आज के दौर में खेती को उन्नत बनाने में जितनी अहमियत उन्नतशील खाद बीज, सिंचाई व समय प्रबंधन की है, उतनी ही आधुनिक कृषि उपकरणों यानी यंत्रों की भी है. यानी वैज्ञानिक खेती के लिए ये सभी चीजें जरूरी होती हैं. खेती में अगर आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल किया जाए तो जुताई, बोआई, मड़ाई व कटाई वगैरह को आसान बनाया जा सकता है. साथ ही उत्पादन में इजाफा कर के लागत में कमी भी लाई जा सकती है. किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने के लिए खेती के आधुनिक यंत्रों की पूरी जानकारी लेनी चाहिए और खेती की जरूरत के मुताबिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करना चाहिए.

यहां खेती में इस्तेमाल होने वाले कुछ उन्नतशील व आधुनिक यंत्रों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन के जरीए किसान अपनी खेती को आसान बना कर खेती की लागत में काफी कमी ला सकते हैं. साथ ही खेती में आने वाले जोखिम को भी घटा सकते हैं.

पावर हैरो : यह कृषि यंत्र जुताई के आधुनिक यंत्रों में गिना जाता है. इस की खासीयत यह है कि यह 6-8 इंच मिट्टी की परत की जुताई कर के उसे तोड़ता है. इस यंत्र से जुताई करने का फायदा यह है कि यह नीचे की मिट्टी की गहराई वाली परत को टुकड़ों में बांट कर उसे तोड़ डालता है. इस के लिए इस मशीन के पिछले हिस्से में रोटर लगे होते हैं, जो मिट्टी के तोड़े गए टुकड़ों को महीन करते हैं. इस में लगा लेवलिंग बार व रीयर रोलर मिट्टी को समतल करते हैं. पावर हैरो से जुताई करने पर मिट्टी की ऊपरी परत में मौजूद अवशेषों का बेहतरीन इस्तेमाल हो पाता है. इस मशीन के इस्तेमाल का एक फायदा यह भी है कि यह मिट्टी के बड़े व छोटे टुकड़ों का सही अनुपात बनाती है, जिस से खेत में कठोर परत के निर्माण पर रोक लगती है. इस मशीन का इस्तेमाल हर प्रकार की मिट्टी में किया जा सकता है. यह पथरीली और बंजर जमीनों की जुताई के लिए भी अच्छी होती है. इस मशीन से जुताई कर के लागत में कमी लाई जा सकती है, क्योंकि यह कम ऊर्जा खपत वाली है. साथ ही अन्य यंत्रों की तुलना में इस की उम्र ज्यादा होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...