सीरियल कुमकुम भाग्य कि कहानी में पूरी तरह से बदलाव आ चुका है लीप के बाद से, अब इस सीरियल में सुपर मॉडल तनु अपनी जिंदगी बहुत ज्यादा गरीबी में बीता रही है. जिसके बाद से वह कई दफा चोरी करने पर भी मजबूर हो जाती है. जिससे उसे हिरासत में ले लिया जाता है.
प्रज्ञा केे जाने के बाद से अभि ने खुद को शराब के नशे में डूबो लिया है. वह हर वक्त शराब पीए रहता है. वह अपनी प्रज्ञा को नहीं भूला पा रहा है. अभी तक के एपिसोड में आपने देखा होगा कि प्रज्ञा कपड़े खरीदने बुटिक जाती है तो वह वहां तनु को देख लेती है.
ये भी पढ़ें- Imlie : अनु और मीठी के बीच होगी बहस तो आदित्य से दूर होगी इमली
प्रज्ञा तनु को नजर अंदाज करने की कोशिश करती है हांलांकि तनु प्रज्ञा को देख नहीं पाती है. लेकिन मौका पाते ही तनु प्रज्ञा का बैग चुरा लेती है और जैसे ही इस बात का पता प्रज्ञा को लगता है उसका खून खौल जाता है.
https://www.instagram.com/p/CQwL9S1hxZO/?utm_medium=share_sheet
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी हैं टीवी शो ‘आपकी नजरों ने समझा’ की ‘नंदिनी’
जिसकी शिकायतो को लेकर प्रज्ञा पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है, जिसके बाद से वहां रणवीर अपने बीमार पिता से मिलने आया होता है. जहां रणवीर को पुराने दिन याद आने लगते हैं, इसी बीच प्रची रेहा को देख लेती है.
ये भी पढ़ें- दिल को छू देने वाली कहानी है फिल्म ‘रिक्शावाला’ की
इसी दौरान प्रज्ञा को पुलिस की कॉल आ जाती है कि उसके बैग का पता चल चुका है, तो प्रज्ञा अपना बैग लेने अभि के घर पुलिस वालों के साथ पहुंच जाती है. यहां पर अभि और तनु को साथ में देखकर प्रज्ञा के होश उड़ने लगते हैं. जिसके बाद अब कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. देखना यह है कि इस कहानी में आगे अब क्या होगा.