‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दिलवाले‘, ‘रा. वन‘, ‘हैप्पी न्यू इयर‘ सहित कई फिल्मों के निर्माता और भव्य स्तर पर फिल्मी इवेंट करने वाले करीम मोरानी की दो बेटियों शाजिया मोरानी और जोया मोरानी के कोरोना संक्रमित होने से पूरे बौलीवुड में हड़कंप सा मचा हुआ है.

दोनों बेटियों को हुआ कोरोना...

करीम मोरानी की गिनती शाहरुख खान के नजदीकी लोगों में होती है. शाजिया मोरानी और जोया मोरानी को ‘कोरोना’ से संक्रमित होने यानी कि पौजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई के विलेपार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत अभी ठीक है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

शाजिया मोरानी से पहले कनिका कपूर को हुआ कोरोना
यूं तो शाजिया व जोया से पहले बौलीवुड गायिका कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मगर तब बौलीवुड दहशत में नहीं आया था, क्योंकि कनिका कपूर मायानगरी मुंबई से दूर लखनऊ में थी.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कनिका कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द होगी घर वापसी

पूरे परिवार का होगा टेस्ट...

शाजिया और जोया के अलावा अभी पूरे परिवार का कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा. जुहू के जिस इलाके मे करम मोरानी, शाजिया मोरानी और जोया मोरानी का नौ सदस्यीय परिवार रहता है, उसके इर्द गिर्द ही अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, धर्मेंद, रितिक रोशन सहित बौलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां रहती हैं.

डॉक्टर्स निगरानी में जोया मोरानी
जोया मोरानी को नानावती अस्पताल में डाक्टर्स की निगरानी में रखा गया हैं. जबकि उनकी बहन शाजिया का इसी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज चल रहा है. जिस बिल्डिंग में करीम मोरानी का परिवार रहता है, उस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. आसपास के इलाके में खौफ का माहौल बना गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...