पूरा दिन हमारा शरीर, हमारा दिमाग भागा दौड़ी में गुजर जाता है और रात को जब हम अपने बिस्तर पर जाते हैं तो एक आरामदायक और सुकून भरी नींद की ही अपेक्षा करते हैं हम बिस्तर पर इस उम्मीद से लेटते हैं कि अब अपने शरीर को थोड़ा आराम दें, ताकि अगले दिन फिर नई ऊर्जा के साथ जीवन की भागदौड़ में जुट सकें. अगर हम अपने शरीर को रिलैक्स नहीं करेंगे तो हम मानसिक रूप से तनाव से भी पीड़ित हो सकते है इससे बचने के लिए जरूरी है अच्छे बिस्तर पर आरामदायक नींद लेना. हम अपनी जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा सो कर गुजरते हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि अपने बिस्तर को उतनी ही अहमियत दी जाए, जितनी खानपान और पहनावे को दी जाती है. थौमसन इंडिया के चीफ बिज़नेस आर्किटेक्ट यशवंत प्रताप सिंह जानकारी दे रहे है कैसा हो आपका मैट्रेस.
स्प्रिंग मैट्रेस में छिपी है आरामदायक नींद
डिजाइन मैट्रेस के लिए बौक्स स्प्रिंग मैट्रेस परफेक्ट विकल्प है. इस मैट्रेस को खुद या फिर इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है. ये लेदर, स्प्रिंग और स्लैट्स मौडल में उपलब्ध है. ये मैट्रेस सोने वाले का 1/3 वजन लेता है. ये उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनकी कमर में दर्द होता है. ये और्थोपीडिक मैट्रेस होते हैं इन्हे मेमोरी फोम से बनाया जाता हैं इस पर सोने से कमर दर्द नहीं होती अगर किसी को कमर दर्द की शिकायत पहले से हैं तो उनके लिये मैटर्स बहुत अच्छे हैं. इससे स्पाइन दर्द की समस्या में भी नहीं होगी जो कि सामन्यता गलत मैट्रेस चुनने की वजह से हो जाती हैं.