि तीसरी लहर को ले कर हमें अभी से पूरे दिमाग से तैयारी शुरू करनी होगी.