औफिस रोमांस सुनने में तो बहुत अच्छा है मगर असल में वह अच्छा है या नहीं यह पता होना बेहद जरूरी है. असल में औफिस रोमांस शुरू शुरू में बहुत अच्छा लगता है. यूं कहे तो बहुत ज्यादा ही रोमांचकारी होता है. एक दूसरे से गलती से टकरा जाना, काम के बहाने आस पास से गुजरना, वक्त बे वक़्त एक दूसरे को देखना और नजरों का आपस में मिलना अच्छा लगता है. यह छोटी छोटी चीजें रोमांटिक टर्न लेती हैं और आप अपने को वर्कर के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं या आप दोनों में अफेयर शुरू हो जाता है. यहीं से शुरू होती है असली परेशानियां और औफिस रोमांस के नुक्सान. हालांकि, औफिस अफेयर में स्थितियां काफी अलगअलग तरह की होती हैं और उन की अच्छी बुरी बातें भी काफी अलग होती हैं.

को वर्कर के साथ रोमांटिक रेलशनशिप

औफिस  में कई तरह के अफेयर होते हैं जिन में से एक है को वर्कर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप. रोमांटिक रिलेशनशिप का मतलब है कि इस में दोनों ही व्यक्ति एकदूसरे को प्यार भरी नजर से देखते हैं और इन की फीलिंग्स म्यूच्यूअल होती हैं. कविता और सौरीश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वे दोनों एकदूसरे के कोवर्कर्स थे और एकदूसरे के अच्छे दोस्त भी. कुछ ही दिनों बाद उन दोनों को ही यह महसूस हो गया कि वे दोस्त से कुछ ज्यादा हैं और उन्हें रिलेशनशिप में आ जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पत्नी से छुटकारा लेने के लिए अपराध का सहारा ?

रिलेशनशिप में आ जाने के बाद दोनों का व्यवहार काफी बदल गया. वे काम के बीच में ही कभी अकेले कोने में गप्पे मारते नजर आते तो कभी चाय पीने के बहाने साथ निकल जाते. उन दोनों के हावभाव से पूरा औफिस  परिचित होने लगा और सभी को यह जानने में देर नहीं लगी कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. उन का रिलेशनशिप उन के काम में अड़ंगे डाल रहा था जिसे उन के कई सीनियर्स समझ रहे थे. दोनों को कई बार डेस्क के नीचे हाथ पकड़ते भी देखा गया. उन दोनों की परफौरमेंस पर काफी असर पड़ने लगा था. हद तो तब होने लगती जब दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा होता और उन के काम करने के ढंग से ही सब को पता लग जाता. लोग उन के पीठ पीछे बातें भी बनाते और हंसी मजाक में मुंह पर व्यंग्य भी कस जाते. दोनों का औफिस  में जीना मुश्किल तो हुआ ही और खुद बौस उन से चिढ़ने लगे वो अलग.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...