एक ऐसी गाड़ी जो आपके पूरे परिवार की मनपसंद कर में से हो, उसका सुरक्षित होना बहुत ज़रूरी है. इस मामले में हुंडई वेन्यू हर तरह से तैयार है. यह ऐसे कई एक्टिव और पैसिव सुरक्षा साधनों से लैस है, जो आपके परिवार को हमेशा सुरक्षित रखेगा.

इस कार की बॉडी पार्ट स्टील से बना है जो बेहद मजबूत है, जो भयंकर टक्कर को भी झेल कर अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रखता है.

ये भी पढ़ें-Hyundai venue: एयर प्यूरीफायर ने बढ़ाई वेन्यू की डिमांड 

अगर बात करें इसके एक्टिवसुरक्षा उपकरणों की, तो हुंडई वेन्यू में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण प्रणाली (एलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम) इसके स्टीयरिंग के कोण (स्टीयरिंग एंगल), थ्रॉटल की स्थिति (थ्रॉटल पोजिसन), और व्हील स्लिप जैसे पैमानों को लगातर जांचता रहता है और आपको सही दिशा की तरफ बढ़ाता रहता है. इसका ईएसपी सिस्टम आपातकालीन स्टीयरिंग और ब्रेकिंग का तनाव ड्राईवर के ऊपर से हटा कर उसके लिए सुरक्षा की एक परत बना देता है.

हुंडई वेन्यू आपको किसी भी खतरनाक टक्क की स्थिति में भी बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमे मौजूद छह एयरबैग क्रंपल ज़ोन और सीट बेल्ट के साथ मिलकर टक्कर के असर को अंदर बैठे यात्रियों से दूर हटा कर उन्हें सुरक्षित रखते हैं.

ये भी पढ़ें-#WhyWeLoveTheVenue: मार्केट में वेन्यू की बढ़ती डिमांड

हमारे लिए सुरक्षा बहत महत्वपूर्ण है, और इसलिए हम हुंडई वेन्यू से प्यार करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...