अभिनेत्री प्राची देसाई टीवी जगत से फिल्मों में आई हैं. ‘रौक औन’ फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली प्राची ने ‘वन्स अपौन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘आई मी और मैं’ आदि फिल्मों में काम किया, हालांकि उन्होंने अपना अभिनय कैरियर टीवी से शुरू किया था पर अब वे फिल्मों में ही आगे बढ़ना चाहती हैं. फिल्म ‘अजहर’ में वे नजर आईं. क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर आधारित इस फिल्म में वे अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में हैं.

नौरीन की भूमिका निभाना कितना कठिन था, इस सवाल के जवाब में प्राची कहती हैं, ‘‘यह किरदार बहुत कठिन था. उसे कोई नहीं जानता है, कौन है, कहां रहती है, अजहरुद्दीन के जीवन पर उस का प्रभाव क्या है आदि कई प्रश्न हैं जो ‘अनटोल्ड’ हैं, उसे बताने की कोशिश की गई है. जब नौरीन 16 साल की थी तब उसे अजहरुद्दीन से कैसे प्यार हुआ, शादी हुई आदि सभी मैं ने जानने की कोशिश की. मैं उन से मिली. मिलने के बाद मेरी राय पूरी तरह से बदल गई. असल जिंदगी में उन्हें देख कर मैं भावुक हो गई. तभी उन से जुड़ाव भी महसूस होने लगा. ऐसा शायद कहानी या मेरी भूमिका की वजह से हुआ. रियल लाइफ में 20 साल की उम्र में उन की शक्ति, मर्यादा, कम बोलना आदि सभी को परदे पर जीवंत करना आसान नहीं था. यह मेरे लिए चुनौती थी, इसलिए मैं ने इस भूमिका को करना सही समझा.

चूंकि फिल्म अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है जो भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके हैं, ऐसे में वे क्रिकेट में कितनी दिलचस्पी रखती हैं और क्या अजहर की फैन हैं? इस बाबत प्राची बताती हैं, ‘‘मुझे स्पोर्ट्स पसंद है. स्कूल में कई बार दोस्तों के साथ खेलती थी. क्रिकेट मैच भी देखती हूं. अजहरुद्दीन की फैन हूं, पापा के साथ बैठ कर क्रिकेट देखती थी. उस वक्त मैं छोटी थी, मुझे अधिक याद नहीं. पर इस फिल्म के जरिए मैं उन्हें अधिक जान पाई. उन की जिंदगी के कई अहम पहलू पता चले.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...