कसौटी जिंदगी 2 के लीड रोल में नजर आने वाले पार्थ समथान जल्द ही इस शो को अलविदा कहने वाले हैं. खबर है कि पार्थ इस शो के आखिरी एपिसोड में रोते हुए नजर आएंगे. पार्थ कि कुछ वीडियो शो से आउट हुई है जिसमें वह काफी इमोशनल लग रहे हैं.
पार्थ समाथन और एरिका फर्नाडिस एक दूसरे के साथ मस्ती करते भी सेट पर नजर आएं हैं. अनुराग आखिरी एपिसोड में प्रेरणा से मिल पाएंगे और अपनी बेटी को देखकर इमोशनल हो जाएंगे.
वहीं प्रेरणा का बेहद हॉट लुक भी दिखाया जाएगा जिसमें प्रेरणा पूल में नजर आएंगी. प्रेरणा का यह लुक शायद फैंस को पहली बार नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी 2 कि एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस ने कहा दिशा सालियान को भी मिलना चाहिए न्याय
शो के आखिरी एपिसोड के शूटिंग के दौरान पार्थ समाथन बार- बार इमोशनल नजर आ रहे थें. कुछ तस्वीर शूटिंग के दौरान कि आउट हुई है. जिसमें पार्थ का नया लुक देखने को मिला हुआ है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले पार्थ समाथन को कोरोना हो गया था. वह कुछ दिनों तो खुद को होम कोरेंटाइन रखा था. इसके बाद शो पर वापसी करने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को सुअवसर में बदलते प्रभाष
वहीं शो से खबर यह भी आ रही है कि इस शो कि अदाकारा यानी एरिका फर्नाडिस भी इस शो को जल्द ही अलविदा कहने वाली हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक रूप से घो।णा नहीं हुई है.
अब देखना यह है कि प्रेरणा और अनुराग के रूप में नया चेहरा कौन होगा. हालांकि फैंस को पार्थ और एरिका की जोड़ी खूब पसंद आती है.
ये भी पढ़ें- हिना खान के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, सभी जानना चाहते हैं
फैंस एक भी एपिसोड़ कसौटी जिंदगी का मिस नहीं करना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले करणसिंह ग्रोवर ने इस शो को अलविदा कहा है उसके बाद उनकी जगह करण पटेल मिस्टर बजाज के किरदार में नजर आएं थें.