मैं 30 वर्षीय अविवाहित, प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हूं. मुझे अपनी कंपनी में काम करने वाली एक लड़की से प्यार हो गया है. वह भी मुझे चाहती है. शीघ्र ही हम शादी करने वाले हैं. समस्या यह है कि वह उच्चवर्गीय परिवार की इकलौती लड़की है, जबकि मैं मध्यवर्गीय संयुक्त परिवार से हूं. क्या वह हमारे घरपरिवार में ऐडजस्ट कर पाएगी?
आप बेकार ही परेशान हो रहे हैं. अगर आप एकदूसरे को चाहते हैं तो उस के ऐडजस्ट न करने का सवाल ही नहीं उठता. उसे आप के घर का माहौल अवश्य पसंद आएगा. आप उसे अपने परिवार के रीतिरिवाजों, तौरतरीकों के बारे में बताएं. घर में साथ रहने के फायदे गिनवाएं. जहां तक आप के और उस के आर्थिक स्तर का सवाल है, उस ने आप के बारे में सबकुछ जानते हुए ही आप से शादी करने का निर्णय लिया होगा. इसलिए बेफिक्र हो कर अपनी शादी की योजनाएं बनाएं और भविष्य में जब कोई मुश्किल आए, एकदूसरे के प्यार के सहारे उस का हल निकालें.
मैं 35 वर्षीया विवाहिता हूं. कुछ दिनों से पति का व्यवहार बदलाबदला नजर आ रहा है. आजकल वे अपनी एक महिला कुलीग के बारे में बहुत बात करते हैं. कभी उस के बने खाने की तारीफ करते हैं तो कभी उस की ड्रैसिंग सैंस की तारीफ करते हैं.
आप ने कहा कि आप को पति की कुलीग से ईर्ष्या होने लगी है. इस का अर्थ है कि आप के पति अपने उद्देश्य में सफल हो गए हैं. दरअसल, आप के पति का बदला रूप और कुछ नहीं, यह जानना है कि आप उन की कितनी परवा करती हैं. क्या किसी और की तारीफ करने से आप को फर्क पड़ रहा है? ईर्ष्या हो रही है? आप ध्यान से अपने आसपास देखिए, आप पाएंगी अब आप ने पति की ओर ध्यान देना कम कर दिया है और पति चाहते हैं कि आप उन की तरफ ध्यान दें, उन्हें आकर्षित करने के लिए अच्छे कपड़े पहनें, अच्छी तरह तैयार हों, अच्छा खाना बना कर उन का दिल जीतें.