1. धुलने के बाद यदि साड़ी सिकुड़ गई है तो नीचे की तरफ 15 सैंटीमीटर प्रिंटेड रंगीन कपड़ा बौर्डर के रूप में लगा लें और वैसा ही प्रिंटेड ब्लाउज बना लें.
  2. फलालेन की चादरें या रजाइयां खरीदने पर हमेशा उन की सिलाई पर मशीन की एक सिलाई और कर दें, इस से सिलाई टूटने का डर नहीं रहेगा.
  3. फूलदान में फूल लगाने से पहले पानी में एक चम्मच कोयला पीस कर डाल दीजिए. फूल बदले बिना ही, कई दिनों तक ताजा रहेंगे.
  4. मक्खियों से परेशान हैं तो कपूर की एकदो डली लोहे की किसी गरम चीज पर डालें. मक्खियां फौरन भाग जाएंगी.
  5. दरवाजों व खिड़कियों के पल्लों को हमेशा चमकदार रखने के लिए हर हफ्ते उन को पानी में सरसों का तेल मिला कर पोंछिए.
  6. चिपकने वाली टेप से बंद डब्बों को खोलने के लिए उन्हें कुछ सैकंड तक भाप में रखिए.
  7. जूते यदि पानी में भीगने से ऐंठ गए हों तो उन में मिट्टी का तेल डालने से वे नए के समान मुलायम हो जाएंगे.
  8. चांदी के आभूषणों को काला दाग पड़ने से बचाने के लिए सूखे आटे में रख दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...