सोनी टीवी का सिंगिग शो इंडियन आइडियल 12 का अपकमिंग शो बेहद खास होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड़ में रेखा इस शो में गेस्ट बनकर पहुंचने वाली हैं. रेखा इस शो में धमाल मचाने वाली हैं. साथ ही शो की जज नेहा कक्कड़ को रेखा से खास गिफ्ट मिलने वाला है.
रेखा से गिफ्ट पाने के बाद नेहा कक्कड़ को खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. बीते साल ही नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधी है. ' इंडियन आइडियल 12 के मंच पर नेहा कक्कड़ को रेखा से शादी का शगुन मिला है. जिसे पाकर नेहा कक्कड़ खुशी से फूले नहीं समा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Sana Khan ने बुर्ज खलिफा पर पति के साथ पी इतनी महंगी कॉफी, फैंस ने किया ट्रोल
View this post on Instagram
इस शो की सबसे अच्छी बात यह थी की शो के मंच पर ही रेखा ने नेहा कक्कड़ को अपने हाथों से साड़ी पहना दिया. जिसके बाद फैंस ने नेहा कक्कड़ और रेखा की जोड़ी की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : रेखा की ढ़ोलक की थाप पर गाना गाते नजर आएंगे पवनदीप
साड़ी पहनने के बाद नेहा कक्कड़ को रेखा ने ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया, उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. वैसे तो ये बात बिल्कुल ही सच है कि रेखा जिस भी महफिल में जाती है अपनी मौजूदगी से चार चांद जरूर लगाती हैं.
रेखा का यह अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आता है. इंडियन आइडियल के मंच पर रेखा ने जमकर डांस किया अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट के साथ. इसके साथ ही रेखा ने अरुणिता कांजीलाल के गाने से इम्प्रेस होकर उन्हें शॉल गिफ्ट किया .