सीरियल कसौटी जिंदगी 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ दिनों पहले पार्थ समथान को कोरोना हुआ था जिस वजह से वह होम कोरेंटाइन थें, वहीं कुछ समय बाद पार्थ समथान ने यह शो छोड़ने का फैसला लिया. अब पार्थ समथान इस शो को बॉय बोल चुके हैं.
खबर यह आ रही है कि पार्थ समथान की जगह अगर कोई अच्छा ऑप्शन नहीं मिला और हालात ऐसे ही चलते रहेंगे तो एकता कपूर के इस शो में जल्द ही ताला लग जाएगा.
वहीं एकता कपूर कोरोना टाइम से ही परेशान चल रही हैं इस शो को लेकर लेकिन अभी तक हालात में कुछ सुधार नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने 15 साल बाद ट्विटर पर मारी धमाकेदार एंट्री, सुशांत केस में कही ये बात
एकता कपूर ने अनुराग बासु के किरदार के लिए बहुत से कलाकारों से बातचीत की है. जिनके नाम है, आदित्या सिंह , हर्षद चोपड़ा, आशिम गुलाटी हालांकि अभी तक इन सबमें से किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है.शो के मेकर्स तलाश में लगे हुए हैं लेकिन देखना अब ये है कि आगे होता क्या है.