बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद से सभी के दिलों पर एजाज खान का नाम छाया रहता है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह एजाज खान का नाम छाया रहता है. एजाज खान भी अपने फैंस के ऊपर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

इन दिनों एजाज खान को लेकर ड्रग्स का मामला सामने आया है लेकिन लोग इस बात से बहुत ज्यादा कंफ्यूज है कि कौन से एजाज है जो ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए हैं. साल 2010 के सीजन में नजर आ चुके एजाज खान ड्रग्स के मामले में पकड़े गए हैं. जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 के सेट पर रेखा ने दिया नेहा कक्कड़ को शादी का शगुन तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

लेकिन नाम को लेकर लोगों ने दोनों एजाज खान को आरोपी बता रहे हैं जिसके बाद से बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ चुके एजाज खान ने लोगों को खूब सुना दिया है. वह लगातार अपने फैंस को समझाने कि कोशिश कर रहे हैं कि वह गिरफ्तार नहीं हुए हैं. उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है. वह एजाज खान कोई और है. जिसे पकड़ा गया है. एजाज खआन अपनी सफाई देते हुए लिखते है कि मेरे नाम का स्पेलिंग एजाज है और मैं किसी मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ हूं.

ये भी पढ़ें- Sana Khan ने बुर्ज खलिफा पर पति के साथ पी इतनी महंगी कॉफी, फैंस ने किया ट्रोल

आगे उन्होंने लिखा कि अगर आप भी गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं तो अपना आंख चेक करा लें, मैंने चश्मा पहन रखा है. अगर आपको ऐसा लग रहा है तो आप भी मेरी तरह चश्मा पहन लें , शायद आपको सही इंसान नजर आ जाए.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : रेखा की ढ़ोलक की थाप पर गाना गाते नजर आएंगे पवनदीप

जिसके बाद एजाज ने दूसरा ट्विट करते हुए लिखा कि लोगों की  गलतफहमी को देखकर मैं तंग आ गया हूं. ये इंसान मैं नहीं हूं आपको अगर अब भी मैं गलत लगता हूं तो इससे ज्यादा मैं आपको सफाई नहीं दे सकता हूं. आगे आपको जो ठीक लगे वो करें. एजाज खान के ट्विट के बाद से लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...