देशभर में कोरोना वायरस अब तक 6412 लोगों को संक्रमित कर चुका है. कोविड-19 के शिकार लोगों के ताजा आकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण के चलते अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के प्रसार की तेज़ी को देखते हुए यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को बिलकुल सील कर दिया गया है. दिल्ली मुंबई में भी कई जगहें पूरी तरह सील हैं. अन्य तमाम राज्यों में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती बरती जा रही है.लोगों के काम धंधे ठप्प हैं.बेरोज़गारी और भुखमरी से देश आने वाले सालों में कैसे निपटेगा, अर्थव्यवस्था पटरी पर कैसे आएगी, किसानो-मजदूरों को आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने से कैसे रोका जाएगा, इन तमाम चिंताओं ने सरकार, नीति-निर्णायकों और बुद्धिजीवियों की नींद हराम कर दी है.मगर निराशा, डर और तनाव के माहौल में भी शेयर मार्केट मुस्कुरा रहा है.बीते तीन दिनों पर नज़र डालें तो कोरोना का डर पीछे छोड़ शेयर बाजार ने लम्बी हुंकार भरी है.बीते दो दिनों में सेंसेक्स 2,500 अंक चढ़ने से निवेशकों की पूंजी 6.63 लाख करोड़ बढ़ी है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और देश में लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका में शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ खुला था मगर कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी दिखने लगी. हालांकि दोपहर तक सुबह की बढ़त गंवाकर दोनों एक्सचेंज शाम को लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 173 अंक लुढ़ककर 29893 के स्तर पर और निफ्टी 43 अंक टूटकर 8747 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स ने एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त हासिल की थी. लॉकडाउन में छूट के संकेत, वैश्विक बाजारों में तेजी, दवाओं पर से निर्यात प्रतिबंध हटाने तथा एफपीआई निवेश बढ़ने की खबरों के बीच मंगलवार को भी सेंसेक्स में 2500 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी. गुरुवार को शेयर मार्किट खुल कर मुस्कुराया और अब इसके बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...