उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़ दिया जाए तो बहुत कम ऐसे मंत्री है जो कोरोना संकट के समय जनता के बीच दिख रहे हो.कुछ लोगो ने सांसद और विधायक निधि से मदद करने की घोषणा की पर अब सरकार के नए फैसले के बाद वह मुद्दा दर किनार हो गया है. कल तक जो नेता मंत्री दिन भर तमाम समारोह में दिखते थे अब नही दिखते है. राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि कनिका की वीवीआईपी पार्टी में कोरोना के डर को देखने के बाद इन सभी मंत्रियों ने खुद को घरो में कैद कर लिया. इसके बाद अपवाद स्वरूप कुछ लोग जनता के बीच कोरोना के संकट में भी पूरी तरह से सक्रिय है.
हेल्पलाइन और रसोई से मदद कर रहे कानून मंत्री :
इसके विपरीत उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना से निपटने और जनता को राहत देने के लिए बहुत ही सुनियोजित तरीके से काम कर रहे है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने सरकारी आवास पर हेल्पलाइन खोली है. जिसको ज्यादातर वो खुद सुनते है. हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल को रिकॉर्ड करके उनकी जरूरत के अनुसार से मदद की जाती है. ब्रजेश पाठक ने सड़क पर आनेजाने वॉले ऐसे लोगो के लिए रसोई का भी प्रबंध किया है जिनके पास खाने के लिए कुछ नही है. ब्रजेश पाठक कहते है कि हेल्पलाइन पर ज्यादातर कॉल लखनऊ से ही आ रही है. जंहा जरूरत के हिसाब से मदद की जाती है. लखनऊ के बाहर से आने वाली कॉल के लिए वँहा के लोगो से सम्पर्क कर मदद के लिए कहा जाता है.