पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी का लुक रिवील हो गया है. अनुपम खेर ट्विटर पर रामअवतार भारद्वाज के साथ एक फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर संजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग औफ मनमोहन सिंह पर आधारित है.

140 से ज्यादा कलाकार : मनमोहन सिंह की बायोपिक में विनोद मेहता, सीताराम येचुरी, ए. राजा, एपीजे अब्दुल कलाम, लालू प्रसाद, मायावती, सुषमा स्वराज, अमर सिंह, कपिल सिब्बल, ज्योति बसु, प्रणब मुखर्जी, नटवर सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, अजित पिल्लई, शिवराज पाटिल, अर्जुन सिंह और उमा भारती जैसे नेताओं के किरदार भी शामिल हैं. इन सभी लोगों को मिलाकर इस फिल्म में कुल 140 एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

ये एक्टर्स निभा रहे किसका रोल

सुजैन बर्नेट बनी सोनिया गांधी : जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट 2007 में आई फिल्म ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ में नजर आई थीं. टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है, ये रिश्ता क्या कहलाता है और सीरियल ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में विदेशी खलनायिका (वैम्प) का किरदार निभा चुकी हैं. सुजैन ने इंडियन एक्टर अखिल मिश्रा से 2009 में शादी की थी. आपको बता दें की सुजैन को 8 भाषाओं जर्मन, फ्रेंच, इटैलियन, स्पैनिश, इंग्लिश, हिंदी, मराठी और बंगाली का अच्छा ज्ञान है.

bollywood

अर्जुन माथुर बन रहे हैं राहुल गांधी : अर्जुन माथुर ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट के रूप में की. बतौर असिस्टेंट वे क्यूं हो गया न, बंटी और बबली, रंग दे बसंती और मंगल पांडे जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. वहीं क्यूं हो गया न में सुमी का रोल भी किया था. अर्जुन की पिछली फिल्म 2017 में आई विद्या बालन स्टारर बेगम जान थी.

bollywood

अहाना कुम्रा ने निभाया प्रियंका का रोल : अहाना ने ज्यादा शौर्ट फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. 2017 में आई फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में भी अहाना ने लीला का अहम किरदार निभाया था. 2013 में अमिताभ बच्चन के साथ टीवी सीरीज युद्ध में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें वे अमिताभ की बेटी बनी थीं. अहाना ने साल 2009 में शौर्ट फिल्म माई से एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखा था.

bollywood

संजय बारू के रोल में अक्षय खन्ना : 2018 में अक्षय द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के अलाव सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय जयललिता को डेट करने का बयान देकर विवादों में भी घिर चुके थे. अक्षय संजय के रोल में नजर आएंगे. साल 2010 में अक्षय एक मनी फ्रौड केस में 50 लाख रूपये का नुकसान उठा चुके हैं. उन्हें कमोडिटी एक्सचेंज के जरिए 45 दिन में इस राशि को दोगुना करने का लालच दिया गया था.

bollywood

गुरशरण कौर बनी हमलोग की मझली : दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का किरदार निभाएंगी. दूरदर्शन के फेमस सीरियल ‘हमलोग’ की ‘मझली’ के रूप में मिली थी. दिव्या जब वी मेट, इंग्लिश-विंग्लिश दिल धड़कने दो और पटेल की पंजाबी शादी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इंडस्ट्री में आने से पहले वे थिएटर डायरेक्ट बैरी जौन के साथ कई नाटकों में काम कर चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...