Mankesh and Dogesh : सोशल मीडिया पर मंकेश और डोगेश नाम के दो प्राणी इन दिनों धमाल मचाए हुए हैं. इन में एक बंदर है और एक कुत्ता. बंदर मंकेश अपने दोस्त डोगेश के साथ जगहजगह घूमता है. व्लौगिंग करता है. हंसी मजाक करता है. किसी बड़े नामी संत की तरह प्रवचन भी करता है. पहली नजर में कुत्ते और बंदर की यह जोड़ी बिलकुल असली लगती है. कमाल यह भी है कि दोनों जहांजहां घूमते हैं वो सारी जगहें भी बिलकुल असली जैसी ही लगती हैं. दरअसल यह आधुनिक तकनीक एआई का कमाल है. साथ ही, यह अजय श्रीवास्तव नाम के युवा के दिमाग़ से निकला बेजोड़ आइडिया है जो इस वक़्त पूरे देश में छाया हुआ है.

कालेज ड्रौपआउट अजय श्रीवास्तव देश के बाकी पढ़ेलिखे नौजवानों की तरह बेरोजगारी में दिन काट रहे थे तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने खर्चे पूरे करने का मन बनाया और सोशल मीडिया पर भेड़चाल से अलग कुछ नया और इनोवेटिव करने का मन बना लिया. एआई से वीडियो बनाने की थोड़ीबहुत समझ थी, बस, उन्होंने अपना दिमाग़ लगाया और बना दिया मंगेश और डोगेश का ऐसा कैरेक्टर जो देखते ही देखते लोगों का चहेता बन गया.

मात्र एक महीने में ही अजय श्रीवास्तव ने वह कमाल दिखाया जो वर्षों की मेहनत से भी लोग हासिल नहीं कर पाते. डोगेश और मंगेश के कई वीडियोज तो मिलियन्स व्यूज पार कर चुके हैं. कमाई भी अच्छीखासी होने लगी है. डोगेश और मंगेश के साथ इन के सृष्टिकर्ता अजय भी फेमस हुए, सो अलग.

यही है इनोवेशन की ताकत. अजय श्रीवास्तव ने यह साबित किया है की भेड़चाल से अलग कुछ नया कर दिखाने का जनून हो तो सफलता सिर चढ़ कर बोलती है. Mankesh and Dogesh

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...