टीवी सीरियल इमली की कहानी काफी ज्यादा बोरिंग हो गई थी, ऐसे में मेकर्स ने इस सीरियल में ट्विस्ट लाने के लिए कहानी में कुछ नया मोड़ लाए हैं.
पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अनु और मीठी का पहली बार एक-दूसरे से सामना होगा, जिसके बाद से अनु मीठी के सामने इमली को देव की नजायज औलाद कहेगी, जिसे सुन मीठी को धक्का लगेगा इसी दौरान इमली वहां आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल को छू देने वाली कहानी है फिल्म ‘रिक्शावाला’ की
एक लंबे इंतजार के बाद इमली को अपने असली पिता का नाम पता चल जाएगा जैसे ही इमली को पता चलेगा कि देव ही उसका असली पिता है तो वह चौक जाएगी, उसके पैर तले जमीन खिसक जाएगी. मौके पर देव भी पहुंच जाएगा और मीठी इमली के साथ किए पर मांफी मांगेगा.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी हैं टीवी शो ”आपकी नजरों ने समझा’’ की
सबकुछ जानने के बाद इमली ये बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और वहां से अकेली बाहर आ जाएगी. बारिश में भींगते हुए इमली अपने आंसूओं को छुपा तो लेगी लेकिन उसका दर्द उसके चेहरे पर साफ नजर आएगा.
इमली के पीछे-पीछे आदित्या भी आएगा लेकिन वह उसे समझाने की कोशिश करेगा कि ये जो कुछ भी हुआ है इसमें इसकी कोई गलती नहीं है. तभी इमली को एहसास होगा कि इसकी वजह से मालिनी को कितनी चोट पहुंची है.जिसके बाद फैसला करेगी कि मालिनी को अब उसकी सही जगह जरुर मिलेगी.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल ने दिखाई दरियादिली, लोगों की भलाई के
अब इमली यह फसला करेगी कि वह आदित्या को छोड़ दे, क्योंकि उसे एहसास होगा कि मालिनी को उसकी वजह से कितनी ज्यादा तकलीफ पहुंची है.
आगे इमली फैसला लेगी कि वह किसी को नहीं छोड़ेगी, अब यह देखना होगा कि इमली के इश फैसले से आदित्या को कितना चोट पहुंचेगा.