ब्रेडक्रंबिंग शब्द अंग्रेजी की फेयरी टेल हैंसल एंड ग्रेटल से आया है जिस में वे ब्रेड के टुकड़े रास्ते में डालते चले थे ताकि लौटते समय वे रास्ता न भूलें. ब्रेडक्रंबिंग व्यवहार में दूसरा जना थोड़ाथोड़ा समय तो देता है पर लंबा रिलेशनशिप नहीं बनाता.

आज के समय में रिश्तों में बहुत तेजी से बदलाव आ रहा है. रिश्तों के न केवल मायने बदल गए हैं, बल्कि रिश्तों की नईनई टर्म्स भी सामने आ रही हैं. ब्रेडक्रंबिंग रिलेशनशिप में एक ऐसा ही नया टर्म है, जहां एक व्यक्ति सामने वाले के साथ सिर्फ दिमाग से जुड़ा होता है जबकि दूसरा इंसान दिल से रिश्ता निभाता है. ब्रेडक्रंबिंग पारिवारिक रिश्तों, दोस्ती और कार्यस्थल कहीं भी हो सकती है.

दरअसल, ब्रेडक्रंबिंग किसी के साथ कम्युनिकेट करने के लिए छोटीछोटी मीठी बातों के साथ बांधने के लिए एक शब्द है. ब्रेडक्रंबिंग एक ऐसा व्यवहारिक पैटर्न है जो किसी की इमोशनल हैल्थ को भी नेगेटिव रूप से प्रभावित कर सकता है.

क्या होती है ब्रेडक्रंबिंग?

हालांकि ब्रेडक्रंबिंग आम तौर पर कैजुअल डेटिंग या कई रिश्तों के शुरुआती दिनों में अधिक होती है, लेकिन यह एक गंभीर कमिटमैंट और लौन्ग टर्म रिलेशनशिप, यहां तक कि शादीशुदा रिश्ते में भी हो सकती है. ब्रेडक्रंबिंग में शामिल पार्टनर की इंटेंशन आप के साथ पूरी तरह से इन्वौल्व होने की नहीं होती है, लेकिन इस के बावजूद वह इंसान आप को बीचबीच में थोड़ीथोड़ी अटेंशन देता रहता है, जिस से न तो सामने वाला पूरी तरह से उस के साथ रिलेशनशिप में रह पाता है और न ही उसे छोड़ पाता है.

ब्रेडक्रंबिंग डेटिंग में दो कपल्स साथ होते हुए भी साथ नहीं होते हैं, और जब किसी का इरादा आप के साथ रोमांटिक रूप से शामिल होने का नहीं होता है, लेकिन फिर भी वह चाहते हैं कि आप उन्हें थोड़ीथोड़ी अटेंशन देते रहें या आप उन के अलावा किसी के साथ न रहें, और आप उन पर ही अटके रहें, ऐसी परिस्थिति को ब्रेडक्रंबिंग कहा जाता है.

ऐसे लोग अपने पार्टनर को झूठी उम्मीद देते हैं, उन्हें रोमांटिक रूप से बहकाते हैं और उन्हें अपनी बातों में फंसा कर रखते हैं. ऐसे रिश्ते का आमतौर पर कोई भविष्य नहीं होता. अगर आप किसी सुखद रिश्ते और भविष्य की आस में ऐसे किसी रिश्ते में फंस गए हैं, तो यह आप की मैंटल हैल्थ के लिए भी खतरनाक हो सकता है.

ब्रेडक्रंबिंग करने वाले अपने रिलेशनशिप को ले कर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं. वे यह तय नहीं कर पाते कि वे एक कैजुअल रिलेशनशिप में हैं या सीरियस रिलेशनशिप में. ब्रेडक्रंबिंग करने वाला आप के कौल या मैसेज का रिस्पौन्स अपनी सहूलियत के हिसाब से देता है. खुद कंफ्यूजन में रहने की वजह से ऐसे लोग सामने वाले को भी कंफ्यूज करते हैं, जिस की वजह से दूसरे पार्टनर को मानसिक परेशानी हो सकती है. जो लोग ब्रेडक्रंबिंग करते हैं, वह उस समय अपने साथी पर ध्यान देते हैं जब आप की रुचि कम होने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अचानक लगता है कि उन का साथी उन से दूर हो रहा है. इस दौरान वह आप का ध्यान वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जब सब कुछ नौर्मल हो जाता है, तो उन का रवैया बिल्कुल पहले जैसा हो जाता है.

ब्रेडक्रंबिंग करने वाले सावधान हो जाएं

आज के समय में अगर किसी की पर्सनैलिटी या व्यवहार ब्रेडक्रंबिंग वाला है और वह ऐसा सोच रहा है कि वह सामने वाले के साथ ब्रेडक्रंबिंग करने में सफल हो जाएगा, वह अपने मनसूबों में कामयाब हो जाएगा, तो वह गलत है क्योंकि आज के ज़माने में हर इंसान की पर्सनैलिटी एक दूसरे से अलग है, सब की अपनी सोच है, अपनी समझ है. किसी की पर्सनैलिटी किसी के साथ मर्ज नहीं हो सकती या कहें किसी को लंबे समय तक बहकावे में नहीं रखा जा सकता.

पहले के जमाने की बात और थी जब लड़कियों की परवरिश इस तरह होती थी कि वह अपनी राय, अपना अस्तित्व न रखने वाली मोम की गुड़िया होती थी. हर बात में सर झुका कर हां में हां मिलाना उन की पर्सनैलिटी होती थी, लेकिन आज समय बदल गया है. आज की लड़की पहले की लड़की की तरह नहीं है, वह न तो एडजस्ट करेगी न खुद पर किसी को हावी होने देगी.

आज की लड़की अपनी एजुकेशन, कैरियर, जौब, विवाह सब के निर्णय खुद लेती है. वह किसी की ब्रेडक्रंबिंग या किसी भी तरह की चालाकी का शिकार नहीं होगी. वह अपने अच्छेबुरे की समझ रखती है. वह आप के बिहेवियर के साथ खुद को मर्ज नहीं करेगी. वह अपनी टर्म्स पर अपने रिश्ते चुनने की ताकत रखती है. आप उस से यह उम्मीद नहीं रख सकते कि वह आप के अनुसार चले या आप के नियम कायदों के अनुसार चले.

आज के समय में किसी को भी किसी के नियमकायदों को मानने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. वह जमाने लद गए जब महिलाएं सिर झुका कर हर बात मानती थीं. आज की महिला अपनी टर्म्स और कंडीशंस पर अपनी जिंदगी जीना चाहती है.

आज की महिला हमारे धर्म ग्रंथों में दिखाए गए स्त्री किरदारों की तरह त्याग की मूर्ति बनने में विश्वास नहीं रखती. साथ ही आज का पुरुष भी एक मौडर्न अप-टू-डेट पार्टनर की तलाश में है. इसलिए अगर आप का स्वभाव ब्रेडक्रंबिंग करने का है, तो आज ही अपने इस तौर-तरीके को बदल डालिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...