बौलीवुड में कलाकारों के बीच फिल्म निर्माण व निर्देशन में उतरने की होड़ सी लगी हुई है. ऐसे में हिंदी, पंजाबी व भोजपुरी फिल्मों व सीरियलों की चर्चित अदाकारा उपासना सिंह कैसे पीछे रह जाती. वह भी बहुत जल्द निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में उतरने वाली हैं.
वैसे भी इन दिनों उपासना सिंह के सितारे बुलंदियों पर हैं. कुछ समय पहले उन्हे ‘‘कामेडी नाइट्स विथ कपिल’’ में पिंकी बुआ के किरदार में काफी पसंद किया गया. तो वहीं हाल ही उपासना सिंह के अभिनय से सजी पंजाबी फिल्म ‘‘कैरी आन जट्टा 2’’ ने सफलता के सारे रिकार्ड तोड़े हैं. इसी के साथ इन दिनों वे लेखक व निर्देशक दिनेश दुबे की वेब सीरीज ‘‘प्रौब्लम नो प्रौब्लम’’ में कम सुनने वाली मिसेस मिश्रा के किरदार में शोहरत बटोर रही हैं.
हाल ही में जब हमसे उपासना सिंह की बातचीत हुई, तो उपासना सिंह ने स्वीकार किया कि वह फिल्म निर्माण के साथ साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. जी हां! उपासना सिंह कहती हैं-‘‘इस साल के अंत तक मैं बतौर निर्माता निर्देशक एक हास्य फिल्म शुरू करने वाली हूं. इसके लिए कहानी पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा पंजाबी भाषा की एक फिल्म का सिर्फ निर्माण करने जा रही हूं. इन फिल्मों का निर्माण मेरी मां के बैनर ‘संतोष क्रिएशन प्रायवेट लिमिटेड’ के तहत होगा.’’
उपासना सिंह के पति नीरज भारद्वाज भी एक रहस्य रोमांच पूर्ण फिल्म ‘‘मोक्ष से माया’’ का सह निर्माण कर रहे हैं. मगर उपासना सिंह अपने पति की सोच के विपरीत सोच वाली फिल्मों का निर्माण व निर्देशन करने वाली हैं. खुद उपासना सिंह कहती हैं-‘‘मेरी यह फिल्में मेरी सोच के अनुरूप होंगी. मेरी हर फिल्म हास्य प्रधान और स्वस्थ मनोरंजन देने वाली होंगी. मैं रहस्य रोमांच वाली फिल्में नहीं बनाउंगी. मैं हमेशा लोगों को हंसाना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुशी दे सकूं.’’