एकता कपूर का शो ‘कसौटी जिंदगी 2’ के शुरू होने से पहले लोगों के दिलों पर राज करने लगा था. इस ने शुरू होने के कुछ वक्त तक लोगों के दिलों पर राज किया था. सीरियल कसौटी जिंदगी 2 को शुरुआती दिनों में फैंस बहुत ज्यादा पसंद भी करते थें.

वहीं कुछ वक्त बाद इस सीरियल की टीआरपी में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी जिससे शो के मेकर्स भी परेशान रहने लगे थें. वहीं कुछ लोगों को इस सीरियल से ज्यादा उम्मीद थी जहां तक यह पूरी कर नहीं पाई.


ये भी पढ़ें- ‘‘गिन्नी वेड्स सनी’’के संगीत अलबम से शादी के गीतों की हुई वापसी

कुछ वक्त पहले एलान हुआ था कि इस सीरियल को बंद किया जा रहा है. ऐसे में सीरियल में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस ने एक रिपोर्ट से बात चीत के दौरान एकता कपूर पर ताना मारते हुए कहा है कि यह जरूरी नहीं कि जो कंसेप्ट 20 साल पहले चला हो वो अब भी हमारे सीरियल में काम आए. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया है कि इस सीरियल के बंद होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है पुराने चीजों को रिपीट करना.

ये भी पढ़ें- केबीसी -12: शो के पहले दिन सुशांत को यादकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

उन्होंने आगे कहा कि पहले की आडियंस में और आज के आडियंस में बहुत ज्यादा फर्क हो गया है. लोगों की पसंद बदल चुकी है. हर कोई चाहता है कुछ नया देखना . ऐसे में हमें सबसे पहले अपने दर्शकों का ख्याल रखते हुए काम करना चाहिए. जिससे की हमें भी फायदा होगा और दर्शकों को उनके पसंद की चीज हम दिखा पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

Outfit courtesy:- @shrushti_216 Saree @niharikakamaniclothing Earrings @kohar_jewellery Bangles :- @ejf_fashion

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के बर्थ डे पर गर्लफ्रेंड आलिया ने ऐसे किया विश

वहीं आगे उन्होंने खुलासा किया है कि कसौटी जिंदगी 2 के खत्म होने के बाद वह अपने खास दोस्तों के साथ गोवा जाएंगी. जहां जाकर कुछ खास वक्त बिताएंगी.

हिना खान ने कसौटी जिंदगी 2 में कमोनिका का किरदार निभाया था. कुछ वक्त के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था. हालांकि बताया गया था कि हना नए प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...