कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के उपाय के चलते पूरे देष में लाॅक डाउन है.इससे पूरे देषवासी परेषान हैं.मगर कोरोना वायरस ने बौलीवुड में कार्यरत डेली वेजेस वर्कर/दिहाड़ी मजदूरों की समस्याएं विकराल कर दी हैं.पहले 17 मार्च से 31 मार्च तक ही फिल्म और टीवी सीरियल की षूटिंग बंद करने का ऐलान किया गया था,

तभी से सभी परेषान थे.लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन के एैलान के साथ ही अब फिल्म व टीवी सीरियल की षूिटंग्स भी 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गयी है.इसके चलते हालात काफी भयावह हो गए हैं.बौलीवुड से जुडे़ डेली वेज वर्कर,स्पाॅट ब्वाॅय,ज्यूनियर आर्टिस्टों के घर की हालत काफी खराब है.किसी के घर में दाल है,तो किसी के घर मे सिर्फ सिर्फ चावल.परिणामतः ‘‘फेडरेषन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाॅइज’’के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने 25 मार्च को अमिताभ बच्चन को एक ईमेल भेजकर उनसे मदद की गुहार लगायी थी.

ये भी पढ़ें-Lockdown के दौरान इस एक्ट्रेस ने सुनाई खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां

यॅूं तो अब तक अमिताभ बच्चन ने इस ईमेल का कोई जवाब नही दिया है,वैसे ‘सोनी पिक्चर्स’ने जरुर एक प्रेस रीलीज जारी कर कहा है कि अमिताभ बच्चन एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का राषन देंगे,जिसमें सोनी पिक्चर्स और कल्याण ज्वेलर्स का भी योगदान होगा.

ये भी पढ़ें-Lockdown के दौरान इस एक्ट्रेस ने सुनाई खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां

मगर बौलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बिना किसी से कुछ कहे फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए.वैसे उन्होने खुद को अपने फार्म हाउस में ‘क्वारीटाइन’कर रखा है,मगर  जैसे ही सवाल उठा कि फिल्म इंडस्ट्ी से जुड़े दिहाड़ी श्रमिकों का क्या होगा?उनके घरों का चूल्हा कैसे जलेगा?वैसे ही उन्होने ही सबसे पहले लॉकडाउन के बीच फिल्म उद्योग के 25,000 श्रमिकों का खर्च वहन करने का वादा किया था.फिर ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई)’से कहा कि वह सभी 19,000 दिहाड़ी श्रमिकों के बैंक से खातों का विवरण उन्हे दे.अब खबर आयी है कि सलमान खान ने बैंक खाते का विवरण मिलते ही दिहाड़ी मजदूरों के खाते में तीन हजार रूपए की राषि जमा करवानी षुरू कर दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...