बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने वाली सना खान ने बॉलीवुड को टाटा बॉय बॉय कर दिया है. सना खान ने गुजरात के मौलवी से निकाह करने के बाद इस इंडस्ट्री को छोड़ने के फैसला ले लिया था. इसके बाद वह आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
अपनी खूबसूरत तस्वीर से अपने फैंस का दिल धड़काती रहती हैं. सना खान दुबई में अपने पति मुफ्ती अनस के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. सना खान ने अपने वेकेंशन कि तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कि है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम एजाज खान ड्रग्स मामले में हुए गिरफ्तार
View this post on Instagram
नई तस्वीर में सना खान अपने पति के साथ बुर्ज खलिफा में नास्ता करते हुए नजर आ रही हैं. जिसमें वह गोल्ड प्लेटेड कॉफी पीते हुए तस्वीर शेयर कि हैं. इस कॉफी कि किमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि इस कॉफी कि क्या कीमत है.
सना खान का राजशाही अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉपी कि कीमत 3600 सौ रुपय है. सुबह सुबह अपने पति मुफ्ती अनस से सरप्राइज पाकर सना खान खुशी से झूम उठी हैं. तो वहीं सना खान को इस तस्वीर की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है. बुर्ज खलिफा में नाश्ता करते हुए तस्वीर को सना खान ने सभी फैंस के बीच शेयर किया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सना अपने पति के साथ कितनी ज्यादा खुश है.
ये भी पढ़ें- Rohman Shawl से ब्रेकअप की खबरों पर सुष्मिता सेन ने लोगों को दिया करारा जवाब
सना खान ने अपने नाश्ते के साथ- साथ केक का भी लुफ्त उठाया है. सना खान आए दिन अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करती रहती हैं.सना खान ने शादी के बाद खुद को बहुत ज्यादा बहल लिया है. जो कि फैंस को खूब ज्यादा पसंद आ रहा है. सना खान आए दिन अपने फैंस के बीच कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सभी कलाकारों ने जमकर खेली होली