पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना वायरस अब भारत में भी पूरी तरह से फैल चुका है. लॉकडाउन के बाद सभी लोग अपने घर में कैद होकर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं. इन सभी के बीच चौकाने वाली बात यह थी की जब सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटीव होने की खबर आई तब बॉलीवुड के सभी सितारे हैरान हो गए थे.
बता दें ,अभी तक कनिका के जितने भी टेस्ट हुए है सभी पॉजिटीव आएं हैं. लोग कनिका की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. कनिका इन दिनों अपने होमटाउन लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोनावायरस प्रकोप: विवेक अग्निहोत्री ऑनलाइन मास्टर कक्षाएं संचालित करेंगे
कनिका कपूर के फैंस के लिए एक राहत की खबर है. दरअसल, कनिका के परिवार वालों का कहना है कि अभी तक कनिका के पांच टेस्ट हो चुके हैं लेकिन इन सबमें कनिका के कोई भी टेस्ट में कोविड 19 के लक्षण नहीं नजर आएं हैं.
कनिका के परिवार वालों को इंतजार है अगले टेस्ट का उसके बाद उन्हें घर ले जाया जा सकता है. कनिका इन दिनों अपने परिवार और बच्चों को काफी मिस कर रही हैं.
सभी को उम्मीद है कि अगले टेस्ट के बाद कनिका अपने घर पर अपने परिवार वालों के साथ होंगी. कनिका का पूरा परिवार हर वक्त उनके घर आने के लिए दुआ कर रहा है. वहीं बच्चें भी अपनी मां को बहुत मिस कर रहे हैं.