लखनऊ में मई की एक दोपहर में मम्मी मेरे भाई को गोद में लिए बस में चढ़ीं. एक भी सीट खाली न होने से वे एक सीट के सहारे खड़ी हो गईं. तभी एक सज्जन ने यह कह कर अपनी सीट पर उन्हें बिठा दिया, ‘‘बहनजी, आप की गोद में बच्चा है, आप को खड़े होने में परेशानी हो रही होगी.’’ मां के मना करने के बावजूद वे सज्जन नहीं माने.

मां ने उन की सीट पर बैठ कर सचमुच राहत की सांस ली. भाई को पानी पिलाया. फिर वे उन भले सज्जन को ढूंढ़ने लगीं, जिन्होंने उन्हें अपनी सीट दे कर एहसान किया था.

कुछ आगे ही एक सीट से सट कर वे सज्जन खड़े हो गए थे. अचानक मां का ध्यान उन के हाथ में होती हरकत पर चला गया. ध्यान से देखने पर पता चला कि उस सीट पर 14-15 साल की एक मासूम लड़की बैठी थी और वे सज्जन बारबार अपना हाथ उस की बगल में लगा रहे थे, जिस से वह लड़की बारबार कसमसा कर रह जाती थी.

उस लड़की की बेबसी और उन सज्जन की नापाक हरकत मां की अनुभवी निगाहों ने तुरंत ताड़ लीं. तुरंत ही भाई को संभालती हुई वे उठ खड़ी हुईं और तपाक से उन सज्जन के पास पहुंच कर एक जोरदार तमाचा उन के गाल पर रसीद कर दिया.

‘‘वाह भाईसाहब, अच्छी भलमनसाहत दिखाई आप ने. बहनजी बोल कर अपनी सीट इसलिए मेरे हवाले की थी कि अपनी बेटी की उम्र की इस बच्ची से छेड़छाड़ कर सकें. छि:, धिक्कार है आप की सज्जनता पर,’’ कह कर मां ने उन्हें बहुत डांटा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...