बच्चों को पढ़ने के लिए जरूर प्रोत्साहित करें, पढ़ाई के कारण ही बच्चों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनेगी. बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा पॉजिटिव रहें और उनकी मदद करें. इससे आपका अपने बच्चों के साथ स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन बना रहेगा और उनके पढ़ने और सीखने की इच्छाशक्ति भी बढ़ती रहेगी.

इसके लिए HarperCollins Publishers India ने की है एक खास शुरुआत जिसका नाम है I Can Read! ये बच्चों (बिगनिंग रीडर्स) की रीडिंग जर्नी का सबसे अहम  हिस्सा है.

I Can Read! कैसे करता है बच्चों की मदद?

I Can Read! सीरीज की सभी किताबे उनके रीडिंग्स लेवल के आधार पर तैयार किए गए है.

फर्स्ट लेवल उन पैरेंट्स के लिए आदर्श है जो अपने बच्चों को किताबें पढ़कर सुनाते हैं. जब तक कोई बच्चा तीसरे लेवल तक पहुंचता है तब तक उसे खुद से पढ़ने में सक्षम हो जाना चाहिए.

यहां पर हम आपको बता रहे हैं उन विभिन्न चरणों के बारे में जिनसे गुजरकर आपका बच्चा एक इंडिपेंडेट रीडर बनेगा…..

large-reading-01

माय फर्स्ट: साथ में पढ़ना

मूल भाषा, शब्द दोहराव, और मजेदार चित्रण, अपने उभरते पाठकों के साथ बांटने के लिए आदर्श…

बच्चों को अच्छा पाठक बनने में मदद करने के लिए पहला कदम है, उन्हें बोल बोल कर पढ़ाना. इस स्तर पर Biscuit और Pete the Cat: Too Cool for School जैसी किताबें हैं, जिनमें सरल शब्दावली के साथ छोटी-छोटी आर्कषक कहानियां हैं. इनमें दोहराए गए वाक्यांश युवा पाठकों को अपने माता-पिता के साथ मिलकर कुछ शब्दों को पढ़ने का मौका देते हैं. बहुत से शब्द ऐसे होते हैं, जिन्हें बच्चे आसानी से पहचान लेते हैं. साथ ही इन किताबों में शुरुआती पाठकों के लिए सक्रिय, आकर्षक कहानियां और विषय और ढेर सारे प्यारे पात्र होते हैं.

यहां देखिए I CAN READ लेवल माय फर्स्ट बुक्स की सभी किताबें

large-reading-02

पहला चरण: शुरुआती पढ़ाई

छोटे वाक्य, जाने पहचाने शब्द और उन बच्चों के लिए सिंपल कॉन्सेप्ट जो खुद से पढ़ने के लिए उत्सुक हैं…

पहला चरण उन पाठकों के लिए बिल्कुल सही है, जो शब्दों और वाक्यों का उच्चारण करने की शुरुआत कर रहे हैं. इस लेवल पर Danny and the Dinosaur जैसी बुक्स, जिसमें जाने पहचाने शब्दों का इस्तेमाल करके सरल वाक्यों के साथ लिखा गया है.  इस लेवल की कई बुक्स जानवरों की फोटोज से भरी हुई हैं, जिसे पढ़ने में अद्भुत रोमांच महसूस होता हैं! वहीं इसकी शब्दावली पाठकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. इस स्तर पर पसंदीदा कैरेक्टर की तलाश करने वाले बच्चों को Berenstain Bears और Pinkalicious जैसे और भी मजेदार किरदार मिलेंगे.

यहां देखिए I CAN READ लेवल 1 की सभी किताबें

दूसरा चरण: मदद के साथ पढ़ना

विकासशील पाठकों के लिए दिलचस्प कहानियां, लंबे वाक्य और लैंग्वेंज प्ले, उनके लिए जिन्हें अभी भी थोड़ी मदद की ज़रूरत है…

दूसरा चरण उन पाठकों के लिए है, जो पढ़ने के लिए आत्मविश्वासी तो हैं, लेकिन फिर भी उन्हें थोड़ी मदद की जरूरत पड़ती है. इस लेवल में Frog and Toad Are Friends और Amelia Bedelia जैसी किताबें शामिल हैं, जिनमें ज्यादा जटिल कथा सूत्र (स्टोरी लाइन), लंबे वाक्य और ज्यादा चुनौतीपूर्ण शब्द शामिल हैं. इसके अलावा Plants vs. Zombies; Save Your Brains! और Justice League Classic: I Am the Flash जैसी रहस्य और एडवेंचर की कहानियां इस चरण में शामिल हैं.

यहां देखिए I CAN READ लेवल 2 सभी किताबें

तीसरा चरण: अकेले पढ़ना

स्वतंत्र पाठक के लिए जटिल विषय, चुनौतीपूर्ण शब्दावली और पसंदीदा विषय…

तीसरे चरण में पाठकों के लिए कई मज़ेदार विषय शामिल हैं, जिन्हें बच्चे खुद पढ़ना पसंद करते हैं. The Drinking Gourd and Buffalo Bill और The Pony Express जैसी ऐतिहासिक कहानियों वाली किताबें इस लेवल पर पेश की जाती हैं. इसके अलावा इसमें दोस्ती, रोमांच और विज्ञान जैसे अन्य विषय भी शामिल हैं. तीसरे चरण में शामिल किताबें खुद से पढ़ने वाले पाठकों के लिए लिखी गई हैं, इनमें कठिन शब्द और ज्यादा जटिल विषय और कहानियां शामिल हैं.

यहां देखिए I CAN READ लेवल 3 की सभी किताबें

HarperCollins के बारे में ज्यादा जानने के लिए ये भी पढ़ें….

The Gopi Diaries: मिलिए गोपी से जो आपके बच्चों को ले जाएगा क्रिएटिविटी की दुनिया में

Harper Collins के सब्सक्रिप्शन प्रोगाम संग अपने बच्चे को रखें एक कदम आगे

Harper Collins के साथ दीजिए अपने बच्चों को एक खास तोहफा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...