सभी का पसंदीदा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट आने वाला है. इस सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि रिया इस बात से नाराज है कि कार्तिक सीरत से शादी करने का फैसला ले लिया है.
ये भी पढ़ें- Sana Khan ने बुर्ज खलिफा पर पति के साथ पी इतनी महंगी कॉफी, फैंस ने किया ट्रोल
जबकी रिया यह कतई नहीं चाहती है कि सीरत और कार्तिक एक हो. इन दोनों को एक नहीं होने देना चाहती रिया अपनी प्लानिंग करनी शुरू कर दी है. दोनों को अलग करने कि. वहीं कार्तिक को इस बात का एहसास हो गया है कि सीरत से बेहतर उसके बच्चों के लिए कोई और मां नहीं हो सकती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Ajaz khan और eijaz khan के नाम पर कंफ्यूज लोगों को सफाई देते नजर
वहीं सीरत ना चाहते हुए भी कार्तिक से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी. दरअसल होगा कुछ ऐसा कि कार्तिक की दादी की तबीयत बिगड़ जाएगी और जब उनसे आखिरी इच्छा पूछी जाएगी तो वह कहेंगी कि कार्तिक और सीरत की शादी हो जाए. जिसके बाद कार्तिक और सीरत एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेते नजर आएंगी.
माउदी यानि कार्तिक की दादी इस बात से बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी कि दोनों एक-दूसरे से शादी करके अपना परिवार बसा लेंगी. लेकिन खबर से सभी परिवार वाले खुश हो जाएंगे. वहीं सीरत के साथ कार्तिक के बच्चे भी बहुत ज्यादा कंफर्टेबल सीरत के साथ रहते हैं. अब देखना यह है कि इस सीरियल में आगे क्या ट्विस्ट आता है.