बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई नई जोड़ी जरुर बन जाती है. इस सीजन में भी एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक-दूसरे को दिल दे बैठे हैं. बिग बॉस 14 के बाद से दोनों खूब ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है.
अब यह इन दोनों ने सभी के सामने शादी करने का फैसला ले लिया है. इनके इस फैसले से इनके चाहने वाले काफी ज्यादा खुश हैं. हाल ही यह खबर खूब ज्यादा सुर्खि में थी कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
View this post on Instagram
इस खबर के आने के बाद जब पवित्रा और एजाज से अस बारे में बात किया गया तो दोनों का कहना था कि वह अभी थोड़ा रुककर शादी करेंगे. इतनी जल्दी नहीं है. फिलहाल वह दोनों अपने काम पर फोक्स कर रहे हैं.
क्योंकि शादी के बाद खर्चे बढ़ जाते हैं और हमें अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाने कि जरुरत है. उसके बाद हम अपनी फैमली प्लानिंग पर फोक्स करना चाहते हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जब एजाज खान से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पवित्रा को सबलोग रूड़ कहते हैं लेकिन वह सबसे सॉफ्ट दिल कि है. वह सभी का खूब ख्याल भी रखती है. पवित्रा जैसी नेक लड़की मैंने आज तक नहीं देखी है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-Indian Idol 12 के सेट पर रेखा ने दिया नेहा कक्कड़ को शादी का शगुन तो फैंस
आगे उन्होंने कहा कि पवित्रा को तेज लड़की कहा जाता है लेकिन वह ऐसी बिल्कुल भी नहीं है. उसकी सोच बहुत ज्यादा अच्छी है.वह काफी नेक दिल इंसान है. वह बहुत ज्यादा केयरिंग लड़की है. उसकी समझदारी का मैं बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट करता हू.
ये भी पढ़ें-Sana Khan ने बुर्ज खलिफा पर पति के साथ पी इतनी महंगी कॉफी, फैंस ने किया ट्रोल
हम दोनों जब भी शादी करेंगे खबर सबसे पहले आपको देंगे. पवित्रा मेरे लिए एक सही लाइफ पार्टनर है. इसलिए मैं पवित्रा के साथ ही आगे का जीवन बिताना चाहता हूं.