वेन्यू सबसे अधिक फैसिलिटी वाली कार मानी जा रही है क्योंकि इसके फीचर्स खासतौर पर भारतीय सुविधा के हिसाब से शामिल किए गए हैं. नई वेन्यू एक तरफ अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण काफी अट्रैक्टिव लगती है वहीं दूसरी तरफ इसमें लगा एयर प्यूरीफायर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

हमारे शहर में लोगों के बीमार पड़ने की एक प्रमुख वजह वायु प्रदूषण भी है और हुंडई का लक्ष्य इसे कम करना है. इसमें लगा बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर केबिन के अंदर के मौहौल को खुशनुमा बनाता है.

ये भी पढ़ें-#WhyWeLoveTheVenue: मार्केट में वेन्यू की बढ़ती डिमांड

कप-होल्डर के पास HEPA फिल्टर लगा है जो किसी भी तरह के कण को फिल्टर करने का काम करता है. जिससे केबिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कई गुना की कमी भी आई है. यानी इससे वायु प्रदूषण कम हुआ है.

ये भी पढ़ें-19 दिन 19 टिप्स: एलोवेरा से हो सकते हैं साइड इफैक्ट्स

इसकी बनावट कुछ इस तरह की गई है कि, इको कोटिंग एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ मिलकर कार के अंदर की हवा को फ्रेश और प्योर बनाता है. ताकि ट्रेवल करते समय आप ताजी हवा में आराम से सांस ले सकें… और यही वजह है #WhyWeLoveTheVenue

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...