संजय दत्त गर्लफ्रेंड्स को इमोशनली ब्लैकमेल करते थे. यह हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात का खुलासा उनकी लाइफ पर फिल्म ‘संजू’ बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में किया है. हिरानी ने कहा की जब भी संजू को किसी लड़की से प्यार होता था तो वे उसे किसी भी अनजान कब्र के पास लड़की को ले जाते थे और उससे कहते थे कि वो उस लड़की को अपनी मां से मिलवाने के लिये लाए हैं. इस तरह लड़की सजय दत्त से इमोशनली अटैचमेंट हो जाती थी. लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी मां की कब्र कहीं और थी.

गौरतलब है कि ‘संजू’ में यह बताया गया है कि संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स रही हैं और इन्हें मिलाकर करीब 350 महिलाओं के साथ उनके शारीरिक संबंध बने हैं. हिरानी ने संजय दत्त से जुड़े कुछ और किस्से भी सुनाए.

इंटरव्यू के दौरान हिरानी ने संजू की लाइफ के कुछ और किस्से भी सुनाए. मसलन, उन्होंने बताया कि एक बार जब उनका ब्रेकअप हुआ तो वे अपनी कार से गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे. उन्होंने घर के बाहर एक अन्य कार खड़ी देखी. इसके बाद संजू ने गुस्से में अपनी कार से उसे टक्कर मार दी. लेकिन बाद में पता चला कि वह लड़की के ब्वौयफ्रेंड की कार नहीं थी. इस घटना में दोनों कारों में टूट-फूट हुई थी.

bollywood

हिरानी ने एक अन्य किस्सा उस वक्त का सुनाया, जब संजू ड्रग्स एडिक्ट थे. एक बार वे ड्रग्स के नशे में ही डैड (सुनील दत्त) से मिलने पहुंच गए. तब उन्हें लगा कि डैड का सिर मोमबत्ती से जल रहा है. संजू उसे बुझाने की कोशिश करने लगे. उस वक्त सुनील दत्त भी हैरान थे कि संजू आखिर कर क्या रहे हैं. हिरानी ने यह भी बताया कि संजू अपने डैडी को सर कहकर बुलाया करते थे.

29 जून को रिलीज हो रही संजू

‘संजू’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर, उनके पिता सुनील दत्त के रोल में परेश रावल और मां नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला नजर आएंगी. हिरानी की मानें तो फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की लाइफ के दो अहम दौर (ड्रग्स और बम ब्लास्ट) पर मुख्य रूप से फोकस किया है. इस फिल्म में सोनम कपूर तथा अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं. सोनम कपूर संजय दत्त की पत्नी तथा अनुष्का शर्मा इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म से संजय दत्त, रणबीर कपूर तथा दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...