एक्स बिग बॉस कंटेस्सटें और नागिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. फैन्स ने उनके नाम के कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स बनाए हुए हैं. अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसे रश्मि के फैन्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मि गो कोरोना गो गा रही हैं. रश्मि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को रश्मि का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
इससे पहले मास्क पहनकर गई थी सब्जी लेने…
कुछ दिनों पहले रश्मि सड़क पर सब्ज़ी खरीदते हुए दिखी थीं. रश्मि मास्क पहनकर सब्ज़ी खरीदते हुए दिखी थीं.
ये भी पढ़ें- Coronavirus Lockdown: बच्चों की खातिर घर लौटी एक्स वाइफ सुजैन तो ऋतिक ने लिखा ये मैसेज
बिग बॉस को लेकर हाल ही में दिया ये बयान…
रश्मि ने बिग बॉस ख़त्म होने के बाद कुछ दिनों पहले ही शो को लेकर बात की है. रश्मि ने कहा था, इस शो ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. शो ने कई चीजों के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया. मैं एक स्ट्रॉंग महिला बन गई हूं. मैंने अब चीजों को पॉजिटिव तरीके से लेना शुरू कर दिया है. मेरा पेशन्स लैवल बढ़ गया है. इसमें कोई शक नहीं कि मैंने वहां मुश्किल दिनों का सामना किया, लेकिन इसके साथ ही मैंने वहां खूबसूरत यादें भी बनाई.’
रश्मि ने ये भी बताया था, ‘मैं वो कंटेस्टेंट हूं जो घर में सबसे मुश्किल दौर से गुजरी हूं. मेरी पर्सनल लाइफ पूरी तरह से खुलकर सामने आ गई थी. उन सिचुएशन्स को मेरे लिए संभालना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी मैंने किया.’
ये भी पढ़ें- #coronavirus: Lockdown के दौरान सांसद नुसरत जहां ने किया ऐसा काम
बता दें कि शो में रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. घर से आने के बाद वह उन्होंने घर में सभी सद्स्यों के बारें में खुल बात की. बता दें कि इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती.
वहीं असीम रियाज फर्स्ट रनरअप और शहनाज गिल सेकेंड रनरअप रहीं. वहीं शो की सबसे चहेती और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कही जाने वाली टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई चौथे नंबर थीं.